खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"चलती-चीज़" शब्द से संबंधित परिणाम

चलती

कोई कार्य करने या करा सकने का अधिकार

चलता

अस्थिरता, चंचलता १. जो चल रहा हो। जो गति में हो। जैसे-चलती गाड़ी में से मत उतरो। (किसी को) चलता करना जैसे-तैसे दूर करना या हटाना। पीछा छुड़ाने के लिए रवाना करना। जैसे-मैंने दो-चार बातें करके उन्हें चलता किया। (कोई काम) चलता करना जैसे-तैसे निपटाना या पूरा करना। जैसे-कई काम तो आज मैंने यों ही चलते किये। (किसी व्यक्ति का) चलता या चलते बनना या होना = चुपचाप खिसक या हट जाना। जैसे-झगड़ा बढ़ता हुआ देखकर मैं तो वहाँ से चलता बना। चलते-फिरते नजर आना = चलता या चलते बनना। जैसे-अब आप यहाँ से चलते-फिरते नजर आइए। २. जो प्रचलन या व्यवहार में बराबर आ रहा हो। जैसे-चलता माल, चलता सिक्का।

चलते

चलती सी

जैसी चाहिए वैसी न हो, सरसरी, उचटती सी, अधूरी सी, साधारण सी, थोड़ी सी

चलती हुई

चंचल, शोख़, कारगर, तेज़, तीव्र

चलती रहना

नोक झोंक होती रहना, झगड़ा होता रहना

चलती हवा

वह हवा जो चल रही हो

चलती करना

भेज देना, रवाना कर देना

चलती हवा से लड़ना

बात बात पर लड़ना, अनचाहे में लड़ाई मोल लेना, बेकार झगड़ना

चलती गाड़ी में रोड़ा अटकाना

चलते काम में बाधा डालना, चलते काम का विरोध करना, किये जा रहे काम में हस्तक्षेप करना

चलती गाड़ी में रोड़ा अटकना

चलती गाड़ी में रोड़ा अटकाना का अकर्मक

चलती में रोड़ा अटकाना

चलते काम में बाधा डालना, चलते काम का विरोध करना, किये जा रहे काम में हस्तक्षेप करना

चलती का नाम गाड़ी

जब तक काम ठीक है तब तक का ही नाम है

चलती हुई दुकान

वह दुकान जिस पर बहुत बिक्री हो

चलती फिरती छाँव

जल्द समाप्त होने या गुज़रने वाली वस्तु, अविनाशी या आनी जानी वस्तु

चलती का नाम गाड़ी नहीं ईंधन

कोई चीज़ जब तक काम दे तब तक अच्छी है नहीं तो कुछ भी नहीं

चलती का नाम गाड़ी, गाड़ी का नाम ओखली

दुनिया के उलटे ढंग पर कहावत है कि गड़ी हुई वस्तु को भी गाड़ी कहते हैं और चलती हुई को भी, ओखली उखड़ी हुई वस्तु को कहते हैं जबकि वो गड़ी होती है, यह उल्टी बात है कि जो चीज़ चलती है उसे गाड़ी कतहे हैं और जो गड़ी हुई होती है उसे उखड़ी हुई कहते हैं, गाड़ी उसी समय तक कहलाती है जब तक चले और जो चीज़ गड़ जाए उसे ओखली कहते हैं, अर्थात जब तक काम चले अच्छी बात है, रुक जाए तो अच्छा नहीं होता

चलती हुई बात

चलती फिरती छाँव है कभी इधर कभी उधर

सांसारिक वैभव क्या है, कभी किसी को मिलता है, कभी किसी को मिलता है

चलती हवा से उलझना

बात बात पर लड़ना, अनचाहे में लड़ाई मोल लेना, बेकार झगड़ना

चलती-डोर

(पतंग बाज़ी) पतंग उड़ाते वक़्त चर्ख़ी से उतर कर पतंग के साथ बढ़ती हुई डोर, पतंग की डोर जो पतंग को बढ़ा रही हो

