खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"साँ" शब्द से संबंधित परिणाम

साँ

की तरह

शाँ

साँस

प्राणियों का जीवन धारण के लिए नाक या मुंह से हवा अंदर खींचकर फेफड़ों तक पहुँचाने और उसे फिर बाहर निकालने की क्रिया, श्वास, दम, फूंक, दरार, भांप, फूँक, रूह, आत्मा, क्षण, पल

साँसी

एक जंगली और यायावर या ख़ानाबदोश जाति

साँसना

डाँटना-डपटना।

साँपों

साँप

एक प्रसिद्ध रेंगनेवाला जंतु जो काफी लंबा होता है तथा बिलों, पेड़ों, पानी आदि में रहता है

साँस में

साँचा

वह उपकरण जिसके ऊपर कोई चीज रख या लगाकर उसे कोई नया आकार या रूप दिया जाता है। कलबूत। फरमा। जैसे जूता या पगड़ी बनाने का साँचा। विशेष-वस्तुतः साँचा वही होता है जिसका विवेचन ऊपर पहले अर्थ में किया गया है। दूसरे अर्थ में प्रायः लोग भूल से उसका उपयोग करते हैं। दूसरा रूप वस्तुतः ' कलबूत ' कहलाता है।

साँगड़

बरछी, भाला

साँट-मार

साँठ-मार

साँटे-मार

वह चोबदार या सिपाही जो हाथ में साँटा या कपड़े का बना हुआ कोड़ा रखता और आवश्यकता पड़ने पर भीड़ हटाने, घोड़े, हाथियों आदि को वश में करने के लिए उन पर साँटे चलाता है

साँचे

वह उपकरण जिसमें कुछ ढाला जाता है

साँस-नाली

हवा की नाली

साँग-आना

(दलाल) एक आना

साँची

सच्ची, दुरुस्त, ठीक

साँट-बाँट

साँप डसे

(अविर, बददुआ) सांप काटे

साँग-पतोके

साँट-गाँठ

आपस में होनेवाला ऐसा निश्चय जिसका कोई गुप्त या गूढ़ उद्देश्य हो, साज़िश

साँझ-सवेर

साँचा-साज़ी

साँचा बनाने का काम, साँचा बनाना

साँवला

जिसके शरीर का रंग हलका कालापन लिए हुए हो, श्याम वर्ण का, थोड़ा गहरे रंग का

साँएं के साँएं

साँठ-गाँठ

गठजोड़, मेल मिलाप

साँप सूँघना

साँप का काटना

साँडे का तेल

साँदे-साँदे

साँच को आँच

सत्य हानिरहित है, सच्च बोलने वाला नुक़्सान नहीं उठाता

साँदनी-बैल

(छीपकारी) चमेली के फूल या तारे के आकार के फूल की बेल

साँप डसना

साँप का काटना

साँसी-हीरा

हीरा की एक क़िस्म

साँट

साँवरिया

प्यारा; प्रियतम; पति; सनम

साँप के पाँव पेट में होते हैं

खिलंडरा व्यक्ति कितना भी भोला नज़र आए उस के दिल में खिलंडरापन अवश्य होता है

साँवली

साँस अड़ना

सांसरिक रुक कर आना, सांस का रुक रुक जाना, सांस अटकना

साँझ

संध्याकाल, सायंकाल, शाम, सूर्य डूबने से कुछ पहले तथा कुछ बाद तक का समय, सूर्य ढलने के बाद का समय, सूर्यास्त के आस-पास का समय

साँप की बाँबी में हाथ डालना

ख़तरनाक काम करना, ख़तरे को दावत देना

साँडनी-सवार

ऊट की सवारी जानने वाला विशेषज्ञ और अनुभवी व्यक्ति, वो हरकारा जो तेज़ रफ़्तार ऊटनी पर सवार होकर संदेश ले जाइ, नामा-बर संदेशवाहक

साँसा में होना

फ़िक्रमंद होना, अंदेशा होना

साँप की केंचुली

साँप की खाल का मांस कि जाड़े के दिनों में साँप के शरीर से उतर जाता है

साँप-सूंघी-चीज़

वह चीज़ जिसमें किसी का तसर्रुफ़ कुछ दख़ल नहीं दे सकता

साँटे-बरदार

साँवल

साँस खींचना

जैसे-तैसे जीना, चार-ओ-नाचार जीना, बमुश्किल ज़िंदगी बसर करना

साँप का मंतर

वह मंत्र जो साँप को पकड़ने के लिए पढ़ते हैं, वह मंत्र जो साँप पर दम करते हैं

साँप का बच्चा संपोलिया

ज़ालिम का बेटा ज़ालिम होता है, भेड़ीए का बच्चा भेड़ीया ही होता है

साँठ

सहायता, समर्थन

साँख

साँस बंद करना

(नगीना गिरी) टूटे हुए ज़र्फ़ या नगीने के जोड़ की दरर को किसी मसाले से बंद करके बे मालूम करना

साँझी

दसहरे के समय मंदिरों में गोबर की बनाई हुई मूर्तियां (जो मूर्तियों का प्रतिनिधित्व करती हैं)

साँझा

साझा, योगदान, हिस्सादारी, हिस्सा, भाग

साँभर

मसालेदार दाल जैसा एक प्रकार का दक्षिण भारतीय व्यंजन

साँच को आँच नहीं

सत्य बोलने वाले को हानि नहीं पहुँचता

साँटना

साँपों की सभा में झीभों की लप लप

बुरों के बुरवे ही काम, मूओज़ीयों की महफ़िल में तकलीफ़ ही का चर्चा

साँपों की सभा में झीभों की लपालप

बुरों के बुरवे ही काम, मूओज़ीयों की महफ़िल में तकलीफ़ ही का चर्चा

साँच बराबर तप नहीं और झूट बराबर पाप, जाके मन में पाप है ताके मन में आप

सच से बढ़ कर कोई तपस्या नहीं और झूठ से बढ़ कर कोई गुनाह नहीं

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में साँ के अर्थदेखिए

साँ

saa.nساں

स्रोत: फ़ारसी

वज़्न : 2

साँ के हिंदी अर्थ

विशेषण, प्रत्यय

  • की तरह
  • समान, तुल्य, मिस्ल ।।

शे'र

English meaning of saa.n

Adjective, Suffix

  • like
  • like, similar to

ساں کے اردو معانی

صفت، لاحقہ

  • رک : ایک سا.
  • رک : سا ، مانند ، مثل.

فعل متعلق

  • مسلسل، لگا تار.

साँ के यौगिक शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (साँ)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

साँ

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words