खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"भर-भर" शब्द से संबंधित परिणाम

भर-भर

भर

अवकाश, परिमाण, वय आदि की संपूर्णता (या समस्तता) किसी इकाई के रूप में सूचित करते हुए, जैसे-कटोरा भर, गज भर, उमर भर आदि

मुँह भर भर

जी भरके, बहुत ज़्यादा, प्रचुर मात्रा में

चंगुल भर भर कर

मंज़िल-भर

'उम्र-भर

सारी ज़िंदगी, सारा जीवन, तमाम-उम्र

धौं-भर

बीस सेर

अंजल-भर

भर-भंड

मुट्ठियाँ भर भर कर

बहुत अधिक संख्या या मात्रा में, बहुए ज़्यादा, बहुत सा

मुँह-भर

लबालब, मुँह तक; (लाक्षणिक) भरपूर, पूरी तरह, बहुत ज़्यादा, अधिक मात्रा में

ख़स-भर

बस-भर

जितनी शक्ति और ताक़त है, जितना संभव है

बरस-भर

एक साल, पूरा साल

सेर-भर

एक सेर, पूरा सेर, सेर के वज़न के बराबर

लम्हा-भर

थोड़ी देर, पल भर

चंगुल भर

मुट्ठी की समान मात्रा, पूरी मुट्ठी, थोड़ा सा

मुश्त-भर

मुट्ठी भर, बहुत कम, थोड़ा सा

भर-नज़र

नज़र भर कर, अच्छी तरह

जी भर-भर आना

रक्त आना, बार बार क़रीब बह गिरिया होना आंसू भर भर आना

जौ-भर

जौ के बराबर, वज़न में थोड़ा सा, ज़रा सा, कुछ भी

नैन भर-भर देखना

रुक : नैन भर देखना

भर मुँह

बे-धड़क, खुलकर, निडर हो कर, पुर्ण रूप से

हिया भर-भर आना

रुक : दिल भर आना

गज़-भर

एक गज़, एक गज़ के बराबर, तीन फ़ुट के बराबर

क़दम-भर

एक क़दम के दूरी पर, बहुत कम दूरी पर

लहज़ा-भर

क्षण भर, एक पल, थोड़ी देर

हफ़्ता-भर

पूरा हफ़्ता, पूरे सात दिन अथवा सात दिन तक

हफ़्ते-भर

पूरे सात दिन, पूरा एक हफ़्ता, सात दिन, सातों दिन, पूरे हफ़्ते

क़द-भर

क़द के बराबर, क़द जितना

शाम-भर

आँसू भर-भर के रोना

ज़ोर-ज़ोर से रोना, फूट-फूट के रोना

शब-भर

रात भर, तमाम रात, सारी रात, पूरी रात

भर-दौड़

सरपट, जितना हो सके या बल में हो

ज़िंदगी-भर

उम्र भर, पूरे जीवन, पूरे जीवन के लिए, जीते जी

घर-भर

तमाम घर, घर के तमाम लोग, घर के सारे सदस्य

दिन-भर

तमाम दिन, सारा वक़्त, पूरे दिन

पल-भर

क्षणभर, थोड़े समय में

नींद-भर

मन-भर

खेत-भर

एक खेत के फ़ासले से

जनम-भर

सारी ज़िंदगी, उम्र भर, जीते जी, सारा जीवन

पेट-भर

किसी भी चीज़ से पूर्ण संतोष होना

तिल-भर

लप-भर

दोनों हाथों की क्षमता के बराबर, जितना दोनों हाथों में भरा जा सकता है

भुज-भर

भुजा भर के, आलिंगन करने का भाव

दम-भर

कुछ देर, लम्हा भर, पल भर

रमक़ भर

हद-भर

सीमा स्तर, नितांत, बहुत अधिक, जहाँ तक ​​हो सके, जहाँ तक ​​संभव हो सके

भर-दल

वह फ़स्ल जिस में फल अच्छी तरह आए

चाँद-भर

पूरा महीना, महीना भर

भर-भाँड

एक कांटेदार पौधा, ऊँट कटारा

पहर-भर

पूरे तीन घंटे, सारा पहर, एक निश्चित समय

गाँव-भर

बूँद-भर

थोड़ा सा, क़तरे के बराबर

चाँवल-भर

ज़ीस्त-भर

ज़िंदगी भर, तमाम उम्र, संपूर्ण जीवन

भर-गुर्दा

ग़ुदूद की एक प्रकार

मक़दिरत भर

सीना भर भर के आना

दिल भर आना, उदास हो जाना, दुखी होना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में भर-भर के अर्थदेखिए

भर-भर

bhar-bharبَھر بَھر

वज़्न : 22

English meaning of bhar-bhar

Noun

  • full
  • sound of burning cloth, etc.
  • sound of strong wind

Adverb

  • swiftly, boldly

بَھر بَھر کے اردو معانی

اسم

  • کپڑے وغیرہ کے جلنے کی آواز
  • تیز ہوا چلنے کی آواز

भर-भर के अंत्यानुप्रास शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (भर-भर)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

भर-भर

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words