खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"तप" शब्द से संबंधित परिणाम

तप

तपस्या; वह व्रत या नियम जिनसे शरीर या चित्त को कष्टप्रद दशाओं में रखकर शुद्ध या निर्मल तथा विषयों से निवृत्त किया जाता है

तपाँ

तड़पता हुआ, तड़पने वाला, जलता हुआ, तपा हुआ, उत्तप्त, फड़कता हुआ, बेक़रार, बेचैन, सख़्त गर्म

तपिश

तपन, गर्मी, दहन, जलन, सोज़िश, मनस्ताप, हार्दिक व्यथा, दिली ग़म, आतुरता, व्याकुलती, बेक़रारी, आतप, वूप, गरिमा, किसी चीज़ के तपने के फलस्वरूप फैलने वाला ताप, बहुत बढ़ा हुआ ताप

तप-बन

वह जंगल जो तप-जप अर्थात तपस्या के लिए विशिष्ट हों

तप-जप

पूजा, तपस्या, इबादत, रियाज़त

तपंचा

तपंचा, छोटी बंदूक़, पिस्तौल

तप-ए-ग़िब

तप-लोक

= तपोलोक

तप-ए-दिक़

राजयक्ष्मा, क्षयरोग, यक्ष्मा, क्षयी रोग

तप-तोड़

पूजा और तपस्या से डगमगा देने वाला

तप-ए-गर्म

एक प्रकार का बुख़ार जिसमें जोड़ों और हड्डियों में अधिक दर्द होता है, और जिसमें शरीर पर लाल-लाल धब्बे पड़ जाते हैं

तप-ज़दा

तप-ए-'इश्क़

प्रेम अगन

तप-ए-सुर्ख़

एक प्रकार का बुख़ार जो अत्यधिक संक्रामक होता है, इस में गला सूज जाता है, और दूसरे तीसरे रोज़ शरीर पर लाल धब्बे पड़ जाते हैं

तप-ए-रुबा'

चौथिया बुख़ार, एक बीमारी जिस में हर चौथे दिन ज़ोर का बुख़ार आ जाता है

तप-ए-ज़र्द

तप-ओ-लर्ज़ा

बुखार और कपकपी।

तपंचा

तप-ए-कुहना

पुराना बुखार, जीर्ण ज्वर

तप-ए-मुहरिक़

तप-ए-दिक़

तप-ए-नौबत

बारी से आने वाला ज्वर, इकतरा, तिजारी, चौथिया, अँतरिया, आदि

तप-ए-मुज़्मिन

तप-ए-लर्ज़ा

कपकपी के साथ आने वाला बुखार, मलेरिया, शीत ज्वर, जाड़ा बुख़ार, मलेरीया

तपा

तपस्वी, गर्म, तप्त

तपस

चंद्रमा।

तप्सा

तपस्या। तप।

तप-ए-दरूँ

मनस्ताप, मानसिक व्यथा, मनोदाह

तप-ए-हार

तप-ए-मुहरिक़ा

वह बुख़ार जिसमें ज्वर की अधिकता के कारणवश शरीर बरी तरह फुँकने लगे

तप-'इफ़नी

तपती

छाया के गर्भ से उत्पन्न सूर्य की कन्या, ताप, बुख़ार, गरमी, हरारत, गर्मजोशी

तपी

तपस्वी।

तप-ख़ाला

(शाब्दिक) वह छाला जो बुख़ार की गर्मी से होंठों पर पड़ जाता है

तपिशी

तपसनी

तप-काही

वो बुख़ार जो कूड़ा करकट धूल मिट्टी पेट में पहुँचने की वजह से हो इस में सांस की घुटन और खाँसी भी होती है

तप-ए-सियाह

एक प्रकार का बुख़ार जो आसाम वग़ैरा में होता है, तिल्ली और जिगर बढ़ जाते हैं, और मरीज़ साल दो साल में कमज़ोर होकर मर जाता है

तपास

छानबीन, जाँच, सोच-विचार

तपस्या

इंतज़ार या प्रतीक्षा

तप-ए-यक-रोज़ा

एक दिन का बुख़ार

तप-ए-शदीद

तपस्वी

कठिन तप या साधना करने वाला व्यक्ति, वह जो बराबर तपस्या करता रहता हो, योगी, तपोमूर्ति, साधक, संन्यासी, साधु, तपी

