खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"न आए की , न गए की" शब्द से संबंधित परिणाम

न आए की , न गए की

आने जाने वालों की, किसी की कोई इज़्ज़त नहीं

गए का ग़म, न आए की ख़ुशी

किसी के आने जाने की कोई पर्वा नहीं, बेपर्वाई या लाताल्लुक़ी ज़ाहिर करने के लिए कहते हैं

आए की शादी न गए का ग़म

न किसी चीज़ के मिलने की ख़ुशी है न चले जाने का दुख है, सदैव प्रसन्न रहना

गए का ग़म, न आए की शादी

किसी के आने जाने की कोई पर्वा नहीं, बेपर्वाई या लाताल्लुक़ी ज़ाहिर करने के लिए कहते हैं

साख गए फिर हाथ न आए

एतबार एक दफ़ा जाता है तो फिर नहीं आता

सब से भले हम, न रहे की शादी न गए का ग़म

निश्चिंत आज़ाद व्यक्ति को न किसी की ख़ुशी न दुख या चिंता, वह हर चीज़ से निस्पृह होता है

घर रहे न तीरथ गए मूँड मूँडा के मूँड आए जोगी भए

किसी काम के ना रहे सारी मेहनत राइगां गई, मुफ़्त की बदनामी हुई फ़ायदा कोई ना हुआ

घर रहे न तीरथ गए मूँड मूँडा के मूँड आए फ़ज़ीहत भए

किसी काम के ना रहे सारी मेहनत राइगां गई, मुफ़्त की बदनामी हुई फ़ायदा कोई ना हुआ

सुब्ह की न-न अच्छी नहीं

दुकानदारों का बोली: सुबह चीज़ ज़रूर बेच लेनी चाहिए

चीं-चपट न की

केउज़र मान लिया

फ़रिश्तों की न सुनना

बड़े से बड़े की बात ना मानना , ज़बरदस्त से ज़बरदस्त बात की पर्वा ना करना , निहायत सरकश होना

चार बुलाए चौदह आए सुनो घर की रीत, भार के आ कर खा गए घर के गाएँ गीत

इस मौक़ा पर मुस्तामल है जब कम लोगों को दावत दी जाये और बहुत ज़्यादा आ जाएं , (कब : तीन बुलाए तेराह आए देखो यहां की रीत, बाहर वाले खा गए और घर के गावें गीत)

आए न आए

आने और ना आने में संदेह होने के अवसर पर प्रयुक्त

सौंठ की नास न लेना

मरते मर गए, चोंचलों से न गए

बेइज़्ज़त होकर भी ग़रूर ना गया

मींह की आँख न लगना

लगातार बारिश होना

न तीन में न तेरा में, सुतली की गिरह में

रुक : ना तीन में ना तेराह में

सावन की न सीत भली , बालक की न पीत भली

साइन में छाछ पीना अच्छ्াा नहीं और बच्चे की मुहब्बत का कोई एतबार नहीं

सर की सुध न पाँव की बुध

कुछ होश नहीं, ला पर्वा आदमी है, हालत ख़राब है

माँ की सोत न बाप की यारी, किसी नाते की तू मन्हारी

(ओ) कोई ख़्वाहमख़्वाह का रिश्ता जताए तो कहती हैं कि तरह हम से कोई ताल्लुक़ नहीं है

तीन में न तारह में, न सुत्ली की गिरह में

रुक : तीन में ना तेराह में

संगत भली न साध की और एक गेंदे की बास

ना फ़क़ीर की रिफ़ाक़त अच्छी होती है और ना गेंदे की बूओ, इन दोनों की सोहबत पाएदार नहीं होती

साझे की माँ गंगा न पावे

हिंदू धर्म में बेटे के ज़िम्मेदारी है कि माता-पिता की क्रिया-कर्म करें लेकिन जहाँ बहुत बेटे हों वह एक दूसरे की तरफ़ देखते रहते हैं और माँ क्रिया-कर्म से रो जाती है यह कि भागेदारी में नुक़्सान रहता है

रूप न सिंगार खत्रानी की साध

ना ख़ूबसूरती है ना बनाओ सिंगार है और खतरानी का भेस बनाती है, खत्री औरतें उमूमन ख़ूबसूरत और अमीर होती हैं, जो बावजूद बदशकल होने के हुसैन बनने की कोशिश करे इस के मुताल्लिक़ कहते हैं

इस की न सही

ये तै ना था, उस की बदी ना थी, ये बेक़ाइदा और ख़िलाफ़ उसूल है

पाँव की मेहंदी न घिस जाती

काम करने की सौ राहें हैं , न करने की एक नहीं

काम सिदक़ नी्यत से किया जाये तो कई तरीक़े निकल आते हैं अगरना करने की नी्यत हो तो कोई तरीक़ा नहीं निकलता

आए न आए बराबर

आने से कोई हासिल या फ़ायदा नहीं हुआ, जैसे: लड़के ने सारे रुपय ख़र्च कर डाले हमारे लिए तो आए ना आए बराबर रहे

नमक की कंकरी का शर्मिंदा न होना

थोड़ा सा भी कृतज्ञ न होना, किसी का बिलकुल भी आभारी न होना

अपस कूँ अपस की पेट न दिसना

अपना ऐब ख़ुद को नज़र ना आना

बुरे की बुराई में न भले की भलाई में

सब से आज़ाद

तन-मन की सुध-बुध न रहना

तन-बदन का होश न रहना, महव हो जाना

फ़रिश्तों की दाल न गलना

किसी की भी रसाई ना होना, किसी की भी पहुंच ना होना

बिल्ली की आँखों पे पंजा न रखा जाना

साझे की नाओ गंगा न पावे

रुक : साझे की हंडिया चौराहे में फूटे

न हींग लगे न फिटकरी , रंग चोखा आए

बुड्ढे की न मरे जोरू, बाले की न मरे माँ

बुड्ढे की बीवी और बच्चे की माँ मर जाए तो दोनों का सहारा ख़त्म हो जाता है

सर पाँव की ख़बर न होना

बिलकुल बेहोश और ग़ाफ़िल होजाना, होशोहवास बजा ना रहना

सर-व-पा की ख़बर न होना

बेहोश होना, होश न रहना

सर उठाने की फ़ुर्सत न होना

सर खुजाने की फ़ुर्सत न होना

सर खुजाने की फ़ुर्सत न मिलना

अदीम अलफ़रसत होना, बहुत मसरूफ़ होना

न अपनी ख़ुशी आए , न ख़ुशी चले

मोहब्बत की निगाहें न छुपना

प्यार और स्नेह का न छुप पाना, मुहब्बत और प्यार नज़रों से प्रकट होना

फ़रिश्ते की भी न सुनना

संगत भली न साध की और क्या गंदी का बास

ना फ़क़ीर की रिफ़ाक़त अच्छी होती है और ना गेंदे की बूओ, इन दोनों की सोहबत पाएदार नहीं होती

मुँह दिखाने की सूरत न रहना

साठ सासें नंद हों सौं, माँ की हवा न अनसों हो

चाहे साठ सास / सासें और नंद हूँ माँ के बराबर नहीं हो सकतीं

साठ सास नंद हों सौं, माँ की होर न अनसों हो

चाहे साठ सास / सासें और नंद हूँ माँ के बराबर नहीं हो सकतीं

साठ सास नंद हों सौं, माँ की होर न अनसों हो

चाहे साठ सास / सासें और नंद हूँ माँ के बराबर नहीं हो सकतीं

आँधी आए न मेंह बुढ़िया पेंठ से न रहे

उस अवसर पर प्रयोग किया जाता है जब कोई व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में अपनी आदत या काम से नहीं रोकता है

मुँह दिखाने की सूरत न होना

शर्मिंदगी होना, शर्मिंदगी से सामना ना कर सकना, नदामत होना

मुँह दिखाने की सूरत न रहना

शर्मिंदगी होना, शर्मिंदगी से सामना ना कर सकना, नदामत होना

होंटों से दूध की बू न गई

अभी ना तजुर्बा कार हो, अभी नादान हो, अभी दूध पीना छोड़ा है

की तरफ़ मुँह न करना

का'बा हो तो उस की तरफ़ मुँह न करूँ

किसी जगह से इस क़दर बेज़ार और तंग होना कि अगर वो जगह मुक़ाम मुक़द्दस और ख़ुदा का घर भी बिन जाये तो उधर का रुख़ ना करना ग़रज़ निहायत बेज़ार तंग और आजिज़ हो जाने के मौक़ा पर ये फ़िक़रा बोला जाता है

न अपनी ख़ुशी आए , न अपनी ख़ुशी चले

अपना बस ना चलना, दूसरों के बस में होना (अपनी मजबूरी या बेबसी ज़ाहिर करने के मौक़ा पर कहते हैं)

न ख़ुदा का ख़ौफ़ और न रसूल की शर्म

इंतिहाई ढीट, बदकार-ओ-बेहिस हो जाने वाले के मुताल्लिक़ कहते हैं

चूतड़ों की ख़बर न होना

आगे पीछे का होश ना रहना , गहिरी नींद सोना , ग़ाफ़िल हो जाना

चूतड़ों की ख़बर न रहना

आगे पीछे का होश ना रहना , गहिरी नींद सोना , ग़ाफ़िल हो जाना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में न आए की , न गए की के अर्थदेखिए

न आए की , न गए की

na aa.e kii , na ga.e kiiنَہ آئے کی ، نَہ گَئے کی

वाक्य

न आए की , न गए की के हिंदी अर्थ

  • आने जाने वालों की, किसी की कोई इज़्ज़त नहीं
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

نَہ آئے کی ، نَہ گَئے کی کے اردو معانی

  • آنے جانے والوں کی ، کسی کی کوئی عزت نہیں

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (न आए की , न गए की)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

न आए की , न गए की

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words