खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"डाल-डाल" शब्द से संबंधित परिणाम

डाल-डाल

हर शाख़ पर, डाली डाली पर

डाल-डाल पात-पात

हम तुम्हारी चालों से भली-भांति परिचित हैं, तुम्हारी चालों से हम ख़ूब वाक़िफ़ हैं, हम तुम्हें ख़ूब समझते हैं और तुम से कुछ ज़्यादा ही चतुर हैं

डाल-डाल , पात-पात

जगह जगह, हर जगह, इधर से उधर

डाल

खेत या धरती का वह टुकड़ा जो नहर के पानी की सतह से ऊंचा हो और जहां सिंचाई के लिए पानी चढ़ाव पर ले जाना पड़े

डाल

हिंदी का तेरहवां और उर्दू का उन्नीसवां अक्षर

डाल-तोड़

चाल-डाल

चाल-ढाल की एक वर्तनी, अक्षर-विन्यास، रंग-ढंग, आचरण, व्यवहार, सज-धज, नाज़-नाख़रे

ये पात पात, वो डाल डाल

चाही-डाल

तू डाल डाल मैं पात पात

मैं डाल डाल, तू पात पात

में तुझ से कम चालाक नहीं, मुझ से बच कर नहीं जा सकता

तुम डाल-डाल तो मैं पात-पात

तुम्हारी चालें ख़ूब समझता हूँ, मैं तुमसे अधिक चालाक हूँ। ('तुम' की विशेषता नहीं दूसरे सर्वनामों एवं संज्ञाओं के साथ भी बोलते हैं, कुछ कवियों एवं शायरों ने शब्दों में कुछ हेर-फेर भी किया है)

यक-डाल

(शाब्दिक) एक डाल के (फल); (लाक्षणिक) बराबर, एक से

डाल-बरी

डाल-मूनी

डाल-तमाल

तुम डाल-डाल तो हम पात-पात

तुम्हारी चालों से हम ख़ूब वाक़िफ़ हैं, हम तुम्हें ख़ूब समझते हैं और तुम से कुछ ज़्यादा ही होशयार हैं

तू डाल डाल तो मैं पात पात

रुक: तुम डाल डाल तो में पात पात

आप डाल डाल तो मैं पात पात

काँधा डाल देना

टाल जाना, पराजय स्वीकार कर लेना, नाचारी का इज़हार करना

मैं डाल डाल तो वो पात पात

वो डाल डाल तो मैं पात पात

बिलउमूम पीछा करते वक़्त मुस्तामल

कुँवें में डाल देना

कुँए में डुबा देना, कुँए में फेंक देना

आप डाल डाल में तो मैं पात पात

मैं आप से ज़्यादा चालाक, चालिया, होशियार और अक़्लमंद हूँ

ज़ंजीर डाल देना

दीवाने के हाथ पाँव में ज़ंजीर पहनाना

एक डाल के

लंगर डाल देना

कंधा डाल देना

सुख़न डाल देना

इनकार कर देना

कान में डाल देना

पानी में डाल देना

किसी चीज़ को ज़ाए करदेना, बर्बाद कर देना

आँखों में आँखें डाल के

आमने सामने, साहसपूर्वक

खारी कुँवें में डाल देना

जूतीयों में डाल बटना

कानों में बात डाल देना

सुना देना, जता देना, वाज़िह कर देना, ज़ाहिर कर देना

मख़मसे में डाल देना

बखेड़े में उलझाना, झगड़े में मुबतला करना, तज़बज़ब में डालना, गोमगो में डालना

नमाज़-बंद डाल देना

(कुश्ती) दाहिनी तरफ़ का दानो लगाना, दाहिनी तरफ़ की सांडी निकालना

डाल से टूटना

टहनी से अलग होना, असल से कट जाना

मुसीबत में डाल देना

किसी आफ़त या झगड़े में डाल देना, मुश्किल या दिक़्क़त में फँसाना

हाथ पाँव डाल देना

हिम्मत हारना, हौसला हारना , दिफ़ा की सकत बाक़ी ना रुप्ना , मायूस हो जाना, ना उम्मीद हो जाना

सर डाल देना

۱. ज़िम्मे करना, ज़िम्मादार बना देना, सौंपना

सिपर डाल देना

हार मानना, शिकस्त क़बूल कर लेना, मग़्लूब हो जाना

ख़ैमे डाल देना

छावनी छा देना, उतर पड़ना, ढनी दे देना

'अज़ाब में डाल देना

संकट में पड़ना, झगड़े बखेड़े में फँसाना, मुश्किल में डालना

कलेजे में डाल रखना

रुक : कलेजे में रखना

कान में डाल रखना

याद रुकमाना, हाफ़िज़े में महफ़ूज़ रखना

मु'अत्तल डाल रखना

बेकार रखना, किसी काम में ना लाना

कान में तेल डाल लेना

अपने आप को बेख़बर कर लेना, कुछ न सुनना, लापरवाही बरतना, लापरवाह हो जाना

खटाई में डाल रखना

कान में बात डाल देना

कोई बात सुना देना, आगाह कर देना, समझा देना, कुछ बताना, सूचित करना

खटाई में डाल देना

۱. देर लगाना, मुल्तवी करना, टाल मटोल करना, बहाना करना, झमेले में फँसाना

पल्लू में डाल देना

सौंपना, बाँध देना

मनों मिट्टी डाल देना

मार देना, ख़त्म कर देना

फ़ाक़ा डाल देना

भूका रखना

नेकी कर कुँवें में डाल

टुकड़ा डाल देना

भीक देना

नेकी कर कुएँ में डाल

नेकी करके भला देना चाहिए, सुले की उमीद नहीं रखनी चाहिए (जिस नेकी के इव्ज़ कुछ ना मिले उस की निसबत कहते हैं

रंडी घर में डाल लेना

रंडी रखना

कोल्हू में डाल कर पीस डालना

कठोर सज़ा देना, बहुत तकलीफ़ देना

हड़बड़ाहट डाल देना

घबराहट पैदा कर देना , खलबली मचा देना, हलचल मचा देना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में डाल-डाल के अर्थदेखिए

डाल-डाल

Daal-Daalڈال ڈال

डाल-डाल के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • हर शाख़ पर, डाली डाली पर

शे'र

ڈال ڈال کے اردو معانی

فعل متعلق

  • ہر شاخ پر ، ڈالی ڈالی پر.

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (डाल-डाल)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

डाल-डाल

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words