खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"फूल झड़े तो फल लगे" शब्द से संबंधित परिणाम

लगे

लगे

तक। पर्यन्त। (पूरब)

लगे रहना

लगे हाथ

साथ के साथ, उसी समय, इसी लगातार कार्य के मध्य, लगते हाथ

लगे हाथों

साथ के साथ, उसी समय, इसी लगातार कार्य के दौरान, लगते हाथ

लगे जाना

संभोग किए चले जाना, पीछे पीछे चला जाना, साथ न छोड़ना, साथ चले जाना, पीछे पड़ जाना, पीछा न छोड़ना, चैन न लेने देना

लगे आग तो बूझे जल से, जल में लगे तो बूझे कहो कैसे

जब मदद करने वाला ख़ुद मुसीबत में गिरफ़्तार हो तो कौन मदद करे

लगे आग तो बुझे जल से, जल में लगे तो बुझे कहो कैसे

जब मदद करने वाला ख़ुद मुसीबत में गिरफ़्तार हो तो कौन मदद करे

लगे तो तीर वर्ना तुक्का

रुक : लगा तो तीर नहीं तो तुक्का

लगे दम मिटे ग़म

नशाबाज़ों और चरस पीने वालों का नारा

लगे बग़लें झांकने

कुछ ना सूझा, ये फ़िक़रा लाजवाब हो कर सर झुका लेने के मानी में बोला जाता है

लगे रगड़ा मिटे झगड़ा

भंग पीने वाले भंग घोटते हुए अपनी तरंग में कहते हैं

लोहे लगे

नज़र न लगे

अल्लाह ताला नज़र-ए-बद से महफ़ूज़ रखे, चशम-ए-बद्दूर (बिलउमूम किसी की तारीफ़ के वक़्त बोला जाता है)

दिन लगे हैं

मौत के दिन क़रीब हैं

कान लगे रहना

सुनने के लिए मुतवज्जा रहना

कान लगे होना

ध्यान लगना, तवज्जा होना

दीदे लगे रहना

प्रतिक्षा में होना

गोश लगे रहना

गोश लगे होना

मुतवज्जा रहना, सुनने का मंज़र होना

ला'ल लगे होना

۔(तंज़न) मुमताज़ होना। अनोखा होना। बेशतर फे़अल जमा ही में मुस्तामल है

काँटा न लगे

कोई तकलीफ़ ना पहुंचे

हाथ लगे मैला हो

किसी सफ़ैद और आब-ए-दार चीज़ की तारीफ़ में मुस्तामल है, बहुत साफ़ शफ़्फ़ाफ़ है, बहुत सफ़ैद है, बहुत गोरा / गौरी है

घुटने से लगे रहना

(औरत की भाषा) हर वक़्त क़रीब रहना, अलग न होना

हल्दी लगे न फिटकरी

रुक : हल्दी लगी ना फटकरी अलख

पीछे पीछे लगे रहना

रुक : पीछे पीछे रहना

घात में लगे रहना

हर वक़्त मौक़ा की तलाश में रहना, घात में लगना

मुँह को लूका लगे

(बददुआ) तबाह हो, बर्बाद हो, मुँह झुलस जाये

कुरेद में लगे रहना

किसी का राज़ मालूम करने की तलाश में रहना, किसी की बुराई की तलाश में रहना, टोह में रहना, तजस्सुस में रहना

क्या ला'ल लगे हैं

(व्यंग्यात्मक) क्या गुण हैं, कोई गुण नहीं

होश क़लाबाज़ी खाने लगे

हवास जाते रहे

हल्दी लगे न फिटकड़ी

रुक : हल्दी लगी ना फटकरी अलख

आग लगे पर पानी कहाँ

क्रोध के समय दया और प्रेम एवं उद्देश्य या इच्छा के समय शर्म एवं लाज नहीं रहती

कोठी धोई कीच हाथ लगे

मेहनत के बावजूद कुछ ना मिला, तवक़्क़ो के मुताबिक़ याफ़्त ना हुई, बाअज़ भले कामों में बुराई मूल लेनी पड़ती है

मुँह में छूपा लगे

(अविर) ज़बान बंद होजाए, बोलने का यारा ना रहे

कोठी धोए कीच हाथ लगे

परिश्रम करके भी कुछ न मिला, आशा के अनुसार नहीं मिला

कान आवाज़ पर लगे रहना

आहट पर ध्यान होना, किसी की आमद का अंज़ार होना

आवाज़ पर कान लगे रहना

आवाज़ पर कान लगाए रहना का अकर्मक

आवाज़ पर कान लगे होना

आवाज़ पर कान लगाए रहना का अकर्मक

मुँह में आग लगे

(बुरी प्राथर्ना) कुछ बुरा या अनुचित बात कहने पर निंदा के रूप में उपयोग किया जाता है, एक शाप (आमतौर पर मेरे साथ प्रयोग किया जाता है)

दिल तो लगते ही लगेगा

दिल आहिस्ता आहिस्ता ख़ूगर होगा, तबीयत रफ़्ता रफ़्ता आदी होगी

हल्दी लगे न फिटरी, रंग चोखा

रुक : हल्दी लगी ना फटकरी (और) रंग चौखा आवे / आए

लल्लो पत्तो में लगे रहना

ख़ुशामद करते रहना, चापलूसी करते रहना

घुटनों से लगे बैठे रहना

सूरत में लाल लगे होना

न हड़ा लगे , न फिटकरी

रुक : ना हल्दी लगे ना फटकरी रंग चौखा आए

क्या लाल लगे हुए हैं

क्या सुर्ख़ाब का पर लगा है, ऐसी क्या खूबियां हैं, कोई ख़ास बात नहीं

शक्ल में लाल लगे होना

कोई ख़ास गुण होना, कोई विशिष्ट विशेषता पाया जाना

आग लगे

(कोसना) किसी वस्तु से घृणा, उचाट, उकताहट या झुँझलाहट प्रकट करने के लिए प्रयुक्त

लूका लगे

(शाप) आग लगे, चूल्हे में जाये, भाड़ में जाये, नष्ट हो, बरबाद हो

कौन से ला'ल लगे हैं

क्या ख़ास बात है, क्या ख़ूबी है, कोई ख़ूबी नहीं

क्या ऐसे ला'ल लगे हैं

छाँव की तरह लगे रहना

सदैव साथ रहना

कफ़न को लगे

(कोसना बतौर-ए-क़सम) कुछ भी गिरह में नहीं है, अगर होतो में मर जाऊं और मेरे कफ़न दफ़न में काम आए

कफ़न पर लगे

(यक़ीन दिलाने के लिए) कफ़न पर ख़र्च हो, एक किस्म का हलफ़ है, जैसे : हमारे पास एक कोड़ी हो तो कफ़न पर उठे

नैवर लगने लगे

ताक़त ना रही, झुक गए

आप की टिक्की यहाँ न लगेगी

आप का नियंत्रण यहाँ नहीं चलेगा, आप का क़ाबू यहाँ नहीं चलेगा

आग लगे तो बुझे जल से, जल में लगे तो बुझे कहो कैसे

उस अवसर पर बोलते हैं जहाँ वह व्यक्ति जिससे विनति सुनने की उम्मीद हो अत्याचार करे

नोन लगे न फिटकरी और रंग चोखा

काम भी हो जाये और नुक़्सान या ख़र्च भी ना हो

हल्दी लगे न फिटकरी और रंग चोखा आए

बगै़र मेहनत और बगै़र ख़र्च किए काम हो जाना उस जगह बोलते हैं जहां बगै़र ख़र्च और मेहनत के काम ख़ातिरख़वाह हो जाये

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में फूल झड़े तो फल लगे के अर्थदेखिए

फूल झड़े तो फल लगे

phuul jha.De to phal lageپُھول جَھڑے تو پَھل لَگے

कहावत

फूल झड़े तो फल लगे के हिंदी अर्थ

  • एक व्यक्ति की हानि हो तो दूसरे का लाभ होता है
  • फल फूल के बीच से जन्म लेता है जिस समय फल बढ़ना आरंभ होता है फूल गिर जाता है
  • पहला पड़ाव तय हो तो दूसरा पड़ाव आए, उद्देश्य अथवा लक्ष क्रमश: प्राप्त होता है
  • फूल गिरता है तो फल लगता है, स्त्री ऋतुमती होगी तो बाल-बच्चा भी होगा

English meaning of phuul jha.De to phal lage

  • one's loss, another's gain

پُھول جَھڑے تو پَھل لَگے کے اردو معانی

  • ایک شخص کا نقصان ہو تو دوسرے کا فائدہ ہوتا ہے
  • پھل پھول کے درمیان سے پیدا ہوتا ہے جس وقت پھل بڑھنا شروع ہوتا ہے پھول گر جاتا ہے
  • پہلی منزل طے ہو تو دوسری منزل آئے، مقصد بتدریج حاصل ہوتا ہے
  • پھول گرتا ہے تو پھل لگتا ہے، عورت حاملہ ہو گی تو بچہ بھی ہو گا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (फूल झड़े तो फल लगे)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

फूल झड़े तो फल लगे

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone