खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"दाल" शब्द से संबंधित परिणाम

डाल

हिंदी का तेरहवां और उर्दू का उन्नीसवां अक्षर

डाल

खेत या धरती का वह टुकड़ा जो नहर के पानी की सतह से ऊंचा हो और जहां सिंचाई के लिए पानी चढ़ाव पर ले जाना पड़े

दाल

दली हुई अरहर या मूँग आदि जो सालन की तरह पकाकर खाते हैं; हल्दी, मसाला आदि के साथ पानी में उबाला हुआ कोई उक्त दला हुआ अन्न

दाल

राह दिखानेवाला, पथ- प्रदर्शक ।

डाला

डाल, शाख़, टहनी

डाला

बड़ी चंगेर या डलिया

डाली

वृक्ष की छोटी शाखा, दरख़्त की छोटी शाख़, टहनी या डाल, डलिया

दाली

छोटी टोकरी, फल की टोकरी

डालना

पिरोना, रखना, धरना, गिराना, फेंकना

दालना

दाल्या

डालिया

डाल से सिंचाई करने वाला

दिल

सीने के अंदर कुछ बाएँ ओर, उलटे पान से मिलते हुए आकार का एक अंग जिसकी गति पर ख़ून की गर्दिश निर्भर करती है, ये निर्मित है मांस, स्नायुओं और तंतुओं और एक सख़्त झिल्ली से और स्रोत है हरारत-ए-ग़रीज़ी और रूह-ए-हैवानी का, उसी की गति के बंद होने से मृत्यु घटित हो जाती है

डाल का

डाल-तोड़

डाल-डाल

हर शाख़ पर, डाली डाली पर

दाल-पा

दाल-शोर

deal

तक़सीम

दाल-मोट

दाल-गर

डाल देना

फेंक देना, गिरा देना, रख देना, शामिल करना, वृद्धि करना, छोड़ देना

दाल-साग

दाल और सब्ज़ी, मामूली खाना, रूखा सूखा खाना

दालमोठ

घी, तेल आदि में तली तथा नमक, मिर्च लगी हुई मोठ (अथवा चने मूंग या मसूर आदि) की दाल जिसकी गिनती नमकीन खानों में होती है

डाल कर

दाल-ख़ोर

डाल वाला

दाल-दूल

डाल-बरी

दाल-रोटी

जीविका या उसका साधन, मुहा० दाल-रोटी चलना जीविका निर्वाह होना, रोज़ रोज़ की बात, नित्य का साधारण भोजन, जैसे किराए की आमदनी से ही उनकी दाल-रोटी चलती है, दाल-रोटी से खुश, जिसे साधारण भोजन मिलने में कोई कष्ट न होता हो

डाल लेना

आदी बना लेना

दाल-भात

दाल और चावल, प्रतीकात्मक: साधारण चीज़, रोज़ का मामूल, साधारण खाना जो आसानी से उपलब्ध हो

डाल जाना

फेंक जाना, गिरा जाना, छोड़ जाना

डाल-मूनी

दाल होना

डाल-तमाल

दाल दलना

साबुत (सामूचा) अनाज को चक्की आदि में डाल के दाल बनाना, अनाज से छिलका अलग करके दाल बनाना

दाल पेश दो

चल दो, चली जाओ, दूर हो जाओ

दाल-बीजी

दाल-मंडी

दाल-दलिया

थोड़ा बहुत प्रबंध, जीविका के योग्य उपार्जन या पेशा, कुछ न कुछ काम

दाल-चीनी

तज की जाति का एक प्रकार का वृक्ष जो दक्षिण भारत और सिंहल में होता है, एक पेड़ की छाल

दाल-चिकना

दाल गलना

दाल-दलिया

रुखा-सूखा खाना, साधारण पोषण, ग़रीब लोगों का खाना

दाल-सिवय्याँ

(दिल्ली) चने की तली हुई दाल और बेसन की सिवैयाँ या सेव जो तले हुए हैं और मसाला और नमक मिर्च डालकर लोग खाते हैं

दाल-चिकना

डाल-डाल पात-पात

हम तुम्हारी चालों से भली-भांति परिचित हैं, तुम्हारी चालों से हम ख़ूब वाक़िफ़ हैं, हम तुम्हें ख़ूब समझते हैं और तुम से कुछ ज़्यादा ही चतुर हैं

दाल दलाना

दाल को चक्की में दो टुकड़े करना

दाल बँधना

खुरंड जमना, चेचक के दानों पर खुरंड आना

डाल-डाल , पात-पात

जगह जगह, हर जगह, इधर से उधर

डाल रखना

रोक के रखना, रोके रखना

डाल फलना

सरसब्ज़ वहना, फूओलना फलना, फल देना

दाल-चपाती

दाल रोटी, मामूली खाना; (लाक्षणिक) बच्चों को डराने के लिए एक फ़र्ज़ी नाम हव्वा

दाल बनाना

दाल पकाना

दालान

(वस्तुकला) किसी भवन या मकान के अन्तर्गत वह लम्बी वास्तु रचना जिसके तीन ओर दीवारें, ऊपर छत और सामनेवाला भाग बिलकुल खुला होता है, मकान के बाहर लोगों के बैठने की छतदार खुली जगह, बेड़ा और लंबा कमरा जिसमें मेहराबदार दरवाजे होते हैं, या तिदरी होती है, ओसारा, बैठक

दाल फ़े होना

दफ़ा होना, दूर हो जाना, चले जाना

दाल भीगना

तख़तनशीनी की सालगिरा के जश्न की एक रस्म हिस में दाल भिगोई जाती, मलिका अपने हाथ से दाल की सात लें भर कर लगन में डालती और बादशाह सात बड़े अपने हाथ से कड़हाई में डालता . जोड़े हिट चुके नज़रें हो चुकीं अब दाल भीगने का वक़्त आया

दाल मोठ वाला

दाल में नमक

बहुत कम, ज़रा सा, थोड़ा सा

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में दाल के अर्थदेखिए

दाल

daalد

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 21

दाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दली हुई अरहर या मूँग आदि जो सालन की तरह पकाकर खाते हैं; हल्दी, मसाला आदि के साथ पानी में उबाला हुआ कोई उक्त दला हुआ अन्न
  • सूती एतबार से उर्दू हुरोफ़-ए-तहज्जी का सतरहवां, देवनागरी का अठअरवां, फ़ारसी का दकिस्वां और अरबी का आठवां हर्फ़-ए-सही (मुअमिता) ' सूतियात की रोओ से मुस्तकल सौतिया . उसे दाल-ए-महलमा और दाल-ए-ग़ैर मनक़ूता भी कहते हैं । इस का मख़रज दांत हैं, इस वजह से दंदानी या इस हर्फ़ कहलाता है । ज़बान की नोक बालाई दाँतों के पीछे हुआ रोक कर छोड़ी जाये तो ये मुअमिता पैदा होता है । शमसी हर्फ़ है यानी इस पर '' दाल '' दाख़िल हो तो पढ़ा नहीं जाता । तरतीब-ए-अबजद में चौथा हर्फ़ है और हिस्सा-ए-जुमल में इस की कीमत चार है ' हैयत-ओ-नुजूम में उतारफ़ या बुरज असद (पांचवें बुरज) की अलामत है
  • दाल के आकार की कोई गोल; चिपकी चीज़
  • चेचक, फुंसी, फोड़े आदि के अच्छे हो जाने पर ऊपर की चमड़ी सूखकर गिरी हुई खुरंड।

समान ध्वनि के मिलते-जुलते शब्द

दाल

राह दिखानेवाला, पथ- प्रदर्शक ।

English meaning of daal

Noun, Feminine

  • daal alphabet, D
  • the eighteenth letter of the Urdu alphabet

د کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • صوتی اعتبار سے اُردو حُروفِ تہجّی کا سترھواں، دیوناگری کا اٹَھارواں، فارسی کا د٘سواں اور عربی کا آٹھواں حرفِ صحیح (مُعمتہ)‘ صوتیات کی رُو سے مُستقل صوتیہ۔ اِسے دالِ مہلمہ اور دالِ غیر منقوطہ بھی کہتے ہیں۔ اِس کا مخرج دان٘ت ہیں، اِس وجہ سے دن٘دانی یا اسْنانی حرف کہلاتا ہے۔ زبان کی نوک بالائی دان٘توں کے پِیچھے ہوا روک کر چھوڑی جائے تو یہ مُعمتہ پیدا ہوتا ہے۔ شمسی حرف ہے یعنی اِس پر ’’ دال ‘‘ داخل ہو تو پڑھا نہیں جاتا۔ ترتیبِ ابجد میں چوتھا حرف ہے اور حِسابِ جُمل میں اِس کی قِیمت چار ہے ‘ ہیئت و نجوم میں عطارف یا بُرج اسد (پان٘چویں بُرج) کی علامت ہے

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (दाल)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

दाल

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone