खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"गुज़र-नहीं" शब्द से संबंधित परिणाम

नहीं

एक अव्यय जिसका प्रयोग असहमति, अस्वीकृति, विरोध आदि प्रकट करने के लिए होता है, ना, मत, बिलकुल नहीं, नकारना

नहीं-तो

वर्ना, यदि, अन्यथा, बसूरत-ए-दीगर

नहीं करना

इनकार करना या नकारना, न कहना

नहीं होना

इनकार होना

नहीं चलना

बस ना चल सकना, कहने पर अमल ना होना, इख़तियार ना होना

नहीं-सही

कोई बात नहीं, कुछ परवाह नहीं, कोई आपत्ति नहीं, न सही

नहीं मा'लूम

(किसी काम या चीज़ का ज्ञान न होने के लिए कहते हैं) पता नहीं, ज्ञान नहीं, ईश्वर जाने, ज्ञात नहीं

नहीं न करना

इनकार न करना, टाल न देना

नहीं पकड़ना

ज़िद करना, इनकार करना

नहीं का चोचला

बहुत नख़रे दिखाना, खंडन किए जाना

नहीं तो नहीं

इनकार सही, नहीं सही, कुछ डर नहीं, क्या डर है

नहीं हाँ करना

कभी इक़रार कभी इनकार करना

नहीं न फ़रमाना

(एहतरामन) नहीं ना करना, इनकार ना करना

नहीं पकड़ लेना

नहीं नहीं कर के

नहीं नहीं करना

۔मुतवातिर इनकार करना। बार बार इनकार करना।

नहीं सत्तर बला टालती है

बाअज़ औक़ात थोड़ी सी बेमुरव्वती बहुत सी आफ़तों से बचा देती है, साफ़ इनकार करने से आदमी हज़ार परेशानीयों से बच जाता है

नहीं से हाँ होना

कुछ थोड़ा बहुत सहारा होना, कुछ तो होना, थोड़ा बहुत होना

नहीं से हाँ भली

कुछ न होने से कुछ होना बेहतर है

क्यों नहीं

कुछ-नहीं

कोई हैसियत या एहमीयत नहीं, कोई बात नहीं, नामुनासिब है

कभी-नहीं

हरगिज़ नहीं, पूर्ण इनकार के अवसर पर बोलते हैं, कभी-कभी नहीं

यही नहीं

सिर्फ़ ये नहीं (किसी बात या वाक़िया में इज़ाफे़ के मौक़ा पर मुस्तामल

बनती नहीं

कोई विकल्प नहीं, बचने का कोई रास्ता नहीं

ग़म नहीं

कुछ परवाह नहीं, कोई फ़िक्र नहीं, कोई बात नहीं

पूछना नहीं

हद नहीं है, शुमार नहीं है, यक़ीनी है , क्या कहने

ख़ाक नहीं

कुछ नहीं, थोड़ा भी नहीं, बिलकुल नहीं

राह नहीं

कोई तदबीर नहीं, कोई रास्ता नहीं

सुना नहीं

मालूम नहीं हुआ

सही नहीं

काबिल-ए-तस्लीम नहीं, बजा नहीं, नहीं माना जा सकता

'अजब नहीं

ताज्जुब नहीं, कुछ हैरत की बात नहीं

ख़ैर नहीं

हानि का भय है, नुक़्सान या हानि या विनाश निश्चित है, परिणाम अच्छा न होगा

जान नहीं तो जहान नहीं

सारा मज़ा जिंदगी के साथ है

खेल नहीं

गाली नहीं

अप्रिय होने के योग्य बात नहीं, लज्जाजनक नहीं, बुरी बात नहीं

ज़रूर नहीं

वाजिब नहीं, लाज़िम नहीं, दरकार नहीं

मालूम नहीं

ख़बर नहीं, क्या पता, ज्ञात नहीं, पता नहीं, मैं नहीं जानता, ईश्वर जाने

मुँह नहीं

जवाब-नहीं

बेनज़ीर है, लाजवाब है , क्या कहने वाह वाह, सुबहान अल्लाह

दिवाल नहीं

नादहिंद है

हरगिज़-नहीं

या तुम नहीं या हम नहीं

निर्णायक लड़ाई होगी, या हम मरेंगे या तुम मरोगे, या मारेंगे या मर जाएँगे

मैं नहीं या वो नहीं

कमाल इग़सा का इज़हार यानी या तो आज में उन्हें को मार डालूंगा या ख़ुद ही मारा जाऊंगा

देखने को नहीं

दुर्लभ है, कमयाब है, नायाब है

तू नहीं जाता

अगर तुम नहीं जाओगे तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा

नाम भी नहीं

कुछ नहीं की जगह, ज़रा नहीं

खेल नहीं है

आसान नहीं, सहल नहीं

तू नहीं मानता

मान ले वर्ना तेरे वास्ते बुरा होगा

बूते का नहीं

ये बात या काम बस से बाहर है

ठिकाना नहीं रहना

हद बाक़ी ना रहना, बेहद-ओ-हिसाब होना

काटे नहीं कटता

जान का अज़ाब होना, दूभर होना, झेला ना जाना, मुश्किल से तै होना (वक़्त, मरहला

पेट नहीं मानता

۔भूक की बर्दाश्त नहीं होती। (फ़िक़रा) ये कहना कि पेट नहीं मानता मजबूरी से चोरी करना पड़ती है बेहूदा बात है

दो भी नहीं

एक भी नहीं, मुतलक़ कोई नहीं, थोड़े से भी नहीं

दिन ही नहीं

सन्ध्या हो गई

कुछ भी नहीं

कोई बात नहीं

कोई हर्ज नहीं, किया मज़ाइक़ा है

देखा नहीं जाता

बर्दाश्त नहीं होता, देख कर रंज होता है

देखा नहीं जाना

रहा न जाना, किसी की ख़राब स्थिति को देख कर तरस आना और ज़्यादा देखने की शक्ति न ला सकना, देख कर दुखी होना

कोई ठीक नहीं

कुछ मालूम नहीं, कुछ भरोसा नहीं, कुछ नहीं कह सकते

तह नहीं टूटी

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में गुज़र-नहीं के अर्थदेखिए

गुज़र-नहीं

guzar-nahii.nگُزر نہیں

वज़्न : 1212

वाक्य

मूल शब्द: गुज़र

गुज़र-नहीं के हिंदी अर्थ

  • चारा नहीं, तदबीर नहीं, विकल्प नहीं, रणनीति नहीं

English meaning of guzar-nahii.n

  • no remedy

گُزر نہیں کے اردو معانی

  • چارہ نہیں، تدبیرنہیں

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (गुज़र-नहीं)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

गुज़र-नहीं

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone