खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"जानना" शब्द से संबंधित परिणाम

जानना

आगाह होना, बाख़बर होना, इलम रखना, समझना, दरयाफ़त करना, मालूम करना, पहचानना, शनाख़्त करना.

जानना बूझना

समझना, जानकारी होना, ज्ञान रखना

जानना पहचानना

अच्छी तरह वाक़फ़ीयत होना

नंग जानना

अपनी बेइज़्ज़ती समझना, ज़िल्लत गर्दानना, आर महसूस करना

राज़ जानना

ग़ैर-जानना

'अज़ीज़ जानना

इज़्ज़त करना, सम्मान की दृष्टि से देखना, मोहब्बत करना, प्यारा समझना, महबूब रखना

फ़रिश्ता जानना

अच्छे गुण वाला समझना, दिव्य गुण वाला जानना, देवदूत की तरह बुराई से मुक्त होना

मुनासिब जानना

ठीक समझना, उचित समझना, दुरुस्त या जायज़ ख़याल करना

नीस्त जानना

(अपने को) कुछ ना समझना, ग़ैर अहम जानना, मादूम गर्दानना

हक़ जानना

सत्य समझना, सच मानना

यक़ीन जानना

सच जानना, सच मानना, भरोसा करना, विश्वास करना

मज़ा जानना

ज़ायके से वाक़िफ़ होना, लज़्ज़त आश्ना होना, तजुर्बा रखना

हर्फ़ जानना

मिज़ाज जानना

स्वभाव का पहचानना, आदत से परिचित होना

लाज़िम जानना

ज़रूरी समझना

ग़नीमत जानना

बेहतर जाना

सवाब जानना

नेकी का काम समझना

फ़ख़्र जानना

आदर और सम्मान के योग्य समझना

नब्ज़ जानना

सेहत या बीमारी से आगाह होना, हालत या तबीयत से वाक़िफ़ होना, मिज़ाज-दाँ होना

सनद जानना

मोतबर गवाही समझना, भरोसे मंद जानना

पश्म जानना

नीच समझना, हक़ीर समझना

क़ानून जानना

फ़लातून जानना

अफलातून समझना, बुद्धिमान समझना, चतुर समझना

'ऐब जानना

किसी बात को बुरा समझना

मज़ा जानना

स्वाद या स्थिति से पहचान होना, आनंद उठाना

सहल जानना

मफ़हूम जानना

मतलब समझना, मानी से वाक़िफ़ होना

मो'तबर जानना

दरुस्त समझना, सही समझना , काबिल-ए-एतिबार जानना

ने'मत जानना

ग़नीमत समझना , क़दर करना

ला'नत जानना

यातना समझना, अपमानित जानना

मुहक़्क़िर जानना

कम हैसियत समझना, हक़ीर जानना

क़वा'इद जानना

सैनिकों के नियम मालूम होना

क़द्र जानना

सामर्थ्य या महत्व को स्वीकार करना, प्रशंसा करना

थोड़ा जानना

कम समझना, बेवुक़त समझना, (नफ़ी के साथ), चालाक ख़्याल करना

कल'अदम जानना

असम्मानित जानना, नीच जानना

मुक़द्दम जानना

तरजीहा ाहम समझना, ज़्यादा ज़रूरी और अव़्वल ख़्याल करना, किसी अमर या शख़्स को दूसरे से अच्छा गर्दानना, वाजिब जानना

शुद-बुद जानना

क़दरे क़लील वाक़फ़ीयत रखना

वज़ीफ़ा जानना

दिल में जानना

ज़हनी तौर पर वाक़िफ़ होना, जी में आगाह होना

क़रीब से जानना

अच्छे से पहचानना

सात पाँच न जानना

पश्म बराबर जानना

हर्फ़ न जानना

कुछ न जानना, अनपढ़ होना

कानों कान न जानना

दिल-ओ-जिगर जानना

दिल की बात जानना

हिर-बिर न जानना

दो चीज़ों में फ़र्क़ ना कर सकना, क़ुव्वत-ए-तमीज़ से महरूम होना

आप को शाख़-ए-ज़ा'फ़रान जानना

स्वयं को श्रेष्ठ समझना, गौरवान्वित होना, गर्व होना

थोड़ा लिखा बहुत जानना

ये फ़िक़रा ख़त के आख़िर में इस वक़्त लिखते हैं जब मकतूब अलैह को किसी काम की ताकीद मंज़ूर हो (मशंकात भी मुस्तामल हैं)

