खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"कुछ-बहुत" शब्द से संबंधित परिणाम

कुछ-बहुत

बहुत कुछ

भरपूर, अधिक संख्या या मात्रा में

बहुत-सों

अधिक लोग, बहत सारे लोग, भीड़-भाड़

अंडे होंगे तो बच्चे बहुत हो रहेंगे

अस्बाब मुहय्या हूँ तो नतीजा बरामद होना भी यक़ीनी है, जड़ बुनियाद होगी तो इस पर इमारत भी तामीर होजाएगी

ऐसे ऐसे मदारी हम ने बहुत चंगे किए हैं

इन जैसे बहुत से शख्सों को हम ने दरुस्त कर दिया है

सर सलामत है तो बहुत मिल जाएंगे

जीवित रहे तो बहुत कुछ प्राप्त होगा, ज़िंदा रहे तो बहुत कुछ हासिल होगा

बहुत मार में रोना नहीं आना

जब ज़्यादा मुसीबत पड़े तो शिकायत नहीं की जाती

अंधे को अँधेरे में बहुत दूर की सूझी

ऐसे अवसर पर जब कोई मूर्ख अचानक कोई पते की बात कह जाए

सर सलामत है तो बहुत मिल रहेंगे

ज़िंदा रहे तो बहुत कुछ प्राप्त होगा

बहुत नकटों में एक नाक वाला नक्कू

ऐब दारों के दरमयान किसी का है ऐब होना इस के लिए मुसीबत है, जहां बुरे ही बुरे हूँ वहां किसी अच्छे की क्या क़दर

क़ाज़ी जी बहुत हराएँ मैं हारता ही नहीं

जब कोई शख़्स बावजूद समझाने के ना समझे और जो कुछ इस के ज़हन में जम जाये उसी पर क़ायम रहे या बेहयाई से क़ाइल ना हो ज़िद और कजफ़हमी से उड़ा रहे उसे तंज़न बोलथे हैं

साँग बहुत हैं रात थोड़ी

समय कम और काम ज़्यादा होना के अवसर पर बोलते हैं, वक़्त कम और काम ज़्यादा होने के मौक़ा पर कहते हैं

आप से बहुत बहुत उम्मीद है

बड़े बदज़ात हो

रात कम और स्वांग बहुत

वक़्त कम है और काम ज़्यादा

माइयाँ तो बहुत मिली हैं पर बापू कोई नहीं मिला

सब कमज़ोर ही मिले हैं, ज़बरदस्त से वास्ता नहीं पड़ा , अब तक तुम्हारा पाला कमज़ोरों से पड़ा है किसी ताक़तवर को नहीं देखा यानी शरीरों के सज़ा देने वाले भी मौजूद हैं

माइयाँ तो बहुत मिली हैं पर बाबू कोई नहीं मिला

सब कमज़ोर ही मिले हैं, ज़बरदस्त से वास्ता नहीं पड़ा , अब तक तुम्हारा पाला कमज़ोरों से पड़ा है किसी ताक़तवर को नहीं देखा यानी शरीरों के सज़ा देने वाले भी मौजूद हैं

डुग-डुग बाजे बहुत नीक लागे, नौवा नेग माँगे उठा-बैठी लागे

गाना तो अच्छा लगता है, परंतु जब कुछ देना पड़े तो घबराहट होती है

इंसान में कुछ नहीं

ज़िंदगी का कुछ एतबार नहीं

आन में कुछ अन में कुछ

अत्यधिक चंचल-चित्त है कथनी और करनी का कोई विश्वास नहीं

आन में कुछ आन में कुछ

थोड़ी आस मदार की बहुत आस गुलगुलों की

उस समय कहते हैं जब देखने में तो कोई काम पुण्य के लिए किया जाए परंतु अंदर से उस में अति भोग की भावना होती हो

कुछ गेहूँ गीले कुछ जंदरे ढीले

(अविर) हीले करनेवाली और बहानाबाज़ औरत के बारे में कहते हैं

तिनके का एहसान बहुत है

किसी का ज़रा सा एहसान और उपकार भी स्वाभिमानी के लिए बहुत होता है, किसी के थोड़े से व्यवहार का भी बहुत एहसास होता है

फूल नहीं पंखुड़ी बहुत नहीं थोड़ी

बहुत ना मिले तो थोड़ा ही काफ़ी है या आला ना हो तो अदना पर इकतिफ़ा किया जा सकता है

कुछ ढंग नहीं

कोई सलीक़ा नहीं , कुछ नहीं आता

कुछ तो गेहूँ गीले, कुछ जंदरी ढीली

बहाने करने वाली औरत के प्रति कहते हैं, काम न करने के सौ बहाने

रात थोड़ी और साँग बहुत

कुछ गेहूँ गीले कुछ जाँगर ढीले

कुछ गेहूँ गीले कुछ जाँगर ढीले

(अविर) हीले करनेवाली और बहानाबाज़ औरत के बारे में कहते हैं

मैं कुछ नहीं कहता

में शिकायत नहीं करता तथा मैं कोई राय नहीं देता

हमें कुछ काम नहीं

गाँठ गिरह में कुछ नहीं

(दिल्ली) बिलकुल मुफ़लिस है, क़ल्लअश है

कुछ गेहूँ गीले कुछ जंदरे ढीले

बहुत ख़ासी

बहुत ख़ासे

(व्यंगात्मक) बहुत ही उचित, वाह-वाह बहुत अच्छे (जहाँ किसी का कथन या कर्म पसंद न हो और उसका उद्देश्य उसका समर्थन न हो)

बहुत ख़ासा

तिनके का एहसान भी बहुत होना

थोड़ा सा एहसान भी काबुल शुक्रगुज़ारी है , थोड़े से एहसान का बोझ बड़ा होता है

वक़्त बहुत तंग होना

फ़ुर्सत ना होना, वक़्त या मुद्दत कम रह जाना (रुक : वक़्त तंग होना)

बहुत दिन तेरे हैं

अभी बहुत ज़माना बाक़ी है, अभी काफ़ी लम्बा समय पड़ा है

आप बहुत दूर हैं

बड़े दुष्ट हो

बंदे का चाहा कुछ नहीं होता, अल्लाह का चाहा सब कुछ होता है

ईश्वर की मर्ज़ी होती है बंदे या किसी व्यक्ति की मर्ज़ी नहीं होती

बहुत-बहुत

बहुत ज़्यादा, बहुतायत और अधिकता पर ज़ोर देने के अवसर पर प्रयुक्त, बहुत अधि

चार हाथ पाँव सब रखते हैं कुछ तुम्हारे ही नहीं हैं

कमाऊ खाओ , सब ताक़त रखते हैं, घमंड करने वाले को कहते हैं

कुछ कान में फूँकना

कोई मंत्र या जादू पढ़ कर कान में फूँकना

कुछ-ईंट

कुछ तुम ने समझा, कुछ हम ने समझा, औरों को ख़बर न हुई

किसी बात का तुम्हें ख़याल हुआ किसी बात का हमें, इस प्रकार बात बन गई

मुँह से कुछ का कुछ निकलना

कुछ-नहीं

कोई हैसियत या एहमीयत नहीं, कोई बात नहीं, नामुनासिब है

बहुत से बहुत

अधिक से अधिक, हद दर्जे

मुँह पर सब कुछ दिल में ख़ाक नहीं

तिनके का एहसान भी बहुत होता है

सोंटा हाथ, देह में हाँगा, उस ने भेंटे सब कुछ माँगा

जिसकी लाठी उसकी भैंस, जिसके हाथ में लाठी और जिसमें शक्ति है, उसे जो माँगे मिल जाता है, अर्थात शक्तिशाली को सब कुछ मिल जाता है

कुछ आँसू पुछ गए

किसी क़दर तसल्ली हुई

ये कुछ नहीं

۔ ये कोई बुरी बात नहीं।ये अमर काबिल एतराज़ नहीं।

कुछ ऐसा नहीं

कुछ हासिल नहीं

कोई लाभ नहीं, कोई फ़ायदा नहीं

भात होगा तो कव्वे बहुत आ रहेंगे

Empty String....

कोई किसी का कुछ नहीं कर सकता

कोई किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकता

मुँह पर कुछ दिल में कुछ

ज़ाहिर में कुछ बातिन में कुछ, ज़ाहिर और बातिन यकसाँ नहीं हैं

कुछ सोने खोट , कुछ सुनार खोट

कुछ सोना खोटा और कुछ सुनार खोटा, ख़ता दोनों की है, कुछ लोहा खोटा, कुछ लोहार (रुक

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में कुछ-बहुत के अर्थदेखिए

कुछ-बहुत

kuchh-bahutکُچْھ بَہُت

کُچْھ بَہُت کے اردو معانی

فعل متعلق

  • تھوڑی بہت ؛ قدرے ؛ کسی قدر ؛ کچھ نہ کچھ.

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (कुछ-बहुत)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

कुछ-बहुत

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words