खोजे गए परिणाम
"kaarvaan-e-Gam-e-jaanaa.n" शब्द से संबंधित परिणाम
कू-ए-जानाँ
प्रेमिका की गली, माशूक़ की गली
ग़म-ए-जानाँ
प्रेमिका से बिछड़ जाने का दुःख, महबूब का ग़म, इश्क़ का रोग, महबूब की जुदाई का सदमा, माशूक़ की जुदाई का ग़म
दाफ़े'-ए-ग़म
रंज और ग़म हटानेवाला, कष्टमोचन, ग़म दूर करने वाला, तकलीफ़ और कष्ट से छुटकारा दिलाने वाला
कारवान-ए-हयात
ज़िंदगी का कारवां, अभिप्राय: ज़िंदगी का सफ़र, जीवन
कारवान-ए-रफ़्ता
गुज़रा हुआ क़ाफ़िला, वो क़ाफ़िला जो कूच कर चुका हो
जान-ए-जानाँ
प्राणाधार, प्राणों का प्राण अर्थात प्रेमिका, बहुत प्यारा माशूक़
ज़ुल्फ़-ए-जानाँ
प्रिय के लट, प्रेमिका के बाल या केश
जा-ए-ग़म
अफ़सोस, दुःख का स्थान या अवसर
रहीन-ए-ग़म
शोकग्रस्त, दुखग्रस्त, पीड़ा- ग्रस्त
ग़म-ए-बहार
वसंत का मौसम बीत जाने का दुख, उन्नति का युग बीत जाने का दुख, अच्छा वक़्त गुज़र जाने का अफ़्सोस
ग़म-ए-हस्ती
जीवन पर आने वाले कष्ट और कठिनाइयाँ, जीवन के दुःख
तीर-ए-ग़म
arrow of pain and sadness
ग़म-ए-हयात
ज़माने का ग़म, ज़िंदगी का ग़म
ग़म-ए-निहानी
छिपा हुआ दुख, वह दुख जिसे ज़ाहिर न किया जाए
ग़म-ए-आगही
अवसाद, खिन्नता, जिसके जानने से दुःख और पीड़ा हो
ग़म-ए-पिन्हाँ
आंतरिक दुख, अंदुरूनी तकलीफ़, मनस्ताप
ग़म-ए-फ़िराक़
जुदाई का दुःख, प्रिय से अलग होने का दुःख
आतिश-ए-ग़म
दुख और पीड़ा की वह तीव्र ज्वाला में दिल में भड़कती हुई मालूम होती है, ग़म का जोश
दास्तान-ए-ग़म
story of sadness of heart
दस्तूर-ए-ग़म
दुःख की कहानी, दुःख और शोक की कथा, ग़म की दास्तान, रंज-ओ-ग़म की कहानी
ग़म-ए-फ़र्दा
भविष्य का डर, आने वाले दुख का भय
शरीक-ए-ग़म
परिस्थितियों का साथी, ग़मखार, दुख दर्द का साथी
ग़म-ए-हिज्राँ
जुदाई का दुःख, प्रिय से अलग होने का पीड़ा
ग़म-ए-दौराँ
sorrows of the world, sufferings of life, misery of life and livelihood
तहलील-ए-ग़म
dissolving, assimilation of sorrow
ग़म-ए-गेती
सांसारिक दुःख, जीवन की व्यथाएँ, जीवन-कष्ट
ग़म-ए-आकही
निजज्ञान का यातना, जानकारी का दुःख, कड़वी सच्चाई से परिचय की पीड़ा
ग़म-ए-पिंयाँ
आत्मिक दुःख अथवा पीड़ा, आंतरिक कष्ट, आंतरिक दुःख
ग़म-ए-रोज़गार
सांसारिक दुःख, जीवन की व्यथाएँ, जीवन-कष्ट
निशात-ए-ग़म
दुःख का आनंद, ग़म से लुत्फ़ उठाना, कष्टदायक
नीश-ए-ग़म
ग़म की ज़हर, (रूपकात्मक) ग़म की तक्लीफ़
तल्ख़ाब-ए-ग़म
प्रेम के दुःख का पानी रूपी विष।
वुफ़ूर-ए-ग़म
शोक अथवा दुख का बाहुल्य, शोकाधिक्य