खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"दस-दस" शब्द से संबंधित परिणाम

दस-दस

बहुत ज़्यादा, अधिक मात्रा में

दस आए दस गए

ऐसी जगह बोलते हैं जहां आने जाने का सिलसिला बराबर जारी रहे

दस

जो गिनती में नौ से एक अधिक हो, पाँच का दूना

दस उँगली दस चराग़

(लड़की या औरत के लिए) बहुत सुंदर और कुशल होना

दस आए दस चले

ऐसी जगह बोलते हैं जहां आने जाने का सिलसिला बराबर जारी रहे

दस में

दस बीस आदमियों में, लोगों में, लोगों के सामने, भीड़ में

दस-तरफ़

हर तरफ़, चारों तरफ़

दस-पाै

दस-नंबरी

ऐसा प्रसिद्ध और बहुत बड़ा बदमाश, जो कई भीषण अपराधों में दंड पा चुका हो और जो बिना पुलिस को सूचित किये हुए अपना गाँव छोड़कर और कहीं न जा सकता हो

दस-नंबरिया

प्रसिद्ध बदमाश या दंड पाया हुआ, पेशावर मुजरिम, ऐसा बदमाश जिसका नाम बार बार जुर्म करने के कारण संबंधित थाने में पाकिस्तानी दंड संहिता की दफ़ा नंबर दस के तहत दर्ज हो

चतर-दस

(संगीत-शास्त्र) ताल का एक भेद

दस-पाँच

(दस बीस के मुक़ाबले) थोड़ी संख्या, चंद, कुछ

दस देंगे दस दिलाएंगे दस का देना ही क्या

देना ना लेना फ़क़त ज़बानी जमा ख़र्च

एक एक के दस दस होना

तिजारत में दोना या कई गुना नफ़ा होना

दस-हज़ारी

करे दस भरें

एक आदमी ग़लती करता है और मुतअद्दिद या अज़ीज़ों को नतीजा भुगतना पड़ता है

हफ़्ते-दस-दिन

एक-एक ज़बान में दस-दस सुनाना

एक सांस ही कई गालियाँ आदि दे डालना, बुरी तरह कोसना गालियाँ देना या डाँटना

एक एक की दस दस मशहूर करना

फांस का बांस बना कर पेश करना, भड़काने या बहकाने किये लिए मुबालग़े के साना बयान करना

दस-घरा

लड़कियों का एक खेल जिसमें दोनों तरफ दस घर होते हैं

दस-कोसी

दस कोस की दूरी वाला; बहुत बड़ा

दस-गुना

दस बार

दस-बीस

बहुत से, कई, चंद

दस-सेरी

दस सैर वज़न का बाट

दस-सेरा

दस सेर वज़न का बाट; ऐसा बर्तन जिसमें दस सेर खाना पक सके

दस-अहकाम

हफ़्ता-दस-रोज़

दस-अवतार

दस-साला

दस बातें सुनाना

डांट फटकार लगाना, बुरा भला कहना

हफ़्ता दस दिन में

हफ़्ते में, सात से दस दिनों में, थोड़े दिनों में

दस घर माँगना

उधर उधर मांगते फिरना, भीक मांग

दस नहीं अट्ठारह हैं

बहुत ज़्यादा लाभ प्राप्त होना, हद से ज़्यादा ऐश-ओ-आराम मिलना

दस क़दम जाना

थोड़ी मुसाफ़त तै करना

एक की दस सुनाना

दस तरह की बातें

भिन्न प्रकार की बातें, अच्छी-बुरी हर तरह की बातें

एक कहो न दस सुनो

न किसी को एक गाली दो न दस सुनो

नौ जाए दस खिलाए

(अविर) उम्र ज़ाहिर नहीं होती, उम्र रसीदगी के बावजूद कमउमर लगती है नीज़ तंदरुस्त-ओ-तवाना है

दस नम्बर के बद-म'आश

एक की दस जुड़ना

सौ के रहे सठ अधे गए नट, दस देंगे दस दिला देंगे दस का देना ही क्या

नौ कोंडे और दस नेकी

चीज़ थोड़ी और लेने वाले बहुत

आए डल्लू के दस सेरे

घर घर फिरने वाले व्यक्ति के लिए उपयोग किया जाता है

मन 'इल्म और दस मन 'अक़्ल

इलम से मुस्तफ़ीद होने के लिए तजुर्बे के ज़रूरत है, (फ़ारसी) 'बिक मन इलम रा दह मन अक़ल बायद' का तर्जुमा)

एक कहना न दस सुनना

दस आदमियों पर हुकूमत रखना

बेशतर लोगों पर रोब दाब होना

ख़ुदाए त'आला के दस अहकाम

दुनिया में दस आख़िर कूँ सत्तर

दुनिया में दस (पुण्यों) के बदले परलोक में सत्तर मिलेंगे, दुनिया में की हुई भलाई (पुण्य) परलोक में काम आती है

एक और दस का फ़र्क़

बहुत बड़ा अंतर

सौ के रह गए सठ अधे गए नट, दस देंगे दस दिला देंगे दस का देना ही क्या

आप एक कहेंगे तो मैं दस सुनाऊँगा

(प्रतिद्वंद्वी से झगड़े के अवसर पर) ज़बान रोकिए, मुंह बंद रखिए मैं आप से बढ़कर आप को खरी-खरी सुना सकता हूँ

दस गज़ की ज़ुबान रखना

ज़बान चलाना , बेबाकी से ज़बान खोलना , लाफ ग़ज़ाफ बकना, ज़बान दराज़, बदज़ुबान या गुस्ताख होना

दस जूते हुक़्क़े का पानी

सशर्त मामले में कहा जाता है कि यदि अमुक कार्य व्यक्ति या स्वयं द्वारा नहीं किया गया या नहीं किया जा सका, तो दंड के तौर पर उस पर दस जूते लगाए जाएँ और हुक्का का पानी (जो बहुत दुर्गन्धयुक्त तथा विषैला भी होता है) पिलाया जाये अर्थात् उस की बुरी से बुरी दुर्गत

दस गज़ की ज़ुबान होना

ज़बान चलाना , बेबाकी से ज़बान खोलना , लाफ ग़ज़ाफ बकना, ज़बान दराज़, बदज़ुबान या गुस्ताख होना

ज़बान दस गज़ की होना

कड़ी बात और कठोर बोली बोलने की आदत होना

दस गुनी

चस्का दिन दस का, पराया ख़सम किस का

मित्रता का मज़ा थोड़े दिन का होता है, अजनबी अपना नहीं बनता, पराया पराया ही होता है, वो अपना मतलब हल करके रास्ता लेता है

दस पाँच की लाठी एक जने का बोझ

चंद लोग मिल कर ही मदद करें तो किसी का काम या ज़रूरत पूरी होजाती है

क़साई की बेटी दस बरस में बेटा जनती है

ज़बरदस्त का काम जल्द होता है, जिस तरह कसाई की बेटी ख़ूब गोश्त खा कर जल्द बालिग़ा होजाती है इसी तरह अमीर और दौलतमंद की बेटी जल्द जवान होजाती है

दस की लाठी एक जने का बोझ

रुक : दस पाँच की लाठी एक जने का बोझ

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में दस-दस के अर्थदेखिए

दस-दस

das-dasدَس دَس

दस-दस के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बहुत ज़्यादा, अधिक मात्रा में

دَس دَس کے اردو معانی

صفت

  • بہت زیادہ ، کثرت سے.

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (दस-दस)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

दस-दस

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words