तप-ए-तिल्ली

तप-ए-मा'वी

तप-ए-ख़ूनी

वो तप-ए-खुलती जो ख़ून की उफ़ूनत या जोश से हो

तप-ए-ख़िज़ाँ

वह बुख़ार जो पतझड़ के मौसम में आए

तप-ए-क़हती

एक प्रकार का महामारी ज्वर जो अकाल के समय होता है, और पाँच-पाँच छः-छः दिन के बाद हो जाता है

तप-ए-नज़्ली

नज़ले का बुख़ार

तपख़ला

तपस्सी

तपस्वी, तपस, रियाज़त करने वाला

तप-ए-हार्रा

तपश्या

तप-ए-ख़िल्ती

वो बुख़ार जो अख़्लात की उफ़ूनत या उन के जोश से पैदा हो

तप-ए-मौसमी

वर्षा एवं उसके बाद मच्छरों के काटने से उतपन्न होने वाला बुख़ार, मलेरिया

तपता

गर्म, जलता हुआ, बहुत गर्म

तपना

अधिक ताप से युक्त होना, तप्त होना, गर्म होना, जलना

तप-ए-वरमी

वह बुख़ार जो सूजन की वजह से हो जाए

तप-उछली

तप-ए-वबाई

तप-ए-सोज़िशी

वह बुख़ार जो किसी सूजन की वजह से हो

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में तप के अर्थदेखिए

तप

tapتَپْ

वज़्न : 2

टैग्ज़: हिंदू धर्म

तप के हिंदी अर्थ

संस्कृत - संज्ञा, पुल्लिंग

  • तपस्या; वह व्रत या नियम जिनसे शरीर या चित्त को कष्टप्रद दशाओं में रखकर शुद्ध या निर्मल तथा विषयों से निवृत्त किया जाता है
  • स्वेच्छा से शारीरिक कष्ट सहते हुए इन्द्रियों तथा मन को वश में रखना और यम, नियम आदि का पालन करना। शरीर को तपाना। तपस्या।
  • किये हए अपराध या पाप के प्रायश्चित्त स्वरूप स्वेच्छा से किया जानेवाला ऐसा कठोर आचरण जिससे शरीर को कष्ट होता हो। तपस्या।
  • कठिन परिश्रम
  • सरदी-गरमी सहने की क्रिया; विद्या अध्ययन
  • योगाभ्यास
  • शरीर या इंद्रियों पर नियंत्रण
  • गरमी; ताप; दाह
  • एक लोक का नाम
  • एक कल्प।

फ़ारसी - संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ताप, तपन, गर्मी, ज्वर, बुखार।

विशेषण

  • उसी के रूप का
image-upload

सचित्र संदर्भ

क्या ऐसा कोई चित्र है जो इस शब्द को अधिक परिभाषित करे?

आप स्वतंत्र भाव से चित्र अपलोड कीजिए जो अर्थ को और अधिक स्पष्ट करे अधिक जानिए

शे'र

English meaning of tap

Sanskrit - Noun, Masculine

  • tap, fever
  • anger, fury
  • devotion
  • fever, heat, warmth

تَپْ کے اردو معانی

سنسکرت - اسم، مذکر

  • (س) مونث: گرمی، حرارت، بُخار مذکر (ہندو) دھوٗنی رما کر دھیان کرنا، پرستش۔ (ف) مونث۔ حُمّٰی، گرمی کا بُخار، وہ حرارت جو مادّے کی عفونت سے جسم میں پیدا ہو، فارسی میں بمعنی اضطراب وبے قراری وغلبۂ تب وگرمی قلب ہے
  • (ہندو) تپسیا، جپ کا نقیض، روحی یا قلبی عبادت، دھونی رما کر دھیان کرنے کا عمل، وہ عبادت جس میں ریاضت بھی شامل ہو
  • تپنا کا حاصل مصدر، تراکیب میں (آزمائش، پرکھ، جان٘چ وغیرہ کے معنی میں) مستعمل

فارسی - اسم، مؤنث

  • بخار، جاڑا بخار، لرزہ

तप के पर्यायवाची शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (तप)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

तप

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words