अधिक खोजे गए शब्द

सहेजे गए शब्द

ख़िल्क़िय्या

प्राकृतिक, फ़ित्री

खिस्यानी बिल्ली खम्बा नोचे

जिसे क्रोध आ रहा हो वह अपनी खीझ या क्रोध दूसरों पर उतारता है, लाचारी में आदमी दूसरों पर क्रोध करता है, लज्जित व्यक्ति दूसरों पर अपनी लज्जा उतारता है, निर्बल की खीझ

सुरूर

मन-मस्तिष्क की शांति या सुकून प्रदान करने वाली अवस्था, ख़ुशी, आनंद, प्रसन्नता, मस्ती, तन्मयता

बे-हिजाबी

बेे-पर्दा होना, बेपर्दगी, घूँघट उठा देना, खुलेबंदों फिरना (स्त्री का)

सुकून-ए-क़ल्ब

दिल का इतमीनान, दिल की शांति, आराम, सहायता, चैन और सुख

शरीक-ए-हयात

ज़िंदगी का दोस्त या साथी, अर्थात: जीवनसंगिनी, पत्नी, भार्या, पति

मशवरत

आपस में सोच विचार एवं सलाह या राय का आदान-प्रदान करना, सलाह, मशवरा, परस्पर सुझाव

सितमगर

(प्रायः कविता में) प्रेमिका, माशूक़, महबूब

कोशिश

कोई काम करने के लिए विशेष रूप से किया जानेवाला प्रयत्न, मेहनत, दौड़ धूप, प्रयत्न, प्रयास, चेष्टा, उद्योग, श्रम, उद्यम, उपाय, परिश्रम

बे-नियाज़

जिसे किसी से कुछ लेने की इच्छा न हो निःस्पृह, स्वच्छंद, आज़ाद, बेपरवाह

दीद के क़ाबिल

देखने के लायक़, देखने योग्य

क़ाबिल-ए-दीद

देखने लायक़, अच्छा दिखने वाला

आठ बार नौ त्योहार

सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता

चमनिस्तान

ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़

'औरत

जाया, भार्या, पत्नी, जोरू

ताग़ूत

शैतान, अत्यन्त निर्दय और अत्याचारी व्यक्ति

मन-भावन

मन को भाने या अच्छा लगने वाला

दादरा

संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल

मज़दूर

शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर

ख़ैर-अंदेश

भलाई की बात सोचने वाला, वह शख़्स जो किसी की भलाई चाहे, शुभचिंतक

"पत्रकारिता" टैग से संबंधित शब्द

"पत्रकारिता" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची

'आमिल-सहाफ़ी

(पत्रकारिता) काम करने वाला पत्रकार, अख़बार के दफ़्तर में काम करने वाला, पत्रकार के साथ काम करने वाला

ख़बर की हुरमत

(सहाफ़त) इस से मुराद ये है कि किसी वाक़े की ऐसी इत्तलाअ जिस में रदअमल मुंतक़िल करने की कोशिश ना की गई हो

ख़बर-नवीस

समाचार लिखने या देने वाला, पत्रकार, संवाददाता

ख़बर-रसाँ

इत्तिलाआत एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने वाला, हरकारा, डाकिया, मुख़्बिर

ख़बरियत

(पत्रकारिता) सूचना या जानकारी की वास्तविक सच्चाई

जज़ाइर-ए-ममालिक-ए-बहर-उल-काहिल

1960 ई. के दशक में प्रशांत महासागर के किनारे स्थित एशियाई देशों के साथ उन द्वीपों को सम्मिलित कर लिया गया जो प्रशांत महासागर के अंदर स्थित हैं, बाद में इस परिभाषा का प्रयोग मध्य एवं दक्षिणी अमेरीकी देशों पर भी किया जाने लगा, प्रशांत घाटी

ज़र्द-सहाफ़त

(पत्रकारिता) पत्रकारिता की शैली जो सनसनीखे़ज़ सामग्री पर आधारित हो

डोप

(सहाफ़त) इत्तलाअ, ख़बर

न्यूज़-प्रिंट

(सहाफ़त) अख़बारी काग़ज़, (उमूमन) सस्ता काग़ज़ जो लक्कड़ी के गूदे से मशीनों के ज़रीये तैय्यार किया जाता है और अक्सर अख़बारात-ओ-रसाइल वग़ैरा छापने के काम आता है

न्यूज़-रील

(सहाफ़त) हालात अहा ज़र्रा पर मुश्तमिल मुख़्तसर फ़िल्म, तस्वीरी ख़बरनामा

फॉलो-अप

पूर्व में छपी ख़बर से जुड़े घटनाक्रम के संबंध में नई जानकारी प्रदान करने वाला समाचार

बहर-उल-काहिल के मुल्क

1960 ई. के दशक में प्रशांत महासागर के किनारे स्थित एशियाई देशों में व्यापारिक और आर्थिक के संबंध से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके महत्त्व के संदर्भ में उन्हें बहरुल-काहिल के मुल्क कहा जाने लगा, प्रशांत घेरा, प्रशांत

बहर-उल-काहिल जज़ीरों के ममालिक

1960 ई. के दशक में प्रशांत महासागर के किनारे स्थित एशियाई देशों के साथ उन द्वीपों को सम्मिलित कर लिया गया जो प्रशांत महासागर के अंदर स्थित हैं, बाद में इस परिभाषा का प्रयोग मध्य एवं दक्षिणी अमेरीकी देशों पर भी किया जाने लगा, प्रशांत घाटी

मक़ामी-खबरें

(पत्रकारिता) किसी विशेष स्थान या किसी शहर या प्रांत के बारे में समाचार, उस शहर के बारे में समाचार जिसमें से वह समाचार पत्र निकलता है, क्षेत्रीय समाचार

मक़ामी-ख़बर-नामा

(पत्रकारिता) किसी विशेष क्षेत्र या स्थान से संबंधित समाचार

मुहर्रिर-ए-अख़बार

अख़बार में लिखने वाला, अख़बार का मुदीर या रिपोर्टर

शह-सुर्ख़ी

बड़ा शीर्षक, प्रमुख समाचार का शीर्षक

सहाफ़त

अख़बार या पत्रिका आदि में एक संपादन या लेख लिखने की कला, पत्रकारिता, निबंध लेखन, समाचार पत्र व्यवसाय, पत्रिका लेखन

सहाफ़ी

पत्रकार

हैंड-आउट

प्रकाशनार्थ या सूचनार्थ दिया गया लिखित वक्तव्य या प्रेस मैटर; इसे प्रेस विज्ञप्ति भी कहते हैं

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone