खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"घर-गई" शब्द से संबंधित परिणाम

गई

जो बीत चुकी हो, बीती हुई, जैसे-गई रात

गए

गया का बहुवचन

गाई

गाया

ग़ाई

अन्तिम, आखिरी, आधारभूत, मौलिक, बुनियादी।

गऊ

गौ, गाय

गी

गा का स्त्रीलिंग, उसे क्रिया के आगे लगा कर क्रिया भविष्य और एक वचन रूप के साथ बहुवचन स्त्रीलिंग बनाते हैं

गू

= गुह (मल)

गो

गाय, गो, धेनु, कंदुक, गेंद, पोलो को गेंद (संस्कृत से साम्य) ।

गौ

अपने स्वार्थ या हित के साधन की प्रबल इच्छा। प्रयोजन। मतलब। जैसे-वह अपनी गौं को आवेगा। पद-गों का यार = मतलबी। स्वार्थी। मुहा०-गौं गांठना या निकालना = अपना मतलब निकालना। स्वार्थ साधन करना। गौं पड़ना मतलब होना।

गा

कार्तिकेय,विष्णु

go

जाना

ग़ौ

हँगामा, शोर-गुल, चीख़, कड़क

गई करना

जान-बूझ कर ध्यान न देना, कोताही करना, कमी करना, चूकना

गई और आई

फ़ौरन वापिस आऊँगी

गई गुज़री बात

गई-गुज़री

बुरा, बेकार, निर्बल, पुरानी बात

गई गुज़री हालत

गई गुज़री बातें जाने दो

गई-बीती

गई जवानी फिर न बाहो रे लाख मलीदा खाओ

गई चौधराहट फिरी है

गई हुई इज़्ज़त दुबारा मिली है

गई जवानी फिर न बाहोरे लाख मलीदा खाओ

जवानी एक दफ़ा जा कर फिर नहीं आती चाहे कुछ करो / ख़ाह कैसी ही ग़िज़ा खाओ

गई जवानी फिर न बाहोरे लाख मलीदा खाओ

जवानी एक दफ़ा जा कर फिर नहीं आती चाहे कुछ करो / ख़ाह कैसी ही ग़िज़ा खाओ

गई बू बूदार की और रही खाल की खाल

अपनी साख खो कर जैसे थे वैसे ही रह गए

गई-गुज़री होना

۱. रफ़त गज़शत होना, आई गई होना, बात भूल जाना

गए को

गए हुए, गुज़रे हुए, बीते हुए

goo

जज़्बातियत

मौत आ गई

जब किसी प्रसन्नता के अवसर पर विरोधी व्यक्ति को यह प्रसन्नता सहन ना ह और वह जल जाये तो कहते हैं

गए थे रोज़े छुड़ाने नमाज़ गले पड़ी

रुक : गए थे नमाज़ बख़॒श॒वाने रोज़े गले पड़ गए, एक काम से जान छुड़ाते छुड़ाते एक और काम मिल जाये तो कहते हैं

गए नमाज़ बख्शवाने , रोज़े गले पड़े

गए थे नमाज़ बख्शवाने , रोज़े गले पड़े

गए थे नमाज़ बख़्शवाने उल्टे रोज़े गले पड़े

एक मुश्किल से बचना चाहा, दूसरी मुश्किल इस से ज़्यादा आ पड़ी, एक काम से उज़्र किया दूसरा काम और सपुर्द हुआ, उलट लेने के देने पड़ गए

गए थे नमाज़ मु'आफ़ कराने उल्टे रोज़े गले पड़े

एक मुश्किल से बचना चाहा, दूसरी मुश्किल इस से ज़्यादा आ पड़ी, एक काम से उज़्र किया दूसरा काम और सपुर्द हुआ, उलट लेने के देने पड़ गए

गए वक़्तों में

अगले ज़माने में

गए वक़्त में

गए दक्कन, वही कर्म के लच्छन

गए दक्कन, वही कर्म के लक्खन

गए दक्खन, वही कर्म के लक्खन

कहीं जाओ क़िस्मत साथ रहती है

गए वो दिन जो ख़लील ख़ाँ फ़ाख़्ता मारते थे

गए का ग़म, न आए की शादी

किसी के आने जाने की कोई पर्वा नहीं, बेपर्वाई या लाताल्लुक़ी ज़ाहिर करने के लिए कहते हैं

गए दिन

गुज़रे हुए दिन, बीता हुआ समय, अतीत

गए का ग़म, न आए की ख़ुशी

किसी के आने जाने की कोई पर्वा नहीं, बेपर्वाई या लाताल्लुक़ी ज़ाहिर करने के लिए कहते हैं

गए विचारे रोज़े रहे, एक कम तीस

पहला उपवास रख लिया तो बाक़ी उपवास आसान हो जाते हैं, जब कोई कठिन काम प्रारंभ कर दिया तो फिर उस का पूरा करना सरल हो जाता है

गए पे

गाए का दूध सो माए का दूध

गाय का दूध माता के दूध के समान होता है

गए पर

गाए न आवे बछवे लाज

अपने बच्चे कितने भी कुरूप हों बुरे नहीं लगते

गए कना गट टूटी आस, बाहमन रोवें चूल्हे पास

काम का वक़्त निकल गया अब बैठे रोया करो (कनागट, आसोज के महीने के पंद्रह दिन जिन में हिंदू, ब्रह्मणों को ख़ूब खाना खिलाते हैं)

गए होश ठिकाने आना

फिर से होश ठीक हो जाना

गूआ

गए कना गट टूटी आस، बामन रोवें चूल्हे पास

काम का वक़्त निकल गया अब बैठे रोया करो (कनागट, आसोज के महीने के पंद्रह दिन जिन में हिंदू, ब्रह्मणों को ख़ूब खाना खिलाते हैं)

गोई

कहने की क्रिया या भाव, वह जो कुछ कहा जाय। कथन, उक्ति, बोलना

गए हाल पर

गई गुज़री हालत के बावजूद, बुरे हाल में भी

गाय जब दूब से सुलूक करे क्या खाए

दूसरों का लिहाज़ करने वाला हानि उठाता है

गए कटक, रहे अटक

जब किसी को कहीं काम पर भेजा जाए और वह शीघ्र लौट कर न आए या बाहर जाने पर न लौटे

गए से गया

सबसे निम्न, सबसे निकम्मा, बहुत छोटा, क्षीर्ण, जिसकी कोई क़दर न हो

गूए

गए जोबन भटार

जवानी जाने के बाद ख़ावंद और वक़्त गुज़र जाने के बाद, ज़रूरत की चीज़ के मिलने का क्या फ़ायदा

gi

अमरीकी फ़ौज का जवान।

ge

कीमिया: की अलामत।

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में घर-गई के अर्थदेखिए

घर-गई

ghar-ga.iiگھر گئی

वज़्न : 212

मूल शब्द: घर

टैग्ज़: अवामी दिल्ली

घर-गई के हिंदी अर्थ

  • ख़ानाख़राब, निगोड़ी, राँड, बेवा, विधवा

گھر گئی کے اردو معانی

  • خانہ خراب، نگوڑی، رانڈ، بیوہ

घर-गई के अंत्यानुप्रास शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (घर-गई)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

घर-गई

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone