खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"कहा सुना बख़्शना" शब्द से संबंधित परिणाम

कहा

= कहा (उक्ति)

कहाँ

किधर, किस जगह, कब, एक प्रश्नवाचक अव्यय जिसका प्रयोग मुख्यतः स्थान के संबंध में जिज्ञासा या प्रश्न के प्रसंग में होता है

कहानी

कोई झूठी या मनगढंत बात। मुहा०-कहानी जोड़ना = आवश्यकता से अधिक और प्रायः अरुचि कर या निरर्थक वृत्तांत।। पद-राम-कहानी लंबा-चौड़ा वृत्तांत।

कहाना

कहाँ-की

कहाँ-का

कहाँ है

(कलमा-ए-इस्तिफ़हाम-ए-इन्कारी) यानी इलम-ओ-फ़िक्र, दानाई, साज़ो सामान, ज़हानत, लियाक़त वग़ैरा कहाँ है, कहीं भी तो नहीं है

कहे

कहा, बोला

कही

उक्ति। कथन। उदा०-कहत न परत कही।-सर।

कहो

कहाँ से

किधर से, कैसे, किस तरह, क्यों कर

कहानी है

ग़लत है, सिर्फ़ कहने की बात है, सब झूट है

कहा करना

बात मानना, कहे पर अमल करना, कहने के अनुसार करना

कहा-कही

कहा-सुनी, बात, गुफ़्तगु, बहस, झगड़ा, तकरार

कहाँ तक

कहा चले

कहा चाहिए

कहा मान

कहा मानना

कहा चाहिये

कहना चाहिए

कहा टालना

कहा ना मानना

कहाँ पर

कहा न अबला कर सके न सिंधू समाए, कहा न पावक में जड़े कहा काल न खाए

कौन सा काम है जो औरत नहीं कर सकती और कौन सी चीज़ में जो समुंद्र में नहीं समा सकती, कौन सी चीज़ है जिसे आग नहीं जला सकती, और कौन चीज़ है जिसे मौत नहीं आती

कहाँ-कहाँ

कहा भेजना

कहला भेजना, किसी के ज़रीये पैग़ाम पहुंचाना, किसी की मार्फ़त पैग़ाम भेजना

कहा सुना बख़्शवाना

किसी से अपना क़सूर माफ़ करवाना, गलती बख़्शवाना (विदा होते समय या मरते समय)

कहा-बदी

कहा सुना मु'आफ़ करवाना

रुक : कहा सुना बख़्शवाना

कहा-सुना

अनजान में या भूल से कही हुई कोई अप्रिय या अनुचित बात या हो जानेवाला कोई अनुचित या असंगत व्यवहार, सूना हुआ, वाद-विवाद, झगड़ा, गिला शिकवा, जुर्म, कुसूर, जाना पहचाना, प्रसिद्ध

कहा-सुनी

वाद-विवाद, उत्तर-प्रत्युत्तर, तकरार, हुज्जत, कहा-कही

कहा सुना मु'आफ़ करना

रुक: कहा सुना बख़्शना

कहा सुना बख़्शना

क़सूर माफ़ करना (किसी से रुख़स्त होते वक़्त या मरते वक़्त कहते हैं)

कहा सुना मु'आफ़ कराना

रुक : कहा सुना बख़्शवाना

खौ

कहो

खै

खा

खाओ

ख़े

ख़ू

आदत।

ख़ा

खानेवाला, जैसे-‘शकरखा' शकर खानेवाला।

ख़े

कहाँ के हैं

कौन सी सरज़मीन और कौन से मुल॒क के रहने वाले हैं, किस मख़फ़ी शहर के हैं, ऐसे कौन हैं

कहाँ जाऊँ

क्या ईलाज करूं, क्या तदबीर करूं

खाई

पृथ्वी तल में वह कृत्रिम या प्राकृतिक गड्ढा, जो कुछ दूर तक चला गया हो और जिसमें से होकर नदी, वर्षा आदि का जल बहता हो

कहाँ जाऊँ

कहाँ-लग

कहाँ चले

जब कोई शख़्स मुद्दत के बाद या बेवक़त आता है तो इस से कहते हैं, किस ग़रज़ से आए, किस काम से तकलीफ़ की, बेवक़त कहाँ आए

कहाँ मुँह

किसी लायक़ नहीं, किसी किस्म की लियाक़त नहीं, जुर्रत या हौसला नहीं

कहानी-गो

कहानी सुनाने वाला, कहानी कहने वाला, दास्तानगो (कहानी कहना भी एक कला थी और इसके भी नियम और विनियम होते थे, उनके अनुसार कहानी कहने वाला कहानीगो कहलाता था, जो प्रायः मंत्री एवं रईसों के हाँ कार्यरत होते थे, अपनी रुचि के आधार पर कहानी कहने वाले भी कहानीगो कहल

कहारी

कहारन, कहार का पेशा या काम, कहार की मज़दूरी, डोली उठाने की उजरत

कहारा

कहारों से संबंधित एक नृत्य और रागनी का नाम

कहावना

कहलाना, नामधारी होना, प्रख्यात होना

कहार

परंपरा से पानी भरने तथा डोली या पालकी आदि ढोने वाली एक जाति, डोली या पालकी उठा कर चलना

कैहाँ

युग, संसार

कहावत

(साहित्य) ऐसा बँधा हुआ लोक-प्रचलित कथन या वाक्य, जिसमें किसी तथ्य या अनुभूत सत्य का चमत्कारपूर्ण ढंग से प्रतिपादन या प्रस्थापन किया गया हो

कहावन

कौड़ियों का एक संग्रह तथा समान मूल्य का एक सिक्का जो एक रुपये का दसवाँ भाग होता है

कहारनी

कहाँ तलक

कब तक, कितनी देर तक, किस समय तक, यहाँ तक कि

कहाँ का रहा

नाकारा हो गया, बेकार हो गया, किसी काम का न रहा

कहाँ का कहाँ

बे-ठिकाने, काले-कोसों

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में कहा सुना बख़्शना के अर्थदेखिए

कहा सुना बख़्शना

kahaa sunaa baKHshnaaکَہا سُنا بَخْشنا

मुहावरा

कहा सुना बख़्शना के हिंदी अर्थ

  • क़सूर माफ़ करना (किसी से रुख़स्त होते वक़्त या मरते वक़्त कहते हैं)

کَہا سُنا بَخْشنا کے اردو معانی

  • قصور معاف کرنا (کسی سے رخصت ہوتے وقت یا مرتے وقت کہتے ہیں).

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (कहा सुना बख़्शना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

कहा सुना बख़्शना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone