खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"बात पर बात कहना" शब्द से संबंधित परिणाम

बात पर बात कहना

दौरान गुफ़्तगु किसी तज़किरे में कुछ कहना, जवाब में कुछ कहना, हसब मौक़ा बरजस्ता कोई बात कहना

बात मुँह पर कहना

किसी के सामने कुछ कहना

मंजी हुई बात कहना

वह बात जिसकी मश्क़ की गई हो, अनुभव की बात

लपेटवाँ बात कहना

गोल गोल या पेचीदा बात कहना, साफ़ साफ़ बात ना कहना

आवाज़ बात कहना

कमीनापन और नीचता की बात मुँह से निकालना, गंदे और बुरे शब्द कहना, ख़राब बात मुँह से निकालना

कान में बात कहना

कोई बात खु़फ़ीया तौर पर कहना, कान के क़रीब आहिस्ता से बात करना, सरगोशी करना

बात चंद्रा के कहना

देखने में अंजान बन के बात करना

मा'ना ख़ेज़ बात कहना

कोई पर मग़ज़ बात कहना, ऐसी बात कहना जिसमें कोई ख़ास और गहरे मअनी हूँ

मुँह से पूरी बात कहना

ज़बान से पूरा मज़मून अदा करना

मुँह से पूरी बात कहना

सर की बात कहना

भेद खोलना, रहास्य का ख़ुलासा करना, राज़ की बात कहना

इस बात पर

किस बात पर

बात झंडे पर चढ़ाना

(किसी की) बुराई या दोष को मशहूर करना

दो टुकड़े बात कहना

दो टोक बात करना, खरी बात कहना

बात पर अड़ना

अपने शब्दों से चिपके रहना, निर्णय या वादे पर जमे रहना

ख़ाक चाट कर बात कहना

दावे की बात मिन्नत-समाजत के साथ कहना

मुँह पर आई बात

मुँह पर आई बात

बात मुँह पर लाना

एहसान और उपकार जताना

बात मुँह पर आना

चर्चा होना

बात मुँह पर रखना

किसी के सामने कह देना, सामने ही बात कह देना

मुँह पर बात लाना

कोई बात कहना, राज़ फ़ाश करना, बात बयान करना

मुँह पर बात आना

मुँह पर बात रखना

कोई बात दो बद्दू कहना

मुँह पर आई बात

बात कहना

बात पर ख़ाक डालना

किसी मामले को नज़रअंदाज़ करना, किसी मुद्दे को दबा देना, बात को सुन कर भुला देना

बात पर सर देना

बात पर जान देना

बात ज़बान पर आना

चर्चा होना

बात ज़बान पर लाना

बात छेड़ना, बात चलाना, चर्चा करना

बात मुँह पर आ जाना

बात पर क़याम होना

वाणी और बात में स्थिरता होना, वादे और वचन में मज़बूती होना

बद बात झंडे पर चढ़ाना

त्रुटियों को प्रचारित करना, अपमानित करना

बात पर क़ाइम रहना

रबात पर ठहरना, वादे पर अटल रहना

बात पर ख़ाक पड़ना

किसी बात का दब जाना, किसी मुद्दे का भूल में पड़ना

किसी बात पर क़याम होना

जमना, स्थिर या दृढ़ होना

बात बात पर

प्रत्येक अवसर पर, प्रत्येक समय, हमेशा, सदा

ज़बान पर आई बात नहीं रुकती

जो बात ज़बान पर आ जाती है कह देना ही पड़ता है

बात दिल पर नक़्श होना

किसी बात का हृदय पर प्रभाव होना, सदुपदेश आदि का कारगर होना

दिल की बात लबों पर लाना

राज़ ज़ाहिर करना, अर्ज़-ए-हाल करना, ख़ाहिश का इज़हार करना

किसी की बात पर जाना

किसी की बात का यक़ीन करना, किसी की बात को सही मान लेना, किसी की बात का ख़्याल करना

बात ज़ेहन पर चढ़ना

कोई बात विचार में आना

किस बात पर भोला है

ज़बान पर बात रह जाना

ज़बान पर किसी गुज़री हुई बात की चर्चा बाक़ी रहना

अपनी बात पर अड़ जाना

नाक पर उँगली रख कर बात करना

बात पर बात चलना

एक बातचीत से दूसरी बातचीत शुरू हो जाना, एक मुद्दे से वैसा ही दूसरा मुद्दा निकल आना

समय समय की बात , बाज पर झपटे बगला

मौक़ा पाने पर कमज़ोर भी हमला कर देता है

नई बात कहना

लतीफ़ा कहना, अजब बात कहना

हल्की बात कहना

बात पर बात याद आती है

प्राय: उपालंभ के उत्तर में कहा जाता है कि तुमने याद दिलाया तो हम भी कह सकते हैं

बात पर बात याद आना

एक चर्चा से उसी तरह की दूसरी बात का ध्यान आना, एक बात के सिलसिले से कोई और बात स्मृति में ताज़ा हो जाना

ज़बान पर आई हुई बात काट देना

किसी के मुँह से निकली हुई बात को पूरा न होने देना

पिद्दी वाली बात जिस टहनी पर बैठूँ वही झुके

कमीना अपने आप को बड़े मरतबे वाला समझता है

उस पुरखा की बात पर न भरोसा रख, बर-बर झूट बोले जो दिन भर माँ सो लख

झूठे व्यक्ति पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए अर्थात जो हमेशा ही झूठ बोलता रहा हो उसका विश्वास न करें

दिल की बात कहना

ख़ाहिश का इज़हार करना, दिल का हाल कहना, इज़हार-ए-ख़्याल करना

पता की बात कहना

रुक : पत्ते की बात कहना

मन की बात कहना

दिल की बात कहना, मनो-वांछित बात करना, दिल-पसंद बात कहना

बात चुरा के कहना

किसी से छिपा के कुछ कहना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में बात पर बात कहना के अर्थदेखिए

बात पर बात कहना

baat par baat kahnaaبات پَر بات کَہْنا

मुहावरा

बात पर बात कहना के हिंदी अर्थ

  • दौरान गुफ़्तगु किसी तज़किरे में कुछ कहना, जवाब में कुछ कहना, हसब मौक़ा बरजस्ता कोई बात कहना

بات پَر بات کَہْنا کے اردو معانی

  • دوران گفتگو کسی تذکرے میں کچھ کہنا، جواب میں کچھ کہنا، حسب موقع برجستہ کوئی بات کہنا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (बात पर बात कहना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

बात पर बात कहना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words