खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"है ही" शब्द से संबंधित परिणाम

है ही

निश्चित है, निःसंदेह है, बेशक है (जिस बात में कोई संदेह या आशंका न हो उसको प्रकट करने के लिए बोलते हैं)

है ही क्या

कुछ नहीं है, कुछ है ही नहीं (किसी वास्तु की अनुपस्थिति या बहुत ही कम होने को व्यक्त करने के लिए उपयोग किया जाता है)

है यूँ ही

इसी तरह है, है यही, यही बात है, सही बात ही ये है

यूँ ही है

इसी तरह है, ऐसा ही है

ख़ुदा ही है

वैसा ही है

ऐसी ही बात है, इसी तरह की बात है

इस्लाह ही अस्ल तौबा है

यदि कोई व्यक्ति अपने आचरण या चरित्र में सुधार कर ले, इसका मतलब यह है कि वह अपने किए पर लज्जित है

ज़बान ही हलाल है ज़बान ही मुर्दार है

ज़बान जो चाहे कह दे, हलाल को हराम और हराम को हलाल कर दे

कुत्ता भौंका ही करता है, हाथी चला ही जाता है

दुनिया के काम अटकते नहीं चाहे लोग कुछ भी कहीं

राड़ ही क्या है

झगड़ा ही किया है, कुछ बड़ी बात नहीं

शहसवार ही गिरता है

मुश्शाक़ ही धोका खाता है

सपेरा साँप ही ख़रीदता है

हर शख़्स मतलब की शैय लेता है

मश'अल्ची आप ही अंधा है

दूसरों को सलाह दे और स्वयं कार्य न करें, दूसरों का मार्गदर्शन करना स्वयं भटका हुआ होना

सुब्ह होती है शाम होती है, उम्र यूँ ही तमाम होती है

जीवन क्षणभंगुर है यूँ ही बीत जाता है, सुब्ह-शाम ही में जीवन समाप्त हो जाता है

बड़ा ही सख़्त है

बुरा स्वभाव है, पीड़ादायक है, निर्दयी है

मशलची आप ही अंधा है

तेरे ही तले गंगा बहती है

पूरी भूमि तुम्हारे अधीन है, तू ही तो बड़ा शक्तिशाली, राज वाला या मालदार है

अपना ही मतलब सूझता है

स्वार्थपरता दिखाने के समय कहते हैं कि हर व्यक्ति को अपना लाभ ही दिखता है

बाँदी जब शादी करती है तो ऐसी ही करती है

तुच्छ या डींगें मारने वाला व्यक्ति शादी आदि में अपनी स्थिति या क्षमता से अधिक काम करता है

ख़ुदा ही ख़ुदा है

अल्लाह ही अल्लाह है

क़रीब ही क़रीब है

मिलता जुलता, यकसाँ है, कुछ ऐसा फ़र्क़ नहीं है

ज़बान ही ज़बान है

ख़ाली ख़ूली बातें हैं, ज़बानी जमा ख़र्च है, मौखिक कार्यवाही करना

काैआ टर टराता ही है , धान पकते ही हैं

को्वा तिलमिलाता ही रहता है मगर धान पक्के बगै़र नहीं रहते, दुश्मन के बुरा चाहने से बुरा नहिं होता

रंडी पैसे ही की यार है

कसबीयाँ अमीर आदमी के साथ ताल्लुक़ पैदा करती हैं, ग़रीब हो जाये तो धता बता देती हैं

तेल तिलों ही से निकलता है

हर वस्तु का ख़र्च उस की आय में से निकाला जाता है, जनता पर जो ख़र्च होता है उसी से प्राप्त किया जाता है

राह ही राह, सो राह ही रा, राह ही राह, सो यही है अपना

जो सब की शैली है वही अच्छी है, जो दूसरों की शैली है वही अपनी है

झग्ड़ा ही क्या है

साफ़ बात में तकरार किया

मश्क़ ही माहिर बनाती है

बड़ा ही सख़्त जान है

बहुत ढीट है, इस पर कुछ असर नहीं होता है, बड़ी मुश्किल से इसकी जान निकलेगी या मरेगा

क़सम खाने ही के लिए है

दग़ाबाज़ लोग क़सम खाने की कुछ पर्वा नहीं करते, झूटों का मक़ूला है कि क़सम खाने कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता झूटी हो या सच्ची

ज़ालिम का पैंडा ही निराला है

जिधर से ज़ालिम गुज़रे कोई उधर से नहीं जाता, ना इंसाफ़ी के बहुतेरे रस्ते हैं ज़ालिम सब से जुदा तरीक़ रखता है

