खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"आती" शब्द से संबंधित परिणाम

आती

आती-जाती

आता-जाता (रुक) का स्त्रीलिंग

आती-पाती

पेड़ पर चढ़ने-पकड़ने का खेल

आती है हाथी के पाँव जाती है च्यूँटी के पाँव

आती-जाती चोट नज़र न आना

आतीत

(संगीत) तबले की ताल में लय की चौथी क़िस्म जिसमें सम ज़रा फ़ासले पर आता है

आती बहू जनम्ता पूत

बहू के आते ही एवं लड़के के जन्म लेते ही समृद्धि और बुरा हाल मा'लूम हो जाता है, घर में बहू का आना और पुत्र का जन्म सब को अच्छा लगता है

आती भली कि जाती

थोड़ी चीज़ का ना मिलने से मिलना और ना लेने से लेना बेहतर है

शर्म नहीं आती

हल्का करने के लिए कहते हैं

शर्म भी नहीं आती

आबरू जा के नहीं आती

मुसीबत कभी तनहा नहीं आती

कहते हैं कि इंसान पर जब कोई बुरा वक़्त आए तो परेशानियाँ और बढ़ जाती हैं

साख गई फिर नहीं आती

शामत कह के नहीं आती

मुसीबत या आफ़त यकायक नाज़िल हो जाती है

बात गई फिर हाथ नहीं आती

मुँह से निकली बात वापस नहीं आती इसलिए ध्यान से बोलना चाहिए

करते धरते बन नहीं आती

उसे तो धोनी भी नहीं आती

शौच के लिए पानी लेना भी नहीं जानता

नींद सूली पर भी आती है

नींद एक प्राकृतिक क्रिया है जो हर हालत में आ जाती है, स्वभाव कभी नहीं बदलता

सूली पर भी नींद आती है

नींद बहुत बड़ी चीज़ है, ख़तरे की जगह में भी आ जाती है

शामतें कह के थोड़े आती हैं

मुसीबतें अचानक आती हैं, मुसीबतें ख़बर दे कर नहीं आतीं

उसे तो धोती बाँधनी भी नहीं आती

अनभिज्ञ या अनाड़ी है, बड़ा मूर्ख है

सीधी अल-हम्द भी पढ़नी नहीं आती

पीग़मबरऐ की उम्मत हैं मगर नाख़्वान्दा हैं

झूटे के मुँह में बू आती है

झूटा ख़ुदबख़ुद पहचान लिया जाता है, झूट की मज़म्मत में कहते हैं

कौनसा घर है जिस में मौत नहीं आती

मौत हर जगह आती है, हर जगह रहने वाले मरते हैं

अँगूठे के बा'द छँगुलिया ही आती है

आमतौर पर छोटे ही बड़ों की अनुसरण करते हैं (जिस तरह नापने में जहाँ पहला अँगूठा रखते हैं बाद में वहीं छँगुलिया रखते हैं)

मुँह से दूध की बू आती है

बहुत बच्चा, अपरिपक्व, कमज़ोर दिमाग वाला, या भोला अक्षम हैं

खेदी गलवांत पेड़ ही नीचे आती है

थक थका कर इंसान आख़िर घर को ही आता है

बाँह टूटती है तो गले में आती है

मुसीबत में अपने ख़ास क़रीबी लोगों ही का सहारा होता है

यह बेल मंढे चढ़ती नज़र नहीं आती

इसका परिणाम अच्छा नहीं है और ये बात फलती-फूलती नहीं दिख रही है

कान पड़ी काम आती है

सुनी सुनाई बात कभी न कभी काम आ ही जाती है, सुनी हुई अच्छी बात किसी वक़्त याद आ सकती है

होंटों से अभी दूध की बू आती है

अभी दूध पीते बच्चे हो, अभी नादान हो अभी ना तजुर्बा कार हो

अभी मुँह से दूध की बू आती है

अभी नादान बच्चे हैं, कुछ अनुभव नहीं रखते

चल छाँव में आती हूँ, जुमला पीर मनाती हूँ

ऐसे शख़्स के लिए मुस्तामल जो थोड़ी सी दौलत-ओ-स्रोत पर उतरा जाये

चल छाँव में आती हूँ, जुमला पीर मनाती हूँ

ऐसे व्यक्ति के लिए प्रयुक्त जो थोड़ी सी दौलत एवं धन पर इतरा जाए

चोट आती जाती नज़र न आना

इस फुर्ती से चोट लगाना कि पता न चले

मैं कब कहूँ तीरे बेटे को मिर्गी आती है

कोई बात प्रत्यक्ष रूप से छुपाना परंतु बहाने से जता देना

दस्तार गुफ़तार अपने ही काम आती है

अपनी पगड़ी और अपनी ज़बान दोनों का ख़याल करने में अपना ही भला है

दस्तार और गुफ़्तार अपनी ही काम आती है

अपने हाथ से अपनी पगड़ी (दोपट्टा) बांधना चाहिए और अपनी बात ख़ुद ही कहना मुनासिब है दोसे के ज़रीये दोनों ठीक नहीं क्यों कि अपनी बात या मतलब को जैसे ख़ुद कह सकता है इस तरह दूसरे से अदा नहीं हो सकता

कमान से निकला तीर और मुँह से निकली बात फिर नहीं आती

बहुत सोचने समझने के बा'द बात कहनी चाहिए

झूट बोलने वालों को पहले माैत आती थी अब बुख़ार भी नहीं आता

कलयुग का समय है, झूट बोलने वालों को कोई हानि नहीं पहुँचती

वक़्त गुज़रे पीछे 'अक़्ल आती है

काम बिगड़ने के बाद उपाय समझ में आता है

कुछ लेते हो, कहा अपना काम क्या है, कुछ देते हो, कहा यह शरारत बंदे को नहीं आती

लेने को तैयार, देने से नकारना

गीदड़ की जब शामत आती है तो शहर का रुख़ करता है

बात पर बात याद आती है

प्राय: उपालंभ के उत्तर में कहा जाता है कि तुमने याद दिलाया तो हम भी कह सकते हैं

आबरू गई फिर न आती

खोई हुई प्रतिष्ठा पर शायद ही कभी वापस आती हो

पराई आँखें काम नहीं आतीं

दूसरे के सहारे काम सही नहीं होता, पाराया व्यक्ति अपने काम नहीं आता, पाराया अपना नहीं बनता

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में आती के अर्थदेखिए

आती

aatiiآتی

वज़्न : 22

English meaning of aatii

Adjective

  • coming

آتی کے اردو معانی

صفت

  • آتا کی تانیث اور ترکیبات میں مستعمل

आती के यौगिक शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (आती)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

आती

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words