खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"लेने में नहीं देने में नहीं" शब्द से संबंधित परिणाम

लेने में नहीं देने में नहीं

रुक : लेने में ना देने में

लेने में न देने में

नफ़ा में न नुक़्सान में, बुरे में न भले में

न लेने में , न देने में

जब कोई किसी के अच्छे बुरे में ना हो तो कहते हैं

न किसी के लेने में , न देने में

किसी के लेने देने में न होना

उफ़ : होना

ज़हर के हाथ में लेने से बे खाए नहीं मरता

जुर्म किए बगै़र सज़ा नहीं होती

जंगल में खेती नहीं, बस्ती में नहीं घर

कहीं कुछ न होना, अत्यंत निर्धन है

जिस में चमक नहीं वो हीरा नहीं , जिस में दमक नहीं वो 'औरत नहीं

बगै़र अच्छी खासियतों के कोई चीज़ अपने नाम से पुकारे जाने के काबिल नहीं

मुझ में दम नहीं

अधिक कमज़ोर हूँ

आँख में आँसू नहीं

रोते रोते आँख में आँसू शेष नहीं रहा

इंसान में कुछ नहीं

ज़िंदगी का कुछ एतबार नहीं

लाचारी में बिचार नहीं

लाचार आदमी जो करे उस पर आलोचना नहीं हो सकती

शर' में शर्म नहीं

साफ़ बात कहने या जायज़ काम करने में पिस-ओ-पेश ना करना चाहिए

किसी शुमार में नहीं

होश में होश नहीं

बिलकुल होश नहीं, बेखु़दी की हालत है

आँख में पानी नहीं

बिलकुल बेहया है, ज़रा श्रम नहीं

आँख में मैल नहीं

गवारा है, नागवार नहीं

मुँह में लगाम नहीं

ज़बान दराज़ है

मुँह में लगाम नहीं

अपमानजनक, निंदापूर्ण होना

मुँह में ज़बान नहीं

(राबिया ख़ौफ़ से) बोल नहीं सकता, साकित है, बोलने की क़ुदरत नहीं, ख़ामोश है, चुप है

मुँह में ज़बान नहीं

चाँद में मैल नहीं

कोई कमी नहीं

ज़बान में लगाम नहीं

ज़बान को लगाम नहीं, मुंहफट है, जो मुंह में आया बक दिया, बात चीत में कोई पास लिहाज़ नहीं

हाज़िर में हुज्जत नहीं

जो उपलब्ध है उसे देने में कोई आपत्ति नहीं, जो प्राप्त है उसे देने के लिए तैयार हैं

गले में हड्डी नहीं

मन में मूर्ख़ जून में दुखी कोई नहीं

अपने आप को कोई बेवक़ूफ़ नहीं समझता है, और न कोई जान से तंग आता है

दिल कहे में नहीं

तबीयत इख़तियार में नहीं

बदन में जान नहीं

(शरीर में) पूर्ण रुप से कमज़ोरी और शारीरिक निर्बलता है

मैं ऐसे फेरों में नहीं आता

मैं ऐसे धोखों में नहीं आता, मैं धोखा नहीं खाता

लाल गुडर में नहीं छुपता

अच्छी चीज़ छुपाने नहीं छुपती

किसी बात में बंद नहीं

हरफनमौला, हर काम में माहिर होना, हर काम में मुस्तइद

पत्थर में लेस नहीं धँसती

बेरहम पर किसी बात (नरम गुफ़्तगु) का असर नहीं होता

चुल्लू में समंदर नहीं समाता

छटे सामर्थ्य वाले से बड़ा काम नहीं हो सकता

आँख में ज़रा सील नहीं

थोड़ा शील संकोच और दया नहीं

आँख में मैल है और उस में मैल नहीं

आँख से भी अधिक पारदर्शी, बहुत ही स्वच्छ

चुल्लू में समंदर नहीं आता

छटे सामर्थ्य वाले से बड़ा काम नहीं हो सकता

थूक में सत्तू नहीं सनते

थोड़े ख़र्च से बड़ा काम नहीं हो सकता

इन तिलों में तेल नहीं

यहाँ आशा करना व्यर्थ है

किसी शुमार क़तार में नहीं

बिलकुल तुच्छ

आँख में लगाने को नहीं

(ये चीज़) इतनी भी नहीं कि आंख में सुरम्य की हरा लगाई जा सके, ज़र्रा भर नहीं

आँख में ज़रा मेल नहीं

बेमुरव्वत है, संगदिल है

आँख में ज़रा मैल नहीं

ग़लती पर शर्मिंदा होने की बजाय आंखों में आंखें डाल के जवाब देता है

धूप में बाल सफ़ेद नहीं किए

बहुत अनुभव है यूँ ही उम्र बर्बाद नहीं की

पत्थर में जोंक नहीं लगती

आसमान ज़मीन में पता नहीं

लुप्त है, कोई संकेत नहीं, कहीं निशान नहीं, अनुपस्थित है, मालूम नहीं कहाँ ग़ायब हो गया

हाज़िर में हुज्जत नहीं ग़ैर की तलाश नहीं

जो मौजूद है इस के देने में इनकार नहीं, नज़र है, जो चीज़ मौजूद नहीं उसे ला कर देने का इक़रार नहीं

मुँह में ज़बान नहीं रखता

निहायत ग़रीब और बेज़बान आदमी है

बिपता में कोई साथी नहीं

मुसीबत के वक़्त कोई साथ नहीं देता

सेर में हुई ही नहीं

जितनी मिक़दार दर का है इस का क़लील से क़लील हिस्सा भी ना हुए की जगह (मुस्ताल

चाँदनी में शहद नहीं होता

मधुमक्खियाँ चाँदनी रातों में मधु खा जाती हैं, इस लिए अगर छत्ता उतारा जाए तो मधु कम निकलता है

नाव ख़ुश्की में नहीं चलती

दादू दहश के बगै़र नामवरी हासिल नहीं होती , कुछ ख़र्च किए बना मक़सद हासिल नहीं होता

नाव ख़ुशकी में नहीं चलती

गाँठ गिरह में कुछ नहीं

(दिल्ली) बिलकुल मुफ़लिस है, क़ल्लअश है

सर में फोड़ा नहीं है

नाहक़ की तकलीफ़ क्यूँ उठाऊँ

बंद के जाए बंद में नहीं रहते

दुख सदैव नहीं रहता, क़ैदी आज़ाद भी हो जाते हैं

हाज़िर में हुज्जत नहीं ग़ाइब की तलाश नहीं

जो मौजूद है इस के देने में इनकार नहीं, नज़र है, जो चीज़ मौजूद नहीं उसे ला कर देने का इक़रार नहीं

साईं के भण्डार में कमी नहीं

ईश्वर या अल्लाह के ख़ज़ाने में कोई कमी नहीं

गाँठ में पैसा नहीं बांकेपुर की सैर

निर्धनता में अय्याशी एवं शौक़ पूरा करने की बातें

चील के घोंसले में मास नहीं

फ़ुज़ूलखर्च के पास रुपया मिलना दुशवार है, मुस्रिफ़ हमेशा तंगदस्त रहता है

क्या घास में साँप नहीं चलता

यह असंभव बात नहीं है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में लेने में नहीं देने में नहीं के अर्थदेखिए

लेने में नहीं देने में नहीं

lene me.n nahii.n dene me.n nahii.nلینے میں نَہِیں دینے میں نَہِیں

कहावत

देखिए: लेने में न देने में

लेने में नहीं देने में नहीं के हिंदी अर्थ

  • रुक : लेने में ना देने में

لینے میں نَہِیں دینے میں نَہِیں کے اردو معانی

  • رک : لینے میں نہ دینے میں

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (लेने में नहीं देने में नहीं)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

लेने में नहीं देने में नहीं

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words