खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"वक़्त" शब्द से संबंधित परिणाम

ज़मान

जुर्माना, दंड

ज़मान

दे. ‘जमानः'।

ज़माना

युग, समय, काल, दशा, संसार, जगत, महीने और वर्ष रोटेशन की अवधि, दिन रात, मुद्दत, वक़्त

ज़माने

ज़मानियाँ

संसार के लोग, दुनिया वाले

ज़मानती

ज़मानत रखने वाला, उत्तरदायी, ज़मानतदार

ज़मानत

वह रक़म जो किसी की ज़िम्मेदारी लेते समय अधिकारी के पास जमा की जाती है, किसी व्यक्ति या कार्य की विश्वसनीयता, प्रतिभूति, गारंटी, ज़िम्मादारी सिक्योरिटी

ज़माने के

सारी दुनिया के, दुनिया भर के (यौगिक के रूप में प्रयुक्त)

ज़माने का

अपने समय का, दुनिया भर में छँटा हुआ, अत्यधिक संपूर्ण ज़माने का, ज़माने वाला

ज़मान-दार

ज़मानत देने वाला, ज़मानती

ज़मान-दर्क

ज़मानिय्या

ज़माने से मुताल्लिक़ या संबंधित, ज़माने का, दौर का

ज़मानियात

युग से संबंधित, युगीन आदि

ज़मानतन

अज़ रोय ज़मानत, बतौर ज़मानत

ज़मान-ए-फ़राग़

ख़ाली समय, फ़ुरसत के पल, सुकून और शांति का ज़माना

ज़मानिय्यत

ज़मान-ए-ए'ताक़

ज़मान-ओ-मकाँ

समय और जगह, परिस्थितियाँ और घटनाएँ, दर्शन के सिद्धांत के लिए हर भौतिक वस्तु के लिए समय और स्थान की आवश्यकता होती है और उनके बिना कोई भी वस्तु प्राप्त नहीं होती

ज़मान-ओ-मकान

समय एवं स्थान

ज़मान-ए-इस्ति'क़ाक़

ज़माना आना

वक़्त आना

ज़माना भर

सभी लोग, कुल आदमी, सरा संसार, तमाम दुनिया

ज़माना-साज़

परिस्थिति के अनुसार अपने सिद्धांतों को बदलने वाला, हवा के रुख पर चलने वाला, चापलूस, धूर्त, छली, इबनुल वक्त, अवसरवादी

ज़माना-गीर

संसार को अपने नियंत्रण में रखने वाला, समय को अपने नियंत्रण में रखने वाला, शासक

ज़माना जाना

वक़्त गुज़रना, समय बीतना, युग गुज़रना

ज़माना होना

एक अवधि गुज़र जाना, एक लंबा दौर बीत जाना

ज़मानत-दार

प्रतिभू, ज़मानत देने वाला, ज़ामिन, कफ़ील

ज़मानत-गीर

ज़ामानतदार, ज़मानत करने वाला

ज़माना पाना

किसी दूर या किसी के दौर में होना, किसी का मुआसिर होना

ज़माना-ए-हाल

वह ज़माना जो गुज़र रहा है

ज़माना-साज़ी

ख़ुशामद, मतलब की यारी

ज़मानत देना

गारंटर या गारंटीकर्त्ता बनना, किसी की ज़िम्मेदारी स्वीकार करना, पक्का आश्वासन देना

ज़मानत लेना

ज़मानत क़बूल करना, ज़ामनी तलब करना

ज़मानत-नामा

प्रतिभूति पत्र, ज़मानत की तहरीर

ज़माना फिरना

समय किसी के विपरीत हो जाना, ज़माने का किसी से दूर हो जाना, प्रस्थिति का विपरीत हो जाना

ज़माना-ए-माज़ी

गुजरा हुआ समय, बीता हुआ जमाना, भूतकाल।

ज़माने भर की

सारे ज़माने की, सारी दुनिया की

ज़माने भर का

अपने समय और चरण का एक, पूरी दुनिया का छटा हुआ

ज़माने की राह

ज़माने का चलन, दुनिया के रीति-रिवाज, समय का प्रचलन

ज़माना-ए-दराज़

लम्बा समय, दीर्घ काल।

ज़मानत करना

दायित्व लेना, ज़िम्मादारी लेना

ज़माना-ए-जदीद

आधुनिक काल, मौजूदः ज़माना, वर्तमान युग

ज़माना-शनास

समय को पहचाननेवाला, समय के अनुकूल काम करनेवाला

ज़माना-ए-सलफ़

प्राचीन काल, पुरातन काल, बहुत पिछला ज़माना

ज़माना-ए-'इद्दत

तलाक़ या पति की मृत्यु के बाद चार महीने और दस दिन का समय अवधि जो औरत अपने घर में रहकर गुज़ारती है

ज़माना-ए-ब'ईद

ज़मानी-'अलाइक़

(मनोविज्ञान) सांसारिक बखेड़े, दुनिया के झंझट, सांसारिक झमेले

ज़माना देखना

तजरबाकार होना, अनुभवी होना, जीवन में विभिन्न प्रकार प्राप्त करना

ज़माना हो जाना

एक अवधि गुज़र जाना, एक लंबा दौर बीत जाना

ज़माना गुज़रना

ज़माना बदलना

समय बदल जाना, काल का परिवर्तित होना

ज़माने गुज़रना

युग गुज़रना, समय बीतना

ज़माना-ए-मुसीबत

व्यसनकाल, विपत्तिकाल, संकटकाल, आफ़तों का ज़माना

ज़माना भर की

सबका, सारे संसार का, सब की, सारी दुनिया की, उच्चतम कोटि का

ज़माना भर का

सब का, सारी दुनिया का

ज़माने की हवा

दुनिया का रुझान या झुकाव, दुनिया के प्रवृत्ति या चलन

ज़माना-ए-तारीख़

वह समय जब से संसार की दशा ज्ञात हुई, वह वक़्त जब से दुनिया के हालात मालूम हो सके हैं

ज़माना पलटना

क्रांति होना, इन्क़िलाब होना

ज़माना बरतना

तजरबाकार होना, जहां दीदा होना, सर्द-ओ-गर्म चशीदा होना, ज़िंदगी के तजुर्बात हासिल करना

ज़माना उमँडना

बहुत से लोगों का किसी जगह जमा होना, हुजूम करना, मजमा होना

वक़्त के यौगिक शब्द

वक़्त

स्रोत: अरबी

'वक़्त' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone