खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"रहता" शब्द से संबंधित परिणाम

रहता

रहता-सहता

रहा सहा, बाक़ी बचा हुआ

रहतार

निवासी

रहता पानी रह गया, बहता पानी बह गया

सदा जोबन नहीं रहता

सुंदरता हमेशा नहीं रहती

होश कहाँ रहता है

बिलकुल होश नहीं रहता (उमूमन मस्रूफ़ियत के मौक़ा पर मुस्तामल)

पाप छुपा नहीं रहता

बुरा काम मालूम हो ही जाता है

हुनर-मंद भूका नहीं रहता

कोई फ़न या हुनर जानने वाला आदमी कमा खाता है, हुनर काम की चीज़ है

गाने वाले का मुँह नहीं रहता नचने वाले का पैर नहीं रहता

मेहनती आदमी से बेकार नहीं रहा जाता , जो जिस फ़न का माहिर है वो इस का इज़हार कर के रहता है , आदत छुपाए नहीं छुपती

हुनर-वर भूका नहीं रहता

हुनरमंद या काम करने वाला आदमी कमा खाता है

गाने का मुँह नहीं रहता

गाने वाले का मुँह नहीं रहता नाचने वाले का पाँव नहीं रहता

मेहनती आदमी से बेकार नहीं रहा जाता , जो जिस फ़न का माहिर है वो इस का इज़हार कर के रहता है , आदत छुपाए नहीं छुपती

रात का खाया याद नहीं रहता

बहुत भूल जाने वाला आदमी है

हाथी का कंधा ख़ाली नहीं रहता

काम करने वाले को काम मिल जाता है

गोद खिलाया गोद में नहीं रहता

गाने वाले का मुँह नहीं रहता

मेहनती और काम करने वाले आदमी से ख़ाली नहीं बैठा जाता

गोद का खिलाया गोद में नहीं रहता

हर समय एक जैसी स्थिति नहीं रहती, परिस्थितियाँ बदलती रहती हैं

फूल टहनी ही में ठीक रहता है

हर चीज़ अपनी असली जगह में ही ठीक मालूम होती है

वक़्त नहीं रहता बात रह जाती है

मौक़ा निकल जाता है और गिला-शिकवा रह जाती है, काम निकल जाता है मगर जो मुसीबत के वक़्त मदद न करे उस की बेवफ़ाई और साथ न देना याद रहता है

भेली टूटी और रूपया टूटा फिर नहीं रहता

दोनों जल्द ख़त्म हो जाते हैं , इत्तिफ़ाक़ अजब चीज़ है

मोरी का कीड़ा मोरी में ख़ुश रहता है

बड़ा बोल हो कर रहता है

अहंकार अच्छा नहीं या जो प्रसिद्ध हो जाता है हो कर रहता है

सदा नाम अल्लाह का रहता है

रुक : सदा रहे नाम अल्लाह का

नसीबे का लिखा हो कर रहता है

नविश्ता-ए-तक़दीर ज़रूर पूरा होताहै, क़िस्मत का लिखा हो कर रहता है

गाने वाले का मुँह नाचने वाले का पैर नहीं रहता

रुक : गाने वाले का मुंह नहीं रहता

मोरी का कीड़ा मोरी ही में ख़ुश रहता है

गू का कीड़ा गू ही में ख़ुश रहता है

जो आदमी जैसी संगत में पला होता है वैसी ही संगत उस को भली मालूम होती है

जो सादी चाल चलता है वो हमेशा ख़ुश हाल रहता है

सादा तौर पर रहने वाला आराम से रहता है, सादगी से रहने वाला सदा सुखी रहता है

उत मत कभी न जा रे मीता, जित रहता हो सिंह और चीता

जहाँ अत्याचारी एवं निर्दयी रहते हों वहाँ नहीं जाना चाहिए

मैला रहता है

मुफ़लिस है

पान और ईमान फेरे ही से अच्छा रहता है

यदि देख-रेख न की जाए तो पान गल जाते हैं, ईमान बिना तौबा के सुरक्षित नहीं रहता

पक्के आम के टपकने का डर रहता है

बूढ़े आदमी की मौत का हर समय ख़तरा रहता है, दीर्घायु व्यक्ति के जीवन का भरोसा नहीं

चूना और चमार कूटे ही ठीक रहता है

चूने को जितना ज़्यादा कूटें उतना ही मज़बूत होता है, चमार को जूते लगते रहें तो दुरुस्त रहता है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में रहता के अर्थदेखिए

रहता

rahtaaرہتا

वज़्न : 22

English meaning of rahtaa

Noun, Masculine

  • living, staying
  • remain/ continue/ stay
  • remaining, leftover

رہتا کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • رہنا سے ماخوذ، تراکیب میں مستعمل

रहता के यौगिक शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (रहता)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

रहता

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words