खोजे गए परिणाम
"salone" शब्द से संबंधित परिणाम
सलोना
(पदार्थ) जिसमें नमक पड़ा हो। नमक मिला हुआ। नमकीन।
सिलना
सिलाई होना, सुई और धागे से कपड़े, चमड़े आदि को जोड़ना, सिलाई होना, सिला जाना, रफू करना, टांके लगना
सालना
किसी कंटीली चीज का शरीर के किसी अंग में गड़कर या चुभकर पीड़ा उत्पन्न करना
सुलाना
किसी को लेटने या सोने में प्रवृत्त करना, शयन कराना, निद्रित कराना
सलोनो
श्रावणी पूर्णिमा को होनेवाला रक्षा-बन्धन का नामक त्योहार
सैलाना
رک : سہلانا ، جسم کے کسی حِصَے پر آہستہ آہستہ مُسلسل ہاتھ پھیرنا ۔
सैलानी
सैर का शौकीन, सैर करने वाला, जो बहुत अधिक सैर करता हो, इधर-उधर घूमता-फिरता रहने वाला, जिसे सैर और तफ़रीह बहुत पसंद हो, घुमक्कड़
सलाना
سَلْنا (رک) کا متعدی، چبُھونا ، چھیدنا
सीलना
सील या नमी के कारण ठंडा होकर विकृत होना, सील से युक्त या प्रभावित होना, भीगना, तर होना, नम होना, गीला होना
सिलाना
'सिलना' की प्रेरणार्थक क्रिया
सूलाना
सुलाना, निद्रा में लाना, बच्चे को थपक-थपक कर निद्रा के प्रोत्साहित करना,
सहलाना
किसी अक्रिय, सुप्त या दुखते हुए अंग पर इस प्रकार धीरे-धीरे हाथ या उँगलियाँ फेरना तथा बार बार रगड़ना कि उसमें चेतना या सक्रियता आ जाए अथवा सुख की अनुभूति हो
सालाना
वार्षिक, प्रत्येक साल होने वाला, हर एक साल बाद निश्चित तिथि को होने वाली (घटना), धाषिक, वात्सरिक, साल का
सालीना
वह राशि जो वार्षिक किसी को मिले, पेंशन, वृत्ति, छात्रवृत्ती, वज़ीफ़ा
sloane
अवाम: बरत तबका-ए-बाला का फ़ैशन अबुल , ख़ुशपोशाक रिवायती वज़ा क़ता का नौजवान या लड़की, ख़ुसूसन लंदन में मुक़ीम ।
सौंलाना
رن٘گ کالا جیسا ہونا ، سیاہی مائل ہو جانا.
साहिलाना
समुद्र तट का, तटीय क्षेत्र का
सलोनी-'ईद
the Muslim festival of sacrifices, Eid-ul-Azha
सोला आना
(مجازاً) مکمل ، پُورا، بلکل ، کُلیۃً .
सलोना-पन
सलोना होने की अवस्था, गुण या भाव, नमकीन होना, तीखा होना, मज़ेदार होने की हालत, अच्छा स्वाद, रंगत, सांवलापन, नमकीनियत
सलोना-बरस
لڑکی کے بالغ ہونے کا سال جس میں پہلی دفعہ اسے ماہواری آتی ہے .
मीठे के वास्ते न सलोने के वास्ते
बिना किसी लोभ के, बिना वजह
साँवला सलोना
गेहूं जैसा, मलीह, सांवला, भूरा और नमकीन
साँवली-सलोनी
गेहुवां रंग का, सांवला, सनोला, प्रतीकात्मक: मोहिनी, सुंदर, मलाहत वाली
मुँह सलोना करना
۔शीरीनी के बाद कोई नमकीन चीज़ खाना।
मुँह सलोना करना
मीठे के बाद कुछ नमकीन खाना
जब पेट में खदिया लगी मीठा और सलोना क्या
भूक में जो मिले मीठे और सलोने से कुछ काम नहीं, ज़रूरत ऐसी होती है
घी सँवारे सालना बड़ी बहू का नाम
काम किसी का और नाम किसी का, काम कोई करे नाम कोई पाए
घी सँवरे सालना और बड़ी बहू का नाम
काम कोई करे और नाम किसी का हो तो कहते हैं
नक़्शा-गिर्द-आवरी-सालाना
(کاشت کاری) سال کے بعد کی گرد آوری کا نقشہ ، وہ نقشہ جس سے دریافت ِحال و کیفیت قبضہ و ملکیت اور حال کاشت اجناس معلوم ہو
धावत-सैलानी
जिस के पैर एक जगह न टिकें
चाँद सहलाना
सर सहलाना; चापलूसी करना, सर पर हाथ फेरना
पाँव सहलाना
(लफ़ज़न) पांव के तलवों पर कपड़ा या हाथ फेरना, (मजाज़न) थकन दूर करना
नक़्शा-ए-सालाना
वो चिट्ठा-बही जिसमें किसी काम या चीज़ की वार्षिक स्थिती का वर्णन हो
पलकों से तलवे सहलाना
इंतिहाई गिर वेदगी का इज़हार करना
मिट्टी में सुलाना
दफ़न करना, सपुर्द-ए-ख़ाक करना
आँखों से तलवे सहलाना
तलवों से आँखें मलना (चापलूसी या सेवा आदि के लिए)
मुँह सिलना
ख़ामोश हो जाना, बिलकुल बात ना करना
मीठी नींद सुलाना
सुकून की नींद सिलाना नीज़ बेफ़िकरी या ग़फ़लत में मुबतला करना
मौत की नींद सुलाना
मौत के घाट उतर देना, मार देना, हत्या कर देना
करछी हाथ सेलाने ही को करते हैं
करछी का उपयोग हाथों को बचाने के लिए होता है
ताले' सुलाना
भाग्य ख़राब करना, भाग्य बिगाड़ना