खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"गए-गुज़रे वक़्तों में" शब्द से संबंधित परिणाम

गए

गया का बहुवचन

गए को

गए हुए, गुज़रे हुए, बीते हुए

गए-गुज़रे

नाकारा, बेकार, व्यर्थ, निकम्मा

गए-दर्जे

हार के, अंततः, विवश्तापूर्वक, मजबूरन, कम से कम

गए वक़्तों में

अगले ज़माने में

गए वक़्त में

गए पे

गए-गुज़रे वक़्तों में

बुरे समय में, बुरे वक़्तों में

गए पर

गए-गुज़रे वक़्त में

गए से गया

सबसे निम्न, सबसे निकम्मा, बहुत छोटा, क्षीर्ण, जिसकी कोई क़दर न हो

गए-गुज़रे होना

۱. बिगड़ जाना, ख़राब या मुकद्दर हो जाना

गए-गुज़रे ज़माने में

बुरे वक़्त में, परेशानी के ज़माने में

गए दिन

गुज़रे हुए दिन, बीता हुआ समय, अतीत

गए कना गट टूटी आस، बामन रोवें चूल्हे पास

काम का वक़्त निकल गया अब बैठे रोया करो (कनागट, आसोज के महीने के पंद्रह दिन जिन में हिंदू, ब्रह्मणों को ख़ूब खाना खिलाते हैं)

गए कना गट टूटी आस, बाहमन रोवें चूल्हे पास

काम का वक़्त निकल गया अब बैठे रोया करो (कनागट, आसोज के महीने के पंद्रह दिन जिन में हिंदू, ब्रह्मणों को ख़ूब खाना खिलाते हैं)

गए का ग़म, न आए की ख़ुशी

किसी के आने जाने की कोई पर्वा नहीं, बेपर्वाई या लाताल्लुक़ी ज़ाहिर करने के लिए कहते हैं

गए विचारे रोज़े रहे, एक कम तीस

पहला उपवास रख लिया तो बाक़ी उपवास आसान हो जाते हैं, जब कोई कठिन काम प्रारंभ कर दिया तो फिर उस का पूरा करना सरल हो जाता है

गए का ग़म, न आए की शादी

किसी के आने जाने की कोई पर्वा नहीं, बेपर्वाई या लाताल्लुक़ी ज़ाहिर करने के लिए कहते हैं

गए होश ठिकाने आना

फिर से होश ठीक हो जाना

गए वो दिन जो ख़लील ख़ाँ फ़ाख़्ता मारते थे

गए कटक, रहे अटक

जब किसी को कहीं काम पर भेजा जाए और वह शीघ्र लौट कर न आए या बाहर जाने पर न लौटे

गए हाल पर

गई गुज़री हालत के बावजूद, बुरे हाल में भी

गए नमाज़ बख्शवाने , रोज़े गले पड़े

गए जोबन भटार

जवानी जाने के बाद ख़ावंद और वक़्त गुज़र जाने के बाद, ज़रूरत की चीज़ के मिलने का क्या फ़ायदा

गए थे नमाज़ बख्शवाने , रोज़े गले पड़े

गए थे नमाज़ बख़्शवाने उल्टे रोज़े गले पड़े

एक मुश्किल से बचना चाहा, दूसरी मुश्किल इस से ज़्यादा आ पड़ी, एक काम से उज़्र किया दूसरा काम और सपुर्द हुआ, उलट लेने के देने पड़ गए

गए थे नमाज़ मु'आफ़ कराने उल्टे रोज़े गले पड़े

एक मुश्किल से बचना चाहा, दूसरी मुश्किल इस से ज़्यादा आ पड़ी, एक काम से उज़्र किया दूसरा काम और सपुर्द हुआ, उलट लेने के देने पड़ गए

गए थे रोज़े छुड़ाने नमाज़ गले पड़ी

रुक : गए थे नमाज़ बख़॒श॒वाने रोज़े गले पड़ गए, एक काम से जान छुड़ाते छुड़ाते एक और काम मिल जाये तो कहते हैं

