खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"बरसात में कढ़ाई घर घर" शब्द से संबंधित परिणाम

बरसात में कढ़ाई घर घर

आसूदा हाली के सामान हैं निराले हैं, दौलतमंद की ख़ातिरदारी हर जगह होती है

घर-में

घर के अंदर

घर में से

पत्नी, बीवी, अहलिया

घर में घर अच्छा नहीं होता

घर के अंदर दूसरा घर बनाने को अशुभ समझते हैं

पहले घर में फिर मस्जिद में

उन लोगों की सहायता पहले करनी चाहिए जो क़रीब हों तत्पश्चात दूसरों की

घर में न समाना

घर में पड़्ना

किसी औरत का किसी की रखेल बन कर रहना, किसी बाज़ारी औरत का पेशा छोड़ के किसी के घर में बैठ जाना

आँखों में घर करना

नज़रों में रहना, आँखों में बसना

आँखों में घर होना

नज़रों में रहना, आँखों में बसना

आँखों में घर बनाना

नज़रों में रहना, आँखों में बसना

घर में साँप पालना

शत्रु का पालन-पोषण करना, दुष्ट या द्वेषपूर्ण व्यक्ति से मेलजोल रखना

रंडी घर में डालना

रंडी रखना

पुतलियों में घर करना

۔ बहुत अज़ीज़ होना। प्यारा होने की जगह ।

घर ख़ाक में मिलाना

घर तबाह-ओ-बर्बाद कर देना, दाम्पत्य जीवन में बिगाड़ पैदा करना, मियां बीवी में मनमुटाव पैदा करना

घर में घर, लड़ाई का डर

यदि एक घर में दूसरा घर बना दिया जाए तो सदैव लड़ाई झगड़ा बना रहता है, यदि एक ही घर में दो परिवार रहते हों तो उन में लड़ाई का भय रहता है

ख़ुदा के घर में

आँख में घर करना

आंखों में घर करना, नज़रों में रहना, आंखों में बसना, किसी के दिल में अपनी जगह पैदा करना

घर में पाँव रखना

मकान में प्रवेश होना

घर में पाँव रखना

घर में सफ़ेदी फिरना

घर में रंगाई पुताई होना

घर में ख़ाक उड़ना

कंगाल होना, एक मुट्ठी अन्न को तरसना

घर में ख़ाक उड़ाना

दरिद्रता का परिचायक

घर में ना'लैन उतारना

ठहरना

दस कमाते थे बीस खाते थे बरसात के बा'द घर आते थे

बहुत फुज़ूलखर्ची करते थे

कोठी में चावल घर में उपास

मूर्ख को धन से भी ख़ुशी नहीं मिलती क्योंकि उसे ख़र्च करना नहीं आता

घर की बिल्ली और घर ही में शिकार

घरेलू एवं आपसी झगड़ों अथवा विवादों के समय प्रयुक्त

घर में क़दम जाना

मकान में दाख़िल होना

दोज़ख़ में घर करना

ऐसे काम करना जिस के इव्ज़ में दोज़ख़ नसीब हो. बुरे कामों से ना डरना, गुनाह करना

दोज़ख़ में घर होना

नारकीय होना, पापी होना, जहन्नमी होना, गुनहगार होना

अंधेरे घर में ढींगर नाचै

अव्यवस्था में बुरे आदमी मज़े करते हैं, जहाँ कोई पूछने वाला न हो वहाँ दुष्टों की चलती है

घर में झाड़ू फिरना

घर की सारी संपत्ति लुटना या चोरी हो जाना, घर का सफ़ाया होना, तबाही आ जाना

रंडी घर में डाल लेना

रंडी रखना

घर में चूहे लोटते हैं

इस क़दर मुफ़लसी है कि घर के चूहे तक भूक से बेताब हैं, यानी बहुत ही मुफ़लिस है

बिजली मेहमान, घर में नहीं तिनका

जब कोई निर्धन किसी धनवान व्यक्ति की दा'वत करे तो व्यंग में कहते हैं

घर में कुत्ते लोटते हैं

घर बिलकुल उजाड़ है

गाँव में घर न जंगल में खेती

कुछ पास नहीं है, बहुत निर्धनता है, निर्धन है

बन में उपजे सब कोई खाए, घर में उपजे घर ही खाए

फूट जंगल में पैदा हो तो सब खाएँ लेकिन घर में पैदा हो जाए तो घर ही तबाह हो जाए

घर में कोसों की मंज़िल होना

बहुत देर तक घर के अंदर ही फिरते रहना (अगर चला जाये तो इतनी देर में कोसों की मुसाफ़त तै हो जाएगी)

घर में 'ईद हो जाना

निहायत ख़ुशी होना

घर में चूहे दौड़ना

घर में कानी चिड़िया नहीं

घर में कोई उपस्थित नहीं, ख़ाली पड़ा है

घर में झाड़ू देना

घर का माल अस्बाब चुराना, घर का सफ़ाया कर देना

घर में धूल उड़ना

रुक : घर में ख़ाक उड़ना

हार में हार न घर में खेती

नुक़्सान ही नुक़्सान है

घर में बैठे शिकार करना

घर में छिप कर अय्याशी करना, घर के अंदर मज़े उड़ाना , घर बैठे लोगों का माल मारना , घर ही में काम निकालना

घर में बैठे शिकार खेलना

घर में छिप कर अय्याशी करना, घर के अंदर मज़े उड़ाना , घर बैठे लोगों का माल मारना , घर ही में काम निकालना

घर में दिया तो मस्जिद में दिया

पहले परिवार के सदस्यों से व्यवहार होना चाहिए फिर बाहर वालों से

घर में नहीं तागा, अलबेला माँगे पागा

निर्धनता में बड़ी बड़ी इच्छाएं रखना, चाहे पिता निर्धन हो परंतु पुत्र को छैला बनना अनिवार्य है

घर में चूहे डंड करते हैं

इस क़दर मुफ़लसी है कि घर के चूहे तक भूक से बेताब हैं, यानी बहुत ही मुफ़लिस है

शैतान के घर में वली

बुरों के हाँ अच्छी और नेक किरदार औलाद होने पर कहते हैं

ख़ाली घर में क़लंदर आ बैठे

ख़ाली आवास में कोई संकट हो जाता है, अर्थात घर ख़ाली नहीं रखना चोहिए

घर में चिराग़ नहीं बाहर मश'अल

निर्धन आदमी दिखावे के लिए ख़र्च करे तो उस समय कहते हैं

घर के घर में

आपस में, मिलजुल कर, घर ही में

घर में चूहे क़लाबाज़ियाँ खाते हैं

ऐसी निर्धनता है कि घर के चूहे तक भूक से छटपटा रहे हैं अर्थात बहुत ही ग़रीब है

जंगल में खेती नहीं, बस्ती में नहीं घर

कहीं कुछ न होना, अत्यंत निर्धन है

घर में गुड़ बाहर शकर

घर वालों की तुलना में बाहर वालों से बेहतर व्यवहार करना

घर में शेर बाहर भेड़

इस व्यक्ति के बारे में कहते हैं जो घर वालों पर तो धाक जमाए और रोब दिखाए, लेकिन बाहर वालों से दब जाए, घर वालों पर अकारण ही सख़्ती करने और बाहरवालों से कोमल आचरण रखने वाला

ख़ुदा के घर में ईंट उलटना

चोर को दंड देने का टोटका करना

बी बी वारे बाँदी खाए, घर की बला घर में जाए

घर की मालिका अगर दान-दक्षिणा घर ही में बाँदी को दे दे तो उसका देना न देना बराबर है

बंदर की आशनाई, घर में आग लगाई

मूर्ख से मित्रता करना घर में आग लगाने के समान है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में बरसात में कढ़ाई घर घर के अर्थदेखिए

बरसात में कढ़ाई घर घर

barsaat me.n ka.Dhaa.ii ghar gharبَرْسات میں کَڑھائی گَھر گَھر

कहावत

बरसात में कढ़ाई घर घर के हिंदी अर्थ

  • आसूदा हाली के सामान हैं निराले हैं, दौलतमंद की ख़ातिरदारी हर जगह होती है

بَرْسات میں کَڑھائی گَھر گَھر کے اردو معانی

  • آسودہ حالی کے سامان ہیں نرالے ہیں؛ دولتمند کی خاطر داری ہر جگہ ہوتی ہے

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (बरसात में कढ़ाई घर घर)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

बरसात में कढ़ाई घर घर

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words