खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"अज़िय्यत-नाक" शब्द से संबंधित परिणाम

नाक

जीव-जंतुओं या प्राणियों के चेहरे पर का वह उभरा हुआ लंबोतरा अंग जो आँखों के नीचे और मुख-विवर के ऊपर बीचो-बीच रहता है और जिसमें दोनों ओर वे दो नथने या छिद्र रहते हैं, जिनसे वे सांस लेते और सूंघते हैं। सांस लेने और सूंघने की इंद्रिय। विशेष-(क) नाक से बोलने और स्वरों आदि का उच्चारण करने में भी सहायता मिलती है। (ख) मस्तक या मस्तिष्क के अंदर के मल का कुछ अंश प्रायः कफ आदि के रूप में दोनों नथनों के रास्ते बाहर निकलता है। (ग) लोक व्यवहार में, नाक को प्रायः प्रतिष्ठा, मर्यादा, सौंदर्य आदि के प्रतीक के रूप में भी मानते हैं, जिसके आधार पर इसके अधिकतर मुहावरे बने हैं। पद-नाक का बाँसा नाक के दोनों नथनों के बीच का भीतरी परदा। (किसी की) नाक का बाल ऐसा व्यक्ति जो किसी बड़े आदमी का घनिष्ठ समीपवर्ती हो और साथ ही उस बड़े आदमी पर अपना यथेष्ट प्रभाव रखता हो। जैसे-उन दिनों वही खवास राजा साहब की नाक का बाल हो रहा था। नाक की सीध में बिना इधर-उधर घूमे या मुड़े हुए और ठीक सामने या सीधे। जैसे-नाक की सीध में चले जाओ, सामने ही उनका मकान मिलेगा। बैठी हुई नाक-चिपटी नाक। मुहा०-नाक कटना-प्रतिष्ठा या मर्यादा नष्ट होना। इज्जत जाना। (किसी को) नाक काटना = (क) प्रतिष्ठा या मर्यादा नष्ट करना। इज्जत बिगाड़ना। (ख) अपनी तुलना में किसी को बहुत ही तुच्छ या हीन प्रमाणित अथवा सिद्ध करना। जैसे-यह मकान मुहल्ले भर के मकानों की नाक काटता है। नाक-कान (या नाक चोटी) काटना बहुत अधिक अपमानित और दंडित करने के लिए शरीर के उक्त अंग काटकर अलग कर देना। (किसी के आगे या सामने) नाक घिसना या रगड़ना = बहुत ही दीन-हीन बनकर और गिड़गिड़ाते हुए किसी प्रकार की प्रार्थना प्रतिज्ञा या याचना करना। नाक (अथवा नाक भौं) चढ़ाना या सिकोड़ना = आकृति से अरुचि, उपेक्षा, क्रोध, घृणा, विरक्ति आदि के भाव प्रकट या सूचित करना। जैसे-आप तो दूसरों का काम देखकर यों ही नाक (अथवा नाक-भौ) चढ़ाते या सिकोड़ते हैं। नाक तक खाना-इतना अधिक खाना या भोजन करना कि पेट में और कुछ भी खा सकने की जगह न रह जाय। (किसी स्थान पर) नाक तक न दी जाना = इतनी अधिक दुर्गध होना कि आदमी से वहाँ खड़ा न रहा जा सके। नाक पकड़ते दम निकलना इतना अधिक दुर्बल होना कि छू जाने से गिर पड़ने या मर जाने का डर हो। अधिक अशक्त या क्षीण होना। नाक पर उंगली रख कर बातें करना = स्त्रियों या हिजड़ों की तरह नखरे से बातें करना। नाक पर गुस्सा रहना या होना = ऐसी चिड़चिड़ी प्रकृति होना कि बात-बात पर क्रोध प्रकट होता रहे। जैसे-तुम्हारी तो नाक पर गुस्सा रहता है। अर्थात् तुम जरा सी बात पर बिगड़ जाते हो। (कोई चीज) किसी की नाक पर रख देना = किसी की चीज उसके मांगते ही तुरंत या ठीक समय पर उसे लौटा या दे देना। तुरंत दे देना। जैसे-हम हर महीने किराया उनकी नाक पर रख देते हैं। नाक पर दीया बाल कर आना-यशस्वी, विजयी या सफल होकर आना। (अपनी) नाक पर मक्खी न बैठने देना इतनी खरी या साफ प्रकृति का होना कि किसी को भी कुछ भी कहने सुनने का अवसर न मिले। (किसी को) नाक पर सुपारी तोड़ना या chc फोड़ना = बहुत अधिक तंग या परेशान करना। नाक फटना या फटने लगना कहीं इतनी अधिक दुर्गंध होना कि आदमी से वहाँ खड़ा न रहा जा सके। नाक-भौं चढ़ाना या सिकोड़ना = दे० ऊपर ' नाक चढ़ाना या सिकोड़ना '। नाक में तीर करना या डालना खूब तंग या हैरान करना। बहुत सताना। नाक रगड़ना = दे० ऊपर ' नाक घिसना '। नाक में बोलना = इस प्रकार बोलना कि श्वास का कुछ अंश नाक से भी निकले. और उच्चारण सानुनासिक हो। नकियाना। नाक लगाकर बैठना = अपने आपको बहुत प्रतिष्ठित या बड़ा समझते हुए औरों से बहुत-कुछ अलग या दूर रहना। (किसी का) नाक में दम करना या लाना = बहुत अधिक तंग या हैरान करना। बहुत सताना। जैसे-इस लड़के ने हमारी नाक में दम कर दिया है। नाक मारना = दे० ऊपर ' नाक चढ़ाना या सिकोड़ना '। नाक सिकोड़ना = दे० ऊपर। ' नाक चढ़ाना या सिकोड़ना। (किसी से) नाकों चने चबवाना = किसी को इतना अधिक तंग या दुःखी करना कि मानों उसे नाक के रास्ते चने चबाकर खाने के लिए विवश किया जा रहा हो। नाकों दम करना = दे० ऊपर ' नाक में दम करना।

नाक रहना

इज़्ज़त बाक़ी रहना, साख क़ायम रहना, सुर्ख़ रूऊई हासिल होना

नाक बहना

नाक से गंदगी निकलना, नाक से पानी टपकना या ज़ुकाम हो जाना

नाक-नक़्शा

चेहरे की बनावट, हुलिया, चेहरे के नैन-नक़्श

नाका

वह स्थान जहाँ से दुर्ग, नगर आदि में प्रवेश किया जाता है, रास्ते आदि का वह छोर जिससे होकर लोग किसी ओर जाते, बढ़ते या मुड़ते हैं, प्रवेश-द्वार, मुहाना

नाक न रहना

ग़ैरत जाती रहना, इज़्ज़त ना रहना, बेइज़्ज़त हो जाना

नाक का चूहा

नाक में सूखी हुई रेंट की रोड़ी

नाकितिय्या

शिया लोगों के एक गिरोह का नाम

नाक कटी होना

रुस्वाई होना, बेइज़्ज़ती होना

नाकारा

जो किसी काम का न हो, निकम्मा, निष्कर्म, व्यर्थ, बेकार, ख़राब, निष्प्रयोजन, बेमतलब, काम न करने वाला

नाक बंद होना

۔ सांस का तंगी से आना जाना

नाक बना रहना

सम्मान और गरिमा बना रहना, इज़्ज़त-ओ-वक़ार बना रहना, गर्व करने लाएक़ होना, बाइस-ए-फ़ख़्र होना

नाक नीची होना

पहलू दबना, पक्ष कमज़ोर होना

नाक क़लम होना

नाक कट जाना

नाक सीधी होना

मान जाना, ग़ुस्सा दूर हो जाना, रज़ामंद हो जाना

नाक होना

शोभा का कारण होना, प्रमुख होना, श्रेष्ठ होना, गर्व का कारण होना

नाक ऊँची होना

नाक ऊंची करना (रुक) का लाज़िम, इज़्ज़त बढ़ना, बोल-बाला होना

नाक न दी जाना

۔ किसी जगह पर बदबू के बारे में नाक ना दे सकना। किसी चीज़ को बदबू के सबब सूंघ ना सकना। (रवयाए सादिका) चार चार पाँच पाँच गज़ से मस्त दुंबा की सी बू ऐसी सख़्त कि नाक ना दी जाये