गए दक्कन, वही कर्म के लक्खन

गए दक्खन, वही कर्म के लक्खन

कहीं जाओ क़िस्मत साथ रहती है

गए दक्कन, वही कर्म के लच्छन

ये गए वो गए

रुक : ये जा वो जा, फ़ौरन चले गए

आए गए

आने जाने वाला, आने जाने वाले, यात्री

जहाँ बैठ गए बैठ गए

अब उठने या हटने वाले नहीं, जम कर बैठने या उड़ जाने के मौक़ा पर कहते हैं

मरते मर गए, चोंचलों से न गए

बेइज़्ज़त होकर भी ग़रूर ना गया

रात-गए

ऐसे वक़्त जब कि रात ज़्यादा गुज़र चुकी हो, सुबह होने से कुछ देर पहले तक, बहुत रात चढे, देर रात

नर्बदा उतर गए कुँवें से डर गए

मुश्किल काम अंजाम देने के बावजूद अदना काम से जी चुराए

शिकार को गए ख़ुद शिकार हो गए

दूसरे का नुक़्सान करने की ख़ाहिश की थी अपना ही नुक़्सान हुआ

किस पर गए

कल्ले पटख़ गए

कमज़ोर और दुबला-पतला हो गया

लोहे ठंडे हो गए

हौसले पस्त हो गए, उमंग जाती रही, वलवला मिट गया

कहाँ भूल गए

कैसे आना हुआ, जब कोई दोस्त अर्सा के बाद इत्तिफ़ाक़न आ जाता है तो अज़राह-ए-शिकायत कहते हैं

फ़रिश्ते भूल गए

वहाँ गए को

ऊत गए न जानिये दे गए बाड़

जिस के घर ढनखर लग गए कोई ना रहा और जो शख़्स अपने बुज़ुर्गों के ख़िलाफ़ बदचलन और बदअतवार हुआ वही ओत है

तुम सदक़े गए थे

मक्का गए न मदीना गए बीच ही बीच में पयम्बर बहे

बिना मेहनत-ओ-मशक़्क़त अपना काम कर लिया

छींकते गए छींकते आए

(हिंदू) बदशगुनी का बुरा ही नतीजा होता है, जैसी बदशगुनी से गए थे, वैसे ही पछताए

कुँएँ पर गए प्यासे आए

फ़ायदे की जगह से फ़ायदा न हुआ निराश रहे

गंगा गए मुँडाए सिद्ध

यह कहावत वहाँ कहते हैं जहाँ आदमी कुछ न कुछ खो कर आए

कलेजे में पंखे लग गए

भले मियाँ इल्यास आप गए सो गए खोया आस पास

दूसरे के किए वजह से मुश्किल में पड़ना , आप भी ख़राब हुए औरों को भी ख़राब किया जब किसी के सबब से और पर सदमा आता है तो कहते हैं

गंगा गए तो गंगा-राम जमना गए तो जमना-दास

मौकापरस्त और मौक़ा महल के मुताबिक़ अपना तौर तरीक़ा बदलने वाले शख़्स की निसबत बोलते हैं

खेत गए किसान

आदमी के व्यवसाय का पता उस के काम से चलता है

सहीह गए सलामत आए

जैसे गए थे वैसे ही आ गए कुछ खोया न पाया

दस आए दस गए

ऐसी जगह बोलते हैं जहां आने जाने का सिलसिला बराबर जारी रहे

मय्या बाहा मर गए, यही दहरिया कर गए

बिना सोचे-समझे लड़की को बुरे स्वभाव के साथ रहना

कल्ले पिचख़ गए

सईफ़-ओ-लागर होगया

कुछ आँसू पुछ गए

किसी क़दर तसल्ली हुई

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में गए-गुज़रे वक़्तों में के अर्थदेखिए

गए-गुज़रे वक़्तों में

ga.e-guzre vaqto.n me.nگَئے گُزرے وَقْتوں میں

गए-गुज़रे वक़्तों में के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • बुरे समय में, बुरे वक़्तों में

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (गए-गुज़रे वक़्तों में)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

गए-गुज़रे वक़्तों में

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone