खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"निकला" शब्द से संबंधित परिणाम

निकला

जल-पान

निकलाई

निकालने का कार्य

निकला होंटों चढ़ा कोठों

निकला पड़ना

۱۔ जामे से बाहर हुआ जाना, आपे में ना रहना, बिफरा जाना (फ़र्हंग आसफ़िया) । २। बाहर आजाना, उबले पड़ना, ऊओपर आना

निकलाना

= निकलवाना

निकला हुआ

किसी चीज़ से अलग किया हुआ; चीरा हुआ; फटा हुआ

निकला रहना

दिखाई देना, बाहर होना, आगे बढ़ना

निकला जाना

۳۔ इल्ज़ाम से बचने की कोशिश करना

हाथी का दाँत निकला जहाँ निकला

जो बात एक बार हो गई हो गई

चाँद किधर निकला

जब कोई प्रियजन या मित्र बहुत दिनों के बाद अचानक आ जाए या कोई अपेक्षा के विपरीत बात सामने आए तो आश्चर्य व्यक्त करने के लिए कहते हैं

ये चाँद कैसा निकला

रुक : ये चांद किधर से निकला

हाथों से निकला जाना

रुक : हाथों से निकल जाना / निकलना

होंटों निकला कोठों चढ़ा

रुक : होंटों निकली (और) कोठों चढ़ी जो फ़सीह है

ये नतीजा निकला

नेकी के बदले बदी मिली, दरुस्त काम ना होने पर अफ़सोस करते हुए कहते हैं ये नतीजा मिला

वक़्त निकला जाना

किसी काम का असल वक़्त गुज़र जाना, किसी काम या ज़िम्मेदारी के लिए बहुत थोड़ी मोहलत रह जाना

किधर से चाँद निकला

जब कोई दोस्त या अज़ीज़ मुद्दत के बाद मिले तो हैरत और मुसर्रत से कहते हैं कि कहाँ से आगए

भेजा निकला पड़ना

बहुत तेज़ दर्द होना

हेकड़ी निकला जाना

ख़ुद-सरी जाती रहना, शेख़ी ख़त्म होना

पाइँचे से निकला पड़ना

क्रोध में चेतना खो बैठना

आँख से आँसू न निकला

बहुत बे दर्द है, बहुत संगदिल है , बहुत ज़ाबित-ओ-मुतहम्मिल है

जामे से निकला पड़ना

बहुत इतराना

किधर का चाँद निकला

(किसी दोस्त या अज़ीज़ के दफ़्फ़ातन आ जाने पर कहते हैं) यानी कहाँ से आगए , ये बात क्योंकि होगई

आज किधर चाँद निकला

आज किधर आ निकले, क़रीब होने या रहने की बावजूद बहुत दिनों में मिलने और चेहरा दिखाने वाले व्यक्ति के लिए शिकायत के तौर पर प्रयुक्त

ये चाँद किधर से निकला

जब कोई दोस्त या अज़ीज़ मुद्दत के बाद आजाता है तो बरवक़्त-ए-मुलाक़ात बतौर शिकवा-ओ-इज़हार-ए-इश्तियाक़ ये फ़िक़रा ज़बान पर लाते हैं

जामा से निकला पड़ना

۔निहायत इतराना।

आज किधर से चाँद निकला

आज किधर आ निकले, क़रीब होने या रहने के बावजूद बहुत दिनों में मिलने और चेहरा दिखाने वाले व्यक्ति के लिए शिकायत के तौर पर प्रयुक्त, आज किधर का चाँद निकला

नज़र बचा कर निकला

बच कर निकल जाना, कतरा कर निकल जाना, चुपके से निकल जाना

हाथ से निकला जाना

۱۔ जाने वाला होना , खो जाने के क़रीब होना, ज़ाए होने को तैयार होना, क़ाबू से बाहर होने वाला होना

गूदड़ में गिंदोड़ा निकला

अनपढ़ों के यहाँ ज्ञानी पैदा हुआ, तुच्छ जगह बड़ी वस्तु मिली

कुसुम के खेत से बंडिला निकला

ऐसे शख़्स पर फबती है जो स्याह फ़ाम हो और सुर्ख़ लिबास पहने हो

गूदड़ से गिंदोड़ा निकला

जाहिलों के हाँ आलिम पैदा हुआ, हक़ीर जगह बड़ी चीज़ मिली

इम्ली की जड़ से निकला पतंग

बुद्धि के विरुद्ध या आशा के विरुद्ध किसी काम के हो जाने के स्थान पर प्रयुक्त

तोंद का दौरा निकला होना

पेट बहुत बढ़ाना होना

वक़्त हाथ से निकला जाना

मौक़ा निकल जाना , वक़्त ज़ाए हो जाना

वक़्त हाथ से निकला जाना

मौक़ा निकल जाना , वक़्त ज़ाए हो जाना

आज किधर का चाँद निकला

आज किधर आ निकले, क़रीब होने या रहने की बावजूद बहुत दिनों में मिलने और चेहरा दिखाने वाले व्यक्ति के लिए शिकायत के तौर पर प्रयुक्त

पैजामा से बाहर निकला पड़ना

रुक : पाजामे से बाहर हो जाना

पाजामे से बाहर निकला पड़ना

निहायत बुरा फ़रोख़्ता होना, मारे ग़ुस्से के आपे में ना रहना, निहायत ख़फ़ा होना

आज सूरज किधर से निकला था

किधर से 'ईद का चाँद निकला

किस काम को निकला था

जब ग़फ़लत या भूल या बीख़ोदी के सबब अपने असल मक़सूद को भूल कर आदमी दूसरा काम कर बैठता है तो अफ़सोस के साथ ये कलिमा ज़बान पर लाता है

खोदा पहाड़ निकला चूहा

मेहनत बहुत की और हासिल बहुत कम हुआ

नज़र बचा कर निकला आना

बच कर निकल जाना, कतरा कर निकल जाना, चुपके से निकल जाना

आसमान पर चाँद निकला सब ने देखा

उस अवसर पर प्रयुक्त है जहां यह कहना हो कि यह कोई ढकी छिपी बात नहीं, इस बात से सब अवगत हैं, इस मुद्दे को छिपाया नहीं जा सकता

मश'अल के नीचे से निकला हुआ है

(बाज़ारी) ज़नानों अर्थात हिजड़ों के साथ नाचा हुआ है, नचनिया

सुब्ह का निकला शाम को आता है

वली निकला

(तंज़न) बड़ा चालाक निकला, मक्कार साबित हुआ

कमान से निकला तीर और मुँह से निकली बात फिर नहीं आती

बहुत सोचने समझने के बा'द बात कहनी चाहिए

कुछ न निकला

हाथ निकला होना

हाथ से बाँधने आदि में कुशल होना, माहिर होना

मक्खन निकला हुआ दूध

ऐसा दूध जिसमें से मक्खन अथवा क्रीम निकाल ली गई हो

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में निकला के अर्थदेखिए

निकला

niklaaنِکلا

वज़्न : 22

देखिए: निकलना

निकला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल-पान

शे'र

English meaning of niklaa

Noun, Masculine

  • leave/ come out

نِکلا کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • ظاہر ہوا، ثابت ہوا
  • نکلنا کا ماضی ,تراکیب میں مستعمل، باہر آیا

निकला के अंत्यानुप्रास शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (निकला)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

निकला

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words