ऐसे ही तुम ने सोंठ भेजी है

तुम से मैंने क्या कोई क़र्ज़ ले रखा है जो तुम से दब जाऊँ

क़ाल ही क़ाल है हाल नहीं

ज़ाहिर का बातूनी है, अमल वग़ैरा कुछ है नहीं

ज़र को ज़र ही खींचता है

धन से धन पैदा होता है

दुल्हा ही के सर सेहरा है

जो सरदार होता है सब कुछ उसी के हाथ में होता है, नाम सरदार ही का होता है

वा'दा ही वा'दा है

वचन पूरा नहीं होगा, वादा नहीं निभाया जाएगा

या वहशत तेरा ही आसरा है

रुक : या वहशत

अल्लाह ही हाफ़िज़ है

कोई आशा नहीं है लेकिन ईश्वर से ही है

'अक़्ल-मंद को एक इशारा ही काफ़ी होता है

बुद्धिमान संकेत से समझ लेता है, समझदार इशारे में बात समझ लेता है उसे बहुत समझाना नहीं पड़ता

ये बात ही क्या है

۔ये कोई मुश्किल काम नहीं है।

चुटया ही से जाता है

बचपन ही से जा निहारों के से काम करता है, मरने जोगे काम करता है

सारे डील में ज़बान ही हलाल है

मनुष्य को अपनी बातों की लाज रखनी चाहिए

हवा ही ऐसी चली है

समय ही ऐसा है, वातावरण या समाज ही ऐसा है, रीति-रिवाज यही हैं

यहाँ का बाबा-आदम ही निराला है

यहाँ की जो बात है वह ज़माने से नई और अनोखी है

यहाँ तो जग ही डूबा है

एक व्यक्ति ग़लती या भूल-चूक करे तो दूसरे उसे समझाएँ, जब सब ही ग़लती करें तो कौन समझाए

फ़क़ीर अपनी कमली ही में मस्त है

ग़रीब थोड़े ही सामान में प्रसन्न है

आप ही की जूतियों का सदक़ा है

आप ही की कृपा है, आप ही के अनुग्रह एवं कृपा से है, आप ही के कारण से सब है

चियूँटियों को मौत ही का रेला बस है

अँगूठे के बा'द छँगुलिया ही आती है

आमतौर पर छोटे ही बड़ों की अनुसरण करते हैं (जिस तरह नापने में जहाँ पहला अँगूठा रखते हैं बाद में वहीं छँगुलिया रखते हैं)

फ़क़ीर को कम्बल ही दोशाला है

ग़रीब को जो मयस्सर हो जावे वही बहुत है , ग़रीब आदमी को जो कुछ मिल जाये वही बहुत है

तुम्हारे ही तो सुर्ख़ाब का पर है

(व्यंग्यात्मक) आप बहुत शक्तिशाली हैं

ज़ात की बेटी ज़ात ही में जाती है

कुलीन का रिश्ता कुलीन में ही होता है, कुलीन का विवाह कुलीन के साथ ही होता है

ऊँट मक्के ही को भागता है

हर एक अपने मूल में लौटता है, ऊँट जब भागता है तो पच्छिम को

सारी फ़ौज में ऐक ही सूरमा होता है

सब एक जैसे नहीं होते, बहुत लोगों में कोई एक बहुत अच् होता है

मियान में से निकले ही पड़े है

बहुत उग्र स्वभाव है, बहुत तेज़ मिज़ाज है, बात बात पर लड़ता है

अंधा लकड़ी एक ही बार खोता है

एक ही बार विश्वास किया जाता है, अगर कोई धोखा दे तो दूसरी बार विश्वास नहीं किया जाता

जहाँ शेर नहीं वहाँ बिल्ली ही शेर है

जहां अच्छी चीज़ ना हो वहां निकम्मी ही क़दर पाती है

हाथी का बोझ हाथी ही सँभाल सकता है

बड़े काम बड़े ही हौसले वाला कर्ता है , मालदार की टक्कर मालदार ही झेलता है, ज़बरदस्त से ज़बरदस्त ही बरसर आता है

फूल बाग़ ही में ख़ूब खिलता है

रुक : फूल अपने ही बाग़ अलख

शकर ख़ोरे को शकर ही मिलती है

जो जिस वस्तु का इच्छुक होता है उस के लिए वैसा ही सामान उपस्थित कर दिया जाता है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में है ही के अर्थदेखिए

है ही

hai hiiہَے ہی

है ही के हिंदी अर्थ

  • निश्चित है, निःसंदेह है, बेशक है (जिस बात में कोई संदेह या आशंका न हो उसको प्रकट करने के लिए बोलते हैं)

ہَے ہی کے اردو معانی

  • یقینا ہے ، بے شک ہے (جس بات میں کوئی شک نہ ہوا اس کے اظہار کے لیے بولتے ہیں) ۔

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (है ही)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

है ही

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words