खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"आँख उठा कर न देखना" शब्द से संबंधित परिणाम

किसी को आँख उठा कर न देखना

बेरुख़ी और बे-एधतिनाई से काम लेना, ख़ातिर में ना लाना, किसी पर तवज्जा ना देना, निहायत बेपर्वाई और इस्ति़ग़ना ज़ाहिर करना, ज़रा आँख भर के ना देखना

आँख उठा कर न देखना

डर या भय से किसी पर दृष्टि न डालना, बिना भय या डर के सामने न जाना

आँख उठा कर देखना

ऊपर देखना

आँख उठा कर नहीं देखता

शर्मीला है, हयादार है

नंगी आँख से देखना

दूरबीन या ख़ुर्दबीन या कोई और आला लगाए बग़ैर देखना

सर उठा कर देखना

सर ऊँचा करके निगाह डालना

आँख से न देखना

चिंता न करना, आकर्षित न होना, इच्छा न करन

नज़र उठा कर देखना

आँख उठा कर देखना, निगाह डालना, ध्यान देना

आँख बराबर न कर सकना

आँख न मिला पाना, शर्मिंदा होना

मुँह फेर कर न देखना

मुँह फेर कर न देखना

बेतवज्जुही और बेपर्वाई करना

बारीक आँख सूँ देखना

ग़ौर-ओ-तहक़ीक़ से किसी मुआमले के हर पहलू पर नज़र डालना

हाथ उठा-उठा कर कोसना

दिल्ली दुख के साथ बुरा-भला कहना, बुरी तरह कोसना, शिद्दत के साथ बददुआ करना, आसमान की तरफ़ हाथ ऊंचा कर के बददुआ देना

एक आँख से देखना

रुक: एक आँख देखना

सीधी आँख से देखना

मुल्तफ़ित होना इनायत की नज़र से देखना

हाथ उठा-उठा कर

आँख से देखना

स्वंय की आँखों से पड़ताल करना, आँखों-देखा गवाह होना होना, व्यक्तिगत निरिक्षण के संदर्भ में अनुभव होना

सब को एक आँख देखना

यकसाँ पेश आना, बराबर का सुलूक करना, किसी के साथ तरफ़-दारी या ख़ुसूसीयत ना बरतना

आँख फैला कर देखना

ध्यान से चार ओर देखना (आम तौर से आश्चर्य, लालसा या जिज्ञासा में)

आँख भर कर देखना

जी भर कर दीदार करना, सैर हो कर देखना, नज़र जमा कर देखना, आंखों में आंखें डाल कर निहारना

पाँव उठा कर

(ओ) जल्द जल्द। तेज़। (आना। जाना। चलना के साथ) � २। थोड़ी देर के लिए लम्हा भर के लिए।

मक़सद की आँख से देखना

उद्देश को सामने रखना, नज़र रखना, नियम या सिद्धांत से काम लेना

पाँव उठा कर

हाथों-हाथ उठा कर ले जाना

आँख दाब कर देखना

आंख दबा कर देखना, कुछ खुली कुछ बंद आँख से देखना, एक आँख बंद कर के देखना

आँख दबा कर देखना

कुछ खुली कुछ बंद आँख से देखना, एक आँख बंद कर के देखना

कोरी आँख से देखना

नज़र उठा के देखना

मुड़ कर न देखना

मुंह मोड़ कर न देखना, दोबारा न देखना, रुख न करना, बात न पूछना, प्रतीकात्मक: ध्यान न देना

ज़मीन से उठा कर आसमाँ पर बिठाना

पतन से ऊंचाई और बुलंदी पर पहुंचा देना, उच्चता देना, बहुत ज़्यादा तारीफ़ और प्रशंसा करना

सस्ती भेड़ की टाँग उठा उठा कर देखते हैं

इंसानी फ़ित्रत है कि महंगा माल एक दम ख़रीद लेता है और सस्ती चीज़ में बहुत छानबीन करता है

टाँग उठा कर मूतना

۔कुत्ते की तरह मौतना। कहते हैं जब कुत्ता जवान होजाता है टांग उठाकर मोॗतता है। तेरी बराबरी वो करे जो टांग उठाकर मोॗते यानी कुत्ता बने

चोर आँख से देखना

चोरी छिपे देखना, नज़र बचा कर देखना, कनखीयों से देखना , शक-ओ-शुबा से देखना

मैली आँख से देखना

बुरे इदारे से देखना, नज़र बद डालना, बुरी नीयत रखना

हाथ उठा कर दु'आ माँगना

आत्मनिग्रह या अत्यधिक विनम्रता के साथ दुआ माँगना, आसमान की तरफ़ हाथ बुलंद कर के दुआ करना

मुँह उठा कर चलना

मुंह ऊंचा करके चलना प्रतीकात्मक: बेपर्वाई या अहंकार से बेख़बर हो कर चलना

क़हर की आँख से देखना

ग़ज़बआलूद या निगाह ख़िशम आगीं से देखना, निहायत ग़ुस्से से देखना, नीली पीली आँखें

रग़्बत की आँख से देखना

पसंद करना, ख़ाहिश करना

पाँव सर पर उठा कर भागना

नोक दम भागना, बेतहाशा भाग पड़ना

ज़हर की आँख से देखना

क्रोध की दृष्टि से देखना, बहुत नफ़रत करना

गिरेबाँ में झाँक कर देखना

अपने आमाल का मुहासिबा करना , श्रम से गर्दन नीची कर लेना

किस शख़्स का मुँह देख कर उठा हूँ

जब किसी दिन तकलीफों पर तकलीफें पेश आएं तो कहते हैं यानी सुबह पहले पहल किस मनहूस का मुँह देखा था

कोरी आँख से देखना

बेग़ैरत बन कर देखना, बे-हयाई से देखना, निडर हो कर देखना, बे-ख़ौफ़ हो कर देखना

पाँव उठा कर जाना

जल्द जलद क़दम उठाना, तेज़ रफ़्तारी के साथ चलना, बड़े बड़े क़दम रखना, घिसट कर ना चलना

पाँव उठा कर चलना

जल्द जलद क़दम उठाना, तेज़ रफ़्तारी के साथ चलना, बड़े बड़े क़दम रखना, घिसट कर ना चलना

ज़िंदा न देखना

मर जाने की वजह से किसी शख़्स को ना देखना, मुर्दा पाना

आँखें चीर चीर कर देखना

सुब्ह देखना न शाम देखना

वक़्त की पाबंदीयों से बेनयाज़ रहना, हरवक़त कोई काम किए जाना, वक़्त बेवक़त काम करते रहना

टेढ़ी आँख से देखना

शेर की आँख देखना

ग़ुस्सा भरी निगाह से देखना

मुँह उठा कर कहना

बे सोचे समझे कहना

मुँह उठा कर चलना

۱۔ बला सोचे समझे रवाना हो जाना, बला इरादा चल देना

टेढ़ी आँख से देखना

ग़ुस्से से देखना, बिगड़ कर देखना

गिरेबाँ में सर डाल कर देखना

۱. अपनी हालत पर सर झुका ग़ौर करना (दूसरों पर एतराज़ की बजाय)

मौहूम की आँख से देखना

काल्पनिक तौर पर जाँचना

नज़रें चुरा कर देखना

आँखें बचा कर देखना, छुप कर देखना, चोरी से देखना, दुज़-दीदा निगाहों से देखना, कन-अँखियों से देखना

गिरेबाँ में मुँह डाल कर देखना

۱. अपना मुहासिबा करना , अपना जायज़ा लेना

पाँव सर पर उठा कर फ़रार होना

नोक दम भागना, बेतहाशा भाग पड़ना

आँख बंद कर लेना

आँख मूँद कर

निश्चिंतता से, बिना सोचे समझे, आँखें बंद कर के

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में आँख उठा कर न देखना के अर्थदेखिए

आँख उठा कर न देखना

aa.nkh uThaa kar naa dekhnaaآنْکھ اُٹھا کر نہ دیکھنا

मुहावरा

मूल शब्द: आँख

आँख उठा कर न देखना के हिंदी अर्थ

  • डर या भय से किसी पर दृष्टि न डालना, बिना भय या डर के सामने न जाना
  • ध्यान न देना, तिरस्कार करना, कुछ हक़ीक़त न समझना, अहंकार होना
  • लज्जा के कारण आँख न मिलाना, लज्जा या संकोच से नज़र बराबर न करना, सामने न ताकना
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

English meaning of aa.nkh uThaa kar naa dekhnaa

  • not to raise the eyes and look
  • disregard, treat with disdain, ignore
  • to keep the eyes down, to be abashed or ashamed
  • not to notice, to disregard, to treat with disdain, to be arrogant
  • to be humble, bashful, shy, or diffident

آنْکھ اُٹھا کر نہ دیکھنا کے اردو معانی

  • ۱. ’ آن٘کھ اٹھا کر دیکھنا ، (رک) کی نفی، خصوصاً معنی ۳ و ۶ میں مستعمل .
  • ۲. شرمانے لجانے کے باعث آن٘کھ نہ ملانا .
  • ۳. خاطر میں نہ لانا ، کچھ حقیقت نہ سمجھنا .
  • ۴. رعب یا خوف سے کسی پر نظر نہ ڈالنا ، بے باکی بے حجابی سے پیش نہ آنا .

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (आँख उठा कर न देखना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

आँख उठा कर न देखना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words