चलती-चीज़

वह वस्तु जिसकी बहुत माँग हो, जो बहुत बिकती है

चलती का फेरा

मौत की कश्मकश, नज़ा का आलम

चलती-रक़म

बहुत चालाक आदमी, धूर्त, चालाक व्यक्ति

चलती-कोख

गर्भवती; जिसके बच्चे हो रहे हों

चलती-कस्र

चलती-ज़मीन

ज़ेर काशत ज़मीन जिस पर कुछ बोया हो

चलती में कौन कसर करता है

जब दाँव चले, कौन फ़ायदा नहीं उठाता

चलती-छाँव

जल्द समाप्त होने या गुज़रने वाली वस्तु, अविनाशी या आनी जानी वस्तु

चलती-दुकान

वह दुकान जिस पर बहुत बिक्री हो

चलती-दूकान

वह दुकान जिस पर ख़ूब बिक्री हो

चलती-तलवार

काट करने वाली तलवार, तेज़ तलवार, (लाक्षणिक) बहादुरी का काम करने वाला

चलती-चलाती

ऊपरी, सरसरी

चलती-फिरती

प्रचलित, हल्की फुल्की, आम सी (संगीत के लिए विशिष्ट)

चलती-फिरती-छाँव

जल्द समाप्त होने या गुज़रने वाली वस्तु, अविनाशी या आनी जानी वस्तु

चलती-फिरती-धूप

जल्द समाप्त होने या गुज़रने वाली वस्तु, अविनाशी या आनी जानी वस्तु

चलती-फिरती अंजुमन

चल्तू

भूमि जो जोती बोई जाती हो

चल्ता

छालटी

छाल का बना हुआ वस्त्र, अलसी, सन या पाट का बना हुआ एक प्रकार का चिकना और फूलदार कपड़ा जो देखने में रेशम की तरह जान पड़ता है

चल्ताउ

छिलता

छिलटा

चिल्ता

एक ख़ुशबूदार सफ़ैद फूल का नाम जो जाड़े के मौसम में उगता है

chelate

कीमिया: एक नामी फ़िलिज़्ज़ी आमेज़ाह जिस में ऐटमों का बस्ता हलक़ा होता है जिस में एक धाती ऐटम भी शामिल होता है , ख़ुलुब

चलता है

चलता हुआ ता'वीज़

चलते बैल की गाँड में लकड़ी करना

काम करते हुए को नाहक़ तंग करना, काम करने वाले को रोकना

चलते बैल का सींग पकड़ना

रुकावट पैदा करना, दख़ल अंदाज़ी करना, जारी काम में रुकावट डालना

चलते हुए फ़िक़रे

उपयुक्त अवसर की दृष्टी से कारगर होने वाले वाक्यांश, छबने वाली बातें

चलते हाथ पाँव

जब तक काम करने की शक्ति है

साँस अभी चलती है

कुछ उम्मीद बाक़ी है

चलता दौर

शराब का अंतिम दौर

नाव ख़ुश्की में नहीं चलती

दादू दहश के बगै़र नामवरी हासिल नहीं होती , कुछ ख़र्च किए बना मक़सद हासिल नहीं होता

नाव ख़ुशकी में नहीं चलती

ज़िंदगी चलती फिरती छाओं है

ज़िंदगी नापायदार है, दुनिया बेएतिबार है

झूट की नाव नहीं चलती

झूठ को बढ़ावा नहीं मिलता, झूठ से काम नहीं चलता

सदा नाव काग़ज़ की चलती नहीं

धोखा-धड़ी का काम बहुत दिनों नहीं चलता

धन दौलत चलती फिरती छाँव है

दौलत का कोई एतबार नहीं, आज है तो कल नहीं, आज एक के पास कल दूसरे के पास

तक़दीर के आगे तदबीर नहीं चलती

क़िस्मत ख़राब हो तो उसका कोई ईलाज नहीं

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में चलती-चीज़ के अर्थदेखिए

चलती-चीज़

chaltii-chiizچَلتی چِیز

वज़्न : 2221

मूल शब्द: चलती

चलती-चीज़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह वस्तु जिसकी बहुत माँग हो, जो बहुत बिकती है

English meaning of chaltii-chiiz

Noun, Feminine

  • saleable commodity, merchandise in brisk demand

چَلتی چِیز کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • وہ چیز جس کی بہت مانگ ہو، جو بہت بِکتی ہے

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (चलती-चीज़)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

चलती-चीज़

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone