खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"आरसी तो हाथ में लो" शब्द से संबंधित परिणाम

आरसी तो हाथ में लो

रुक : आरसी तो देखो

आरसी में मुँह तो देखो

रुक: आरसी तो देखो

हाथ कंगन के लिए क्या आरसी

हाथ कंगन को आरसी क्या

(शाब्दिक) हाथ के कंगन को देखने के लिए आईने की ज़रूरत नहीं होती, अर्थात: जो बात ज़ाहिर हो उसके खोजने करने की क्या ज़रूरत है, जो चीज़ आँखों के सामने हो उसको क्या बयान करना

हाथ कंगन को आरसी क्या ज़रूर

सोने में हाथ डालूँ तो मिट्टी हो

कमाल नहूसत, बहुत बड़ी बद बुख़ती, क़िस्मत की बुराई, अदबार

हाथ में लिया काँसा तो पेट का क्या साँसा

जब बेग़ैरती इख़तियार की तो फिर मांगने में क्या श्रम

हाथ में लिया काँसा तो भीक का क्या साँसा

जब बेग़ैरती इख़तियार की तो फिर मांगने में क्या श्रम

हाथ में लिया काँसा तो पेट का क्या आँसा

जब बेग़ैरती इख़तियार की तो फिर मांगने में क्या श्रम

हाथ में लिया काँसा तो भीक का क्या आँसा

जब बेग़ैरती इख़तियार की तो फिर मांगने में क्या श्रम

इस हाथ दो उस हाथ लो

जैसी करनी वैसी भरनी, इंसान जो करता है फ़ौरन इस का वैसा ही सिला पाता है

जब हाथ में लिया कासा तो रोटियों का क्या साँसा

जब निर्लज्जता अपनाई तो रोटी की क्या कमी

मिट्टी में हाथ डाले तो सोना हो जाए

निहायत ख़ुशनसीब है, जो काम करता है इस से बेइंतिहा नफ़ा होता या बहुत पैसा कमाता है, ख़ुशनसीब को हर काम में फ़ायदा होता है

तोंबी हाथ में लेना

भीक मांगने के लिए तोंबी हाथ में ले लेना, भीक मांगने लगना, भिक्षा मांगने लगना, जोगी बनना, जोगन बनना

सोने में हाथ डालो तो मिट्टी हो

कमाल नहूसत, बहुत बड़ी बद बुख़ती, क़िस्मत की बुराई, अदबार

कोई एक आईने में देखे, कोई एक आरसी में

सांसा साएं मेट दे और ना मेटे को, जब हो काम संदेह का तो नाम उसी का लो

ईश्वर के अतिरिक्त कोई संशय दूर नहीं कर सकता, जब कोई ख़तरनाक जुरम करता हो अथवा दुविधा की बात है तो ईश्वर का स्मरण करना चाहिए

होना न होना ख़ुदा के हाथ में, मार मार तो किए जाओ

अपनी तरफ़ से कोशिश होनी चाहिए परिणाम ईश्वर पर छोड़ना चाहिए

कोई आईने में देखे, कोई आरसी में

एक कार्य के लिए दो कार्य विधियाँ हो तो कोई भी कार्य विधि अपनाई जा सकती है, एक ही बात है

अपनी तो ख़बर लो फिर दूसरे की कहना

दूसरे पर एतराज़ करने सुई पहले अपने ऐब पर नज़र करना ज़रूरी है

क्यों गूह में ढेला डालो क्यों छीटें लो

जैसा करोगे वैसा भरोगे, बुरे काम का बुरा अंजाम होता है, बिलावजह अपने सर क्यों मुसीबत मूल लो

हाथ से खुले तो दाँत क्यों लगाए

आसानी से काम बने तो दुशवारी क्यों इख़तियार करे

हाथ लिया काँसा तो भीक का क्या साँसा

۔मिसल।(ओ)जब गदाईआख़तयार करली तो फिर मांगने में क्या श्रम

हाथ लिया काँसा तो पेट का क्या साँसा

जब बेग़ैरती इख़तियार कर ली तो पेट पालने की क्या फ़िक्र

लीक का पैसा तो हाथ की लकीरें हैं

राहदारी का महसूल तो देना ही पड़ेगा , नेग देना ही पड़ता है

हाथ लिया काँसा तो भीक का क्या आसा

जब गदाई इख़तियार करली तो फिर मांगने में क्या श्रम

मिट्टी को हाथ लगाएँ तो सोना हो जाए

रुक : मिट्टी में हाथ डाले तो सोना हो जाये

मुसहफ़-ए-आरसी

एक आँख फूटती है तो दूसरी पर हाथ रखते हैं

सावन भादों के बादलों के प्रकार आँखों से निरंतर आँसूओं का मेघ बरसना, आँसूओं की झड़ी लग जाना, फूट फूट कर रोना

आरसी-मुसहफ़

मुसलमानों के बीच विवाह की रस्म जिसमें दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे के चेहरे को एक दर्पण में देखते हैं

हल्दी की गाँठ हाथ लगी तो चूहा पंसारी बन बैठा

रुक : हल्दी की गिरह लेकर पंसारी बिन बैठना , कमीने को थोड़ी सी चीज़ मिल जाये तो वो इस पर बहुत नाज़ करता है

हाथ में सौंपना

हाथ में देना, सपुर्द करना, क़बज़े में देना, क़ाबू में देना

खाना वहाँ खाओ तो हाथ यहाँ धोओ

रुक : खाना वहां खाओ तो पानी यहां पियो

मिट्टी को हाथ लगाए तो सोना हो जाए

हाथ-में

हाथ-में-हाथ-देना

۔۱۔ किसी के सपुर्द करना। किसी को ।

हाथ में सुमरनी , बग़ल में कतरनी

हाथ में न गात में मैं धनववंती जात में

मुफ़लिस जो आला ख़ानदान होने का दावा करे

पहले घर में तो पीछे मस्जिद में

रुक : अव्वल ख़वेश बादा दरवेश

क़सम लो

अपने लगे तो पीठ में और के लगे तो भीट में

दूसरों की परेशानी का किसी को एहसास नहीं होता, अपना दुख बहुत प्रतीत होता है दूसरे का कम

दिल में तो सोचो

दोस्त के ना आने का गला

पाँचों उँगलियाँ घी में नहीं तो सर कढ़ाई में

अगर काम हसब दिलख़वाह किया तो इनाम मिलेगा नहीं तो सज़ा मिलेगी

ख़ून में हाथ रंगना

किसी को क़तल करना

हाथ में लाना पात में खाना

हाथ में लाना पेट में खाना

मुफ़लिस के मुताल्लिक़ कहते हैं जिस के पास कुछ ना हो, कमा के लाए तो खाए, जो कमाना सौ खाना, मेहनत से पैदा करना और ग़रीबाना तौर पर पत्तल में खा लेना

हाथ में लेना पात में खाना

फ़स्द लो

जुनून का ईलाज कराओ, सौ दाईत का ईलाज कराओ

हाथ-पाओं में संसनी होना

कमज़ोरी के कारण हाथ पाँव में सनसनाहट होना

आरसी-भवन

शीशमहल

हाथ में सुमरनी और बग़ल में कतरनी

ऐसे आदमी लिए बोलते हैं जो लगता नेक हो और वास्तव में दग़ाबाज़ हो, अन्दर कुछ बाहर कुछ

घर में दिया तो मस्जिद में दिया

पहले परिवार के सदस्यों से व्यवहार होना चाहिए फिर बाहर वालों से, पहले अपना घर संभालना चाहिए फिर बाहर

ख़ून में हाथ रंगवाना

शामिल इल्ज़ाम करना

मन चंगा तो कठोती में गंगा

۔मिसल अगर दिल दरुस्त और एतिक़ाद कामिल है तो सब जगह ख़ुदा है।

वही तो गंगा जिस में कसेर

अगर वो शरीफ़ होता तो ऐसे बुरे काम ना करता

मिट्टी को हाथ लगाओ तो सोना हो जाए

रुक : मिट्टी में हाथ डाले तो सोना हो जाये

दिल में तो समझो

कभी शर्माया तो करो, दिल में क़ाइल तो हो

झंडा हाथ में होना

फ़तह-ओ-कामरानी हासिल होना , कामयाब होना (किसी का) सरबराह या सरदार होना

हाथों में हाथ डालना

अपने दोस्त या साथी का हाथ पकड़ना , इंतिहाई ख़ुलूस और मुहब्बत का इज़हार करना

हाथों में हाथ होना

एक दूसरे के हाथों को पकड़े होना एवं साथ देना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में आरसी तो हाथ में लो के अर्थदेखिए

आरसी तो हाथ में लो

aarsii to haath me.n loآرْسی تو ہاتھ میں لو

वाक्य

आरसी तो हाथ में लो के हिंदी अर्थ

  • रुक : आरसी तो देखो
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

آرْسی تو ہاتھ میں لو کے اردو معانی

  • رک : آرسی تو دیكھو۔

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (आरसी तो हाथ में लो)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

आरसी तो हाथ में लो

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words