दूसरे को अपना सानी न जानना

किसी को अपने बराबर का न समझना

हराम हलाल में फ़र्क़ न जानना

वर्जित बातें करना, शरीयत के विरुद्ध बातें करना

हेच जानना

तुच्छ समझना, छोटा जानना

प्यारा जानना

बहुत मोहब्बत करना

झूट जानना

ग़लत सोचना, स्वीकार न करना, यक़ीन न करना

हल्का जानना

किसी योग्य न समझना, प्रतिष्ठा के योग्य न समझना, तुच्छ या नीच समझना, ओछा जानना, हल्का या सुबुक जानना

थोड़े लिखे को बहुत जानना

रुक : थोड़ा लिखा बहुत जानना या समझना

वाजिब जानना

अनिवार्य समझना, लाज़िम समझना, ज़रूरी समझना, फ़र्ज़ समझना

हवा जानना

परवाह न करना, कोई ध्यान न देना

जान जानना

बहुत अज़ीज़ रखना, क़दर-ओ-क़ीमत पहुंचा निना

हाल जानना

परिस्थिति से अवगत होना, रहस्यज्ञ होना, विश्वासपात्र होना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में जानना के अर्थदेखिए

जानना

jaan.naaجاننا

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 1222

जानना के हिंदी अर्थ

क्रिया

  • आगाह होना, बाख़बर होना, इलम रखना, समझना, दरयाफ़त करना, मालूम करना, पहचानना, शनाख़्त करना .
  • किसी कार्य की विधि या पद्धति को समझना; किसी विषय का ज्ञान प्राप्त करना; जानकार होना; सीखना
  • किसी बात, वस्तु, विषय आदि के संबंध को वस्तु-स्थिति का ज्ञान होना। जैसे-(क) किसी का घर या पता जानना। (ख) अँगरेजी या हिंदी जानना। पद-जान बूझकर अच्छी तरह समझते हुए और इच्छापूर्वक। मुहा०-जान कर अनजान बनना-किसी बात के विषय में जानकारी रखते हा भी किसी को चिढ़ाने, धोखा देने या अपना मतलब निकालने जा-नमाज के लिए अपनी अनभिज्ञता प्रकट करना। जान रखना सचेत तथा सावधान रहना। जैसे-जान रखो, ईंट का जवाब पत्थर से मिलेगा।
  • अनुमान करना; मालूम करना; सूचना या ख़बर रखना; अवगत होना।
  • परिचय या सूचना पाना। पद-जानकर सूचना मिलने पर। जैसे-आप के पत्र से यह जानकर प्रसन्नता हुई कि आप काशी पवार रहे हैं।
  • ۔(ह) आगाह होना। वाक़िफ़ होना। आश्ना होना। पहचानना। तमीज़ करना। मालूम करना २। क़ाइल होना। ३।ज़िम्मेदार होना। कफ़ील होना। ज़ामिन बनना। चोर भाग गया तो तुम जानोगे। ४।मानना। तस्लीम करना। ५। समझना। ६। देखो जब जानते।
  • गुमान करना, ख़्याल करना, तसव्वुर करना

शे'र

English meaning of jaan.naa

Verb

جاننا کے اردو معانی

فعل

  • آگاہ ہونا، باخبر ہونا، علم رکھنا
  • پہچاننا، شناخت کرنا
  • سمجھنا، دریافت کرنا، معلوم کرنا
  • یقین رکھنا، معتقد ہونا
  • گمان کرنا، خیال کرنا، تصور کرنا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (जानना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

जानना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words