खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"कमर में कुछ न होना" शब्द से संबंधित परिणाम

कमर में कुछ न होना

ता'वीज़-गंडे के भरोसे पर न रहना कुछ कमर का भी ज़ोर लगाना

काम परिश्रम से होता है, स्वयं भी प्रयत्न करनी चाहिए, केवल विश्वास पर नहीं रहना चाहीए

क़ब्र में कमर न लगना

मर कर भी चीन ना आना, मरने के भी चीन ना पाना, क़ब्र में आराम से ना रहना

कमर में ज़ोर होना

क्विव-ए-बाह या मर्दुमी की क़ुव्वत होना, मुजामअत पर क़ुदरत हासिल होना

सवाब न 'अज़ाब कमर टूटी मुफ़्त में

ऐसे अवसर पर बोलते हैं जब मेहनत बर्बाद हो जाए, तकलीफ़ मुफ़्त की हो और कुछ प्राप्त न हो

कमर न होता, साँझे सोता

नामर्द आदमी सर-ए-शाम सौ जाता है ताकि बीवी के सामने शर्मिंदा ना होना पड़े

मिज़ाज सामाँ में न होना

आँख में सील न होना

भौं में ख़म न होना

किसी पर असर करनेवाली बात का मुतलक़ असर ना होना , त्यौरी पर बिल ना आना

आन में कुछ अन में कुछ

अत्यधिक चंचल-चित्त है कथनी और करनी का कोई विश्वास नहीं

आन में कुछ आन में कुछ

मुँह में दाँत न होना

कमर-बंदी होना

(संकेतात्मक) चलने के लिए तैय्यार होना

कमर में बोता होना

कमर में ज़ोर होना, ताक़तवर होना

नीमचा कमर में होना

कमर में छोटी तलवार या ख़ंजर का बंधा होना

मुम्किनात में से न होना

मुँह में दाँत न होना

पोपला होना

हाथ-पाओं कहने में न होना

ज़ोफ़ की वजह से हाथ पाँव क़ाबू में ना होना , कमज़ोरी की वजह से हाथ पाँव का काम ना देना

तिलों में तेल न होना

मुरव्वत नवा होना, मुहब्बत ना होना

आँख से कुछ न सूझना

आँखों के सामने अंधेरा छा जाना, कुछ नज़र न आना (किसी विशेष स्थिति की तीव्रता के कारण)

ज़बान मुंह में न होना

कुछ न कहना, जवाब न देना

पाँव में चलत-फिरत न होना

पैरों में चलने की ताक़त ना होना

टका गाँठ में न होना

ज़बान मुँह में न होना

यह उस व्यक्ति के बारे में कहा जाता है, जो कड़ी बोली और कठोर शब्दों का जवाब नहीं देता है और ख़ामोश रहता है

मुँह में ज़बान न होना

कमर बिस्तर से न लगना

बेचैन, व्याकुल रहना, तड़पना, चित न लेट सकना, लेटने में असमर्थ रहना

मिज़ाज सामान में न होना

स्वभाव ठीक न होना, मिज़ाज दरुस्त न होना, मिज़ाज बिगड़ना, नियंत्रण या क़ाबू में न होना

होश में न होना

शुमार में न होना

दिल में कुछ न आया

तरस नहीं आया , ख़ुदा का ख़ौफ़ नहीं पैदा हुआ

कमर-बस्ता होना

इंसान में कुछ नहीं

ज़िंदगी का कुछ एतबार नहीं

कमर में घुसना

सफ़-ए-लश्कर के दरमयान हमला करना, सफ़ों के बीच के हिस्से पर हमला आओर होना, फ़ौज के दरमयानी हिस्से पर ज़रब लगाना

आँख में डर न होना

निर्भीक होना, निर्भय होना, ढीट होना, निडर या बेबाक होना

मुँह में ज़बान न होना

۱۔ गूँगा होना , ख़ामोश होना, बोल ना सकना, बात ना कर सकना, बोलने के काबिल ना होना, बेज़बान होना

मुँह में लगाम न होना

ज़बान दराज़ होना, जो चाहना अव्वल फ़ूल बिक देना, बलालहाज़ मर्तबा बातें करना, बदकलाम होना

कमर-बंद ढीला होना

हिम्मत टूटना, हतोत्साहित होना, बेबस हो जाना

मिज़ाज में इस्तिक़्लाल न होना

तबीयत का एक बात पर क़ायम ना रहना, मिज़ाज का बदलते रहना

ख़्वाब में न होना

दरिया कमर-कमर होना

दरिया का पानी कमर तक होना

ज़ेब-ए-कमर होना

कमर में कोई चीज़ लगी या बँधी होना

हाथ कमर में हमाइल होना

मुँह से कुछ न फूटना

(उपेक्षा की दृष्टी में) शांत रहना, कुछ न कह सकना

मुँह से कुछ न निकालना

कुछ ना कहना, बिलकुल चुप रहना

हराम हलाल में इम्तियाज़ न होना

ज़मीन आसमान में पता न होना

कहीं न होना

ख़्वाब में भी नसीब न होना

बिलकुल न मिलना

गिरह में कुछ होना

रुपया, धन पास होना, धनी होना, अमीर होना, धनवान होना, मालदार होना

गाँड़ में लँगोटी तक न होना

(फ़ुहश , बाज़ारी) निहायत ग़रीब होना, बिलकुल मुफ़लिस-ओ-क़लाच होना

नियमी पांडे, कमर में जटा

दिखावे की बातें हैं अर्थात दिखावा बहुत है, ढोंगी व्यक्ति के लिए कहा जाता है

कमर में तोशा-ए-मंज़िल का भरोसा

रुपय पैसे से हर हाल में दिल जमुई होती है

हाथ पाँव कहने में न होना

कुछ तुम ने समझा, कुछ हम ने समझा, औरों को ख़बर न हुई

किसी बात का तुम्हें ख़याल हुआ किसी बात का हमें, इस प्रकार बात बन गई

कमर में तोशा-ए-राह का भरोसा

रुपय पैसे से हर हाल में दिल जमुई होती है

हम्माम में नंगा होना

दूसरों की देखा देखी बुरे काम करना, बुरी जगह आकर बुरा बन जाना

मरने में बाक़ी न होना

मौत आने में कमी ना रहना, मौत की ऐसी क़ुरबत कि जैसे मरने में कोई कसर ना रह गई हो

नीमचा ज़ेब-ए-कमर होना

छोटी तलवार को कमर में बाँधे होना; हथियार से लैस होना, हथियारबंद होना

हाथ तौक़-ए-कमर होना

ख़ून बदन में न होना

भयंकर रूप से भयभीत होना, बहुत डरना

घर में भूनी भाँग तक न होना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में कमर में कुछ न होना के अर्थदेखिए

कमर में कुछ न होना

kamar me.n kuchh na honaaکَمَر میں کُچھ نَہ ہونا

کَمَر میں کُچھ نَہ ہونا کے اردو معانی

  • ۔(دہلی) مذکر۔ کمر باندھنے کا تسمہ۔ چمڑے کا تنگ۔

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (कमर में कुछ न होना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

कमर में कुछ न होना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words