खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"दे पटकना" शब्द से संबंधित परिणाम

दे

" देना " क्रिया के शुरू में पूर्णता दर्शाने के लिए, जैसे दे पटकना, दे मारना

दय

दए

दे-दे

बार बार देकर, भर भर देकर

दे दाल में पानी पेगा, बह चले चौहानी

जब खाने वाले अधिक आ गए हों और साग-सबजी कम पड़ रही हो तब हँसी में कहते हैं

दे रखना

देना, प्रदान करना, नियुक्त करना, मुक़र्रर करना, अता करना, बख़्श देना

दे मरना

दे डालना

देना, उपलब्ध करना, प्रदान करना, बख़शिश

दे मारना

फेंक देना, पटकना, ज़ोर से गिराना, अपमान करना, दुर्व्यवहार करना, नीचा दिखाना

दे बैठना

दे देना

दे ले के

दानपुन करके, ख़ैरात कर के, ले दे के

दे निकलना

शक्ति के अनुसार देने में सक्षम होना, जितना संभव हो उतना देने में सक्षम होना

दे पटकना

किसी चीज़ को ऊँचाई से बलपूर्वक फेंकना, ज़ोर से नीचे गिरा देना, पटक देना, दुर्व्यवहार या अपमानित करना, नज़रों से गिरा देना

दे छोड़ना

दे देना, दान करना

दे देना

(किसी को कोई चीज़) दे डालना, हवाले करना

दे दिला कर

अच्छी तरह दे कर

दे दु'आ सम्धियाने को, फिरती दो दो दाने को

महिलाएँ लड़ाई में कहती हैं, इतनी निर्धन है कि अगर परिजन मदद न करते तो भूकी मरती

दे-धमा-धम

अधिकता से, ज़ोर से

मसोसा दे-दे रहना

सब्र से बर्दाश्त करना , शिकायत ज़बान पर ना लाना

कह दे

भाई न दे भाव दे

अपने प्रेम एवं मित्रता पर भरोसा करना चाहिए

लाद दे लदा दे हाकन वाला साथ दे

रुक : लाद दो लदा दो लादने वाला साथ दो

गँवार गन्ना न दे भेली दे

मूर्ख साधारण से व्यय में कंजूसी कर के हानि उठाता है, मूर्ख थोड़ा नहीं देता, बहुत दे देता है, ऐसे अवसर पर बोलते हैं जब कोई व्यक्ति किसी साधारण व्यय में कंजूसी करे और बड़े ख़र्च के लिए तैयार रहे

ले दे रहना

आपत्ति करना, आलोचना करना, धौंस जमाना

पहलू दे जाना

किनारा करना, बचना, मुँह छुपाना

नेक हिदायत दे

(दुआइया फ़िक़रा)नेकी की तौफ़ीक़ दे, अच्छे आमाल में मदद फ़रमाए (ख़ुसूसन ख़ुदा के साथ मुस्तामल)

मज़ा दे जाना

लुतफ़ देना, महफ़ूज़ करना, लज़्ज़त पहुंचाना, ज़ायक़ा बख़्शना

हाथ दे दे मारना

हाथ बार-बार मारना, लगातार हाथों को पटकना

खिलौने दे कर बहलाना

कोई मामूली और ग़ैरा हम चीज़ देकर बच्चों की तरह फुसलाना, किसी तरह दिल बहलावे का सामान करना

