खोजे गए परिणाम
"pha.nsaa" शब्द से संबंधित परिणाम
फंँसावा
उलझावा, दिक़्क़त, दुशवारी
फँसाव
फँसने की क्रिया या भाव, गिरफ़्तारी
फँसाना
कोई चीज इस प्रकार अटकाना या किसी दूसरी चीज में उलझाना कि वह जल्दी छूट न सके
फाँसी
रस्सी आदि का वह फंदा जिसे लोग अपने गले में फंसाकर आत्म-हत्या करने के लिए झूल या लटक जाते हैं
फ़ानूसी
झूमर के जैसा, झूमर की तरह का
फुंसी
दाना, मुहासा, छाला, शरीर पर निकलने वाले छोटे दाने
गधा दलदल में फंसा
۔(کنایۃً) کسی کا ایسے جھگڑے میں پھنسنا جس سے نکلنا دشوار ہو۔؎
फाँसी पड़ना
फाँसी लगना, गले में फंदा डाला जाना
फाँसी चढ़ना
फांसी से म्र्त्युद्न्ड पाना
फुंसी का फोड़ा बनाना
बात को तूल देना, रुक : राई का पहाड़ बनाना
फाँसी खड़ी करना
फाँसी देने के वास्ते खंभा गाड़ना
फाँसी खड़ी होना
फाँसी देने के लिए स्तंभ का निर्माण करना, फाँसी देने के लिए सुतून गढ़ना
ओल में से निकल कर चूल में फंसा
एक छोटी आपदा से निकल कर बड़ी आपदा में पड़ना
फाँसी देना
(रस्सी या रेशम के) फंदे के द्वारा (सज़ा के तौर पर) गला घोंट कर मार डालना, अपराधी के गले में रस्सी का वृत्त डाल कर खींचना, गले में रस्सी डाल कर लटकाना, फंदा लगा देना, गिरह पड़ जाना या डाल देना, जकड़ देना, फांसी देना, फ़ांसी पर लटकाना, सूली देना, प्राणदंड देना
फाँसी पाना
फांसी से म्र्त्युद्न्ड पाना
फाँसी लगना
फाँसी के ज़रिया से मौत की सज़ा मिलना
फाँसी लगाना
फांसी देना, गले में फंदा डालना
आ फँसी का मु'आमला है
विवश होकर ठहरना या करना पड़ता है
फाँसी होना
फांसी के ज़रीये मौत की सज़ा पाना
फाँसी पा जाना
रस्सी के फंदे के ज़रीये से बतौर सज़ा मारा जाना
आ फँसने की बात
मजबूरी, लाचारी, कुछ बस न चलने की हालत, असमर्थतापूर्ण स्थिति
फाँसी पे लटकाना
रुक: फांसी देना , तकलीफ़ देना
फाँसी का खम्बा
वह लकड़ी का खंभा जिस पर फाँसी देने का फंदा लगा होता है
फाँसी का तख़्ता
बहुत ख़तरनाक जगह जहां मौत का खतरा हो
फाँसी की टिकटिकी
رک: پھان٘سی کاٹھ / - کا کھمبا.
पाबंद फँसे आज़ाद हँसे
एक आदमी पर मुसीबत पड़े तो दूसरा हँसता है, दूसरे की पीड़ा एवं दुख का एहसास नहीं होता
घोड़ी फैंसे की लाग
घोड़ा और भैंसा जब भी मिलेंगे लड़ाई ज़रूर होगी, सख़्त दुश्मनी के लिए कहते हैं
फोड़ा-फुंसी
चर्म रोग बीमारी जिस में छोटे बड़े ज़ख़्म पैदा हो जाते हैं, फ़ुंसी
आते जाते में न फँसी तो क्यूँ फँसारे कव्वे
जहाँ को बुद्धिमान व्यक्ति किसी मामले में फँस जाए और साधारण बच जाए तो कहते है
हँसे और फँसे
मज़ाक़ और मौज-मस्ती से सावधानी ही बेहतर है, जब कोई हंस पड़े तो उसे शीशे में उतारना आसान होता है
हँसी और फँसी
a laughing maid can be had
गले में फाँसी होना
फाँसी का फंदा बन जाना, फाँसी का सबब होना
हँसी में फँसी हो जाना
मज़ाक-मज़ाक में अनबन हो जाना, दिल्लगी में कड़वाहट हो जाना
हाँसी के गल फाँसी
बातों बातों में फ़साद बरपा हो जाता है
खुर खाँसी तेरी दाई के गले में फाँसी
बच्चों को खांसी की तकलीफ़ में बहलाने के वक़्त ये फ़िक़रा कहते हैं
दो आदमियों की गवाही से फाँसी होती है
दो लोगों की बात का बड़ा प्रभाव होता है, दो लोगों की राय महत्वपूर्ण होती है
हाँसी की गल फाँसी
बातों बातों में फ़साद बरपा हो जाता है
बुरे-फँसे
अकस्मात या अनजाने में ऐसी उलझन में फँसना जिस से बचना मुश्किल हो
सरक-फाँसी
गाँठ, फिसल का निकल जाने वाली गाँठ, फुन्दी
गोट फँसी होना
किसी से किसी की कोई ग़रज़ अटकी होना, किसी से किसी का कोई काम फंसा होना
हँसी की फँसी हो जाना
रुक : हंसी में फंसी हो जाना
फाँसा-फूसी
छल-कपट, धूर्तता, धोखेबाज़ी, मकर-ओ-फ़रेब, फ़रेबकारी
झाँसी गले की फाँसी , दत्या गले का हार , ललत पूर न छोड़िये जब तक मिले उधार
इन शहरों के मुताल्लिक़ लोगों के ख़्यालात ये हैं कि शहर झांसी गले की फांसी की मानिंद है यानी पीछा छुड़ाना मुश्किल है और दतिया बहुत मुहब्बत करने वाला है और ललित पर को इस वक़्त तक नहीं छोड़ना चाहिए जब तक वहां उधार मिलता रहे