खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"रही" शब्द से संबंधित परिणाम

रही

रही-सही

रहा सहा, बाक़ी बच्ची हुई

रहीक़

ख़ुदा शनासी, ईश्वर को जानना और उसके प्रति सजग रहना

रही-बदी

रही-ज़ादा

दासी-पुत्र, गुलाम-बच्चा।

रहीन-ए-ग़म

शोकग्रस्त, दुखग्रस्त, पीड़ा- ग्रस्त

रही ये बात

ये बात बाक़ी रही तो, अगर यूं हो तो, जहां तक इस बात का ताल्लुक़ है

रहीन-ए-साज़

रही सही कसर

रहीम-दिल

कोमल हृदय, नर्म दिल, दयालु, रहम करने वाला, तरस खाने वाला

रहीन-ए-सितम

अत्याचारपीड़ित, जो किसी के अत्याचारों से दुखित हो

रही तो आप से गई तो सगे बाप से

रुक : ''रहे तो आप से और ना रहे तो सगे बाप से''

रहीन-ए-मिन्नत

आभारी होना, किसी का उपकार मानना, कृतज्ञ होना, कृतज्ञ, आभारी, मम्नून

रहीम

जो रहम करता या तरस खाता हो, हमदरद, मेहरबान, दयालु, कृपालु, महादयालु, ईश्वर का एक नाम

रहीबुस-सदर

चौड़ी छाती वाला

रहीमा

दया करने वाली, दयालु, प्यार करने वाली

रहीमी

दया की क्रिया, दया और कृपा की गरिमा

रहीदा

छूटा हुआ

रहीन

गर्व रखी हुई वस्तु, मरहून, घिरा हुआ, बंधक

रहील

(मजाज़न) मुसाफ़िर, राही

रहीब

बहुत खानेवाला, पेटू, बहुभक्षी, अमिताशी, घस्मर ।।

रहीक़-ए-मख़्तूम

रही बात

किसी बात पर शर्त लगाने के वक़्त बोलते हैं

रहीम-उल-मिज़ाज

रहीमाना

जिससे दया प्रकट होती हो, दया पर आधारित, दया और कृपा के साथ

रही बात थोड़ी, ज़ीन, लगाम, घोड़ी

कुछ नहीं रहा जाने का सामान रह गया

ही रही

कैसी रही

किसी अच्छे काम की दाद तलब करते वक़्त कहते हैं नीज़ बदला लेने के लिए किसी को नुक़्सान या तकलीफ़ पहुंचाने के मौक़ा पर मुस्तामल

यक-रही

खिचड़ियाँ पक रही हैं

अधिक शोर शराबा है, बड़ा शोर-ओ-गुल बरपा है

वो तबी'अत नहीं रही

वो हौसला नहीं रहा, वो जोश और वलवला नहीं रहा, उमनग नहीं रही

बहरों चढ़ रही है

दहवानी बातें बिकता है

जूतियों में दाल बट रही है

बहुत असहमति एवं फूट है

सदा किसी की नहीं रही

हमेशा किसी का ज़माना एक जैसा नहीं रहता

कमान चढ़ रही है

बहुत हुक्म और अधिकार प्राप्त है

इस की नहीं हो रही

लपटें की लपटें चली आ रही हैं

ख़ुशबू की लहरें लगातार आ रही हैं

सुब्ह से बारिश हो रही है

ज़मीन पाँव से लग रही होना

ग़प-शप उड़ रही है

वाह-वाह हो रही है

बड़ी तारीफ़ें हो रही हैं, बहुत प्रशंसा मिल रही है, (बहुत प्रशंसा, शाबाशी प्राप्त होने के अवसर पर प्रयुक्त)

किस की बनी रही है

शक्ति और सत्ता हमेशा क़ायम नहीं रहते

सर पर बज रही है

काम सर पर पड़ा हुआ है

कोई कोर कसर बाक़ी न रही

किसी प्रकार का संबंध न होना

दिल में एक आग सी लग रही है

दिल में जलन महसूस होरही है, अंदर ही अंदर फुंका जा रहा हूँ

आई न गई छू-छू घर ही में रही

ज़िंदा रही तो क्या मरी तो क्या

अस्तित्व बेकार है, जीवित रहना या न रहना सब समान है

टटड़ी पर बज रही है

अब काम कठिन हो रहा है, कठिन काम अब सामने आ रहा है

किस की रही और किस की रह जाए

अच्छी रही

किसी बात या काम या दख़ल अंदाज़ी से नागवारी या रजामंदी के इज़हार के मौके़ पर, मुतरादिफ़ : हमें ये बात हरगिज़ पसंद नहीं, हम इस के लिए तबार नहीं उन्हें इस बात का क्या हक़ है, उन्हें इस में क्या दख़ल है, वो कौन होते हैं, वग़ैरा, जैसे : क्या कहा आप ने ? उन्हों ने कहा है कि में वहां ना जाऊं ? अच्छी रही ! में तो ज़रूर जाऊंगा

किस की रही और किस की रहेगी

ना जाने क्या हो ''दिल की उमनग निकाल लो'' की जगह बोलते हैं

किस की रही और किस की रह जाएगी

ना जाने क्या हो ''दिल की उमनग निकाल लो'' की जगह बोलते हैं

आँतें क़ुल हुवल्लाह पढ़ रही हैं

बहुत भूख लगी, भूख की तीव्रता में अल्लाह याद आने लगा

अलग रही

एक किनारे, एक ओर

पकड़ लंड गिर्धारी , लुटिया रही न थारी

इस शख़्स से जिस से कोई हमदर्दी ना हो ऐसे महल पर कहते हैं जब वो किसी सख़्त ख़सारे में पड़ गया हो

वो मंढी ही जाती रही जहाँ अतीत रहते थे

वही नहीं रहे जिन से लाभ उठाते थे, वो बुनियाद ही समाप्त हो गई है

जोगी था सो उठ गया, आसन रही भभूत

समय निकल गया अब उपाय करने का कोई लाभ नहीं है, रहने वाले का यादगार मकान रह जाता है

वो कमली ही जाती रही जिसमें तिल बँधते थे

अब वो चीज़ ही नहीं जिस के कारण लोग मुतवज्जा होते थे अर्थात ध्यान देते थे, हुस्न जाता रहा एवं वो ज़माना जाता रहा

वो शाख़ ही न रही जिस पे आशियाना था

वो चीज़ ही बाक़ी ना रही जिस के लिए सब वलवले थे, मायूसी की हालत का इज़हार

वो कौन सी पत्री जो हम से छुप रही

हम से कौन सी बात छिपी हुई है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में रही के अर्थदेखिए

रही

rahiiرَہی

स्रोत: फ़ारसी

वज़्न : 12

रही के हिंदी अर्थ

पुल्लिंग

  • दास, सेवक, गुलाम, दे. 'रिही', दोनों शुद्ध हैं।
image-upload

सचित्र संदर्भ

क्या ऐसा कोई चित्र है जो इस शब्द को अधिक परिभाषित करे?

आप स्वतंत्र भाव से चित्र अपलोड कीजिए जो अर्थ को और अधिक स्पष्ट करे अधिक जानिए

English meaning of rahii

Noun, Feminine

  • stay, remain, stop, be, continue to live

Adjective, Feminine

  • left

رَہی کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • رہا کی تانیث، تراکیب میں مستعمل
  • راہی
  • (شرط کے موقع پر) منظور، قبول، طے

रही के यौगिक शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (रही)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

रही

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words