हाथ दे कर रोकना

हाथ के इशारे से रोकना, हाथ से रुकने का इशारा करना

हाथ से दे बैठना

खो बैठना, गँवा देना, नष्ट करना

नाक न दे सकना

न सूँघ पाना, बदबू को बर्दाश्त से बाहर पाना, सख़्त बदबू के मौक़ा पर बोला जाता है

नाक दे या नहरनी दे

किसी को असमंजस में डालना

मुँह पर दे मारना

मुँह पर मारना, किसी चीज़ को फेंक कर मुँह पर ज़रब लगाना

मुँह को लगाम दे

बदज़ुबानी मत करो, ज़बान सँभाल कर बात करे

हुमायूँ जवाब दे जाना

हौसला पस्त होजाना, अज़म-ओ-इरादा कमज़ोर होजाना, मायूसी की कैफ़ीयत पैदा होजाना

हाथी-हाथी गन्ना दे

जब लड़के हाथी को देखते हैं तो ये फ़िक़रा पक्का रपकार कर कहते हैं

एक को दे रुत्बा 'आली एक को दे खुर्पा जाली

सबको बराबर नहीं मिलता, अपना-अपना भाग्य है, किसी को कम मिलता है किसी को ज़्यादा

अधेला न दे अधेली दे

गुड़ न दे भेली दे, मुर्ख कम व्यय करता है मगर परिणाम में उसका अधिक घाटा होता है, जहाँ देना चाहिए वहाँ न दें

दुश्मन सोए न सोने दे

शत्रु न आराम से बैठता है और न ही दूसरों को आराम से रहने देता है

जबरा मारे, रोने ना दे

शक्तिशाली मारता है तो शिकवा भी नहीं करने देता

रानों पर हाथ दे मारना

अफ़सोस करना, निहायत अफ़सोस करना, मातम करना

सर दे-दे मारना

बेचैनी या दर्द की हालत में बार-बार पेशानी को पटकना, तिलमिलाना, बहुत बेचैन होना

अल्लाह दे बंदा सहे

मनुष्य पर जैसी भली-बुरी बनती है सहता है

मुँह दे कर बात करना

चेहरा देकर बोलना, मुतवज्जह हो कर बातचीत करना, एहमियत देना

सँभलने दे

दम लेने दे, फ़ुर्सत लेने दे, दम ले, मोहलत दे, सब्र कर, ठीर

फक़ दे

नौ लक्खा हार पहना देगा

निहाल या मालामाल करदेगा, बहुत बड़ा इव्ज़ देगा (तंज़न मुस्तामल

ख़ुदा दे और बंदा ले

किसी कठिन समय में बोला जाता है, अल्लाह दे और बंदा ले

अल्लाह दे और बंदा ले

किसी चीज़ की प्रचुरता या बहुलता प्रकट करने के लिए

हाथ पाँव जवाब दे जाना

हाथ पाँव नाकारा हो जाना, हाथ पाँव में ताक़त ना रहना, चलने फिरने या काम करने से माज़ूर हो जाना

कान में उँगली दे रहना

यक हात दे यक हात ले

इस हाथ दे इस हाथ ले, किसी काम के फ़ौरी तौर पर करने के मौक़ा पर मुस्तामल

मेहर करे तो फिर भरा दे

ख़ुदा मेहरबानी करे तो नुक़्सान के बाद देता है

रुख़ दे कर बात न करना

ध्यान से बात न करना, लापरवाही से बात करना, तवज्जो से बात न करना, ख़ातिर में न लाना

लाद दे लदा दे लदाने वाला साथ दे

इस हाथ दे उस हाथ ले

जैसी करनी वैसी भरनी, मानव जो करता है तुरंत उसका वैसा ही परिणाम पाता है

ले-दे

लेने और देने की क्रिया या भाव, लेन-देन।

आप को दे दे मारना

(दुख या तकलीफ़ में) पछाड़ें खाना, तड़पना

ख़ुदा गंजे को नाख़ुन न दे

भगवान एक कम उत्साही और नीच आदमी को कोई अधिकार या सत्ता न दे

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में दे पटकना के अर्थदेखिए

दे पटकना

de paTaknaaدے پَٹَکْنا

मुहावरा

मूल शब्द: पटकना

दे पटकना के हिंदी अर्थ

  • किसी चीज़ को ऊँचाई से बलपूर्वक फेंकना, ज़ोर से नीचे गिरा देना, पटक देना, दुर्व्यवहार या अपमानित करना, नज़रों से गिरा देना

English meaning of de paTaknaa

  • throw on the ground or floor, throw something with force from a height

دے پَٹَکْنا کے اردو معانی

  • زور سے نیچے گِرا دینا، پٹک دینا، بے عزّت یا ذلیل کرنا، نظروں سے گِرا دینا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (दे पटकना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

दे पटकना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone