खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"थे" शब्द से संबंधित परिणाम

थे

थें

थेंथर

थका हुआ, सुस्त, काहिल, परेशान, हैरान

थेंवरा

तख़्ता बाग़ का, फूलों का तख़्ता

थेर

थेट

आरंभ का, मूल, असली, विशेष

थेटर

नाटक, वो जगह या मकान जहां नाटक खेला जाये, तमाशा गाह, नाच घर, बड़ा थैला

थेरना

थेलना

थेजना

ठहरना, थमना

थेगली

= थिगली

थेथ्ली रकाबी फुलफुला भात, लो पंचों हाथों हाथ

थोड़ी चीज़ पर बहुत दिखावा

थेथला

कम गहरा, उथला

थेथली

थेट्रीकल

सर थे

इसी थे

एकस थे एक

आपस थे

आपस में, एक-दूसरे के साथ, परस्पर, मिलकर

दस कमाते थे बीस खाते थे बरसात के बा'द घर आते थे

बहुत फुज़ूलखर्ची करते थे

नज़दीक थे

नज़दीक से, क़रीब से

सर थे पग लगों

तुम सदक़े गए थे

ख़ुदा रखते थे

हमारा भी अल्लाह है, हमारा भी कोई मुहाफ़िज़ है

क्यों हम न कहते थे

दाँत थे तो चने न थे, चने हुए तो दाँत नहीं

जब जवानी थी तो कुछ सामर्थ्य न था और जब सामर्थ्य हुआ तो जवानी न रही, बेवक़्त इच्छा प्राप्त होने पर बोलते हैं

तुम सदक़े क्यों न हुए थे

सूरत में लाल लगे थे

(तंज़न) बहुत ख़ूबसूरत था (उमूमन किया के साथ मुस्तामल)

क्या आग लेने आए थे

जब कोई शख़्स आकर फ़ौरन चला जाता है इस के बारे में तंज़न कहते हैं

क्या आग लेने आए थे

जब चने थे तब दाँत न थे, जब दाँत हुए तब चने नहीं

जवानी में निर्धनता थी आनंद न उठाया, दीर्घायु में धन मिला अब आनंद उठाने का बल ही नहीं

जब चने न थे तो दाँत थे , जब चने हुए तो दाँत नहीं

रुक : जब चुने थे अलख , बेवक़त किसी चीज़ का हासिल होना

जीते थे तो राह बताते थे अब तो मरे पड़े हैं

कभी हमारा शुमार भी दानिश मंदों में था अब तो बेकार हो गए हैं

मुख थे फूल झड़ना

रुक : मुँह से फूल झड़ना

क्या पटाक पड़े थे

कैसा हंगामा होता था, क्या उत्साह या ख़ुशी हुई थी, कुछ भी न था

जिस दिन खील बतासे बरसे थे

कमअक़्ल या नासमझ आदमी जब बात नहीं समझता या जब लोग इस को बनाते हैं, उस वक़्त बोलते हैं

वो दिन भी ग़नीमत थे

۔वो ज़माना अच्छा था।

आग लेने आए थे क्या आए क्या चले

बहुत थोड़े समय के लिए आना, आते ही लौट जाना

वो कम्बल ही गए जिसमें तिल बँधते थे

अब वो चीज़ ही नहीं जिस की वजह से लोग मुतवज्जा होते थे , हुस्न जाता रहा नीज़ वो ज़माना जाता रहा

इतनी बी ले कर आए थे

रुक : उतनी ही थी

वो कमली ही नहीं जिस में तिल बँधते थे

रुक : वो कम्बल ही गए अलख , अब वो चीज़ नहीं रही, वो ज़माना ना रहा

सदा मियाँ घोड़े ही तो रखते थे

जब कोई व्यक्ति अपनी बिसात से बाहर क़दम रखता है और अपनी बड़ाई बयान करता है तो व्यंगात्मक तौर पर कहते हैं

वो तो हम समझे ही थे

हमें तो पहले से मालूम था

वो मंढी ही जाती रही जहाँ अतीत रहते थे

वही नहीं रहे जिन से लाभ उठाते थे, वो बुनियाद ही समाप्त हो गई है

वो कमली ही जाती रही जिसमें तिल बँधते थे

अब वो चीज़ ही नहीं जिस के कारण लोग मुतवज्जा होते थे अर्थात ध्यान देते थे, हुस्न जाता रहा एवं वो ज़माना जाता रहा

न कहते थे

हम तो कहते थे, हम ने तो समझाया था, हम ने तो पहले ही कह दिया था, किसी की हिदायत या नसीहत पर अमल ना करने से नुक़्सान होजाने पर हिदायत करने वाला कहता है

कौन दिन थे

۔कैसे अच्छ्াे दिन थे।

वो कौन दिन थे

वह क्या अच्छा समय था, वह क्या शानदार और सुंदर दिन थे

दरख़्त बोए थे आम के , हो गए बबूल

जब नफ़ाह की उम्मीद पर काम करने से नुक़्सान होजाए तो कहते हैं

चौबे गए थे छब्बे होने दूबे हो आए

कोई तरक़्क़ी के लिए कुछ काम करे और बजाय तरक़्क़ी के तनज़्ज़ुल हो जाये तो कहते हैं

जैसे थे घर के वैसे आए डोली चढ़ के

जैसे अपने थे वैसे ही बेगाने निकले

रोने ही को थे इतने में आ गया भाई

रोने के लिए बहाना मिल गया, ख़फ़ा तो थे ही तकरार से और भी इशारा हो गया ज़बरदस्ती किसी से छेड़छाड़ करना यानी ऊओंगते को ठेलते का बहाना हो गया

आए थे हर भजने को और औटन लगे कपास

जो करना चाहिए था उसके ख़िलाफ़ करने लगे, धर्म के नाम पर पैसा कमाने लगे

कहाँ गए थे , कहीं नहीं , कहाँ से आए , कहीं से नहीं

करना ना करना सब बेकार हो गया, ना कहीं आए और ना कहीं गए, वहीं के वहीं रहे

छब्बे होने गए थे दूबे रह गए

तरक़्क़ी की कोशिश में तनज़्ज़ुल नसीब हो तो ये मिसल बोली जाती है, बिलउमूम चौबे के साथ मुस्तामल

दुश्मन की गली क्यों गए थे, अपना दोस्त गिरवी था

ज़रूरत के तहत किसी ऐसे मुक़ाम पर जाने के मौक़ा पर मुस्तामल जहां जाना मुनासिब ना हो

गए वो दिन जो ख़लील ख़ाँ फ़ाख़्ता मारते थे

दादा जान पराए बर्दे आज़ाद करते थे

शेखी मारने वाले के संबंध में कहते हैं

क्या दिन थे

कैसा अच्छा ज़माना था, अजब ज़माना था

क्या कम थे

पहले ही बहुत थे, काफ़ी था, अब और हो गया (ज़्यादती ज़ाहिर करने के मौक़ा पर मुस्तामल)

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में थे के अर्थदेखिए

थे

theتھے

वज़्न : 2

English meaning of the

Verb, Archaic

  • was
  • were

تھے کے اردو معانی

فعل، قدیم/فرسودہ

  • رک : تے (= سے) .

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (थे)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

थे

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words