खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"टाट" शब्द से संबंधित परिणाम

टाट

सन या पटसन का बना हुआ मोटा कपड़ा जिससे बोरे, परदे या बिछावन आदि बनते हैं

टाट-बाफ़

ज़र्दाज़ी, कपड़े पर सोने चांदी के तार टाँकने वाला, (प्रायः ये काम जूती और हाथी की झूल आदि पर किया जाता है), सुनहरा या रुपहला या कलाबत्तों और रेशम के काम का बना हुआ (कपड़ा, जूता, हाथी की झूल, चारजामा आदि)

टाट-बंद

टाट-बाफ़ी

टाट बनने का काम, ज़रदोज़ी का काम, ज़रदोज़ी के काम का जूता

टाट-बंदी

(जाति समुदाय का) सीमाँकन, समूहीकरण

टाट-बाहर

टाट-रौग़नी

प्लास्टिक और रंग एवं पालिश से तैयार किया हुआ रसायनिक ज़मीन या कपड़ा

टाटा

टाटी

टट्टी

टाट-बाफ़ी-औगी

टाँट

खोपड़ी, कपाल, सिर का ऊपरी भाग

टाटा-हट

टाट में मूँज का बख़िया

जैसी चीज़ वैसा ही उसका सामान, पैवंद में पैवंद की जगह

टाट की अंगिया, मूँज की तनी

टाट की अंगिया मूँज का बख़िया

भू बड़ काम करनेवाली औरत के लिए बोलते हैं, एनिमल बेजोड़, रुक: टाट में मूंज का बख़ीया

टाट में ज़र-बफ़्त का पैवंद

बेमेल और बेजोड़ बात, किसी आलाए चीज़ में अदना चीज़ को नामुनासिब तौर पर शामिल करने के मौक़ा पर बोलते हैं

टाट का लँगोटा नवाब से यारी

अपनी हैसियत से बढ़ चढ़ कर काम करने के मौक़ा पर बोलते हैं

टाट का लँगोटी नवाब से यारी

टाट बाफ़ी जूता

कढ़ाई वाले जूते, वो जूता जिस के ऊपर के हिस्से पर कढ़ाई का काम किया हुआ हो, कशीदाकारी जूते

टाट की अंगिया मूँज की तनी, देख मेरे देवरा मैं कैसी बनी

जब कोई सब काम बेजा और बे ढंगे करे और इस पर इतराए भी इस वक़्त ये मिसल बोलते हैं

टाटरी

टारटरिक अम्ल, एक क्रिस्टलीय कार्बनिक अम्ल जो विशेष रूप से कच्चे अंगूर में मौजूद होता है और इसका उपयोग बेकिंग पाउडर और खाद्य योज्य के रूप में किया जाता है

टाटका

टाटक

टटका

टाटर

टट्टर, टट्टी

टाटिका

टट्टी

टाट करना

मस्तूल खड़ा करना

टाट उलटना

दिवालिया होने का संकेत देना या दिवालिया होने की सूचना देना, दिवालिया होना, दिवाला निकालना

टाट की बोरी

टाट उलट जाना

दीवाला निकलना, दीवालिया होना

टाट उलट देना

दीवालिया होने का इक़रार या ऐलान करना

टाट बाहर होना

संप्रदाय से होना

टाँ-टाँ

टाँट गंजी कर देना

जूतों से सर के बाल उड़ा देना

टाँटा-पन

टाँट खुजाना

चंदिया में खुजली उठना, सर में सलसलाहट होना, चाँटा खाने को जी चाहना

टाँट खुजलाना

चंदिया में खुजली उठना, सर में सलसलाहट होना, चाँटा खाने को जी चाहना

टाँट में फोड़ा उठना

मत मारी जाना

टाँटा

टाँटिया

टाँटर

खोपड़ी, कपाल

टाँट पर ऐक बाल न रहना

۔(कनाएन) मुफ़लिस होजाना

टाँटा बना हुआ है

मज़बूत है, क़वी अलहुब्बसा है, तगड़ा है, हाथ पांव में अभी बहुत जान या ताक़त है

टाँट के बाल उड़ना

सर गंजा होना, सर पर बाल ना रहना, दीवाला निकलना, भुरकस निकालना

टाँट के बाल उड़ाना

जूतीयों या धुपों के मारे चंद या पर बाल ना रखना, ख़ूब चाँटे जुड़ना, धोलें मारना

शलीता-टाट

शलिता-टाट

टूट-टाट जाना

टूट जाना, बर्बाद या शिकस्ता होजाना , मुनक़ते हो जाना

रेशम में टाट का पैवंद

बढ़िया के साथ घटिया का मेल, ऐसे अमल या ताल्लुक़ के मुताल्लिक़ कहते हैं जो बेजोड़ या ना मौज़ूं हूँ, (कब : मख़मल में टाट का पैवंद जो ज़्यादा मुस्तामल है)

शाल में टाट का पैवंद

किसी बुलंद दर्जे वाली शैय के साथ पस्त दर्जे वाली शैय का जमा होना , बेतुका और बेजोड़ होना

मख़मल में टाट का पैवंद

किसी आला चीज़ के साथ अदना का जोड़ हो या कोई बेजोड़, नामौज़ूं चीज़ हो तो इस के मुताल्लिक़ कहते हैं

कम्ख़्वाब में टाट का जोड़

इन मिल, बेजोड़, ग़ैर मौज़ूं, ग़ैर मुनासिब, बेतुका, बेढंगा

दो शाला में टाट का हाशिया

नामौज़ूं, बे मौक़ा, बेजा

दोशाले में टाट का हाशिया होना

उच्च वस्तु की तुलना निम्न वस्तु से करना, किसी अच्छी चीज़ को बुरी चीज़ से मिलाना

नई बहू टाट का लहँगा

नए शौक़ीन रूचि रखने वाले की हर बात निराली होती है

टके की नहारी में टाट का टुकड़ा

अर्थात : सस्ती चीज़ में कुछ न कुछ हानि या दोष ज़रूर होता है

दर्ज़ी की सूई कभी टाट में कभी ताश में

मनुष्य की हालत सामान्य नहीं रहती इस लिए तुच्छ दर्जे का काम करने में लज्जा नहीं करनी चाहीए

टूट-टाट कर बराबर हो जाना

शिकस्ता-ओ-बर्बाद होजाना, नीस्त-ओ-नाबूद होजाना, मुंतशिर हो जाना

ज़र बफ़्त के लिबास में टाट का टुकड़ा

सुंदर वस्तु में ख़राब वस्तु सम्मिलित कर देना, लगा देना, मख़मल में टाट का पैवंद या चिप्पी

सुवा छेदे टाट को तो पहले आप को छिदाए

पहले सूऊई या सूऊई के सिरे पर छेद किया जाता है (यानी नाका बनाया जाता है), नीयत के मुताबिक पहले ही से नज़र आने लगता है. ऐसे मौक़ा पर कहते हैं जब किसी को आज़ाद देने के लिए कोई पहले ख़ुद को आज़ार देना करे .

लबेरी कपड़े , फटा हुआ टाट , जनम न देखा बोरिया सपने में आई खाट

कोई निहायत मुफ़लिसी की हालत में महलों के ख़ाब देखे तो कहते हैं

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में टाट के अर्थदेखिए

टाट

TaaTٹاٹ

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 21

टाट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सन या पटसन का बना हुआ मोटा कपड़ा जिससे बोरे, परदे या बिछावन आदि बनते हैं
  • एक ही बिरादरी के वे सब लोग जो मध्ययुग में पंचायतों आदि के समय एक ही टाट पर बैठा करते थे।
  • पुराने समय में एक ही बिरादरी के वे लोग जो पंचायत में एक साथ एक बिछावन पर बैठते थे
  • उक्त आधार पर कोई बिरादरी या जाति
  • पटुए, सन आदि की डोरियों से बुनकर तैयार की हुई मोटे कपड़े की तरह की वह रचना जो प्रायः बिछाने, परदों आदि के रूप में टाँगने और बाहर भेजा जानेवाला माल बाँधने आदि के काम आती है। पद-टाट में मूंज का बखिया एक भद्दी चीज की सजावट में लगी हुई दूसरी भद्दी चीज। टाट में पाट का बखिया एक भद्दी चीज की सजावट में लगी हुई दूसरी बढ़िया चीज।
  • पुरानी महाजनी बोलचाल में एक हजार रुपए की राशि जो टाट की एक थैली में आती थी।

शे'र

English meaning of TaaT

Noun, Masculine

  • caste, community, descent
  • pod of raw gram
  • raw, coarse matted cloth
  • seat at counter in a shop
  • tat, gunny, hessian, jute rug, coarse jute fabric

ٹاٹ کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • (ہند) برادری ، قوم
  • ۔(ھ۔ سنسکرت میں ’تاٹ‘) مذکر۔ سَن کا بنا ہوا کپڑا۔ ۲۔ساہوکار کے بیٹھنے کی گدّی۔ ۳۔(گنوار) بوٗنٹ کا وہ خول جس کے اندر چَنا ہوتا ہے۔
  • اون سے بنا ہوا ٹاٹ کی طرح کا موٹا کپڑا .
  • بُنے ہوئے پٹ سن کا فرش یا جازم .
  • چٹائی ، ساہوکار کے بیٹھنے کی گدی؛ بون٘ٹ کا وہ سبز خول جس میں چنا ہوتا ہے .
  • سن کا بنا ہوا کپڑا جس سے زیادہ تر بوریاں اور تھیلے وغیرہ تیار کئے جاتے ہیں اور موٹا جھوٹا لباس بناتے ہیں .
  • وہ کپڑا وغیرہ جو قیدیوں کو بستر کے لئے دیا جاتا ہے .
  • کینوس، آب روک کپڑا .

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (टाट)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

टाट

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words