खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"मुड़ के न देखना" शब्द से संबंधित परिणाम

मुड़ के न देखना

मुँह मोड़ कर ना देखना, दुबारा ना देखना , तवज्जा ना करना, रुख़ ना करना , बात ना पूछना, ख़ातिर में ना लाना

फिर के पस-ए-पुश्त न देखना

ज़िंदा न देखना

मर जाने की वजह से किसी शख़्स को ना देखना, मुर्दा पाना

सुब्ह देखना न शाम देखना

वक़्त की पाबंदीयों से बेनयाज़ रहना, हरवक़त कोई काम किए जाना, वक़्त बेवक़त काम करते रहना

आँखें चीर के देखना

आँखों को अत्यधिक खोल खोल के देखना, ध्यान के साथ देखना, आँखें फाड़-फाड़ के देखना

आँख से न देखना

चिंता न करना, आकर्षित न होना, इच्छा न करन

ठंडा गर्म न देखना

۔(मजाज़न) ना तजुर्बा कार होना

ख़्वाब में न देखना

मुँह न देखना

सूरत से अनजान और अनभिज्ञता ज़ाहिर करने के लिए, ऊब जाना की जगह

मुँह न देखना

۱۔ निहायत मुतनफ़्फ़िर होना, सूरत से बेज़ार होना, अज़-हद बेज़ार होना

सो उठ के मुंह देखना

सुबह सबसे पहले किसी का चेहरा देखना (उदार व्यक्ति का शुभ और कंजूस का अशुभ माना जाता है), सुबह उठ कर पहले पहल किसी का मुँह देखना (सख़ी का मुबारक और कंजूस का मनहूस ख़याल किया जाता है

याद में न देखना

ज़िंदगी में ना देखना, होश की उम्र में ना देखना, कभी ना देखा होना

आँख भर के देखना

किसी को आँख उठा कर न देखना

बेरुख़ी और बे-एधतिनाई से काम लेना, ख़ातिर में ना लाना, किसी पर तवज्जा ना देना, निहायत बेपर्वाई और इस्ति़ग़ना ज़ाहिर करना, ज़रा आँख भर के ना देखना

नंगी आँख से देखना

दूरबीन या ख़ुर्दबीन या कोई और आला लगाए बग़ैर देखना

झोंपड़े में बैठ के महलों के ख़्वाब देखना

रुक : झून में रहना और महलों के ख़ाब देखना, उन्नति फ़ुर्सत

न हाथों के , न बातों के

जो किसी की कही ना सुनता हो, ना मानता हो, ऐसे शख़्स के मुताल्लिक़ कहते हैं

झोंपड़ी में महलों के ख़्वाब देखना

रुक : झून में रहना और महलों के ख़ाब देखना

आँख उठा कर न देखना

डर या भय से किसी पर दृष्टि न डालना, बिना भय या डर के सामने न जाना

शाम न देखना

शाम तक ज़िंदा ना रहना, शाम होने से पहले ही मर जाना

हाथों के न बातों के

बेक़ाबू, आपे से बाहर

नज़र के देखना

ग़ौर से देखना, ग़ौर करना

के ख़्वाब देखना

मुँह फेर कर न देखना

न गाय के थन न गोसाईं के भाँडा

दोनों मुफ़लिस क़ल्लाश हैं, दोनों नाकार

झोंपड़ों में रहना महलों के ख़्वाब देखना

ग़रीब का शेखी बघारना, कमतर का आला के बिलमुक़ाबिल होना

मुँह फेर कर न देखना

बेतवज्जुही और बेपर्वाई करना

दीदे फेर-फेर के देखना

पुतलियां फेर फ्री के देखना (आलिम नज़ा में होना)

न ज़मीन के, न आसमान के

कहीं का ना रहना

मुड़ मुड़ के देखना

किसी का अपने ख़वेश-ओ-अका़रिब को बार बार देखना, फिर फिर कर देखना, जुदाई का अफ़सोस ज़ाहिर करना

न गाय के थन न किसान के भाँडा

दोनों मुफ़लिस क़ल्लाश हैं, दोनों नाकार

न ख़ान में , न ख़ान के ऊँटों में

कोई हैसियत नहीं, किसी शुमार क़तार में नहीं

शाम देखना न दोपहर देखना

वक़्त बेवक़त, मौक़ा विमहल का लिहाज़ ना करना

फूँके के न फाँके के , टाँग उठा के तापे के

काम नहीं करता मगर आराम चाहता है, ख़ुदग़रज़ सुस्त शख़्स के मुताल्लिक़ कहते हैं

नज़र उठा के देखना

न किसी के लेने में , न देने में

मीठे के वास्ते न सलोने के वास्ते

बिना किसी लोभ के, बिना वजह

लुंग के ज़ेर लुंग के बाला, न ग़म-ए-दुज़्द न ग़म-ए-काला

जो आदमी लंगोट से भी महरूम हो उस को चोर का क्या ख़ौफ़, नंगे भूके बेनवा आदमी को चोर चक्कार का क्या डर

नाक से आगे न देखना

अपने अलावा किसी को न मानना, किसी को ख़ातिर में न लाना, दूर तक न देख सकना

फूकने के न फाँकने के , टाँग उठा के तापने के

ख़ुदग़रज़ की निसबत बोलते हैं

न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम , न इधर के रहे न उधर के रहे

ऐसा काम किया गया कि हर तरह नुक़्सान हुआ, कोई काम पूरा नहीं हुआ

आज बरस के फिर न बरसूँ

मीना की झड़ी लगी है, बराबर से जा रहा है

सरक न चुंगी डाल के भुस में

रुक : भुस में चुनगी डाल अलख

मर्द की सूरत न देखना

महिला का पुरुष से संभोग न करना, औरत का मर्द के पास तक न जाना, औरत का कुँवारी रहना

न दौड़ के चलो, न फिसल के गिरो

रुक : ना दौड़ चलो ना गरपड़ो

मुड़ कर देखना

पलट कर देखना, पीछे देखना

काले के काटे का जंतर न मंतर

जिसे नाग डस ले उस का कोई उपचार नहीं

नेक बीबियों के साथ हश्र न हो

(ओ) बख़शिश ना हो (एक कोसना

पराए गंडे के भरोसे पर न रहना

दूसरे की सहायता पर भरोसा न करना

जन्नत के हुए न दोज़ख़ के

किसी तरफ़ के ना हुए

मारे जूतीयों के सर पर एक बाल न रखों

किसी पर अत्यधिक ग़ुस्सा दिखाने के लिए बोलते हैं

सेहरे के फूल न सूखना

शादी हुई ज़्यादा ज़माना ना होना, ब्याह को ज़्यादा मुद्दत ना गुज़रना, नई नई शादी होना

मुड़ कर न देखना

मुंह मोड़ कर न देखना, दोबारा न देखना, रुख न करना, बात न पूछना, प्रतीकात्मक: ध्यान न देना

किसी के लेने देने में न होना

उफ़ : होना

मेंह कहता है आज बरस के फिर न बरसूँगा

मुतवातिर देर तक बहुत तेज़ बारिश होना

दवा का मुँह न देखना

दवा ना पीना, ईलाज से क़तअन परहेज़ या नफ़रत करना

कौड़ियों का रहना और महलों के ख़्वाब देखना

अपनी हैसियत से अधिक की इच्छा प्रकट करना, अपनी हैसियत से ज़्यादा की ख़्वाहिश या इज़हार करना, रहें झोंपड़ी में ख़्वाब देखें महलों के

किसी के सामने चराग़ न जलना

एहमीयत ना होना, किसी के आगे पेश ना चलना, आला के आगे अदना को फ़रोग़ ना होना

गधे के खाए खेत न हरलू के न परलू के

नालायक़ के साथ सुलूक करने से कोई फ़ायदा नहीं

कुम्हार पर बस न चला गधिया के कान ऐंठे

किसी के किए की दूसरे को सज़ा देना, शक्तिशाली पर बस नहीं चलता तो निर्बल को दबाते हैं

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में मुड़ के न देखना के अर्थदेखिए

मुड़ के न देखना

mu.D ke na dekhnaaمُڑ کے نَہ دیکھنا

मुड़ के न देखना के हिंदी अर्थ

  • मुँह मोड़ कर ना देखना, दुबारा ना देखना , तवज्जा ना करना, रुख़ ना करना , बात ना पूछना, ख़ातिर में ना लाना
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

مُڑ کے نَہ دیکھنا کے اردو معانی

  • منھ موڑ کر نہ دیکھنا ، دوبارہ نہ دیکھنا ؛ توجہ نہ کرنا ، رخ نہ کرنا ؛ بات نہ پوچھنا ، خاطر میں نہ لانا ۔

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (मुड़ के न देखना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

मुड़ के न देखना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words