खोजे गए परिणाम
".loi" शब्द से संबंधित परिणाम
लाई
धान, बाजरे आदि को सुखाकर और गरम बालू में भूनकर बनाई हुई खीलें
लौ
ज्योति, शोला, ध्यान, आशा, कान का निचला हिस्सा
लो
किसी काम, चीज या बात की ओर लगनेवाला ऐसा पक्का और पूरा ध्यान, जो सहसा कभी छूटता या टूटता न हो
लू
ग्रीष्म ऋतु में चलने वाली बहुत गरम हवा, तप्त वायु
la
कीमिया: अलामत : अंसर lanthanum।
लाया
दीवार का रद्दा, कपड़े की तह, एक प्रकार का काग़ज़
लाया
लाना, ले आना, वसूल करना, जाकर लाना
à la
बमसल , बमुताबिक़ (a la russe)
लगाओ
affection, attachment, connection, relation, adherence, inclination, bent of mind
लगूँ
to be attached, adhere, apply, belong
लगाई
इधर की बात उधर लगाने की क्रिया या भाव
लगता
to be attached, adhere, apply, belong
लगू
निकट, क़रीब, नज़दीक, पास, तक
लगनी
छोटी थाली। तरतरी। रिकाबी।
लगना
(अंबार वग़ैरा की सूरत में) जमा होना
लगती
काट करनेवाली, हमशकल मुशाबेह, मिलती जलती, असर करनेवाली |
लगे
attached, joined, connected
लगते
to be attached, adhere, apply belong
लौ'
प्रेम की व्याकुलता और जलन।
लहा
(برائے تانیث) اُس کو، اُس کے لئے
लहनी
(बुनाई) तारकश की तिपाई पर लगी हुई कुंडली या चर्ख़ी की फिरकी जो चर्ख़ी के साथ घुमाई जाती है
लता
ऐसे विशिष्ट प्रकार के पौधों की संज्ञा जिनके कांड और शाखाएं पतली नरम तथा लचीली होती हैं तथा जो किसी आधार के सहारे खड़ी होती हैं. और आधार के अभाव में जमीन पर फैल जाती हैं। जैसे-अंगूर की लता।
लटी
झूठी या व्यर्थ की बात। गप। मुहा०-लटी मारना, गप्प हांकना
लय्या
(चोरी) भोला और सीधा व्यक्ति जो ऐंच-पैंज की बात न समझता हो अथवा बैल
लोई
गुंधे हुए आटे का उतना अंश the जो एक रोटी बनाने के लिए निकालकर गोली के आकार का बनाया जाता है और जिसे बेलकर रोटी बनाते हैं
लहव
खेल, खेल कूद, बाज़ी, शुग़्ल, दिल बहलावा
लहौ
लकड़ी का बकला छुड़ाना, एक वस्तु से दूसरी वस्तु अलग करना।
लम्हा
आँख झपकने की अवधि, घड़ी, सेकंड, क्षण
'उलू
उच्चता, ऊँचाई, बलंद, उच्च, सर्वोच्च
ला'इया
थूहड़ के प्रकार का एक वृक्ष जिसका दूध बहुत ही विषैला और घातक होता है।
la tène
वसती-ओ-मग़रिबी यूरोप के दूसरे आहनी दौर के तमद्दुन से मुताल्लिक़।
लब
(हर चीज़ का) अणु, वास्तविक, अस्ल, सार, गूदा, मींग, शुद्ध
लाने
लाना का परिवर्तित रूप, प्राप्त करना
la-di-da
बोल चाल: पुरतकलफ़, बनावटी, पुरतसन्ना ख़ुसूसन अंदाज़ या तर्ज़ कलाम ।
लगाए
प्रेम, संबंध, उदा०-तिन सौ क्यों कीजिए लगाय, सूर, अव्य० तक, पर्यंत
लाटी
संस्कृत साहित्य में रचना की वह विशिष्ट प्रणाली या शैली जो लाट तथा उसके आस-पास के देशों में प्रचलित थी और जो वैदर्भी तथा पांचाली के मध्य की रीति थी, और गौड़ी की ही तरह भयानक, रौद्र, वीर, आदि उग्र रसों के लिए उपयुक्त मानी जाती थी
लाती
لات سے منسوب، لات کا ماننے والا، بُت پرست
लाना
कोई वस्तु उठाकर या व्यक्ति को अपने साथ चलाकर कहीं से ले आना या पहुंचाना। संयो० क्रि०-देना।