खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"चराग़ ले कर देखना" शब्द से संबंधित परिणाम

चराग़ ले कर देखना

माल मेहनत और लगन से तलाश करना

मज़े ले ले कर

नाम ले-ले कर

मश'अल ले कर ढूँडना

च्रराग़ ले कर ढूँडना, खोजना, बहतु अधिक खोजना, चिराग़ लेकर ढूंढना, अत्यंत प्रयत्न करना

गिरेबाँ में झाँक कर देखना

अपने आमाल का मुहासिबा करना , श्रम से गर्दन नीची कर लेना

शम'अ ले कर ढूँडना

बहुत तलाश करना, कमाल जुस्तजू करना

आँखें चीर चीर कर देखना

गिरेबाँ में सर डाल कर देखना

۱. अपनी हालत पर सर झुका ग़ौर करना (दूसरों पर एतराज़ की बजाय)

क्या मुँह ले कर जाऊँ

(शर्मिंदगी के मौक़ा पर मुस्तामल) किस मुंह से जाऊं, मुंह दिखाते श्रम आती है

नज़रें चुरा कर देखना

आँखें बचा कर देखना, छुप कर देखना, चोरी से देखना, दुज़-दीदा निगाहों से देखना, कन-अँखियों से देखना

गिरेबाँ में मुँह डाल कर देखना

۱. अपना मुहासिबा करना , अपना जायज़ा लेना

कर ले सो काम, भज ले सो राम

इस संसार में जो कुछ हो सकता है कर लेना चाहिए और इश्वर को याद करना चाहिए, संसार में आकर मनुष्य जितना भी काम कर ले और जितना भी राम को भज ले, उतना ही अच्छा है

चराग़ ले कर ढूँडना

माल मेहनत और लगन से तलाश करना

हाथों-हाथ उठा कर ले जाना

बग़ल में ले कर बैठना

आलिंगन करना, गले लगाना, गोद में लेना

शम' ले कर ढूँढिए तो पता नहीं

कमाल जुस्तजू के बाद भी दस्तयाब नहीं होता, कमयाब चीज़ या शख़्स की निसबत कहते हैं

अपना सा मुँह ले कर

बुत्ती ले कर चुंधीर ढूँढना

सूँठ की नास ले कर बैठना

ख़ामोशी इख़तियार करना, घनी साधना, बात ना पूओछना, लाताल्लुक़ होजाना

सुब्ह उठ कर मुँह देखना

बाअज़ वहम परस्त लोग सुबह उठ कर या तो अपना मुँह आईने में देख लेते हैं ता कि किसी मनहूस आदमी का मुँह देखकर बदशगुनी ना हो या किसी ऐसे क़रीब-तर आदमी का मुँह देखते हैं जिसके मुँह के सईद और मुबारक होने की आज़माईश हो चुकी हो

घर फूँक कर तमाशा देखना

क्या मुँह ले कर

किसी मुँह से, किस बिरते पर

हँका कर ले जाना

मुट्ठी में ले कर चलना

इख़तियार या क़बज़े में रखना, बस में लेना

बत्ती ले कर ढूँडना

चिराग़ लेकर ढूँढना, बहुत छानबीन या तलाश करना

दीदा-ए-दिल खोल कर देखना

बहुत ग़ौर से देखना, बहुत ग़ौर करना

अपना मुँह ले कर

अपने गिरेबान में मुँह डाल कर देखना

अपने आमाल का मुहासिबा करना, अपने किए पर ख़फ़ीफ़ होना

हाथों-हाथ उड़ा कर ले जाना

फ़ौरन ले जाना, दस्त-ब-दस्त ले जाना

माँ के पेट से ले कर निकलना

आँख फैला कर देखना

ध्यान से चार ओर देखना (आम तौर से आश्चर्य, लालसा या जिज्ञासा में)

आँख भर कर देखना

जी भर कर दीदार करना, सैर हो कर देखना, नज़र जमा कर देखना, आंखों में आंखें डाल कर निहारना

आँख उठा कर देखना

ऊपर देखना

छान-छून कर देखना

छानबीन करना

ख़ुदा लाठी ले कर नहीं मारता

रुक : ख़ुदा की लाठी बे आवाज़ है

सब के बालम , घेर कर ले गए 'आलम-गीर

कुछ ना छोड़ना , सफ़ाया कर देना , किसी चीज़ के नायाब होने या क़हत पड़ जाने के मौक़ा पर कहते हैं

नाम ले कर माँग खाना

किसी बुज़ुर्ग वग़ैरा के नाम से माँग कर गुज़ारा करना

अपनी सी सूरत ले कर रहना

रुक : अपना सा मुँह लेकर रह जाना

किसी को आँख उठा कर न देखना

बेरुख़ी और बे-एधतिनाई से काम लेना, ख़ातिर में ना लाना, किसी पर तवज्जा ना देना, निहायत बेपर्वाई और इस्ति़ग़ना ज़ाहिर करना, ज़रा आँख भर के ना देखना

मुँह में सोने का चमचा ले कर पैदा होना

बहुत अमीर घराने का फ़र्द होना, बचपन से निहायत मालदार होना

हल्दी की गिरह ले कर पंसारी बनना

रुक : हल्दी की गिरह लेकर / के अलख

क्या नाक ले कर बोलते हैं

मिट्टी का खींच कर ले चलना

तक़दीर का किसी को इस जगह दफ़न होने के लिए लाना जहां का ख़मीर हो, मौत का किसी जगह लाना या ले जाना

हल्दी की गिरह ले कर पंसारी बन बैठना

हल्दी की गिरह ले कर पंसारी बन जाना

रुक : हल्दी की गिरह लेकर / के अलख

आँख दाब कर देखना

आंख दबा कर देखना, कुछ खुली कुछ बंद आँख से देखना, एक आँख बंद कर के देखना

आँख दबा कर देखना

कुछ खुली कुछ बंद आँख से देखना, एक आँख बंद कर के देखना

अपना सा मुँह ले कर रह जाना

ख़फ़ीफ़ और नादिम होना

नज़र कर देखना

ग़ौर से देखना, ग़ौर करना

मुँह में चाँदी का चमचा ले कर पैदा होना

निहायत अमीर घराने में पैदा होना, नसलन दौलतमंद होना, पोतड़ों का रईस होना

मा के पेट से ले कर कोई नहीं आता

सीखा सिखाया कोई पैदा नहीं होता (कम शौक़ की तवज्जा, दिलचस्पी और हौसलाअफ़्ज़ाई के लिए कहा जाता है)

माँ के पेट ले कर निकलना

सीखा सिखाया पैदा होना, सीखे बगै़र कुछ हासिल करना

आँख उठा कर न देखना

डर या भय से किसी पर दृष्टि न डालना, बिना भय या डर के सामने न जाना

अपनी क़िस्मत का ले कर उतरना

जो क़िस्मत में लिखा है इस का मिलना इस क़दर यक़ीनी है जैसे आदमी वक़्त पैदाइश अपने साथ लेकर आया है

अपनी सी सूरत ले कर रह जाना

रुक : अपना सा मुँह लेकर रह जाना

फुस्ला कर ले जाना

अपहरण करके ले जाना

साथ ले कर चलना

हमख़याल बनाना, शरीक-ए-सफ़र करना

सोग ले कर बैठना

मातम करना, रसूम मातम का पाबंद होना

बस्त ले कर बैठना

रुक : बस्त लेकर बैठना

ख़याल ले कर उठना

इरादा करना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में चराग़ ले कर देखना के अर्थदेखिए

चराग़ ले कर देखना

charaaG le kar dekhnaaچَراغ لے کَر دیکْھنا

मुहावरा

चराग़ ले कर देखना के हिंदी अर्थ

  • माल मेहनत और लगन से तलाश करना
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

English meaning of charaaG le kar dekhnaa

  • search thoroughly for (something)

چَراغ لے کَر دیکْھنا کے اردو معانی

  • مال محنت اور تجسس سے تلاش کرنا، نہایت جستجو کرنا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (चराग़ ले कर देखना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

चराग़ ले कर देखना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words