खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"ज़बान के तले ज़बान है" शब्द से संबंधित परिणाम

ज़बान के तले ज़बान है

बात का कुछ भरोसा नहीं

ज़बान के तले ज़बान होना

एक बात पर स्थिर न रहना

ज़बान-तले

ज़बान के नीचे, अपनी कही हुई बात पर यथास्थित बने रहना

ज़बान ही ज़बान है

ख़ाली ख़ूली बातें हैं, ज़बानी जमा ख़र्च है, मौखिक कार्यवाही करना

ज़बान तले ज़बाँ होना

एक बात पर स्थिर न रहना

ज़बान दाँतों तले दाबना

आश्चर्य करना, पछतावा करना

ज़बान दबा के

दबी ज़बान से, धीरे या चुपके से, बात पर ज़ोर दिए बिना

ज़बान दाब के

दबी ज़बान से, धीरे से, चुपके से

ज़बान ही हलाल है ज़बान ही मुर्दार है

ज़बान जो चाहे कह दे, हलाल को हराम और हराम को हलाल कर दे

ज़बान के आगे ख़ंदक़ है

बहुत बढ़ बढ़ कर बातें करने वाले के बारे में कहते हैं

ज़रा दाँत तले ज़बान दे

ठहर जा, ज़रा सोच ले, ग़ौर कर

मुँह में ज़बान है

कहने और बोलने की ताक़त है, जवाब देने के काबिल हैं

ज़बान क्या कतरनी है

ज़बान का न रुकना, फ़र-फ़र बातें करना, अपनी बात के आगे दूसरे को बोलने का अवसर न देना

ज़बान हिलाना मुश्किल है

कोई बोल नहीं सकता, कोई आपत्ति नहीं कर सकता, कोई एतराज़ नहीं कर सकता

ज़बान में बवासीर है

उस व्यक्ति के बारे में कहते हैं जो बहुत बक्की हो

ज़बान दे के पलटना

कह कर मना कर देना, स्वीकृति के बाद नकार देना

ज़बान दबा के कहना

आहिस्ता से कहना

नौकरी की जड़ ज़बान पर है

नौकरी का कोई भरोसा नहीं, मालिक किसी समय निकालने का आदेश दे सकता है

हमारे मुँह में भी ज़बान है

ज़बान के आगे खाई-ख़ंदक़ बराबर है

जो मुँह में आया वह बक दिया, बिना सोचे समझे जो मुँह में आया बोल दिया

मुँह में ज़बान हलाल है

मुँह में ज़बान सच्च बोलने के लिए है अगर (झूट की तरह) हराम होती तो मुँह में ना रहती, सच्च कहो, इंसाफ़ लगती कहो

ज़बान से लहना नहीं है

किसी की भलाई को कुछ कहो मगर उसे अप्रिय हो

ज़बान के नीचे ज़बाँ होना

एक बात पर स्थिर न रहना

दाँतों के नीचे ज़बान दबाना

बात करते करते रुक जाना, कहते कहते ज़बान रोक लेना

ज़बान के आगे ख़ंदक़ नहीं

कोई किसी की ज़बान बंद नहीं कर सकता, नहीं पकड़ सकता

ज़बान के आगे लगाम नहीं

पूर्णतया अनियंत्रित है बकता रहता है

आज ज़बान खुली है कल बंद है

जीवन का भरोसा नहीं अभी भले चंगे थे और अभी चल बसे (सीख दिलाने, जीवन पर भरोसा न करने और सच्चाई का विश्वास दिलाने के अवसर पर प्रयुकत)

जीभ के तले जीभ है

कभी कुछ कहना है, कभी कुछ कह के पलट जाना है

हमाहमी मुँह में भी ज़बान है

रुक : हमारे भी मुँह में ज़बान है , हम भी इस सवाल का जवाब दे सकते हैं, हम भी बात करने की क़ुदरत रखते हैं

ज़बान हिलाने से काम निकलता है

थोड़ी सी कोशिश से काम होता है

सूसन की ज़बान दराज़ी मशहूर है

हमारा मुँह में भी ज़बान है

हम भी इस सवाल का जवाब दे सकते हैं, हम भी बात करने की क़ुदरत रखते हैं

ता'रीफ में ज़बान रतबुल-लिसान है

प्रशन्सा करते न थकना

हमाहमी भी मुँह में ज़बान है

हमें भी जवाब देना आता है , रुक : हमारे मुँह में भी ज़बान है

ज़बान दाँतों के बीच में लेना

आश्चर्य या खेद व्यक्त करना

ज़बान के आगे लगाम ज़रूर चाहिए

सोच समझ कर बात करनी चाहिए, अनाप शनाप नहीं बकना चाहिए

फ़क़ीर की ज़बान किस ने कीली है

फ़क़ीर जो चाहे कह सकता है, उसे कोई भी नहीं रोक सकता

सारे डील में ज़बान ही हलाल है

मनुष्य को अपनी बातों की लाज रखनी चाहिए

ज़बान बदलने से घर बदलना बेहतर है

वचन न निभाने से हानि स्वीकार लेना अच्छा और ज़रुरी है

ज़बान फुल झड़ी को मात करती है

तड़ाक़ तड़ाक़ बे झिजक बातें करना, ज़बान का क़ैंची की तरह चलना

जो दिल में है वही ज़बान पर

बाहरी और आंतरिक भाग समान है

जिसकी ज़बान चले उस के सत्तर हल चलें

ज़बान चलाने वाला सबको दबा लेता है

पंडित की जो ज़बान पर है वही पोथी में

पण्डित सोच समझ कर कहता है

लाख लखेरे के हाँ या लपाड़ी की ज़बान पर

मक़दूर से ज़्यादा माँगना, झूटी लिन तर इंयां, बेबुनियाद शेखी , किसी महाजन के गमाशते ने चठ्ठ्াी भेजी कि एक लाख रुपय भेज दो इस ने जवाब दिया, एक लाख वाले के पास है या गप्पी की ज़बान पर

तलवार का घाव भर जाता है ज़बान का नहीं भरता

ता'न-ओ-तशनी' और अभद्र बोलने का असर तलवार के घाव से अधिक गहरा और देर तक रहने वाला होता है

हम क्या तेरे पट्टी तले के हैं

कहने से बात पराई होती है, कहने को मुँह में ज़बान रखते हैं

सवाल का जवाब दे सकते हैं

मारते का हाथ पकड़ा जाता है कहते की ज़बान नहीं पकड़ी जाती

बदज़बान की ज़बान नहीं रोकी जा सकती, किसी को कोई बात कहने से नहीं रोका जा सकता

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में ज़बान के तले ज़बान है के अर्थदेखिए

ज़बान के तले ज़बान है

zabaan ke tale zabaan haiزبان کے تلے زبان ہے

अथवा - ज़बान के नीचे ज़बान है

कहावत

ज़बान के तले ज़बान है के हिंदी अर्थ

  • बात का कुछ भरोसा नहीं
  • दो भिन्न प्रकार की बात करना

زبان کے تلے زبان ہے کے اردو معانی

  • بات کا کچھ اعتبار نہیں
  • دو مختلف طریقے کی بات کرنا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (ज़बान के तले ज़बान है)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

ज़बान के तले ज़बान है

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words