खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"पुत" शब्द से संबंधित परिणाम

पुत

एक नरक का नाम जिससे पुत्र होने पर ही उद्धार होता हो या हो सकता है

पुतलियों

पुतलियाँ

पुतली का बहुवचन

पुत-बहू

पुतला

किसी व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करने के लिए उसकी अनुपस्थिति में बनाई जाने वाली धातु, कागज, कपड़े आदि की आकृति

पुतली

उक्त प्रकार की पुरुष या स्त्री की आकृति जिसका अभिनय या नृत्य मनोविनोद के लिए होता है, इसके अंगों में डोरे, तार या बाल बंधे रहते हैं, जिनके संचालन से इसके अंग तरह तरह से हिलते-डुलते हैं, पद-पुतली का नाच-उक्त प्रकार की आकृतियों का अभिनय जो एक प्रकार की कला है, बहुत ही सुन्दर, सजी हुई और सुकुमार स्त्री, आँख का वह काला भाग जिसके बीच में वह छेद होता है जिससे होकर प्रकाश की किरणें अन्दर जाती हैं और मस्तिष्क में पदार्थों का प्रतिबिंब उपस्थित करती हैं, नेत्र के ज्योतिष्केन्द्र के चारों ओर का काला मंडल, मुहा०-पुतलो फिर जाना (क) आँखें पथरा जाना या नेत्र स्तब्ध होना जो किसी के मर जाने या मरणासन्न होने का लक्षण होता है (ख) अभिमान, विरक्ति आदि के कारण पहले का सा स्नेहपूर्ण संबंध न रह जाना। रुख बदल जाना, उक्त के आधार पर ऐसी चीज जिसे सुरक्षित रूप में रखा जाय, जैसे-बना रखू पुतली दग की निर्धन का यही प्यार सखी, दिनकर, घोडे की टाप का उभरा हआ मांस पिंड

पुत्र-जीव

बच्चों के लिए जीवनदायक

पुतली-बाज़

चादूगर, तार वग़ैरा के ज़रिये गुड़िया नचाने वाला, मदारी

पुत्क

जिस से लोहे को कूटते पीटते हैं, लोहा कूटने का हथौड़ा, घन

पुतली-घर

वह कारखाना जहाँ कलों या यंत्रों से सूत बनाया और कपड़ा बुना जाता हो ( विशेष-पहले प्रायः ऐसे कारखानों के मुख्य द्वार पर पुतली की आकृति बनाकर खड़ी की जाती थी, इसी से इसका यह नाम पड़ा था।)

पुत्र-जीवक

पुत्रजीव

पुतना

पुताई होना

पुत्तर-बहू

पुत्र-वधू

पुत्र की पत्नी

पुत्री

कन्या, बेटी, लड़की, सुता

पुत्वा

पुत्रक

एक प्रकार का चूहा जिसके काटने से बहुत पीड़ा और सूजन होती है

पुत्रिका-पुत्र

(हिंदू धर्म) बेटी का बेटा, पोता, नवासा जो पुत्र की अनुपस्थिति में शास्त्र के अनुसार से पोते के समान अधिकारी होता है

पुत्थी

प्याज़ की आन्डी

पुतलियों का साँग

पुतलियों का सवाँग

पुतलियों में रखना

बहुत अज़ीज़ रखना, लाड प्यार करना

पुतलियों का तमाशा

पुत्रिया

गुड़िया, पुतली; आँख का काला हिस्सा, पुतली

पुत्रिका

पुत्र न होने की दशा में वह पुत्री या लड़की जो पुत्र के समान मानकर ही रखी गई हो, ऐसी कन्या का पुत्र अपने नाना को पिंडदान देने और उसकी संपत्ति पाने का अधिकारी होता है

पुतलियों में घर करना

۔ बहुत अज़ीज़ होना। प्यारा होने की जगह ।

पुतवाना

दीवार या घर आदि को रंगवाने का काम करवाना

पुतलियाँ फिरना

पुत्तिरी

पुत्तिका

सफ़ेद दीमक जिसे पुतली जैसी शक्ल की वजह से ये नाम दिया गया है, एक क़िस्म की शहद की मक्खी, एक प्रकार की मधुमक्खी

पुतलियाँ नचाना

गुड़ियों का तमाशा दिखाना

पुतलियों का नाच

कटपुतलियों का कार्यक्रम, पुतलियों का तमाशा

पुतलियों से नूर जाता रहना

अंधा हो जाना

पुतला गाड़ना

एक प्रकार का टोटका, माश का आटा या पीने के तंबाकू का पतला बना कर दफ़न करते हैं ताकि जादी आदि के प्रभाव को कम किया जाए, आटे की वो मूरत जो जादूगर उस इंसान की हमशकल बना कर ज़मीन में गाड़ते हैं जिस पर (दुःख पहुंचाने या सुख करने के लिए) जादू करना मक़सद हो

पुतला ख़ाक का

पुतलियाँ पथराना

आंखों की पुतलीयों का बेहिस-ओ-हरकत और बेनूर होजाना, नज़ा के आसार पैदा होना

पुतलियाँ फिर जाना

मौत के वक़्त मर्द मुक चशम का ऊपर चढ़ जाना, आंखों की हैयत का मुतग़य्यर होजाना

पुतलियाँ उलट जाना

۔ (लखनऊ) नज़ा के वक़्त पुतलीयों का तले ऊपर होजाना।

पुताई

किसी चीज पर कोई दूसरी चीज का घोल पोतने की क्रिया या भाव

पुतलियाँ बदल जाना

۔ नज़ा की हालत में पुतलीयों का उलट पलट हो जाना।

पुतलियाँ झाड़ना

घोड़े का चारों सुमों से गर्द उड़ा कर जस्त लगाने या सरपट दौड़ने के लिए आमादा होना

पुतलियाँ पथरा जाना

हैरत, ग़शी या नशे से आंखों की पुतलीयों का बेहिस-ओ-रकत होजाना

पुतली में दम पड़ना

ज़िंदगी या किसी ख़ासीयत के आसार पैदा होना

पुतली का शीशा

पुतवाई

पुतवाना का काम या उसकी मजदूरी, घर या दीवार आदि पर जूना पोतने का काम

पुतली में दम पड़ जाना

पुतली का तारा

पुतली फेरना

निगाह फेरना, इशारा करना

पुतली पथराना

रुक : पुतलीयां पथराना, आन ख़ीरा होजाना

पुतराव भुतराव

भर्त्सना, धिक्कार और फटकार, तू-तू मैं-मैं

पुतला बधान करना

(हिंदू) जब कोई शख़्स परदेस में मिर्जाता है तो इस के घर वाले जो इस से दूर होते हैं अपने हाँ इस आग का पुतला बना कर जलाया करते हैं , परदेस में मरे हुए आदमी की क्रियाकर्म करना

पुतली बन के रह जाना

पुतली बन कर रह जाना

जड़ रह जाना, सांस रोक लेना

पुतला बना के जलाना

पुतली फेर लेना

۔ (कनाएन) बेवफ़ाई करना। बेमुरव्वती करना

पुतली का तारा बनाना

बहुत सम्मान करना, बहुत इज़्ज़त करना, आदर करना

ठाली बैठे उत पुत सूझे

बेकारी में आदमी को इधर उधर की बातें सूझती हैं, बेकारी बरी है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में पुत के अर्थदेखिए

पुत

putپُت

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 2

पुत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक नरक का नाम जिससे पुत्र होने पर ही उद्धार होता हो या हो सकता है
  • ऐसा मृत व्यक्ति जो प्रेतत्व से मुक्त हो चुका हो
  • किसी व्यक्ति के बाप, दादा, परदादा आदि मृत पूर्वज
  • यकृत से निकलने वाला वह पीला या नीलापन लिए हुए तरल द्रव जो पाचन में सहायक होता है

English meaning of put

Noun, Masculine

  • a strengthening gruel given to puerperal women
  • honour, good name, credit, reputation
  • husband
  • leaf
  • master

پُت کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • جہنم ، خصوصاً وہ دوزخ جہاں کہا جاتا ہے کہ لاولد کو برا بھلا کہا جائے گا ۔
  • رک : پوت ، پُتر ، بیٹا.

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (पुत)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

पुत

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone