खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"ख़ाना" शब्द से संबंधित परिणाम

ख़ाना

ऐ ख़ान

ख़ाना

घर, निवास स्थान, मकान, शतरंज के मोहरों का स्थान

ख़ानावा

एक अधिकारी जो जरनैल के आदेशों को फ़ौज को पहुँचाता है

ख़ाना-रस

घर में पकाया हुआ फल, पाल का मेवा।।

ख़ाना-ज़न

चोर, घर को लूटने वाला, डाकू

ख़ाना-कन

घरबार नष्ट कर देनेवाला व्यक्ति, धन-संपत्ति उड़ा डालनेवाला, कुपूत, कुलघातक ।।

ख़ाना-दार

गृहस्थ, घरेलू जीवन व्यतीत करने वाला, घर का स्वामी, घर का मालिक

ख़ाना-बाग़

वह बाग़ जो घर से मिला हो, गृहवाटिका, गृहोद्यान, पाईबाग़, वह बाग़ जो मकान की चार दीवारी के अंदर होता है, घर के किसी हिस्से से जुड़ा हुआ बाग़ीचा

ख़ाना-साज़

घर बनाने वाला, अर्थात महबूब

ख़ाना-बाज़

जुवारी जो सब कुछ हार दे

ख़ाना-ताश

एक ही उम्र का, जोड़ीदार

ख़ाना-ज़ाद

घर में उत्पन्न, घर का पैदा हुआ, घर की लौंडी से उत्पन्न, दासीपुत्र, इस शब्द का प्रयोग वक्ता अपने लिए भी करता है, लौंडी गुलामों की औलाद, ग़ुलाम ज़ादा, ग़ुलाम, वो ग़ुलाम सिपाही जो हुकूमत के लिए किराया के फ़ौजीयों का काम करें, असीर, बंदी, क़ैदी, मुरीद

ख़ाना-बाफ़

घर का बुना हुआ

ख़ाना-ए-पा

ख़ाना-नशीं

सांसारिक विषय-वास- नाओं से निवृत्त होकर एकान्त में रहनेवाला।

ख़ाना-कनी

घरबार तबाह कर देना, धन में आग लगा देना, कपूतपन ।

ख़ाना-जंग

जो ज़रा ज़रा सी बात पर लड़ पड़े, झगड़ालू, जंगजू, ख़ूँख़ार

ख़ाना-कूच

परिवार और बच्चों के साथ विदा होना

ख़ाना-पुरी

किसी चक्र या सारिणी (फारम या रजिस्टर) के ख़ानों में यथास्थान संख्या या वाक्य आदि लिखना, नकशा भरना, केवल दिखावे के लिये बेमन से काम करना

ख़ाना-बदर

घर से निर्वासित, बेघर, खानाबदोश

ख़ाना-ए-दिल

हृदयरूपी घर, हृद्देश, जिसमें प्रेयसी का निवास रहता है।

ख़ाना-ए-ख़ाना

ख़ाना-ए-तन

ख़ाना-ए-गोर

क़ब्र का सआंतरिक भाग, क़ब्र

ख़ाना-आबाद

एक दुआ जिसका अर्थ है घर में ख़ुशहाली रहे, एक आशीर्वाद, घर आबाद रहे, घर बसा रहे

ख़ाना-दारी

घर-गृहस्थी के सब काम करने या सँभालने की क्रिया या भाव

ख़ाना-सोज़ी

घर की संपत्ति न कर देना, घर बरबाद कर देना।

ख़ाना-साज़ी

घर बनाना

ख़ाना-ज़ादी

दासता में लेने का प्रक्रिया, अधीनता, सेवानिवृत्ति, नौकरी

ख़ाना-आबादाँ

वह व्यक्ति जो बहुत अधिक परिश्रम करता हो, निडर और बेधड़क आदमी

ख़ाना-ए-तीर

मिथुन राशि, बुर्जे जौज़ा।

ख़ाना-ए-बाग़

ख़ाना-ए-ज़ोर

ख़ाना-ए-आबी

नक़्शा, नक्षत्रों में दिया हुआ, इस घर में किसी ग्रह की मौजूदगी

ख़ाना-ए-ज़ीन

काठी का घर

ख़ाना-ए-हूत

बारहवीं बुर्ज का घर जिसकी शक्ल मछली जैसी है

ख़ाना-कूची

ख़ाना-बंदी

निषेधाज्ञा, गृह-प्रतिबंध, गृह- निषेध, गृह-बहिष्कार, वर्गीकरण, आज्ञापत्र, छाप लगाना

ख़ाना-सियाह

अभागा, बदनसीब, कृपण, कंजूस ।।

ख़ाना-तबाह

ख़ाना-ख़्वाह

मुसाफ़िर के जान-पहचान का घर जहाँ वह उतरे।

ख़ाना-जंगी

किसी देश के भीतर की आपसी लड़ाई, गृह-युद्ध

ख़ाना-बदोश

घर का सामान साथ रखकर, इधर-उधर जीवन बितानेवाला, संचारजीवी

ख़ाना-ए-तिया

ख़ाना-ब-ख़ाना

घर-घर, एक घर से दूसरे घर, विवरण के साथ

ख़ाना-ए-'ऐश

ख़ाना-दुश्मन

ख़ाना-बर्बाद

खानःखराब’

ख़ाना-ख़राब

जिसका घरबार और धन आदि सब नष्ट हो गया हो, अभागा, भाग्यहीन, बदनसीब, फ़सादी, बुरा, आवारा, हरजाई

ख़ाना-शुमार

घरों की गिनती करनेवाला।

ख़ाना-वीराँ

ख़ानाबरबाद

ख़ाना-बेज़ार

वह जिसे घर बार की परवा न हो

ख़ाना-आबादी

घर का उत्कर्ष या समृद्धि, विवाह, ब्याह, घर आबाद होना, शादी, निकाह, घर बसना

ख़ाना-ज़ादगी

ख़ाना ठोकना

ख़ाना-दामाद

वह दामाद जो अपना घर छोड़कर ससुराल में रहे, वह व्यक्ति जो अपनी पत्नी के साथ ससुराल में ही निवास करे, घर जमाई

ख़ाना-परवर

ख़ाना-बरदोश

ख़ाना-ए-ख़ुदा

ईश्वर का घर, उपासनालय, मस्जिद, का'बा

ख़ाना-ए-ज़ख़्म

घाव का स्थान, ज़ख़्म की जगह

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में ख़ाना के अर्थदेखिए

ख़ाना

KHaanaaخانا

स्रोत: फ़ारसी

वज़्न : 22

ख़ाना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐ ख़ान

समान ध्वनि के मिलते-जुलते शब्द

खाना

(दक्कन) ख़ुशका , (लश्करी) ज़याफ़त, दावत

image-upload

सचित्र संदर्भ

क्या ऐसा कोई चित्र है जो इस शब्द को अधिक परिभाषित करे?

आप स्वतंत्र भाव से चित्र अपलोड कीजिए जो अर्थ को और अधिक स्पष्ट करे अधिक जानिए

خانا کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • اے خان .

ख़ाना के यौगिक शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (ख़ाना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

ख़ाना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words