खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"बातों बातों" शब्द से संबंधित परिणाम

बातों बातों

गुफ़्तगू और बातचीत में, बातों में, बातों बातों में

बातों बातों में

चुटकुलों में, लतीफ़ों में

बातों बातों में बंद करना

बातचीत में ऐसी बात कह देना कि जिससे कहने वाले को चुप्पी के अलावा कुछ न बन पड़े, निरुत्तर कर देना, क़ायल कर देना

बातों बातों में कहना

किसी और चर्चा में मतलब की बात कह जाना, अंजाने में अपना उद्देश्य स्पष्ट कर देना

बातों बातों में दिन गुज़र जाना

दिलचस्पियों या कार्यों की मनमुग्धता में दिन या समय का व्यतीत हो जाना और अनुभूति न होना

बातों

बात का बहुवचन और निम्न यौगिकों में प्रयुक्त

बातों ही बातों

बातों ही बातों में

तक : बातों बातों में

बातों में

कहने सुनने में, बातचीत में, गुफ़्तगु में

बातों-बात

चुटकुलों में, लतीफ़ों में

बातों हाथी पाइयाँ बातों हाथी पाँव

बात सुनने वाले (विशेषतः शासक) के स्वभाव के अनुसार हो तो सम्मान मिलता है और स्वभाव के विरुद्ध पड़े तो दुख एवं पीड़ा का कारण बन जाती है, उन्नति एवं अवनति भाषा ही के कारण है

बातों में आना

धोके में आना, किसी के कहने से धोका खा जाना

बातों में लेना

बातों में लगाना

दो बातों में

क्षणों में, अतिशीघ्र

बातों में फुसलाना

दिलचस्प बातें करके बहलाना, किसी को मीठी-मीठी बातों से या बड़ी-बड़ी आशाएँ दिलाकर अपने अनुकूल बनाना

बातों में लगना

किसी व्यक्ति की बातचीत में शामिल हो जाना, व्यस्त हो जाना

बातों में खुलना

बात-चीत में निसंकोच हो जाना

बातों में लगाना

किसी व्यक्ति को बातचीत में शामिल रखना, व्यस्त रखना

बातों में खोलना

गुफ़्तगू और बातचीत से असल और सही हाल मालूम करना

बातों में उलझना

बातों में उलझाना का अकर्मक

बातों में टटोलना

गुफ़्तगु और बातचीत कर के दिल का हाल पता करना

बातों में उलझाना

(मक़सद से भटकाने के लिए) बातों में लगा लेना

बातों में झुलाना

टालना, टालमटोल करना

बातों में बहलाना

बातें करके विचार को दूसरी ओर मोड़ना, बातें कर के ख़याल को दूसरी तरफ़ मुतवज्जह करना, बातें बना कर ख़ुश करना, बातों में लगाना, झांसा देना

बातों में बहलना

बातों में बहलाना का अकर्मक

बातों में उड़ाना

किसी बात को हंसी में नज़रअंदाज करदेना, टालना, सन कर हंस देना और कुछ जवाब ना देना

बातों में ले आना

बातों में आना का सकर्मक

बातों का झाड़

बातों का सिलसिला, बातों का तार (बांधना या बंधना के साथ, अधिकांश फ़ुज़ूल बातों के लिए प्रयुक्त)

बातों में टाल देना

गुफ़्तगु में वक़्त गुज़ार देना, जवाब देने के बजाए बातें बना देना

बातों में ताड़ लेना

वार्तालाप शैली और बातचीत के अंदाज़ से समझ लेना

बातों की कंसूईयाँ लेना

बातों की टोह लगाना

बातों में बंद करना

बातों बातों में बंद करना, बातचीत के दौरान कुछ ऐसा कह देना जिससे सामने वाले को चुप रहने के अलावा कोई रासता न मिले, विश्वास दिलाना, बात मनाना

बातों में बंद होना

सहमत होना, लाजवाब होना

बातों के क़ुर्बान

बातों का जमा'-ख़र्च

व्यर्थ बातें, मुखचपल, वाचालता, बकवास, मुखरता, लस्सानी (जिसका कोई विषेश औचित्य या उद्देश्य न हो)

बातों की झड़ी

बातों की श्रृंखला और लड़ी

बातों की पुड़िया

बहुत बातूनी और बोलने वाला

बातों में लगा लेना

गुफ़्तगू और बातचीत में व्यस्त करना, बहलाना, धोखे में फाँसना

बातों में मोहनी है

बातचीत में आकर्षण है, गुफ़्तुगू में कशिश है

बातों में मोहिनी होना

मीठी बातें करना, प्यारी बातें करना

बातों का पहाड़

बातों का झाड़, बातों का सिलसिला, बातों का तार (बांधना या बंधना के साथ, अधिकांश फ़ुज़ूल बातों के लिए प्रयुक्त)

बातों में धर लेना

निरुत्तर करना, विश्वास दिलाना, अपनी बात मनवा लेना, गुफ़्तगू और बहस में प्रभुत्व पा लेना

बातों में तह निकलना

लात का आदमी बातों से नहीं मानता، लातों के भूत बातों से नहीं मानते

उसके बारे में कहा जाता है कि जिसकी दुष्टता और अवज्ञा बिना सख़्ती के न जाए, दुष्ट आदमी जूते या मार से ही ठीक रहता है

बातों से फूल झड़ना

किसी की बातचीत सुनकर दिल ख़ुश और मन उत्साहित हो जाना, मीठी मीठी और प्यारी प्यारी बातें करना

बातों से काम नहीं चलता

सिर्फ़ कह देने से बगै़र किए कोई काम हो नहीं जाता, लफ़्फ़ाज़ी का कोई नतीजा नहीं निकलता अमल करने की ज़रूरत है

बातों का बाग़ लगाना

लच्छेदार बातें करना, फ़ुज़ूल एवं व्यर्थ बातें करना

बातों को अलम-नशरह करना

रहस्य का ख़ुलासा करना, राज़ को बरमला कहना, ढिडोरा पीटना

सौ बातों की बात

रुक : सौ बात की एक बात , उम्दा बात

बातों से डर जाना

धमकी में आना

सौ बातों की एक बात

लाख बातों की एक बात

हाथों के न बातों के

बेक़ाबू, आपे से बाहर

रातों का न बातों का

काम का न काज का

बातों के दफ़्तर खोलना

बातों का दफ़्तर खोलना

गिला शिकवा करना, शिकायत करना

दामों का रूठा बातों से नहीं मानता

उचित मज़दूरी दिए बिना मज़दूर प्रसन्न नहीं होता, जिसे अपना हक़ नहीं मिलता वह किसी भी तरह से प्रसन्न नहीं होता

बातों की झड़ बाँधना

लातों का देव बातों से नहीं मानता

नीच समझाने से नहीं मानता अर्थात बिना पिटे सही रास्ते पर नहीं आता

हज़ार बातों की एक बात

۔मुख़्तसर और उम्दा बात।(इबनुलवक़्त) हज़ार बातों की एक बात तो ये है कि सरकार ने बुज़ूर शमशीर अपनी हुकूमत क़ाहिरा को बिठाना चाहा

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में बातों बातों के अर्थदेखिए

बातों बातों

baato.n baato.nباتوں باتوں

स्रोत: हिंदी

बातों बातों के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • गुफ़्तगू और बातचीत में, बातों में, बातों बातों में

English meaning of baato.n baato.n

Adverb

  • in the course of speech or conversation

باتوں باتوں کے اردو معانی

فعل متعلق

  • گفتگو میں، باتوں میں، باتوں باتوں میں

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (बातों बातों)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

बातों बातों

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words