खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"दिया-लिया" शब्द से संबंधित परिणाम

दिया

[स्त्री० अल्पा० दियली] बत्ती जलाने का छोटी कटोरी के आकार का बरतन। वह बरतन जिसमें तेल भरकर जलाने के लिए बत्ती डाली जाती है।

दया

अपने व्यक्ति या अपने से दुर्बल व्यक्ति के साथ किया जानेवाला उक्त प्रकार का कोमल व्यवहार, मेहरबानी, तरस, सहानुभूति, कृपा, कोमल व्यवहार, स्थितिजन्य करुणा, अनुकंपा, करुणा, दयालुता

दाया

बच्चा जनाने की विद्या जाननेवाली स्त्री। बच्चाजनाने वाली स्त्री।

dye

रंगना

डाया

घास की एक प्रकार जो फ़र्श के लिए प्रयोग होती है

दाई

बच्चा जनाने का पेशा करनेवाली औरत, जनाई और दाया

दाया

दूसरे के बच्चे को दूध पिलाने- वाली स्त्री, दाई का काम करनेवाली, अंकपाली, अन्ना, पिलाई, दाई

दि'आया

दिया-लिया

दान पुण्य, भगवान के रास्ते में दिया हुआ, भलाई, नेकी, अच्छाई, सद्भावना

दिया बढ़ाना

चिराग़ बुझाना

दिया चाहिए

देना, देना होगा

दिया तो चाँद था, न दिया तो माँद था

दान-पुण्य ही से नाम होता है वर्ना कोई वर्णन या बखान नहीं करता

दिया खाना

किसी की इमदाद से गुज़र औक़ात करना, दस्त नगर होना , किसी से लेकर खाना, दबैल हवान, दबना

दिया बारना

दिया बालना

दीपक जलाना

दिया जलाना

चिराग़ रौशन करना, आशा करना, सहारा देना

दिया सलाई दिखाना

किसी चीज़ में आग लगाना, किसी चीज़ को जिला डालना, मलियामेट करना

दिया क़ाइम करना

चिराग़ मही्या करना, रोशनी का सामान करना

दिया दान माँगे मुसलमान

दिया हुआ दान अर्थात जहेज़ का सामान मुसलमान ही वापस लेते हैं

दिया लिया ही आड़े आता है

समय पर दान-पुण्य काम आता है, दान अज़ाब अर्थात पाप के दंड से बचाता है

दिया बुझाना

दिया ही आड़े आता हे

पुन करना वक़्त बड़े पर काम आता है, ख़ैरात की बरकत से बिगड़े काम बिन जाते हैं और जान की सलामती है

दिया सलाई खींचना

दिया सलाई की डिबिया के मसाला लगे हुए हिस्से पर दिया सलाई को तेज़ी से रगड़ना ताकि चिंगारी पैदा हो

दिया दूर से, लगी साथ खाने

कमीने को मुँह लगाओ तो सर चढ़ जाता है, तनिक भर उपकार करो तो अवैध लाभ उठाता है

दिया है तो देख ले

दो अर्थ है= यदि तू ने दिया है तो यहीं होगा या चराग़ है तो ढ़ूँढ़ ले

दिया फ़ातिहा को, लगी लुटाने

जिस काम के लिए दिया था वो न किया उसके अतिरिक्त अपव्यय आरम्भ कर दिया

दिया रौशन होना

चिराग़ जलना, प्रकाश होना, रौशनी होना, मार्गदर्शन प्राप्त करना

दियाड़ा

वह भूमि जो नदी के प्रवाह से बनी हो, नदी के बीच में बना टापू

दिया सलाई की डिबिया

दिया सलाई का बक्स

दिया-भाग

वह हिस्सा जो औलाद को बाप के छोड़ो हुए धन से मिलता है

दिया बत्ती करना

चिराग़ जलाना, चिराग़ रोशन करना

दिया गुल करना

चिराख़ बुझाना

दिया गुल होना

चिराग़ बुझना

दिया-बाती

रौशनी करना, दिया जलाना या दीपक जलाना

दिया ठीकरे में , लगे साथ खाने

गुस्से या हक़ारत के मौक़ा पर मुस्तामल है जब कोई अदना आदमी अपने को बड़ों के बराबर का समझने लगे या अपने को उन का हम पिला शुमार करने लगे, बड़ों से बराबरी का दावा करने लगे उस वक़्त कहते हैं

दिया-फ़र्ग़िमा

दिया-फ़र्ग़िमा

दिया न बाती मुफ़्त फिरे इतराती

मुफ़लिसी में शेखी बघारने के मौक़ा पर मुस्तामल, यानी घर में दिया तक नहीं और कम हैसियत औरत घर के बाहर नाज़ करती फुर्ती है

दिया-फ़राग़िमा

दियारा

दरिया बरार, वह भूमि जो नदी की दिशा बदलने से निकल आए या वह भूमि जो लगातार नदी के बहाव से प्राप्त हुई हो

दियाली

दियाल

एक प्रकार की चिड़िया जो बहुत मधुर स्वर में बोलती है

दियार

'दार’ का बहु., परंतु उर्दू में एक में बोला जाता है । जैसे-घर, मकान, स्थान, मुक़ाम।

दियात

देयत विभाग जहाँ धर्म-शास्त्र का जुर्माना या हत्या का बदला निर्धारित किया जाए

दियान

पाप-फल देनेवाला, अच्छी-बुरी कृतियों का हिसाब करनेवाला, ईश्वर।।

दिया-सलाई लगना

रुक : दिया सिलाई लगाना (रुक) का लाज़िम

दिया-सलाई लगाना

इश्तिआल दिलाना, छोटी सी बात को बढ़ाना, हुआ देना

दिया-सलाई जलाना

दिया-सलाई सुलगाना

रुक : दिया सिलाई रोशन करना

दिया-लिया आड़े आना

ख़ैर ख़ैरात की वजह से किसी मुसीबत से बच जाना, किसी की बरकत से बला टल जाना, नेकी का मुसीबत के वक़्त काम आना (आफ़त या बला से बच जाने के मौक़ा पर कहते हैं)

दिया-सलाई फूँक देना

दया सिलाई की सब तीलियां एक ही वक़्त में जिला डालना

दिया-बाती करना

चिराग़ जलाना, चिराग़ रौशन करना

दिया-सलाई का खेल

दिया-सलाई रौशन करना

दया सिलाई या माशिल जलाना

दिया-सलाई लगा देना

ऐसी बात कहना कि जिस से तन बदन में आग लग जाये, फूंक देना, जला डालना, ख़ाकसतर कर देना

दियाक़ूज़ा

दियासलाई

दीया जलाने की सींक, माचिस या माचिस की तीली, आग जलाने की वह छोटी सींक जिसके सिरे पर गंधक आदि मिला हुआ मसाला लगा होता है जो रगड़ने से जल उठता है

दिया-लिया साथ जाना

इस दुनिया में ख़ुदा के नाम पर देना आख़िरत में नजात का बाइस होता है, (कनाएन) ये कि दौलत यहीं रह जाती है, सिवाए इसके जो बख़श दी जाये और ख़ुद अपनी बख़शिश का बाइस बने

दिया-लिया आगे आना

रुक : देव लियो आड़े आना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में दिया-लिया के अर्थदेखिए

दिया-लिया

diyaa-liyaaدِیا لیا

वज़्न : 1212

मूल शब्द: दिया

दिया-लिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दान पुण्य, भगवान के रास्ते में दिया हुआ, भलाई, नेकी, अच्छाई, सद्भावना

English meaning of diyaa-liyaa

Noun, Masculine

  • charity, something given as alms

دِیا لیا کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • خیر، خیرات، خدا کی راہ پر دیا ہوا، بھلائی، نیکی، خیر خواہی

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (दिया-लिया)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

दिया-लिया

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words