अधिक खोजे गए शब्द

सहेजे गए शब्द

अधिक खोजे गए शब्द

रिसाई

दुख और मौत से संबंधित, शोकयुक्त

ज़र्फ़

बर्तन

तिहाई

किसी वस्तु के तीन समान भागों में कोई एक भाग, तीसरा अंश, भाग या हिस्सा, तीसरा हिस्सा

ला'नत

धिक्कार, फटकार, भर्त्सना, अभिशाप, शाप

क़हर ढाना

किसी के लिए संकट पैदा करना, संकटग्रस्त बनाना, किसी पर कोई आफ़त लाना, ज़ुल्म करना, क़हर तोड़ना

मज़दूर

शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर

चले न जाए आँगन टेढ़ा

काम में कुशल न होने पर दूसरे पर आरोप मढ़ना

आगे नाथ न पीछे पगा

जिसके आगे-पीछे कोई न हो, जिसका अपना कोई न हो, असहाय, लावारिस, अकेला

साहिर

जादूगर, वह व्यक्ति जो जादू दिखाता हो

कुड़माई

शादी के पूर्व रिश्ता पक्का करने के लिए की जाने वाली रस्म, सगाई, शादी तै करना, रिश्ता करना

नज़र-भर देखना

भरपूर नज़र से देखना, ग़ौर से देखना, ध्यान से देखना

ख़्वाजा-ताश

एक स्वामी के दास, जो आपस में ख्वाजःताश कहलाते हैं

मैया

कृपा, करुणा, तरस, ममता, दया

क़फ़स

(पक्षियों का) पिंजरा, कबूतरों का दरबा जो बाँस की खपच्चियों से बनाते हैं

हुस्न-ए-तलब

माँगने का अच्छा ढंग, कोई चीज़ इशारे इशारे में माँगना, ऐसे ढंग से चीज़ माँगना कि देने वाला देते हुए ख़ुशी महसूस करे

बसर

गुज़ारा, निर्वाह, जीवन-यापन, जीविका, निबाहना

बसर-औक़ात

जीवनानिर्वाह का अवलंब, जीवन का सहारा, जीविका साधन, आजीविका, वृत्ति, रोजी, रोजगार

मुंतशिर

बिखरा हुआ, छितरा हुआ, फैला हुआ, तितर-बितर, बिखरने वाला, फैलने वाला

पिनक

अफ़ीमची की वह अवस्था जिमसें वह नशे की अधिकता के कारण सिर झुकाकर बैठे रहने की दशा में बेसुध या सोया हुआ सा रहता है, अफ़ीम के नशे में ऊँघना, अफ़ीम के नशे में धुत्त, अफ़ीम की झोंक

आँख ओट पहाड़ ओट

जो वस्तु आँख के सामने न हो यदि वह निकट हो तब भी दूर है

"शाब्दिक" टैग से संबंधित शब्द

"शाब्दिक" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची

अठवाँस

आठ का संक्षिप्त रुप, समासों में प्रथम घटक के रूप में प्रयुक्त है जैसे: आठ पहरी, आठ दिन का, अठन्नी, अठवाड़ा

अठवाँसा

वह बच्चा जो गर्भ से आठ महीने में हुआ हो, वह गर्भ जो आठ ही महीने में उत्पन्न हो जाय

आँग

रुक: अंग

बिस्खाँपर

रुक : स-ए-खे (बस) : तहती अलफ़ाज़

अँकौरी

(काशतकारी) हल का फॉर वाला हिस्सा (अंग या आंग का दहक़ानी तलफ़्फ़ुज़

अख़्ख़ाज़

(शाब्दिक) तेज़ी या इफ़रात से हासिल करने, खींचने, बटोरने या लेने वाला

अख़्ख़ाज़ा

(शाब्दिक) तड़ाग, तालाब, जलाशय

अख़्रब

उर्दू छंदशास्त्र में ‘मफ़ाईलुन्’ में से ‘म’ और ‘न’ गिराकर ‘फ़ाईल' करके ‘मफ़्ऊल्’ बनाना।

अंग मोड़ना

शरीर के भगों को सिकोड़ना, लज्जा से देह छिपाना, अँगड़ाई लेना

अंग-दान

(शब्दिक) शरीर का दान-पुण्य, जीवित रहते हुए अथवा मरने के बाद उपयोग में आने लायक नेत्र या गुर्दा आदि अंगों का दूसरे ज़रूरतमंदों को किया जाने वाला दान

अंगन्यास

संध्या-पूजा आदि धार्मिक कृत्यों के समय मंत्रों का उच्चारण करते हुए विधिपूर्वक विभिन्न अंगों को स्पर्श करना, पूजा-अर्चना अथवा मंत्रोच्चारण करते हुए विभिन्न अंगों को पवित्र करने की धारणा से किया जाने वाला स्पर्श, (शाब्दिक) मंत्रों का जाप करते समय शास्त्र के नियमों के अनुसार हाथ, पैर आदि को छूने की क्रिया, (अर्थ) जिन मंत्रों में यह क्रिया आवश्यक है

अंगुश्त-ए-शशुम

(शाब्दिक) छठ्ठी उँगली जो कुछ लोगों के हाथ में होती है

अंगुश्त-ब-दंदाँ

(अर्थात) हतप्रभ, आश्चर्यचकित (खेत आदि के कारण)

अचला

पृथ्वी,

अज़ा

(शाब्दिक) कष्ट, (अर्थात्) दुःख देने वाली बात, दर्द भरी बात, ऐसी बात या वस्तु या कार्य जिस से (ख़ुद को या दूसरे को) तकलीफ़ पहुंचे, चोट पहुँचाने वाली बात या कार्य, कष्ट, दुःख, अज़ीयत, यातना

अठ-मासा

ईख का खेत जिसमें आठ महीने (आषाढ़ से माघ तक) फसल रहती है

अठवाड़ा

रुक : उठ (तहती अलफ़ाज़)

अठवार्सा

रुक : उठवारा (उठ तहती अलफ़ाज़) नंबर

अठ-वारा

आठ दिनों के बोच का सारा समय, पूरे आठ दिन, हफ़्ता, सप्ताह

अड़ पर्दा

गाड़ीबान और सवारियों के बैठने के स्थान के बीच की आड़ या पर्दा

अड़बड़

राह की नाहमवारी, नशेब-ओ-फ़राज़

अड़ी

ऐसी स्थिति जिसमें आगे बढ़ना कठिन हो, मुसीबत, मुश्किल, रुकावट, बाधा

अढ़ाई अंछर

(अर्थात) संक्षिप्त और प्रभावी बातें

अत्का

(लफ़ज़न) अटका हुआ, (जहाज़रानी) ज़मीन पर टिका हुआ, ख़स्तकी पर चढ़ा हुआ, ज़मीन केरिया ज़मीन गिरिफ़ता जहाज़, अंग्रेज़ी : agroun

अत्तव्वाब

प्रायश्चित या तौबा स्वीकार करने वाला, ख़ुदा का एक नाम

अतयबान

(शाब्दिक) दो उत्कृष्ट चीज़ें, (चिकित्सा) खाना और संभोग

अतयाब

(शाब्दिक) पवित्र, पकीज़ा, सुगंधित और उत्तम (सामग्री‌, (आशय) भलमानस, प्रिय और सम्मानित लोग (प्रायः समास में प्रयुक्त)

अंतरा

(शाब्दिक) बीज का, दरमयानी, (संगीत) गाने के मुखड़े (पहले बोल) के बाद का बोल, पहले के सिवा गीत के बाक़ी टुकड़े, गाने का वो टुकड़ा जो इस्ताई से पहले हो

अद

'अध ' जिसकी ये तख़फ़ीफ़ है, वह शब्द जिसमें कुछ अक्षर-कम कर दिये गये हों जैसे: अदकचरा, अदमूवा आदि

अदा बंद

शब्दों में सुंदर स्थिति का चित्र खींचने वाला, सुंदर स्त्रियों की चंचलता को वर्णिन करने वाला, (अधिकांश) ग़ज़ल कहने वाले कवि

अधकर

आधी मालगूज़ारी, कर या किराया, आधा टेक्स या राजस्व

अध्वाड़

बीच, वस्त

अन्नाफ़े'

(लफ़ज़न) नफ़ारसाँ, (मुरादन) ख़ुदए ताला का एक नाम

अनमना

रूठा हुआ, अप्रसन्न

अन-मिल

जिसका किसी से जोड़ या मेल न बैठता हो, बेजोड़, बेमेल

अनल-हक़

मैं सत्य हूँ, मैं ख़ुदा हूँ, मैं ब्रह्म हूँ

अन-होत

(शाब्दिक) न होना

अपना-पेट

(अलफ़ज़ा) ज़ाती शिकम, (मुरादा) अपनी औलाद, अपना जाया या जाई

अपभ्रंश

(अर्थात) प्राकृत भाषाओं का परवर्ती रूप जिनसे उत्तर भारतीय आधुनिक आर्यभाषाओं की उत्पत्ति मानी जाती है

अबतही

(शाब्दिक) बतहा (मक्का) का रहने वाला, (अर्थात) पैग़ंबर मोहम्मद

अबू-रस्मा

(लाक्षणिक) ख़ून का बहना, (अर्थात) रग के फटने और चमड़े के नीचे ख़ून और हवा से उभार पैदा हो जाने की बीमारी

अमर-ओ-नहि

सकारात्मक और नकारात्मक

अमीरी कारख़ाना है

(अर्थात) बहुत फुज़ूलखर्ची और इसराफ़ है

अयाज़

(शाब्दिक) महमूद गज़नवी के तुर्की गुलाम का नाम (कहा जाता है कि उसके बाल बहुत सुंदर थे और महमूद उससे प्यार करता था, वह बहुत बुद्धिमान एवं सुंदर था)

अयाज़ी

(शाब्दिक) वह बात जो अयाज़ से संबंधित हो, (अर्थात) दासता, गु़लामी, प्रेमिका के नखरे

अर्ज़-ए-तिस'ई्न

(लफ़ज़न) नव्वे से मंसूब, (मुरादन) वो इलाक़े जो ख़त-ए-इस्तिवा से नव्वे नव्वे दर्जे पर हैं और वहां छः महीने दिन होता है और छः महीने रात क़ुतबैन

अरुज्ज़

चावल, तंडुल

अर्जमंद

उच्च, प्रतिष्ठित, मान्य, सफल, कामयाब, प्रतापी, योग्य, नेक, अक़लमंद

अर्नास

(लफ़ज़न) ज़वाल दुश्मन, (मुरादन) सिपाह के लिए तलब अजनास

अरूप

जिसका कोई रूप या आकार न हो, निराकार, आकृतिविहीन

अरब'अ-सित्ता

रुक अर्बा नंबर २

अर्ब'ईन

शाब्दिक: चालीस, वास्तविक: चालीस दिन की तपस्या जिसमें ईश्वर के नाम का जप किया जाता है

अर्रऊफ़

(शाब्दिक) बहुत मेहरबान, नरमी करने वाला, नरमी से पेश आने वाला, (मुराद) अल्लाह (भगवान) के निन्यानवे नामों में से एक नाम

अर्रज़्ज़ाक़

(शाब्दिक) अन्न देने वाला,(अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अर्रशीद

(शाब्दिक) सदाचार और सद्गुणों को पसंद करने वाला, (अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अर्रहीम

बार बार कृपा करने वाला, ईश्वर का एक नाम

अरहा

ऊपर नीचे के बारह दाँत जो पीछे होते हैं

अल-'अद्ल

(शाब्दिक) न्याय, न्याय करने वाला, (अर्थात) इस्लामिक धर्म के अनुसार उनके अल्लाह के निन्यानवे नामों में से एक नाम

अल-'अफ़ू

(शाब्दिक) बहुत क्षमा करने वाला, (अर्थात) इस्लामिक धर्म के अनुसार उनके अल्लाह के निन्यानवे नामों में से एक नाम

अल-'अली

(शाब्दिक) उदात्त, (अर्थात) सर्वशक्तिमान ईश्वर का एक नाम

अल-'अलीम

(शाब्दिक) जानने वाला, ((अर्थात) इस्लामिक धर्म के अनुसार उनके ईश्वर के निन्यानवे नामों में से एक नाम

अल-अव़्वल

(अर्थात) इस्लामिक धर्म के अनुसार उनके अल्लाह के निन्नानवे नामों में से एक नाम

अल-अहद

(शाब्दिक) एक, (अर्थात) इस्लामिक धर्म के अनुसार उनके अल्लाह के निन्यानवे नामों में से एक नाम

अल-आख़िर

(अर्थात) ईश्वर के निन्नानवे नाम में से एक नाम

अल-कबीर

(शाब्दिक) बड़ा, (अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-क़य्यूम

(शब्दिक) स्वयं स्थापित, (अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-करीम

(शाब्दिक) बख़शिश करने वाला, (अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-क़वी

(शाब्दिक) शक्तिशाली, बलवान (अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-क़ह्हार

(शाब्दिक) शक्तिशाली, (अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-क़ादिर

(शाब्दिक) सर्वशक्ति रखने वाला, (अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-क़ाबिज़

(शाब्दिक) अधिकार रखने वाला, बंद करने वाला, तंगी करने वाला, (अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-किताब

(शाब्दिक) पवित्र कुरान, (लाक्षणिक) ब्रह्मांड के प्रसिद्ध गुणों का संग्रह, जिसकी संरचना और अस्तित्व में दिव्य ज्ञान के हजारों संकेत हैं। (हज़रत अली करम अल्लाह वजहु के दिेए गए निम्न पंक्ति से उदधृत: व अन्तलकिताबु-उ-लमुबीनल्लज़ी, या हर्फ़ा यज़हर-उ-लमुज़मिर = ऐ मनुषय! तू वही वो 'अल-किताब-उ-लमुबीन' है जिस के एक एक अक्षर से ईश्वर के दिव्य रहस्य प्रकट होते हैं

अल-ख़बीर

(शाब्दिक) ख़बर रखने वाला, (अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-ग़फ़्फ़ार

(शाब्दिक) क्षमाशील, (अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-ग़फ़ूर

(शाब्दिक) क्षमा करने का आदी, (अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-ग़ाफ़िर

(शाब्दिक) क्षमा करने वाला, कृपालू, दयालू (अर्थात) सर्वशक्तिमान ईश्वर का एक नाम

अल-जब्बार

(शाब्दिक) सर्वशक्तिमान, ताक़तवर, बिगड़े काम बनाने वाला, (अर्थात) इस्लामिक धर्म के अनुसार उनके अल्लाह का निन्नानवे नामों में से एक नाम

अल-ज़ार

(लफ़ज़न) ज़रर रसां, (मुरादन) ख़ुदए ताला का एक नाम

अल-नूर

रौशनी, ख़ुदा का एक नाम

अल-फ़तह

(लफ़ज़न) खोलना , कामयाबी, (मुरादन) क़ुरान-ए-पाक के एक सूर्य का नाम जो छब्बीसवीं पारे में है

अल-बर

एहसान करने वाला, ख़ुदा का निनानवे नामों में से एक

अल-बातिन

(अर्थात) ईश्वर के निन्यानवे नामों में से एक नाम

अल-मुअख़्ख़िर

पीछे को हटाने वाला, देर करने वाला, ख़ुदा का एक नाम

अल-मु'इज़

(शाब्दिक) सम्मान देने वाला, (अर्थात) सर्वशक्तिमान ईश्वर का नाम

अल-मुक़्तदिर

(शाब्दिक) सर्वशक्तिशाली, अधीन करने वाला, (अर्थात) सर्वशक्तिमान ईश्वर का एक नाम

अल-मुक़द्दिम

(शाब्दिक) आगे बढ़ाने वला, (अर्थात) सर्वशक्तिमान ईश्वर का एक नाम

अल-मुकल्लिफ़

(शाब्दिक) कष्ट देने वाला (अर्थात) किसी आमंत्रण या सभा में भाग लेने के लिए आवेदक (सामान्य रुप से आमंत्रण पाठ में आमंत्रणकर्ता के नाम के साथ प्रयुक्त

अल-मुक़्सित

(शाब्दिक) न्यायकर्ता, (अर्थात) सर्वशक्तिमान ईश्वर का एक नाम

अल-मुक़ीत

(अर्थात) ईश्नर का एक नाम

अल-मुग़्नी

(शाब्दिक) धनवान, संपन्न करने वाला, (अर्थात) सर्वशक्तिमान ईश्वर का नाम

अल-मुज़िल

(शाब्दिक) तिरस्कार करने वाला, (अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अलमूत

(शाब्दिक) सर्वोत्तम उँचाई पर होना, (अर्थात) फ़ारस में क़ज़वीन और ग़ीलान के मध्य उँचाई पर स्थित एक दुर्ग का नाम और तलमीहात में प्रयुक्त (मलिक शाह सलजूक़ी के शासन काल (९२ - १०७२) में एक अवधि तक फ़िर्क़ा-ए-बातनीया (रुक) का केन्द्र बना रहा)

अल-मुत'आल

(शाब्दिक) सर्वश्रेष्ट, (अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-मुतकब्बिर

(शाब्दिक) कौशल श्रेष्ठता वाला, (मुरादन) ईश्वर का एक नाम

अल-मु'ती

(शाब्दिक) देने वाला, प्रदान करने वाला

अल-मतीन

(शाब्दिक) चिरस्थायी, दृढ़, (अर्थात) सर्वशक्तिमान ईश्वर का एक नाम

अल-मुन्तक़िम

(शाब्दिक) प्रतिशोध का अधिकार रखने वाला, (अर्थात) सर्वशक्तिमान ईश्वर का एक नाम

अल-मुब्दी

(शाब्दिक) आरंभ करने वाला, (अर्थात) सर्वशक्तिमान ईश्वर का एक नाम

अल-मुमीत

(शाब्दिक) मारने वाला, (अर्थात) सर्वशक्तिमान ईश्वर का एक नाम

अल-मलिक

(शाब्दिक) बादशाह, (अर्थात) अल्लाह का एक नाम

अल-मुहैमिन

(मुरादन) ख़ुदा-ए-ताला का एक नाम

अल-मुहसी

(शाब्दिक) प्रत्यक वस्तू को घेर लेने वाला, मुहीत, (अर्थात) सर्वशक्तिमान ईश्वर का नाम

अल-माजिद

(शाब्दिक) आदरणीय, (अर्थात) सर्वशक्तिमान ईश्वर का नाम

अल-माने'

शाब्दिक: रोकने वाला, (अर्थात) इस्लामिक धर्म के अनुसार उनके अल्लाह का निन्नानवे नामों में से एक नाम

अल-मालिक

(शाब्दिक) स्वामी, प्रभु (अर्थात) सर्वशक्तिमान ईश्वर का एक नाम

अलयाफ़

(लफ़ज़न) रेशे, (तशरीह) जिस्म की मुख़्तलिफ़ साख़तों के रेशे, नसें

अल्लाह का दीदार मोहम्मद की शफ़ा'अत

(लफ़्ज़ा) ख़ुदए ताला का दीदार और गुनाहों की माफ़ी के लिए आं हज़रत सलाम की सिफ़ारिश,(मुरादा) सब से बड़ी नेअमत

अल्लाह बख़्शे

(अर्थात) मरहूम (किसी मुतवफ़्फ़ी के ज़िक्र में दाये ख़ैर के तौर पर मुस्तामल

अल्लाहु-अकबर

ख़ुदाए ताला की बड़ाई और महानता को स्वीकार करना, ख़ुदा बहुत बड़ा है.

अल-वली

(शाब्दिक) दोस्त, (अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-वहीद

(लफ़ज़न) अकेला, यकता, (मुरादन) ख़ुदए ताला का एक नाम

अल-वाजिद

(अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-वाजिब

(अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-वारिस

(अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-वाली

(लफ़ज़न) हाकिम, वारिस, (मुरादन) ख़ुदए ताला का एक नाम

अल-वासे'

(अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-सबूर

अत्यधिक सहनशील और कृपालु, ईश्वर के 99 नामों में से एक

अलसा'

(शाब्दिक) अपशब्द बोलने वाला, मुँहफट; लोगों पर आरोप या लांछन लगाने वाला (अभिप्राय) वो व्यक्ति जो अक्षर 'र' का उच्चारण न कर सके

अल-हक़

सत्यतः, सचमुच, हक़ीक़त में, सच्चा, वास्तविकता से प्रमाणित, इश्वर का एक नाम, औचित्य, उचित रूप से, न्यायसंगतता, सचमुच, बिना किसी संशय के

अल-हकम

(अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-हम्द

क़ुरान-ए-पाक की प्रथम सूरत, सूरा-ए-फ़ातिहा

अल-हमीद

(शाब्दिक) प्रशंसनीय, (अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-हलीम

(शाब्दिक) बुर्दबार, (अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-हसीब

(अर्थात) इस्लामिक धर्म के अनुसार अल्लाह के निन्नानवे नामों में से एक नाम

अल-हादी

(शाब्दिक) सन्मार्ग दिखाना वाला, (अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अल-हाफ़िज़

(शाब्दिक) रक्षा करनेवाला, हिफ़ाज़त करने वाला, याद करने वाला, (अर्थात) इस्लामिक धर्म के अनुसार उनके अल्लाह का निन्नानवे नामों में से एक नाम

अल-हासिब

(शाब्दिक) हिसाब करने वाला, (अर्थात) इस्लामिक धर्म के अनुसार उनके अल्लाह का निन्नानवे नामों में से एक नाम

अल-हासिल

(शाब्दिक) जो प्राप्त हो या मिले

अश्क-शोर

(लफ़ज़न) नमकीन आँसू, (मुरादन) मोटे मोटे और मुसलसल बहने वाले आँसू जो सोज़िश के हालत में बटहते हैं, फ़िराक़ के आँसू

अश्फ़ार

(लाक्षणिक) पलकें (अकझ़ तरकीब अरबी में मुस्तामल

अश्शकूर

(शाब्दिक) बहुत ज़्यादा शुक्र करने वाला, (अर्थात) ईश्वर का एक नाम

अश्शहीद

(शाब्दिक) साक्षी, गवाह, (अर्थात) अल्लाह (भगवान) के निन्नानवे नामों में से एक नाम

अशाहिब

(शाब्दिक) कालेपन पर सफ़द रंग का घोड़ा (लाल) की बहुवचन, (अर्थात) अरब में मुंज़िर वंश के लोग जो अपनी सुंदरता के कारण इस नाम से प्रख्या हुए

अस्तग़फ़िरुल्लाह

शाब्दिक: मैं ईश्वर से क्षमा चाहता हूँ, प्रतीकात्मक: किसी घृणित कार्य से इंकार, नफ़रत के अवसर पर उपयोगित, समानार्थक शब्द: ऐसा संभव नहीं, ये नहीं हो सकता, ईश्वर इसे सुरक्षित रखे, बहुत बुरी बात है, ईश्वर न करे ऐसा हो

अस्फ़रान

(शाब्दिक) दो मधुर आवाज़ वाले पक्षी (अर्थात) दिल और ज़बान

असलिय्या

(लफ़ज़न) ज़बान की नोक से निसबत रखने वाला, (तजवीद) वो हुरूफ़ जो ज़बान की नोक से अदा होते हैं (ऐसे हुरूफ़ ज़, य, स, स हैं)

अस्सबूह

सुबह के समय की शराब पीने पिलाने की निमंत्रण

अस्समी'

(शाब्दिक) सुनने वाला, (मुरादन) ख़ुदा-ए-ताला का एक नाम

अस्सलात

दुआ

अस्सलाम

अमन, शांति, नमस्कार, बंदगी

असहब

(चिकित्सा) शीशे का वह बरतन जिस का रंग लाल सफ़ेद का हो

असहाब-उल-कह्फ़

(शाब्दिक) गुफा वाले साथी

असहाब-उल-फ़ील

(शाब्दिक) हाथी वाले, (लाक्षणिक) यमन राष्ट्र का अबरहा नामक ईसाई शासक और उसकी हाथियों की सेना जो इस्लाम धर्म के अस्तित्व में आने से चालीस वर्ष पूर्व पवित्र काबा पर आक्रमण करने आया था, परमेश्वर ने पक्षियों का एक झुंड भेजा जिसने ऊपर से कंकड़ बरसाए और हाथी और

असहाब-ए-किसा

(लफ़ज़न) कमली वाले, (मुरादन) हुज़ूर (सलाम) हुज़ूर की बेटी बीबी फ़ातिमा, हज़रत अली और दोनों नौ उसे इमाम हुस्न और इमाम हुसैन (रिज़वान अल्लाह अलैहिम) . (जिन्हें हुज़ूर (सलाम) ने एक कमली में लेकर उनके हक़ में दुआ फ़रमाई थी), इल्ल अबा

असहाबुश्शिमाल

(शाब्दिक) बाएँ ओर वाले, (अर्थात) पापी लोग जिनके कर्मपत्र पुनरुत्था के दिन उनके बाएँ हाथ में दिए जाऐंगे (और यह नरक में भेजे जाने की संकेत होगी), बुरे लोग

असाधु

वह व्यक्ति जो हिंदू शास्त्रों के नियमों का पालन नहीं करता है

अंसिजा

(लफ़्ज़ा) बनावट के तार, (तशरीह अलाबदान) वो मुहीन नसें और रेशे जिन से अज़लात और आसाब की साख़त-ओ-हाफ़ित होती है, (अंग्रेज़ी) Nerv

अहमर-ए-नासि'

(शाब्दिक) हल्का लाल, पीलापन लिए लाल, (चिकित्सा) पीलेपन के साथ हल्की लाल पेशाब

अहमरान

(लाक्षणिक) दो लाल चीज़ें, (चिकित्सा) शराब और गोश्त

आईना-कार

(लफ़ज़न) आईने होने वाला, (मुरादन) आईने बनाने या ढालने वाला , आईनों से सजाने वाला, चमकाने वाला

आईना-ज़ार

(लफ़ज़न) वो मुक़ाम जहां बहुत से आईने हूँ, शेष महल, रोशनियों की कसरत या चिराग़ां का मुक़ाम

'आक़

ख़राब या बुरे आचरण वाले पुत्र/पुत्री से माता-पिता का संबंध विक्षेद करना और पैतृक सम्पत्ति से वंचित कर देना, बहिष्कृत व्यक्ति, परित्याग व्यक्ति

आकाश

आसमान, गगन

आँख का नूर

शाब्दिक: आँख की दृष्टी, ज्योति अर्थात: पुत्र, आंख का नूर, प्रिय

आँख नीची करना

(शाब्दिक) नीचे की ओर देखना

आँख वाला

(लफ़ज़न) बीना, (मजाज़न) पहचानने परखने वाला, जौहर शनास

आँखों की सूइयाँ रहना

(लफ़ज़न) (क़दीम दास्तानों में) सह्र ज़दा के सारे जिस्म की सोईयां निकल चिकना सिर्फ़ आंखों की बाक़ी रहना (जिन के निकलने के बाद जादू का असर दूर हो जाने का तसव्वुर वाबस्ता है), (मुरादन) काम की तकमील में थोड़ी सी कसर बाक़ी रहना

आँखों की सील

(शाब्दिक) आँखों की तरी, आँखों की लाज, (अर्थात) लाज और शर्म

आँखों में चर्बी छाना

बस-ओ-पेश कुछ ना सूचना

आंखों से नील ढलना

(शाब्दिक) प्राण निकलने के समय आँखों से पानी की बूँदें टपकना

आग भड़काना

(शाब्दिक) आग को हवा देकर या और किसी तरह तेज़ करना या दहकाना, आग जलाना

आधा-तीहा

(शाब्दिक) आधे का तिहाई, छट्टा भाग

आनिस-उल-अरवाह

(शाब्दिक) आत्माओं को आनंद देने वाला, अर्थात् एक प्रकार की घास जिसके फूल दवाई के काम आते हैं

आफ़त-ए-जाँ

मुसीबत, कष्टदायक, सदमा उठाना, दुःख सहना, आत्मा का रोग, सतानेवाला, कष्टदाता,जानी दुश्मन, प्रेमी, माशूक़, वबाल

आफ़त-ए-रोज़गार

जीवन की कठिनाइयाँ

आब आमद तयम्मुम बर्ख़ास्त

जब मूल उपलब्ध हो तो किसी विकल्प की आवश्यकता नहीं होती

आब-अज़-सरगुज़श्त

(शाब्दिक) पानी सर से ऊँचा हो गया

आब-ज़ेर-ए-काह

(शाब्दिक) घास से छिपा हुआ पानी, घास के नीचे पानी, (लाक्षणिक) धूर्त, धोखेबाज, फ़रेबी, कपटी

आबला-फ़र्सा

इतनी मुसाफ़त जिस में चलते चलते तलवों के छाले छल जाएं

आमदम बर सर-ए मतलब

अब में अपने मतलब की तरफ़ आता हूँ, अब मैं अपने मंतव्य की ओर आता हूँ, संक्षेप में, अर्थात

आमन्ना-ओ-सद्दक़ना

सच, आशवासन के साथ, निश्चित रूप से

आरज़ू-गाह

वह स्थान जहाँ से कोई मनोकामना सिद्ध होने की आशा हो, उम्मीद करने की जगह

आर्थ

रुक : आरती (मातहती अलफ़ाज़)

आरा फिरना

(शाब्दिक) (शरीर) का चीरा जाना, (लाक्षणिक) कड़ी से कड़ी पीड़ा और दर्द में होना

आराज़ी

रुक : अराज़ी (मा तख़्ती अलफ़ाज़)

आरोह

(लफ़ज़न) उठना, ऊपर उठना, (मूसीक़ी) सरगम का तरतीबवार ऊपर तक जाना

आल्हा

आला

'आली-जनाब

(शाब्दिक) श्रद्धेय एवं पूज्य, अर्थात पैग़म्बर मोहम्मस साहब

आवागवन

पुनर्जन्म، अवतार, मृत्यु के बाद एक अलग रूप में पैदा होना

आस औलाद वाली

(लाक्षणिक) बाल बच्चों वाली, (अर्थात) भाग्यशाली और ख़ुश पत्नी

आहनी-पर्दा

देशों के बीच बरती जानेवाली अतिगोपनीयता

इक़रान

समीप आना, पास पहुँचना, पास-पास होना

इक़्लाब

शाब्दिक: परिवर्तनशील, बदल देना, स्वर-विज्ञान: एक अक्षर की जगह दूसरे अक्षर को बदल देना

इकवाही

: (घुड़सवारी) खोड़े घोड़े की एक नुमाइशी चाल जिस में वो उगला एक पैर उठा कर तीन पैरों पर कूदता हुआ चलता है

इक़ाला

कही हुई बात से इंकार करना, क्र्य-विक्रय के अनुबंध को रद्द करना, ऋण के अनुबंध को रद्द करना, किसी काम का विचार छोड़ देना

इख़्तिबात

दीवानगी, किसी भ्रम का मन पर हावी होना, दिल वो दिमाग में समाया हुआ उन्माद, ग़लत बात का यक़ीन

इख़्लाल

(लफ़ज़न) ख़ललअंदाज़ी, तबाह वबर्बाद करना, (बलाग़त) नज़म में बर महल लफ़्ज़ छोड़कर दूसरा लफ़्ज़ उस की जगह लाने का ऐब, जैसे: (शेअर) असर फै़जे आम से इस के, काअबा आबाद मैकदा मामूर(हाली) में  मैकदा की जगह बुतकदा मुनासिब है (बहर उल-फ़साहत, ११७२) , इख़तिसार का इस हद तक पहुंच जाना कि नफ़स मज़मून की मुतअद्दिद कड़ियां ग़ायब होजाएं और असल मज़मून ख़बत होजाए

इग़्तिता

छुपा होना, ऊपर की तहों से निचली तहों के छुप जाने की क्रिया

इज़राब

(वाक्यविन्यास) वह वाक्य जिसके बाद पूर्वकथन से विमुख हुआ जाए

इज़्लाक़

फिसलना, फिसलाना।।

इंज़ाज

शाब्दिक: पकाना, फल को पाल आदि द्वारा पकाना, चिकित्सा: शरीर की दूषित धातुओं को दवाओं द्वारा पकाकर इस क़ाबिल करना कि वे शरीर से निकाली जा सकें, दवाओं द्वारा गाढ़ माई को पतला और पतले को गाढ़ा करना

इतबाक़

(पाठन सिद्धांत) ज़बान का फैल कर तालू से चिमट जाना या मिलना, ऐसी विशेषता रखने वाले अक्षर

इंतहा

ख़त्म हुआ, विराम की जगह

इतार

(लफ़ज़न) ख़लका, घेरा, (तिब्ब) हशफ़े के गिर्दागिर्द का उभार , आँख का ख़लका

इंतिक़ादी

आलोचनात्मक, आलोचना से संबंधित

इतिस्सार

(लफ़ज़न) आसानी, सहूलत (बदुनियात) एक एहसास इसबानीए के तहेज से दूसरे इसबानीए के तहेज को क़ुव्वत पहुंचाने का अमल

इंतिसाम

शाब्दिक: प्रातः काल की हवा का चलना, अर्थात: सुहानी हवा के सुखद होने की भावना

इदराकिया

(शाब्दिक) इदराक (बोध) से संबद्ध, (पारिभाषित) पत्र के वह लेख जो पत्र पावक के विषय से अवगत होने और उस पर सूचना प्राप्त करने की अभिव्यक्ति में लिखा जाए, जैसे: सूचना प्राप्त हुई थी या स्थिति का पता चला था आदि, प्राप्ति सूचना, अभिस्वीकृति, पावती

इदला'

(शाब्दिक) ज़बान का बाहर निकल पड़ना, (चिकित्सा) एक बीमारी जिसमें ज़बान फूल कर इतनी बड़ी हो जाती है कि मुँह में नहीं समाती

इन्क़िसाफ़

शाब्दिक: परस्पर जुदा होना, अर्थात: एक घटक को दूसरे से अलग करना, भुरभुरा पन

इन्तिलाक़

शाब्दिक: चेहरा खुलना, अर्थात: उदय, निकलना

इन्नमा

(लफ़ज़न) नहीं है मगर यानी ज़रूर है, (मुरादन) एक आया-ए-अराई का कलमा-ए-अव्वल और पूरी आयत की बजए ख़ुसूसन मनक़बत वग़ैरा के अशआर में मुस्तामल (पूरी आयत : अन्नम्मा अलैकुम अल्लाह-ओ-रसोला वाल्ज़ यन आमिनवा अलज़ीन यकीमोनि अलासलो वेवतून अलज़कू वहम राकावन = नहीं है तुम्हारा मूलउ कोई मगर अल्लाह और इस का रसूल और वो लोग जो ईमान लाए और नमाज़ पढ़ते हैं और हालत रुकवा में ज़कू हैं) ।

इन्नी

(लफ़ज़न)जो तहक़ीक़ या यक़ीन के साथ साबित हो,(मंतिक़) वजूद मालूल के इल्लत पर इस्तिदलाल करना(बुरहान या इस्तिदलाल वग़ैरा के साथ मुस्तामल)

इ'नात

किसी कवि का आत्म-सीमित सीमा निर्धारित करना

इफ़'आल

(लफ़ज़न) करना, (मुरादन) अरबी में सलासी मज़ीद मुसद्दिरों के नौ ओज़ान या बाबों में से एक वज़न या बाब (जिस के बहुत से मुसद्दिर उर्दू में मुस्तामल हैं, जैसे : इक़बाल, इनकार, इक़रार, इकराम वग़ैरा. इस वज़न के मुसद्दिरों की आम ख़ासीयत 'तादिया' है)

इफ़्क

किसी की पवित्रा और पाकदामनी पर तोहमत लगाना

इफ़्तिराज़

(मंतिक़) ' मंतक़ी अमल जिस के के ज़रीये क़ज़ी-ए-जज़ईआ को कुल्लिया की सूरत में लाया जा सकता है' मसलन कहा जाये कि ' बाअज़ आदमी खाना पका सकते हैं ' फिर उस 'बाअज़' का नाम हम बावर्ची रख लें तो इस तरह कहा जाएगा कि कल बावर्ची खाना पका सकते हैं

इफ़्तिराश

(शाब्दिक रूप से) हाथ फैलाना, बाज़ू फैलाना

इफ़राक़

जुदाई, अलग होना, अलाहिदगी, तलाक़ या खुला

इफ़राद

फ़िक़्ह: हरम से बाहर आकर उम्रे का एहराम बांधना और इसके अनिवार्य कार्य पूरे-पूरे करना

इब्दाल

बदलना, एक को हटा कर दूसरे को इस की जगह रखने की प्रक्रिया, एक चीज़ को दूसरी चीज़ से बदलना, तबदीली, किसी शब्द के एक अक्षर को दूसरे के साथ बदलना

इब्री

(क़दीम) झल्ला बोर, झिलमिल करता, ज़रक़-बरक़ (लिबास)

इम्तिसास

चुसाव, चूसना, खिंचाव, चूषण

इम्दाद-ए-बाहमी

शाब्दिक: मिल-जुलकर काम करना, एक दूसरे की मदद करना, सहकारिता, अर्थात: शेयर पूंजी के साथ एक एसोसिएशन बनाकर व्यापार करने का एक तरीका जो विशेष नियमों के तहत सरकार की देखरेख में किया जाता है

इमाम-ए-ज़माँ

शाब्दिक: अपने ज़माने का इमाम, अर्थात: इमाम आख़िर-ऊज़-ज़मा (प्रायः धार्मिक साहित्य में उपयोगित

इमामैन

(शाब्दिक) दो इमाम, (अर्थात) इमाम हसन और इमाम हुसैन

इयास

(शाब्दिक) ना उम्मीदी, निराश होना, ना उम्मीद होना

इर्तिकाज़

(शाब्दिक) दौड़ना, बच्चे का माँ के पेट में गति करना, पेट में डोलना

इलमाम

शाब्दिक: यात्रा से आकर उतरना, दर्शन करके आना, फ़िक़्ह: हज की रस्में पूरी करने के बाद घर पहुंचना

इस्कान

शाब्दिक: शांति, सुकून, प्रतीकात्मक: गतिशील को शिथिल करना,

इसतख़्र

(लफ़ज़न) तालाब , क़िला , (मुरादन), क़दीम ईरान का एक शहर जो शीराज़ से शुमाल की जानिब वाक़्य और सलातीन क्यानी का पाया तिगत था . (सिकंदर यूनानी ने उसे जला कर तबाह-ओ-बर्बाद किया . अवाइल इस्लाम तक कुछ निशानात बाक़ी थे मगर अब बिल्कुल मिट गए और ज़राअत गाह की शक्ल इख़तियार करली . फ़िलवक़्त ' मरोशत ' के नाम से मशहूर है, इस से कुछ फ़ासले पर क्यानी सलातीन के वीरान शूदा महलात हैं जिन में तसाईर और ख़त मेख़ी के कुछ कुतबे पाए जाते हैं

इस्तादगी

(शाब्दिक) खड़े होने की स्थिति, (अर्थात) खड़ा होना, स्थिरता

इस्तिक़ाला

(शाब्दिक) वादे से फिरना, (क़ानून) किसी से वचन को छोड़ देने का निवेदन करना, अनुबंध को ख़त्म करना

इस्तितबा'

पीछे चलने की इच्छा, पीछे चलना, प्रतीकात्मक: किसी की प्रशंसा इस तौर पर करना कि उससे दूसरी प्रशंसा जन्म ले

इस्तिद्राज

शाब्दिक: एक के बाद एक होने की अवस्था और क्रिया, अर्थात: क्रमिक विकास, विकास

इस्तिदाद

शाब्दिक: स्थिरता, अर्थात: स्थायी आदत

इस्तिफ़राज़

(लफ़ज़न) शरीक को अलग करना, बला शिरकत ग़ैरे कोई काम करना, (तिब्ब) दवा के ज़रीये जिस्म से फुज़लात को ख़ारिज करना

इस्तिब्दा

(मजाज़न) ज़ुलम, ताद्दी

इस्तिबाह

शाब्दिक: अवैध चीज़ को अपने या किसी के लिए वैध ठहराने की क्रिया, प्रतीकात्मक: ग़सब, लूट मार

इस्तिमरा

(लफ़ज़न) दूध दूहना या निकालना, (तिब्ब) ग़िज़ा का हज़म होना, ग़िज़ा का हज़म हो कर जिगर और तमाम आज़ा की तरफ़ जाना

इस्तिलाम

तसव्वुफ़: साधक के हृदय में मोह उत्पन्न होना और उत्साह और आश्चर्य के करीब पहुँच जाए

इस्तिस्लाह

शाब्दिक: शुद्धता, सही चाहना, अर्थात: सलाह लेना, मश्वरा करना, परामर्श लेना, सलाह पूछना

इस्तिहज़ा

(लफ़ज़न) किसी शख़्स की नालैन तलब करना, जूतीयों में जा पड़ना, सफ़ नालको पसंद करना , (तसव्वुफ़) क़रीब बारी ताला

इस्तिहबाब

शाब्दिक: पसंदीदा या प्रिय होना, फ़िक़्ह: किसी अमर का अच्छा होना अर्थात शरीयत की अनुसार पुण्य या मस्नून होना

इस्तिहसाफ़

(लफ़ज़न) ख़ुशक ख़ारिश होना, (तिब्ब) वो बबूस्त या ख़ुशकी जो मुसामात के बंद होजाने से पैदा होती है

इस्बाग़

पूरा करना, पूर्ति करना, समाप्त करना, खत्म करना

इसाबत-ए-हक़

(लफ़ज़न) सही नतीजे पर पहुंचना, (दीनयात) इस अमर तक ज़हन की रसाई जो शरीयत के रो से हक़ हो (ख़ित्तए इजतिहादी के बिलमुक़ाबिल), मसले में इस नतीजे तक पहुंचना जो अहकाम अलहाई के मुताबिक़ हो, जैसे : फुक़हा में ये मुस्लिम है कि असाबत-ए-हक़ पर फ़कीह को दोहरा अज्र मिलता है

इंसिलाख़

शाब्दिक: खाल उतरना, अर्थात: जुदाई, वियोग

इहकाम

(शाब्दिक) मज़बूत करना, (निर्माण) वह स्तंभ आदि जो भवन के किसी भाग को स्थिर और मज़बूत करने के लिए बनाया जाए

इहतिवा

सभी घटकों या व्यक्तियों को घेरना, इकट्ठा करना, अर्थात: सभी के लिए समान रूप से कुछ लागू करने या जारी करने की प्रक्रिया

इहमिरार

(शाब्दिक) लाल हो जाना, (चिकित्सा) चमड़े पर लाल लाल धब्बे या दाग़ पड़ना

'ईद

मुसलमानों का प्रसिद्ध त्योहार; ख़ुशी का दिन; रमज़ान मास के रोज़े समाप्त होने पर चाँद दिखाई देने के दूसरे दिन मुसलमानों द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार।

ईदा'

(शाब्दिक) अमानत देना या रखना, (अनुपम ज्ञान) प्रशंसित व्यक्ति को ऐसे शब्दों से याद करना कि उन शब्दों से उनका नाम निकल आए, जैसे यूसुफ़ ख़ान की तारीफ़ में कहें कि रात जो मैंने तेरे हसीं चेहरे से फ़ाल खोली सूरत यूसुफ़ फ़ाल में निकली

उँगलाना

(लफ़ज़न) उंगली करना, (मुरादन) चीन से बैठने ना देना, टहोके देना, परेशान करना, सताना

उठना

(मकान या ज़मीन वग़ैरा का) कराए बटाई या लगान पर दिया जाना

उड़ता हुआ

(लफ़ज़न) उड़ना (रुक) से हालिया ना तमाम, (मुरादन) : १. तराज़ू के दूसरे प्ले की चीज़ या बाट के वज़न से कम, तूल में कम

उत्तर्हरी

रुक : उतर (तहती अलफ़ाज़

उतरी खली बल्दियों जोग

(लफ़ज़न) ख़राब खुली घोसी के काम आई है, गाय भैंस की ग़िज़ा होती है, (मुरादन) नाक़िस, ख़राब और इस्तिमाल शूदा चीज़ को कोई आदमी नहीं पूछता बेक़दर हो जाती है

उदू

(शाब्दिक) उदय, (आशय) सुर्योदय

उधेड़बुन

उधेड़ने और बुनने की क्रिया

उपट

(ज़राअत) पानी ख़ुशक होने के बाद सतह ज़मीन की तड़ खिन्न

उपांग

किसी अंग का भाग, अवयव

उफ़ुक़-ए-मुबीं

चमकीला और रोशन क्षितिज

उमना

अदालते दीवानी हैं मुदियों डिग्री की जायदाद क़ुरक़ करने और जांचने वाले ओहदा दार, अमीन के ओहदे पर मामूर अस्हाब

उम्म-उल-क़ुरा

(शाब्दिक) तमाम शहरों की माँ, (अर्थात) मक्का मुअज़्ज़मा

उम्म-उल-बिलाद

(शाब्दिक) सबसे पुराना शहर, क़दीम तरीन शहर, (अर्थात) मक्का का उपाधि

उम्म-उल-वलद

(लफ़ज़न) बेटे की माँ, (फ़िक़्ह) वो कनीज़ जिस के बतन से इस के आक़ा का बच्चा पैदा हो

उम्मुल-ख़बाइस

सारी बुराइयों की माँ, बुराईयों की जड़ अर्थात् शराब

उम्महात-ए-सिफ़्ली

पंचभूत, अनासिर, पृथ्वी के तल

उमूर-ए-'आम्मा

जनसाधारण के हित सम्बन्धी कार्य।।

उर्ज़िय्या

(शाब्दिक) चावल से संबंधित, (चिकित्सा) पके हुए दूध चावल

उलझाव

(पेच दर पेच) फंसावा, पेचीदगी

उल्टे बाँस बरेली

(लफ़ज़न) शहर बरेली (यूपी, भारत) के पैदा शूदा बांस जो वहां से लाए गए थे फिर वहीं को वापिस चले, (मुरादन) बरअक्स मुआमला, हमाक़त का काम, नुक़्सान का काम

उल्टी कबीर की

(लफ़ज़न)कबीर की उलटवांसी (रुक), (मुरादन) मजज़ूबों की बड़

उलटी-सैफ़ी

(लफ़ज़न) दुश्मन को नुक़्सान पहुंचाने के अमल यानी इसम-ए-जलाली का वो असर जो दुश्मन की बजाय आमिल पर पड़ जाये, (मुरादन) दूसरे को ज़रर पहुंचाने की तदबीर में ख़ुद अपना नुक़्सान, दुश्मन को जिस हालत में मुबतला करना चाहें इस में ख़ुद मुबतला हो जाना

ऊड़ा-बाड़ी

(लफ़ज़न) पैदावार की कमी या क़हत, (मुरादन) क़हत, कमी

ए'तिमादुद्दौला

(शाब्दिक) जिस पर हुकूमत को विश्वास और भरोसा हो

एनिवर्सरी

(शाब्दिक) वह दिन जो साल के साल आए, (मुराद) बरसी, प्रतिवार्षिक तिथि, वार्षिक उत्सव, जन्मदिन, सालगिरा आदि

एहदास

अविष्कार, ईजाद,

ऐठक-बैठक

(लफ़्ज़ा) उठने बैठने का अमल, (मुरादा) हाज़िरात, रूहों को बुलाने का अमल

'ऐनुल्लाह

(शाब्दिक) ईश्वर की आँख; (सूफ़ीवाद) अर्थात : पूर्ण मनुष्य

ऐसाई

ऐसा ही (बोल चाल का शब्द)

औ'इया

(लफ़ज़न) ज़रूफ़, (मुरादन) आज़ा के वो अंदरूनी ख़ौल जिन में कोई चीज़ आकर ठहरी रहे (जैसे मादा या ख़ून वग़ैरा की रगें, रगें, नालीयां

औघड़

अनगढ़ और भद्दा, अंड-बंड, उलटा पलटा, अटपट, बेतुका मुआमला

औंधे मुँह गिरना

(अर्थात्) अपमानित होना, अपनी ग़लती पर शर्मिंदा होना

औरस-चौरस

(लफ़ज़न) चारों तरफ़ दे बराबर, हमवार, साफ़ अलाना, आस पास

कुई

= कुमुदिनी

कू-ए-मुग़ाँ

(शाब्दिक) मजूसियों (पारसीयों) का मुहल्ला

कैकाऊस

ईरान का एक सम्राट्, काऊस

कैचर

(शाब्दिक) पकड़ने वाला, (क्रिकेट) कैच लेने वाला खिलाड़ी

कंथा

= कंत

कुन-म-कुन

शाब्दिक: कर या न कर, अर्थात: हुक्म चलाने का पूर्ण अधिकार

कफ़चा-नुमा

(शाब्दिक) चमचा जैसा (वनस्पति) बिना डंठल के वह पत्ता जो ऊपरी भाग पर चौड़ा और गोल हो और आधार पर क्रमशः तंग होता जाए, जैसे: पोई का साग

कब्स

(सूर्य के हिसाब से एक बरस में एक दिन का) इज़ाफ़ा, बढ़ोत्तरी

कुबीदा

(लफ़ज़न) भुने हुए अनाज का आटा , (कनाएन) लड्डू, गोला

करताल

लकड़ी, काँसे आदि का बना हुआ ताल देने का एक प्रसिद्ध बाजा जिसका एक-एक जोड़ा हाथ में लेकर बजाते हैं, झाँझ, मजीरा, झींका,वाद्य

क़रीर

शाब्दिक: ठंडी आँख, प्रतीकात्मक: ठंडक (आँखों की)

कूल्हा

रुक : कूओला (मातहती अलफ़ाज़)

क़स्स

(लफ़ज़न) सर-ए-सीना, वस्त-ए-सीना , (इलम तशरीह) सीने की हड्डी

कानी-आँख

(शाब्दिक) वह आँख जिससे दिखाई न देता हो, अर्थात् तिरछी या टेढ़ी आँख

का'बा

चौकोर, वर्गाकार, मक्के में स्थित मुसलमानों का पवित्रतम धर्मस्थल जहाँ मुसलमान लोग हज करने जाते हैं

कार-कुशा

काम खोलने वाला, कारसाज़, काम बनाने वाला, गुथी सुलझाने वाला, बिगड़े काम सुधारने वाला

काले को खिलाना

(लफ़ज़न) काले साँप से खेलना , ख़तरनाक काम करना, महबूब की काली ज़ुल्फ़ के साथ खेलना

क़िज़िलबाश

(लफ़ज़न) सुर्ख़ सर , इस्माईल सफवी शाह-ए-ईरान ने अपने लश्करीयों के लिए बारह गोशे की सुर्ख़ टोपी मुक़र्रर की थी इस लिए इन लश्करीयों को क़ज़लबाश कहा जाने लगा, बाअज़ लोगों का ख़्याल ये है कि क़ज़लबाश इन क़ैदीयों की औलाद हैं जिन्हें तैमूर ने शाह इस्माईल के वालिद के कहने से आज़ाद कर दिया था ये लोग सुर्ख़ टोपियां पहनते थे

क़ियान

(शाब्दिक) बंदे, ग़ुलाम, (लाक्षणिक) गाने-बजाने वाली औरतें, तवाइफ़ें, वैश्याएँ

किरातना

(लफ़ज़न) झाड़ना, रगड़ना , (ईस्तलाहन) ढले हुए बर्तन के खुरदुरे पिन को खराद पर चढ़ाने से क़बल सोहन से रगड़ कर कम करना

किरानी

ईसाई, मसीही, वो देसी जो ईसाई हो गया हो, जिसके माता-पिता में से कोई एक भारतीय और दूसरा यूरोपियन हो

कीसक

(लफ़ज़न) छोटी थैली, ग़शाई ज़र्फ़ नुमा जो हैवानी और नबाताती अजसाम में पाया जाता है

