खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"ले के" शब्द से संबंधित परिणाम

ले के

ले के दिया कमा के खाया ऐसी तैसी जगत में आया

जो ले के दे और कमा के खाए इस का दुनिया में आना फ़ुज़ूल है, बदमाश और नादहिंद लोगों के मुताल्लिक़ कहते हैं

ले के गिरना

साथ लेकर गिरना

ले के चाटना

ले के बैठना

चर्चा करना, बयान करना, बार-बार कहना, दोहराना, ज़ाहिर या प्रकट करना

मज़े ले ले के

मंग ले के

मश'अल ले के ढूँडना

चिराग़ लेकर ढूंढना, बहुत तलाश करना, अज़हद जुस्तजू करना, इंतिहाई कोशिश करना (बिलउमूम नायाब या आला चीज़ के हुसूल के लिए)

ले दे के ये है

सब यही है और कुछ नहीं

हिचकियाँ ले के रोना

अपना मुँह ले के

लज्जित होके, नादिम होके

'अक़्ल के नाख़ुन ले

होश में आओ, समझ की बात करो, मूर्ख न बनो

'अक़्ल के नाख़ून ले

होश में आओ, समझ की बात करो, मूर्ख न बनो

अपना सा मुँह ले के

लज्जित होकर, नादिम हो कर, नाकाम, असफल

नसीब ले के आना

ख़ुश-क़िस्मत होना , पैदाइश के वक़्त से अच्छा या बुरा मुक़द्दर साथ लाना, क़िस्मत में जो अल्लाह ने लिख दिया है वो साथ लाना

फुस्ला के ले जाना

साए में तलवार के ले लेना

तलवार की चपेट में लाना

पोंगा ले के पीछे पड़ना

मारने पीटने पर तुला होना, सख़्त मुख़ालिफ़ होना

मुँह ले के रह गया

माँ के पेट ले कर निकलना

सीखा सिखाया पैदा होना, सीखे बगै़र कुछ हासिल करना

ले दे के

दे ले के

दानपुन करके, ख़ैरात कर के, ले दे के

माँ के पेट से ले कर निकलना

हल्दी की गाँठ ले के पंसारी बन बैठना

रुक : हल्दी की गिरह लेकर पंसारी बिन बैठना

दागे के साँड तो दागे ले लोहार

जो काम हिस्स के लायक़ हो उसे ही करना चाहिए

आँख नाक मुख मूँद के नाम निरंजन ले, भीतर के पट जब खुलें जब बाहर के पट दे

एकाग्रचित होकर जो निरंजन अर्थात कल्मष-शून्य भगवान है उसका ध्यान करना चाहिए

रो-रो के पूछ ले हँस के उड़ा दे

गद्दार दोस्त के मुताल्लिक़ कहते हैं जो दोस्त का राज़ मालूम करने के लिए तो मिन्नत ख़ुशामद करे मगर मालूम होने पर परवाह ना करे

हाथ पकड़ के ले जाना

ज़बरदस्ती ले जाना , रहनुमाई करना

हल्दी की गिरह ले के पंसारी बन बैठना

थोड़ी सी पूँजी पर नाज़ाँ होना, उमूमन इस महल पर बोलते हैं जब कोई नाक़िस अपने आपको कामिल जाने

आईना ले के मुँह तो देखो

तुम इसके योग्य नहीं कि यह काम पूरा कर सको, तुम्हारे पास इतनी योग्यता नहीं, तुम इसके पात्र नहीं

सब के बालम , घेर कर ले गए 'आलम-गीर

कुछ ना छोड़ना , सफ़ाया कर देना , किसी चीज़ के नायाब होने या क़हत पड़ जाने के मौक़ा पर कहते हैं

बाज़ार उस का जो ले के दे

साख उस की होती है जो उधार अदा करे, मामले और लेनदेन का साफ़ और खरा हो

सूरज को क्या आर्सी ही ले के देखते हैं

जो बात ज़ाहिर हो उस की तशरीअ की ज़रूरत नहीं होती

मा के पेट से ले कर कोई नहीं आता

सीखा सिखाया कोई पैदा नहीं होता (कम शौक़ की तवज्जा, दिलचस्पी और हौसलाअफ़्ज़ाई के लिए कहा जाता है)

सोना ले के मिट्टी न देना

कमाल नादहिंद होना, बात या मुआमला का झूटा होना

मा के पेट से ले कर निकलना

सीखा सिखाया पैदा होना, साथ लेकर पैदा होना, सीखे बगै़र कुछ हासिल करना जो मुहाल अमर है

कोई ले के ओढ़े बिछाए

कोई क्या करे, किसी काम में लाए, किस मुसर्रिफ़ का, बेकार है

सुस्त मूँख का कोई न लागो फुर्तीले के सब ले भागो

सुस्त आदमी को कोई पसंद नहीं करता और फुरतेले को सब पसंद करते हैं

सुस्त मुँह का कोई न लागो फुर्तीले के सब ले भागो

सुस्त आदमी को कोई पसंद नहीं करता और फुरतेले को सब पसंद करते हैं

नाम ले के

कोई भी माँ के पेट से तो ले कर नहीं निकलता है

हर व्यक्ति को सीखना पड़ता है, जन्मजात विद्वान कोई नहीं होता, काम करने से ही आता है, कोई माँ के पेट से सीख कर नहीं आता

धी जँवाई ले गए , बहवाँ ले गईं पूत , मुन्नू जंगली यूँ कहे रहे ऊत के ऊत

बेटियां दूसरे घर चली जाती हैं और बेटों का ध्यान बीवी में लग जाता है, जो चीज़ अपनी हुई और अपने काम ना आई तो वो हुई ना हुई यकसाँ है

छाती पर धर के कोई नहीं ले जाता

क़ब्र में धन-दौलत कोई साथ नहीं ले जाता, धन-दौलत साथ नहीं जाते यहीं रह जाते हैं

ले लिवा के

मेरी तो ले दे के सारी कमाई यही हे

(अविर) एक या दो बच्चों वाली औरत कहती है और है से पहले उन का नाम या तादाद बयान करती है

उत दाता देवे ऐसे जो ले दाता नाम, इत भी सगरे ठीक हों उस के करतब काम

जो ईश्वर को याद करे ईश्वर उसे ख़ूब देता है और उसके काम संवर जाते हैं

रोना ले के बैठना

गला शिकवा करना, दुख बयान करना, किसी बात की रिट लगाना

नाम ले के पुकारना

किसी को इस के नाम से बुलाना, मुख़ातब करना

मुन ले के आना

अल्लाह लाठी ले के थोड़ा ही मारता है

रुक: अल्लाह की लाठी में आवाज़ नहीं

सत मान के बकरा लाए , कान पकड़ सर काटा , पूजा थी सो मालन ले गई , मूरत को धर चाटा

जो भेंट की बुत पर चढ़ाते हैं वो कमीने लोग खा जाते हैं

कलेजा निकाल के ले जाना

किसी की दौलत के जाना, माल मार कर के जाना, चुन कर सबसे अच्छी चीज़ ले जाना

साईं के दरबार में बड़े बड़े हैं ढेर, अपना दाना बीन ले जिस में हेर न फेर

अपनी क़िस्मत पर शुक्र करना चाहिए और जो मिले उस पर संतोष करना चाहिए

चपनी भर पानी ले के डूब मरना

निहायत मुनफ़इल और शर्मिंदा होना , ग़ैरत से मुंह छिपा लेना (श्रम और ग़ैरत दिलाने के लिए बोलते हैं

नौकर लाटकपूर के, होंट हिलें हक़ लें

(बाज़ारी) ख़लीक़ आक़ा के नौकर ख़ुशामद से काम निकालते हैं , हरामख़ोर नौकर काम नहीं करते तनख़्वाह मांगते हैं (लाटकपोर अकबर के ज़माने का एक गवी्या था लोग उसे ये कह कर रुपया देते

माँग जाँच के गए झाँझा , माँग लें तो लगे लाजा

अगर दे दें तो ग़ुस्सा आए, अगर वापिस ले ले तो श्रम आए, इस के मुताल्लिक़ कहते हैं जो कोई चीज़ मजबूरन दे

नौकर लार्ड कपूर के, होंट हिलें हक़ लें

(बाज़ारी) ख़लीक़ आक़ा के नौकर ख़ुशामद से काम निकालते हैं , हरामख़ोर नौकर काम नहीं करते तनख़्वाह मांगते हैं (लाटकपोर अकबर के ज़माने का एक गवी्या था लोग उसे ये कह कर रुपया देते

जिस के चार भय्या मरें धौल छीन लें रुपय्या

जमात से ग़लबा होता है

दाता के तीन गुन, दे, दिलावे और दे के छीन ले

ईश्वर देता है औरों से दिलाता है और दे कर लेता है ये सब ईश्वर की लीला है

कौआ नाक ले गया नाक को नहीं देखते, कव्वे के पीछे दौड़े फिरते हैं

झूओटी बात को बे तहक़ीक़ मान लेने के मौक़ा पर मुस्तामल

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में ले के के अर्थदेखिए

ले के

le keلے کے

لے کے کے اردو معانی

  • ۔ابتدا کرکے۔ ؎

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (ले के)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

ले के

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words