नाकरदा

जो न किए गए हों

नाक न दे सकना

न सूँघ पाना, बदबू को बर्दाश्त से बाहर पाना, सख़्त बदबू के मौक़ा पर बोला जाता है

नाक चढ़ी रहना

तेवरी चढ़ी रहना, बदमिज़ाज बना रहना

नाक ऊँची रहना

गरिमा बनाए रखना, इज़्ज़त क़ाएम रखना, सुर्ख़रू रहना, आन बान से रहना

नाक इधर कि नाक उधर

हर तरह से एक ही मतलब है

नाक की राह निकालना

समाप्त या नष्ट करना, दूर करना, झाड़ देना

नाक हारना

रुक : नाक नाक बदना

नाक पर मिज़ाज होना

रुक : नाक पर ग़ुस्सा होना

नाक सीधी न रहना

हमावक़त तेवरियों पर बल रहना, बात बात पर बिगड़ जाना

नाक नहीं रहती है

अत्यधिक बदनामी होती है, सख़्त बदनामी का सामना होता है

नाक में तीर होना

नाक में तीर करना (रुक) का लाज़िम , बहुत आजिज़ होना

नाक सूतवाँ होना

लंबी और खड़ी नाक होना जो ख़ूबसूरती की अलामत समझी जाती है, नाक का सँतवाँ होना

नाक में दम होना

हालत ख़राब होना, परेशानी की कैफ़ीयत होना, आजिज़ होना

नाक यहाँ से जाना

बड़ी बे आबरूई होना, बहुत बेइज़्ज़ती होना

नाक में दम रहना

परेशानी रहना, हालत ख़राब रहना

नाक चोटी का डर होना

इज़्ज़त आबरू, मान, प्रतिष्ठा का डर होना

नाक पर ग़ुस्सा रहना

रुक : नाक पर ग़ुस्सा धरा होना

नाक चोटी गिरफ़्तार होना

۲ ۔ इज़्ज़त-ओ-हुर्मत सँभालने में मसरूफ़ होना, निहायत ग़ैरत मंद होना

नाक हो तो नथिया सोभे

मूल वस्तु होनी चाहिए, छोटी छोटी चीज़ें बाद में भी उपलब्ध हो सकती है

नाक पर पहिय्या फिर गया

चपटी नाक वाले के बारे में ये जुमला बतौर फबती कहते हैं

नाक पर ग़ुस्सा होना

जल्दी ग़ुस्सा होना, ज़रा ज़रा सी बात पर बिगड़ जाना, बहुत जल्दी ग़ुस्सा होना

नाक चोटी गिरफ़्तार रहना

۱ ۔ घर के धंदों में फंसा रहना, ज़िंदगी के बखेड़ों में उलझा हुआ होना

नाक से आगे न देखना

अपने अलावा किसी को न मानना, किसी को ख़ातिर में न लाना, दूर तक न देख सकना

नाक कटे पर हाट न हाटे

चाहे कुछ हो जाए पर ज़िद न जाए, जान जाए पर आन न जाए

नाक पर रोना धरा होना

ज़रा ज़रा सी बात पर रो देना, बहुत जल्दी उदास हो जाना, बहुत जल्द आज़ुर्दा हो जाना

नाक चोटी काट कर हाथ देना

निहायत रुस्वा करना, बहुत बेइज़्ज़त करना, सख़्त सज़ा देना

नाक पे से पय्या फिर जाना

नाक का चपटा हो जाना, नाक का बैठ जाना

नाक चोटी गिरफ़्तार हैं

नाक चोटी से दुरुस्त रहना

(ओ) बनाओ सँवार किए रहना, (फ़िक़रा) नाक चोटी से दरुस्त रहना मेहंदी लगाना सखाओंगी

नाक रगड़े का बच्चा

नाक मुँह चढ़ाना

۲۔ चेहरा बिगाड़ना, बुरी शक्ल बनाना (क़रा॔त के वक़्त)

नाक पे उँगली रख कर बात करना

औरतों या ज़नख़ों की तरह बातें करना, ज़नाना गुफ़्तगु करना

नाक पर मक्खी न बैठने देना

۔ किनाया है किसी के एहसान ख़फ़ीफ़ के बाद भी शर्मिंदा ना होने से ।

नाक दो कान सलामत पहुँचना

नाक तो कटी पर वो भी मर लिए

नाक न कान नथ बालियों का अरमान

बेवक़ूफ़ी की राह से बेमहल अरमान है

नाक चोटी गिरफ़्तार रहते हैं

(ओ। नाक और चोटी । इज़्ज़त और ज़ीनत की चीज़ें हैं। इस लिए ऐसे उमूर की तरफ़ मुतवज्जा रहने से मतलब है। जिस से इज़्ज़त और ज़ीनत बाक़ी रहे। १। इज़्ज़त और हुर्मत सँभालने में मसरूफ़ रहते हैं। २। घर के ढनदों और दुनिया के बखेड़ों में गिरफ़्तार रहते हैं। ३। मग़रूर। दमा इज़ार। नाज़ुक मिज़ाज हैं

नाक चोटी में गिरफ़्तार रहना

अपनी परेशानियों के साथ व्यस्त रहना, बड़ी मुश्किलों में पड़ना

नाक न हो तो गू खाएँ

महिलाओं की निंदा में प्रयुक्त, अर्थात अगर इज़्ज़त की परवाह न हो तो ख़राब से ख़राब बैठें

नाक तो कटी पर वो भी मर लिए

नाक तो कटी पर वो भी मर गए

नाकारा-पन

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में अज़िय्यत-नाक के अर्थदेखिए

अज़िय्यत-नाक

aziyyat-naakاَذِیَّت ناک

वज़्न : 12221

अज़िय्यत-नाक के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, अरबी - विशेषण

  • कपटपूर्ण, दर्दनाक, कष्टदायक, कष्टप्रद, उपद्रवी, अत्याचारी, अन्यायी, निर्दयी

शे'र

English meaning of aziyyat-naak

Persian, Arabic - Adjective

  • tortuous, painful, annoying, oppressor

اَذِیَّت ناک کے اردو معانی

فارسی، عربی - صفت

  • دکھ دینے والا، تکلیف دہ، کرب ناک، اذیت دینے والا، دردناک

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (अज़िय्यत-नाक)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

अज़िय्यत-नाक

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone