खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"मूली" शब्द से संबंधित परिणाम

मूली

रँगा हुआ सूत जो पूजा आदि में प्रयोग होता है

मूली अपने ही पत्तों भारी

जब अपना ही गुज़ारा मुश्किल से है तो दूसरों को क्या देंगे

मूली के पतवातों पर लोन की डली

उसके मुताल्लिक़ कहते हैं जो अपनी मामूली चीज़ों का ज़िक्र बड़ी गर्व से करे

मूली-उल-मुवालात

मूली के चोर को सूली

मूली गाजर की तरह डालना

बहुत असम्मानजनक ढंग से डालना

मूली गाजर की तरह

मूली गाजर की तरह काटना

मूली गाजर की तरह काट देना

निहायत बेदर्दी से क़तल करना

सस्त-मूली

फ़ील-मूली

मूली का एक प्रकार जिसकी लंबाई दो हाथ से अधिक हो, व्यास दो बालिश्त और वज़न लगभग बीस सेर तक, बंगाल के कई स्थानों पर उत्पादित होती है

निवाड़ी-मूली

(वनस्पति विज्ञान) एक प्रकार की मूली जो करम कल्ले के प्रजाति से है

ताल-मूली

मुसली

गाजर-मूली

दो तरकारियों के नाम हैं

गाजर-मूली समझना

घर मूली समझना

कम हैसियत जिसकी क़दर ना की जाये, बहुत मामूली, निहायत बेवुक़त समझना

अपने पत्तों से मूली भारी

जब अपने ही बोझ में दबे बैठे हैं तो दूसरे का बोझ किस तरह सँभालेंगे

किस बाग़ की मूली हो

मेरे सामने तुम क्या बेचते हो, तुम कोई हक़ीक़त नहीं रखते

हम किस खेत की मूली हैं

हमारी क्या हैसियत है, हमारा क्या ज़ोर है, हमारी कौन सुनता है

ये किस खेत की मूली है

जिस के बारे कुछ भी मालूम न हो, जो बेहैसियत हो, जो अपनी पहचान न रखे, यह असत्य है

किस खेत की मूली है

किस खेत की मूली हो

मेरे सामने तुम क्या बेचते हो, तुम कोई हक़ीक़त नहीं रखते

गाजर-मूली की तरह कटना

रुक : गाजर मूली की तरह काटना, जिसका ये लाज़िम है

छेदी मूली ख़ूब बैठती है

अलग काम बिना सम्मिलित के दिल चाहने पर होता है

भूके बेर उघाने गाँडा तुसपर खाएँ मूली का खाँडा

भूख में सब कुछ संतोष करने योग्य है

तुम किस खेत की मूली हो

तुम्हारा क्या सामर्थ्य है, तुम्हारी वास्तविक्ता क्या है

किसी ने ये भी न पूछा कि तुम किस बाग़ की मूली हो

किसी ने परवाह भी नहीं की, रास्ते सुरक्षित हैं कहीं लूट मार नहीं होती

गाजर मूली की तरह काटना

बेदर्दी से क़त्ल करना, बे दरेग़ क़त्ल करना, क़त्ल-ए-आम करना, कुश्तों का ढेर लगा देना

कौन खेत की मूली हो

रुक : किस खेत की मूली हो, निहायत बेहक़ीक़त हो, बेवक़ार और बेहैसियत हो

कौन खेत की मूली है

रुक : किस खेत की मूली हो, निहायत बेहक़ीक़त हो, बेवक़ार और बेहैसियत हो

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में मूली के अर्थदेखिए

मूली

muuliiمُولِی

वज़्न : 22

टैग्ज़: सब्जियां

मूली के हिंदी अर्थ

संस्कृत - संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रँगा हुआ सूत जो पूजा आदि में प्रयोग होता है
  • एक पौधा जो अपनी लंबी मुलायम जड़ के लिए बोया जाता है और जिसकी तरकारी बनती है। यह जड़ खाने में मीठी, चरपरी और तीक्ष्ण होती है

अरबी - संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • जिस को जायदाद का वारिस बनाया जाये, जिसके सिर पर मौलि या मुकुट हो

सचित्र संदर्भ

अधिक चित्र अपलोड कीजिए

शे'र

English meaning of muulii

Sanskrit - Noun, Feminine

  • dyed cotton fabric that's used in Hindu ritual worship
  • mooli, radish

Arabic - Noun, Masculine, Feminine

مُولِی کے اردو معانی

سنسکرت - اسم، مؤنث

  • ایک ترکاری کا نام، تُرب
  • پوجا ارچنا میں استعمال ہونے والا رنگا ہوا سوتی کپڑا

عربی - اسم، مذکر، مؤنث

  • جس کو جائیداد کا وارث بنایا جائے، وارث

मूली से संबंधित मुहावरे

मूली के यौगिक शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (मूली)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

मूली

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words