खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"पिलाना" शब्द से संबंधित परिणाम

पिलाना

किसी जिस्म में कोई चीज़ उतारना पहुंचाना या दाख़िल करना

डाँट पिलाना

घूँसा पिलाना

डक मारना, ज़ोर से मारना

रंजक पिलाना

बंदूक़ बनाना, बंदूक़ या तोप के बारूद दान में बारूद डालता

पतंग पिलाना

रुक : पतंग उड़ाना या बढ़ाना

छींटा पिलाना

नुक़ूश पिलाना

तावीज़ घोल कर पिलाना

ता'वीज़ पिलाना

(प्रायः किसी विशेष उद्देश्य की प्राप्ति के लिए) लिखे हुए तावीज़ को पानी में घोल कर या धो कर पिलाना

आसमानी पिलाना

भंग या ताड़ी पिलाना, नशा पिलाना

सीसा पिलाना

सबील पिलाना

राहगीरों को किसी के नाम पर मुफ़्त पानी पिलाना ख़ुसूसन अशरा-ए-मुहर्रम में तिश्नगान-ए-कर्बला की याद में पानी या शर्बत वग़ैरा पिलाना

पीना-पिलाना

मदिरा पान करना

शराब पिलाना

शराब पीना

शर्बत पिलाना

सीसा पिलाना

वज़नी करना

शीशा पिलाना

बतौर सज़ा शीशा हलक़ से उतारना

नशा पिलाना

मदहोश करना, ख़ूब शराब पिलाना

दिलों में पिलाना

दिलों में उतारना, दिल-नशीं करना

हुक़्क़ा पिलाना

किसी के लिए हुक़्क़ा तैयार करके उसको पीने देना

दो-आतशा पिलाना

ख़ूब इश्तिआल देना , भरे पर चढ़ाना

घुट्टी में पिलाना

घुट्टी की जगह पिलाना, घुट्टी के तौर पर देना, बचपन या किशोरावस्था से किसी बात का आदी बनाना

दो घूँट पिलाना

थोड़ा सा पिलाना

ख़ून-ए-जिगर पिलाना

अपनी तमाम तवानाई सिर्फ़ कर के किसी की परवरिश-ओ-पर्दाख़्त करना, किसी रिवायत को बरक़रार रखने के लिए सख़्त जद्द-ओ-जहद करना

साँप को दूध पिलाना

शत्रु को पालना, शत्रु का पोषण करना

हुक़्क़ा पानी पिलाना

۔(कनाएन) आओ भगत करना। ख़ातिर करना।

शुजा'अत का जाम पिलाना

बहुत बहादुरी दिखाना

दिल में मोहब्बत पिलाना

दिल में मुहब्बत पैदा करना, दिल में मुहब्बत डालना, अपनी तरफ़ माइल करना

नक़्श घोल कर पिलाना

तावीज़ घोल कर बतौर ईलाज पिलाना, तावीज़ को पानी या किसी मशरूब में धोना ताकि मरीज़ को पिलाया जा सके

ख़ुम के ख़ुम पिलाना

बहुत शराब पिलाना, बदमसत कर देना

ज़हर का पानी पिलाना

ज़हर में बुझाना, ज़हरीला बनाना, ज़हरीला पानी पिलाना

ज़हर का जाम पिलाना

ज़हर देना, तकलीफ़ पहुंचाना, चोट पहुँचाना, पीड़ा पहुँचाना

धनिये की खोपरी में पानी पिलाना

परेशान करना, मुश्किल में डालना, सुस्का सुस्का कर मारना

बत्तीस धार दूध पिलाना

अपना दूध पिला कर पालना, पालना पोसना और प्रवान चढ़ाना(माओं या दाइयों के अपनी औलाद पर हक़ जताने के मौक़ा पर मुस्तामल)

कुत्ते के ठीकरे में पानी पिलाना

ज़लील-ओ-रुसवा और कोड़ी कोड़ी को मुहताज करके दीवाना बना देना

गोली पिलाना

बंदूक़ में गोली भरना

शेर बकरी को एक घाट पानी पिलाना

अदल-ओ-इन्साफ़ से काम लेना, अमीर ग़रीब के साथ एक बरताव करना

पानी पिलाना

प्यासे को पानी देना

फूल पिलाना

किसी को शराब पिलाना

रोना पिलाना

रोना पीटना, आवाज़ के साथ रोना

लहू पिलाना

ख़ून पिलाना, ख़ून से सेराब करना

जाम पिलाना

जाम पीना (रुक) का तादिया, शराब भर कर पीने के लिए देना

खिलाना पिलाना

खिलाना, किसी को अतिथि के रूप में खाना खिलाना

पारा पिलाना

(मजाज़न) बेहिस बना देना, बेहिस-ओ-रकत बना देना, सुस्त कर देना

घुट्टी पिलाना

प्याला पिलाना

अनुयायी बनाना, भक्त बनाना

लोहा पिलाना

डोर पिलाना

(पतंग बाज़ी(ढील देना, पतंग की डोर छोड़ना ताकि वो ज़्यादा बुलंद हो

दूध पिलाना

माँ या किसी अन्य महिला द्वारा बच्चे को मुँह में स्तनपान कराना

छर्रा पिलाना

बंदूक़ में छर्रा भरना, छर्रों से भरी हुई बंदूक़ का फ़ायर करना, कंकड़ की बौछाड़ करना

लेक्चर पिलाना

किसी न किसी तरह से मनाने की कोशिश करना, किसी ख़ास विषय या बात को समझाने के लिए लंबी भाषण देना

लेक्चर पिलाना

(ओ) सुनने वाले की मर्ज़ी-ओ-मंशा को नज़रअंदाज करके उस के सामने लंबी चौड़ी तक़रीर करना

तेल पिलाना

किसी लकड़ी लाठी या छड़ी आदि में तेल सोखाना (इसलिए कि वह शक्तिशाली हो जाए और टूटने न पाए)

छल पिलाना

बाज़ार में खड़े हो कर प्यासों को (कटोरे बजा-बजा कर) पानी पिलाना

मद पिलाना

शराब पिलाना, मस्त करना

चिलम पिलाना

बतौर ईलाज कोई दवा हुक्के कि ज़रीया पहुंचाना

बाघ बकरी को एक घाट पान पिलाना

ऐसा अदल क़ायम करना कि किसी मज़लूम को ज़ालिम का ख़ौफ़ ना रहे, आला-ओ-अदना सब यकसाँ सुलूक करना

घोल के पिलाना

घोल कर पिलाना

(तसख़ीर के लिए) पानी में हल करके कोई चीज़ मसलन तावीज़, गंडा या दवा वग़ैरा पिलाना

घाट पानी पिलाना

एक होकर आपस में मिल जाना, विभिन्न विचारों वाले लोगों में एकता और सद्भाव पैदा करना

घोल कर के पिलाना

कोई चीज़ पानी में मिला करके पिलाना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में पिलाना के अर्थदेखिए

पिलाना

pilaanaaپِلانا

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 122

पिलाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी जिस्म में कोई चीज़ उतारना पहुंचाना या दाख़िल करना
  • किसी को कुछ पीने में प्रवृत्त करना। जैसे-किसी को दवा या पानी पिलाना
  • किसी प्रकार के अवकाश या विवर में कोई पदार्थ विशेषतः तरल पदार्थ उड़ेलना या डालना। जैसे-किसी के कान में सीसा पिलाना।
  • जज़ब कराना, खपाना (घी या तेल वीरा)
  • पीना नंबर (१) का मुतअद्दी
  • (ह) मुतअद्दी अलमतादी। नोश कराना। १। पानी देना। २। दूध चुसाना। दूध पिलाना। ३। शराब या बंगनोश कराना। ४। उतारना। दाख़िल करना। जिस्म के अंदर पहुंचाना। बर्तन में सीसा या रंग दौड़ाना। जैसे पारा पिलाना। रोगन जज़ब करना। घी खपाना
  • किसी को कुछ पीने में प्रवृत्त करना
  • जल आदि कोई तरल पदार्थ किसी को पीने हेतु देना
  • कोई तरल पदार्थ किसी छेद में डालना

शे'र

English meaning of pilaanaa

Transitive verb

  • cause to drink or suckle, give a drink
  • cause to take in or absorb, take animal to water,

پِلانا کے اردو معانی

فعل متعدی

  • پینا نمبر (۱) کامتعدی.
  • کسی جسم میں کوئی چیز اتارنا پہن٘چانا یا داخل کرنا.
  • جذب کرانا، کھپانا (گھی یا تیل وعیرہ).
  • ۔ (ھ) متعدی المتعدی۔ نوش کرانا۔ ۱۔ پانی دینا۔ ۲۔ دودھ چُسانا۔ دودھ پلانا۔ ۳۔ شراب یا بنگ نوش کرانا۔ ؎ ۴۔ اُتارنا۔ داخل کرنا۔ جسم کے اندر پہنچانا۔ برتن میں سیسا یا رنگ دوڑانا۔ جیسے پارہ پلانا۔ روغن جذب کرنا۔ گھی کھپانا۔

पिलाना के यौगिक शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (पिलाना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

पिलाना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words