कोर-बातिन

(लाक्षणिक) (साधू संत के सामने) कपटी, अत्याचारी

कोहनी

बाँह के बीच का वह जोड़ जहाँ से हाथ और कलाई मुड़कर ऊपर उठती है।

कौथ

क्या संबंध। क्या वास्ता।

कौन सा

किसी संग्रह में से किसी एक के संबंधित पूछ-ताछ या विशेष नियुक्ति के लिए पूछ-ताछ

खूटा

पत्थर, लकड़ी, लोहे आदि का वह टुकड़ा जो जमीन में खड़ा गाड़ा गया हो और जिसमें गाय, भैंस अथवा खेमों, नावों आदि की रस्सी बाँधी जाती हो। मुहा०-खूटा गाड़ना = (क) केंद्र निश्चित या निर्धारित करना। (ख) सीमा या हद बाँधना। तुम

खंडवी

एक प्रकार का बेसन का पकवान जिसमें बेसन के खुर्मे बना कर डाला जाता है

खंडिक

रुक : खंडित (मातहती अलफ़ाज़)

ख़ुश-दामन

(शाब्दिक) पवित्र दामन, अच्छा दामन

ख़ुश्बू देना

(लफ़ज़न) महिकाना, मुअत्तर करना , (मजाज़न) मुतोज्जा करना, अपनी तरफ़ खींचुना

ख़ार-अंदाज़

सेहा, सेही, रुक : ख़ारपुश्त (लफ़ज़न, कांटे झाड़ने वाला)

गंज-ए-शकर

शक्कर का ढेर, अत्यधिक मधुर, बहुत स्वादिष्ट और मीठा, हज़रत बाबा फ़रीदुद्दीन की उपाधि

गुज़ारा

खर्च, आजीविका, निर्वाह

गट-जोड़

रुक : गठजोड़ (मातहती अलफ़ाज़) जो ज़्यादा मुस्तामल है

गैंडा

खेत की ज़मीन समतल करने का लकड़ी का भारी बेलन

गंदुम-नुमा-जौ-फ़रोश

जो बाह्य हाव-भाव में अच्छा हो लेकिन उसका आंतरिक मन गंदा हो

गुदाज़िंदा

(लाक्षणिक) एक पदार्थ या धातु जिस से किसी दूसरी धातु को गलाया जाता है, पिघलाने वाला

गुर्ज़-मार

(गदागरी) (लफ़ज़न) ग़रज़ मारने वाला, ग़रज़ से ज़रब लगाने वाला, (ईस्तलाहन) फ़क़ीरों का एक गिरोह, इन फ़क़ीरों के पास ग़रज़ होता है और जब कोई उन को भीक नहीं देता तो वो ग़रज़ से अपने आप को ज़ख़मी करलेते हैं

गर्द-ए-यतीमी

शाब्दिक: अनाथ की गर्द, अर्थात, तंगी, बेकसी, यकताई, प्रतीकात्मक: मोती की चमक, आबदारी, मोती का साफ़ और बे-ऐब होना

गै़र-फ़सीह

जिसे साहित्यिक जन असाधु समझे (शब्द आदि), साहित्य में अप्रचलित या अप्रयुक्त शब्द, जिस में फ़साहत न हो

ग़ैर-महसूर

(मंतिक़) मुहमल, बेमानी, (लफ़ज़न) हिसार से बाहर

ग़रीबा

ग़ैर तिब्बी (हरारत वग़ैरा)

गुल-अफ़्शाँ

(लाक्षणिक) सुंदरता से बातें करने वाला, अच्छी बातें करने वाला, मधुर वाणी, वाक्पटु, सुवक्ता

गुल-अफ़्शानी

(शाब्दिक) फूल बरसाना, फूल बिखेरना

गुल-ए-उम्मीद

उम्मीद का फूल, मक़सूद या महबूब जिसकी आरज़ू की जाए, गुल-ए-आरज़ू

गुल-ए-तर

ताज़ा फूल, खूबसूत चेहरे वाला माशूक़

गुलज़ार

फूल की एक क़िस्म

गुलू-तराश

(शाब्दिक) गला काटने वाला, बर्बाद करने वाला; (अर्थशास्त्र) व्यवसायिक प्रतियोगिता जिसके आधार पर दुश्मन को नुकसान पहुँचान और बर्बाद करन होता है यहाँ तक कि स्वयं का नुकसान भी सहन कर लिया जाता है ताकि दुश्मन मैदान छोड़ कर भाग जाए और हो चुके नुकसान की भरपाई भी ह

गुल-बाँग

चहचा, चहचहाना, चहकार, पक्षियों का फूल को देख कर आनंदित हो कर मधुरस्वर में चहचहाना, वह शोर जो किसी के व्याह-शादी आदि के अवसर पर होता है, हर्षध्वनि, योगियों लगाया जाने वाला नारा, फूल जैसी कोमल और मधुर आवाज़, दिल को मग्न्मुग्ध करने वाली आवाज़. शुभ समाचार, खुशखबरी, एक के बाद एक एक पीने की आवाज़, सार्वजनिक निमंत्रण, अज़ान की आवाज़, जंग की बिगुल

गूह का कीड़ा

(शाब्दिक) वह कीड़ा जो गूह में पैदा होता है

गायत्री

उक्त छंद में रचित एक वैदिक मंत्र, एक प्रकार का वैदिक छंद, एक छंद का नाम जिस के हर एक पद (लफ़्ज़) में छे छे अक्षर होते हैं

गाव-पैकर

बैल-जैसे डील-डौलवाला, वृषकाय ।।

गिरा-पड़ा

(सांकेतिक) नीच, घटिया, नाकारा, बेकार

गोल्डन-नाइट

(शाब्दिक) सुनहरी रात (पारिभाषिक) शादी की पहली रात, विवाह की रात

गोश-ब-गोश

(लफ़ज़न) एक कान से दूसरे कान तक यानी पूरी तरह अच्छी तरह कान दे कर पूरी तवज्जा से

गौ

गाय। गया।

गौचर

(ज्योतिष) किसी व्यक्ति के नाम के आधार पर की जाने वाली ग्रहों की चाल की गणना

घन बजाना

(शाब्दिक) हथौड़े से पीटना, हथौड़ा चलाना, ताना मारना, चोट करना

घूमा

(लफ़ज़न) घास का पोला नीज़ बच्चों का एक खेल जो घास वाले मैदान में बरसात के मौसम में खेला जाता है, खेल इस तरह होता है कि पहले सब लड़के एक मैदान में अखटे हो कर किसी एक लड़के को चोर बना लेते हैं बाक़ी सब लड़के पंवार का एक एक पोला बना लेते हैं, इन पूलों को घूमा कहते हैं,खिलाड़ी मौक़ा पा कर अपने अपने घूमे खूंटी के पास से उठा ले जाने की कोशिश करते हैं, अगर घूमे वाला किसी खिलाड़ी को अपनी बारी में मार दे या छू ले तो नए छूए हुए खिलाड़ी को रस्सी पकड़ कर घूमा की हिफ़ाज़त करनी पड़ती है और वो चोर बिन जाता है, लेकिन अगर सब खिलाड़ियों ने होशयारी से सब घूमा खूंटी के पास से उठा लिए और रखवाला किसी को ना छू सका तो इस को पदना पड़ता है और भाग कर थान की तरफ़ जाना पड़ता है, ये थान घूमा की खूंटी से ४० हाथ की दूरी पर कोई निशान बना कर या पेड़ वग़ैरा के सहारे मान लेते हैं, तब घूमा उठ जाने पर रखवाला रस्सी छोड़कर थान की तरफ़ भागता है बाक़ी लड़के अपना अपना घूमा फेंक कर रास्ते भर उसे मारते हैं अगर वो उस वक़्त किसी का घूमा उठा कर चूम ले तो इस घूमा वाले लड़के पर हार पड़ जाती है

घसीटा

वो गाड़ी जिस से घोड़े को बग्घी खींचने की मश्क़ कराते हैं

घोटू

मुलाइम, ख़ुशा मुद्दा ना (अलफ़ाज़)

घोड़-दौड़

'घुड़-दौड़'

चार-चोबी

(शाब्दिक) चार लकड़ियों वाला (संकेतात्मक) चार खम्बों वाला, चार पायों वाला, चौकोर

चार-यार

(इस्लाम) पैग़म्बर मोहम्मद साहब के चार निकटतम दोस्त जो पैग़म्बर मोहम्मद के बाद उत्तराधिकारी (ख़लीफ़ा) बने अर्थात अबुबकर, उमर, उसमान और अली

चीं-झप

सब कुछ, सारे का सारा; फ़ौरन, तुरंत (मदारियों, जादुगरों के शब्द एवं बोल), कब झाईं-झप

जू-ए-ख़ून

ख़ून की नहर

जू-ए-शीर

वो नहर जो फ़र्हाद ने शीरीं की ख़ाहिश पर पहाड़ काट कर बनाई थी, कठिन काम करना, कठिन काम में मर जाना

जगन-नाथ

(लफ़्ज़ा) दुनिया का आक़ा, (हिंदू) एक मशहूर बुत का नाम जो पूरी के एक मंदिर में है

जज़्म

काटना, दृढ़, पक्का, मज़बूत, अटल, मज़बूत, पुख़्ता, एतिमाद, यक़ीन, अक्षर को मौन करना तथा वो चिह्न जो मौन अक्षर पर लिखे जाते हैं

जंजाल की खाल

(शाब्दिक) खाल जो जिस्म से अलग नहीं होती

जड़ काटना

रुक : जड़ काट कर फेंक देना

जदी

उत्तरीय ध्रुवतारा, वह ध्रुवतारा जो उत्तरीय ध्रुव के पास है

जनरेटर

(शाब्दिक) पैदा करने वाला, (अर्थात् ) बिजली पैदा करने वाली मशीन, विद्युत उत्पादन करने वाला यंत्र

जनाह-ए-वतन

(लफ़ज़न) वतब का बाज़ू, (मजाज़न) मुलक का मुहाफ़िज़

जनीन

पेट के भीतर का बच्चा, गर्भ का बच्चा, पेट का बच्चा, गर्भस्थ, भ्रूण

जफ़्फ़-उल-क़लम

शाब्दिक: क़लम सूख गया, मशहूर हदीस "जफ्फ़-उल-कलम बीमा होव कइन" का एक भाग जिसका अर्थ हैं कि भाग्य का कलम सभी चीजें लिख चुका अब बदलाव संभव नहीं

जब्ज़

(लफ़ज़न) खेन अपनी तरफ़ खेन, (साईंस) उमूमन किसी ठोस शैय का किसी गैस या माए वग़ैरा के सालिमों (Adsorption) को अपनी सतह पर जमा रखना

जबरूत

महत्ता, महत्ता, वैभव, प्रतिष्ठा, श्रेष्ठता, बुजुर्गी

जम

मौत मलकुलमौत

जमम

(लफ़ज़न) मर्द का लड़ाई में बे नेज़ा होना

जर्रा

किसी वस्तु का बहुत छोटा टुकड़ा। अणु। कण।

जरीम

जड़ से काटा हुआ, उन्मूलित, वड़े डीलडौल का।।

जल्ब

लेना, ग्रहण करना, हासिल करना, उपार्जन, खींचना, एक जगह से दूसरी जगह रखना

जवाहिर-पारा

मणि का एक टुकड़ा, जवाहरा का एक टुकड़ा, (लाक्षणिक रूप से) मूल्यवान, महत्वपूर्ण और सुंदर चीज, किसी सुंदर और मूल्यवान लेखन का एक टुकड़ा

जस्सासा

(शाब्दिक) बड़ी खोज करने वाला, एक काल्पनिक या मनघड़ंत जानवर, दज्जाल (मुसलमान की आस्थानुसार प्रलय के निकट एक कूरूप लेकिन शैतानी शक्तियों वाला व्यक्ति) के गधे का नाम

जहन्नम का कुंदा होना

(लफ़ज़न) दोज़ख़ का इंधन बनना, रुक : जहन्नुम रसीद होना

जाइगीर

(लफ़ज़न) जगह या जड़ पकड़ने वाली, (रुक) जागीर, जाये गीर

जाँ-काह

प्राणों को घुलाने वाला, अत्यंत कष्ट देनेवाला, जान घटाने या कमज़ोर करने वाला, अत्यधिक दुखदाई, हृदयद्रावी, ह्रदय विदारक

जाज़िब-ए-हरारत

(लफ़ज़न) गर्मी जज़ब करने वाला , वो ख़ास किस्म के पुर्जे़ जो गर्मी जज़ब करते हैं

जान न बचना

मर जाना, मौत आजाना

जामा उतारना

(शाब्दिक) लिबास तर्क करना, कपड़े छोड़ना, शैली या अंदाज़ बदलना, पद्धति बदलना (पुराना के साथ)

जामा तंग होना

(शाब्दिक) वस्त्र का तंग होना, अत्यधिक व्याकुल होना, क्रूरता की वह स्थिति जब वस्त्र भी शरीर पर अच्छा न लगे

जिमा'

(शाब्दिक) आपस में मिलना, पैवस्त होना

जिल्फ़

ख़ाली पेट, ख़ाली मटका, हैवान जिस पर खाल न हो, जिस का पेट फटा हुआ हो, जो अंदर से ख़ाली हो

जिंसियत-रदीफ़

(कनाएता) साथी, रफ़ीक़, शरीक कार

ज़िहार

(शाब्दिक) पीठ, पुश्त, एक जैसी पीठ होना, एक जैसा होना

जो निरा भौंरा

ख़ज़ाना, माल, पूंजी

जोड़ा उठाना

(शाब्दिक) जूते उठाना, छोटी से छोटी सेवा करना, अत्यधिक सम्मान या चापलूसी करना

टाल

बैलगाड़ी के पहीए का किनारा

टोपी वाला

(शाब्दिक) वह आदमी जो टोपी पहने हो

डंका

रुक : डंका (मातहती अलफ़ाज़

ढड

ओघट (यानी ऩ्वित के वक़्त बह आवाज़ बुलंद बोले जाने वाले अलफ़ाज़) का बीसवां लफ़्ज़

त'अक़्क़ुद

बँधा होना, अलग रखना, किसी अंग में गांठ या गिरह पड़ जाना, जम जाना

त'अम्मुल

शाब्दिक: कार्यान्वित होना, काम में आना, प्रतीकात्मक: प्रयत्न, संघर्ष

त'अव्वुज़

(लाक्षणीक) वो काग़ज़ जिस में ख़ाना-पुरी इश्वरीय नामों की हो या कोई मंत्र लिखा हो जिसको उद्देश्श्य प्राप्ति के लिए कभी नदी में बहाते कभी चलाते कभी कुँए में डालते कभी ज़मीन में दफ़न करते हैं

त'आक्कुस

(लफ़ज़न) पलट जाना, (नजीनेरी) मुख़ालिफ़ किस्मों के तकरारी बोझों का अमल

त'आला

श्रेष्ठ, महान

तूई

कपड़े पर बनी हुई बैल, फ़ीता, कौर, गोट जो कपड़े के लिहाज़ से मुख़्तलिफ़ किस्म की बनाई जाती है और दोपट्टे वग़ैरा के किनारों पर लगाए जाती है

तक़लीब

(हयानियात) (कीड़ों वग़ैरा का) रूप बदलना

तकसीफ़

माद्दे की शमूलीयत की वजह से भारी पुन या दबाओ

तख़्त-ए-गुल

फूलों का बिस्तर

तख़्ता-ए-ज़ा'फ़रान

(शाब्दिक) केसर का खेत, (लाक्षणिक) चेहरे का पीलापन; वह चीज़ जिसको देखकर अनायास हँसी आ जाए

तख़्ता-ए-तर्बी'

(लफ़ज़न) चौकोर तख़्ता, (मजाज़न) चहार सिम्त, हदूद अर्बा

तख़्ता-ए-सीमाब

(लफ़तन) कांपता या हिलना हुआ तख़्ता, (मजाज़न) लरज़िश ज़मीन, ज़लज़ले की कैफ़ीयत

तख़्लीक़-कार

लेखक, चित्र बनानेवाला, रचयिता, मानचित्रकार, प्रणेता, आविष्कार करनेवाला

तेग़ सहना

(लफ़ज़न) तलवार खाना, तलवार का वार बर्दाश्त करना, (मजाज़न) महबूब के नख़रे बर्दाश्त करना

तेग़ सान पर रखना

(शाब्दिक) तलवार की धार तेज़ करना, (लाक्षणिक) मल्ला की तैयारी करना

तंग-तोड़

(लफ़ज़न) तन तोड़ने वाला, (सालो तिरी) घोड़े-ए-के पेट की एक भवन का नाम जो मनहूस ख़्याल की जाती है

तगाब

(लफ़ज़न) वो नशीबी ज़मीन जो सरसब्ज़-ओ-शादाब हो, नीज़ वो जगह जहां बारिश का पानी जमा हो, सतह ज़मीन जहां से पानी दरिया में दाख़िल हो

तेज़-अंगार

(लाक्षणिक) जलता हुआ अंगारा, आँच, आग

तेज़-दंदाँ

शाब्दिक: जिसके दाँत तेज़ हों, फाड़ खाने वाली, प्रतीकात्मक: लोभी, लालची, हरीस

तजल्ली-गाह

(लफ़ज़न) वो जगह जहां शान-ओ-शौकत या रोशनी ज़्यादा हो, जलवागा, (मजाज़न) वो मुक़ाम जहां मूसा आ को ख़ुदा का जलवा नज़र आया

तजल्ली-ज़ार

वह स्थान जहाँ प्रकाश ही प्रकाश हो, जहाँ सौन्दर्य ही सौन्दर्य हो

तज्लिया

रूह को पाक वसाफ़ करना इन कद्दू रात से जो बसबब मुजाविरत क़ालिब अंसरी की रूह आरिज़ होते हैं

तज़ाद-उल-'अमल

(शाब्दिक) प्रभाव में एक दूसरे के विपरीत होना; (चिकित्सा) एक दवा के असर को किसी दवा के असर से कमज़ोर कर देना या रोक देना

तज़ारीस

(लफ़ज़न) दाढ़ें, (मजाज़न) टीले, पहाड़, ग़ार , वाहिद तज़रेस

तेज़ी-गुफ़्तार

(लफ़ज़न) ज़हानत की गुफ़्तगु, (मजाज़न) आला ख़्यालात का मुज़ाहरा

तत'ईम

(तिब्ब) किसी चौड़े ज़ख़म पर जबकि इन आचुके हूँ और सिर्फ़ जलद आनी बाक़ी हो जल्दी पैवंद लगाना

तद्ख़ीन

चिकित्सा: तदख़ीन (धूमन) वाष्प या धुंआ बन कर उड़ जाने वाली औषधि स्थानीय या सामान्य स्नान, गंधक और पारा इस अभिप्राय के लिए विशेष तौर पर उपयोगित हैं

तुनुक-आबी

शाब्दिक: उथलापन, पानी का कम होना, प्रतीकात्मक: साहसहीन

तनज़्ज़ुल

नीचे उतरना, नीचे आना, घटाओ, कमी, गिराव, अवनति, पतन, पदोन्नति, पद ह्रास, तनख्वाह में कमी होना, ह्रास, कमी, अपदस्थता

तन्तर

सान की एक क़िस्म जो सबज़ माइल बसिया ही होता है पांच हाथ का दकी़क़ मिसल क़लम होता है बहुत जल्द चलता है और दुबक कर पांच हाथ से आदमी पर जस्त करता है जिस को काटता है जज़ाम होकर छः महीने के अंदर अंदर मर जाता है

तन्वीम

सम्मोहन , सुझाव या दिशा द्वारा लई गई सोने की स्थिति

तनाज़ुर

(हैयत) अव्वल बुरज-ए-सर्तान या अव्वल बुरज-ए-हमल में दो सितारों का इस तरह जमा होना कि दोनों का फ़ासिला अव्वल सुरतान या अव्वल हमल से बराबर हो

तनावुल-मा-हज़र

जो मौजूद हो वो खा लेना, प्रतीकात्मक: खाना खाना

तुफ़ंगी-सूराख़

(लफ़ज़न) तफ़ंग की गोली से पैदा शूदा सूराख़ , (नबातीयात) पत्तों की एक बीमारी से पैदा शूदा धब्बा या सूराख़ जो बंदूक़ की गोली के मुशाबेह होता है बाअज़ औक़ात पत्तों पर जो धब्बे पड़ जाते हैं इस जगह की मुर्दा बाफ़्त झड़ जाती है और इस तरह वहां पर एक गोल सा सूराख़ बिन जाता है बिलकुल ऐसे जिस तरह बंदूक़ की गोली से किया गया हो इन सूराखों को तफ़ंगी सूराख़ (Shotholes) कहते हैं इस किस्म के सूराख़ गुलाब और चीरी जैसे पौदों में आम तौर पर दिखाई देते हैं

तफ़ज़ील-ए-कुल

(लफ़ज़न) तमाम पर फ़ज़लेत देना, (क़वाइद) सिफ़त का वो दर्जा जिस के ज़रीये एक मौसूफ़ की तमाम पर तर्जीह ज़ाहिर की जाये (फ़ारसी में सिफ़त के बाद ' तरीन ' लगा कर ज़ाहिर करते हैं, जैसे : बुज़ुर्ग तरीन = सब से बर्ज़ग, बद रैन सब से बुरा

तफ़ज़ील-ए-नफ़सी

(लफ़ज़न) ज़ाती सिफ़त , (क़वाइद) सिफ़त का वो दर्जा जिस में मौसूफ़ को किसी और पर तर्जीह और फ़ज़लेत ना दी जाये

तफ़्ज़ील-ए-बा'ज़

शाब्दिक: कुछ को प्राथमिकता देना, व्याकरण: तुलनात्मक डिग्री (विशेषण की), विशेषण का वो दर्जा जिसके द्वारा एक वर्णित की कुछ पर प्राथमिकता प्रकट की जाये

तफ़र्रुस

(लफ़तन) किसी ज़ाहिरी नज़र से किसी चीज़ के बातिन का हाल मालूम करना, (मजाज़न) फ़िरासत, अलामत से मालूम करना, ताड़ लेना

तफ़्वीफ़

(लफ़तन) कपड़े पर रंग बिरंग के ख़ुतूत बनाना

तब्सिरा

किसी किताब या पत्रिका आदि को पढ़कर उसकी ख़ूबी या त्रुटि के बारे में राय देना

तबारक-अल्लाह

(लफ़ज़न) बड़ाई अल्लाह के लिए है, मदह में ताज्जुब के मौक़ा पर ये फ़िक़रा राइज है, सुभान अल्लाह, माशा अल्लाह, क्या कहना

तमज़्ज़ुक़

(लफ़ज़न) फट जाना, पारापारा होजाना, कपड़े का फट जाना, (तिब्ब) किसी उज़ू का फट जाना या शक़ होजाना, तशकक, अंग : Ruptur

तमायुल

(जर्राह) फ़लकचवेशन, (लफ़ज़न) ऊपर नीचे होना, तरफा तनज़्ज़ुल

तमारुज

(लफ़ज़न) गिला को चरने के लिए खुला छोड़ देना, (मुरादन) धूप में चरना या फिरना

तयम्मुम

पवित्र होने का आशय करना, पानी से वज़ू या गुस्ल करने के बजाए मुंह और हाथों का पाक पिट्टी से मासह करना

त्याग

किसी वस्तु के प्रति अपनेपन का भाव छोड़ देना अथवा उस वस्तु के प्रति मोह न रखना, ग्रहण के विपरीत कर्म, उत्सर्ग, वैराग्य, विराग, स्वार्थ की उपेक्षा,समर्पण, उदारतापूर्वक दान-देना, मोह-माया का त्याग

तुरई का सा फूल

(शाब्दिक) तुरई के पीले फूल जैसा, (संकेतात्मक) शुद्ध स्वर्ण, खरा रुपया, बेहतरीन और ख़ूबसूरत सिक्का

तर्क-ए-मुवालात

मिल-जुलकर काम करना छोड़ देना, असहयोग

तर्क़ीत

(लफ़ज़न) हल्के रंग की खुरदरी आतिश फ़िशां चट्टान, (मुरादन) इस चट्टान से निकलने वाला लावा

तर्जी'

(नुजूम) सितारों का अपनी हरकत यानी मग़रिब से मशरिक़ की तरफ़ जाने में रजत करना

तराश-ख़राद

(शाब्दिक) छाँटी (लाक्षणिक) सुधारना और शिक्षा देना

त्रिबेनी

त्रिवेणी

तेल की कान

(लफ़ज़न) तेल का ज़ख़ीरा, (रुक) तेल का कंवां

तल्ख़-ओ-शीरीं

शाब्दिक: कड़वा और मीठा, प्रतीकात्मक: अच्छा-बुरा, सुखद और अप्रिय, बुरा-भला

तल्फ़ीफ़

(शाब्दिक) अच्छी तरह लपेटना, किसी अंग का पैच या आवरण, आमतौर पर मस्तिष्क का उठा हुआ पैच या आवरण

तलव्वुन

(शाब्दिक) रंगीनी, सफ़ेदी के अलावा किसी रंग से रंगीन होना

तलवार की धार

तलवार की तेज़ी, तलवार का तेज़ भाग जिस पर धार होती है, प्रतीकात्मक: ख़तरा, जोखिम

तलवार वाला हाथ

(शाब्दिक) जिस हाथ में तलवार हो, (लाक्षणिक) युद्ध कला का जानकार

तवर्रुक

(फ़िक़्ह) कादा में बायां पांव निकाल कर बाएं जानिब के पहलू पर बैठना

तवातुर

(लफ़ज़न) किसी बात या वाक़िया को बहुत से लोगों का नक़ल करना या कसरत और तसलसुल से नक़ल किया जाना कि बाइस यक़ीन हो

तवारी

छुपना, पोशीदा होना, गुप्ति, गोपन, लोप, पोशीदगी ।।

तविसेली

(लफ़ज़न) मिलाने वाला, जोड़ने वाला

तश्कील-ए-सीरत

(शाब्दिक) सीरत का शक्ल पज़ीर होना, (नफ़्सियात) ज़हन की बढ़त

तश्विया

भूनना, भृष्टि, दवा को पोटली में रखकर गर्म रेत या राख में दबाकर भूनना।।

तशा'उब

(लफ़ज़न) शाख़ दर शाख़ होना

तस्तीर

लकीरें खींचना रेखांकन

तसन्नुन

(लफ़ज़न) संत रसूल की पाबंदी, (मजाज़न) मशरब अहलसन्नत-ओ-अलजमाअत की पैरवी, सुनी होना

तस्मी'

(लफ़ज़न) सुनना, सुनाना, (फ़िक़्ह) नमाज़ में रुकवा से खड़े होते वक़्त सम्अ अललहु लिमन हमिदह कहना

तसल्लुख़

(लफ़्ज़ा) बिके के बच्चे की खाल अनारना , (बीमारी या गर्मी की वजह से) खाल का असर जाना

तस्वीद

स्याही का निशान, (जिस्म को) गोदने के निशान या नुक़ूश जिन का अक़्वाम या क़बाइल में रिवाज है

तस्वीर-आज़री

(शाब्दिक) आज़र की तराशी हुई मुर्ति, (लाक्षणिक) जड़वत, मूर्ति

तसादुफ़

(शाब्दिक) फिर जाना, जानते-बूझते या अचानक मुलाक़ात हो जाना, किसी वस्तु का अचानक मिल जाना

तहक्कुम

हुक्म जताना, जोर दिखाना, ज़बरदस्ती की हुकूमत

तहत-उल-हनक

शाब्दिक: ठोढ़ी के नीचे, प्रतीकात्मक: पगड़ी की बंदिश की एक कला जिसमें उसका एक पेंच ठोड़ी के नीचे से निकालते हैं

तहरीक पैदा करना

(शाब्दिक) मात्राएँ लगाना, (लाक्षणिक) किसी काम के लिए उत्साह जगाना

तहरीमात

(शाब्दिक रूप से) वह सभी चीज़े जिन्हें हराम घोषित किया गया है, (लाक्षणिक रूप से) समाज की परंपराएँ या रीति-रिवाज जिन्हें पसंद नहीं किया जाता है

तहरीर-ए-गुलू

(लफ़ज़न) गर्दन से मुल्हिक़, गले पर पड़ी हुई शिकन, (मजाज़न) वो बात जो याद रखने के काबिल हो

तहविया

(शाब्दिक) हवा देना, (परिभाषिक) ताज़ा हवा देना, घर में ताज़ा हवा की आने जाने की तर्तीब करना

ता-क़यामत

शाब्दिक: क़ियामत तक, प्रतीकात्मक: लम्बे समय तक, दीर्घ काल तक

ताड़ का झाड़

(शाब्दिक) ताड़ का पेड़ (लाक्षणिक) बहुत लंबा क़द, बेमेल क़द

ताँबा दे जाना

हक़ीक़त खुल जाना, (लफ़ज़न) क़लई उतर जाना

ता'रिया

प्लेट या फ़िल्म को धोने की क्रिया, धुलाई

ता'रीज़

(लफ़ज़न) तौसीअ, फैलाओ, वसीअ करना

ता'लीक़

(तिब्ब क़दीम) किसी दवा को गर्दन या किसी दूसरे उज़ू में बांधना या लटकाना

ता'वीज़ की डोरी

(लफ़ज़न) वो तागा जिस में तावीज़ सी कर बांध दिया जाता है, (मजाज़न) ज़िंदगी की आख़िरी सांसें

तिदरा

(लफ़ज़न) तीन दर वाला, दालान की किस्म की इमारत,आम तौर से इस का मफ़हूम मामूल से छोटा दालान होता है इस में बाअज़ बगै़र महिराबी दरों का मामूली लक्कड़ी के खंबों पर बना होता है, सहि दर्रा

तिर्कुना

(लफ़ज़न) तीन कोनों या गोशों वाला, (ईस्तलाहन) पन घड़ी का एक पुर्ज़ा

तीरगी-ए-चश्म

(शाब्दिक) आंँख का अँधेरा, अंधापन

तौक़ान

(लफ़ज़न) आरज़ू मंदी, शदीद ख़ाहिश

तौजीह

कारण बताना, वजह ज़ाहिर करना, किसी की ओर मुंह करना, आकर्षित होना, स्पष्ट करना, साफ़ करना, यह बताना कि ऐसा क्यों है

तौबा

पश्चाताप, पछतावा, ख़ुदा से क्षमा मांगना, पाप न करने की प्रतिज्ञा

तौशीह

(बदी) ऐसे अशआर जिन के हर मिसरे या हर बैत के पहले हुरूफ़ जमा करने से कोई नाम, शेअर या इबारत पैदा हो

थाँग

चोरों या चोरी गई हुई चीज़ों का लगाया जाने वाला पता

दुख़्तर-ए-आफ़ताब

(लाक्षणिक) सूरज की बेटी; (लाक्षणिक) लाल शराब, शराब

दुख़ान-ए-दिल

(शाब्दिक) दिल का धुआँ; (लाक्षणिक) दिल की आह

दुनिया

जगत, संसार, विश्व, पृथ्वी

दुब

खगोल: भालू नक्षत्र

दबरान

चौथा नक्षत्र, रोहिणी ।

दुभाषिया

दो भाषाओं का ज्ञान रखने वाला, दो भाषाएँ जानने और बोलने वाला, एक से दूसरी भाषा में मौखिक भाषांतरण करने वाला, श्रोताओं को एक भाषा की बात दूसरी भाषा में समझाने वाला, अनुवादक, भाषांतरकार, दोभाषी

दूर करना

छुपाना

दर-ओ-बाम

दरवाज़ा और छत, कोना-कोना, मकान, घर, जाये सकूंग, रहने की जगह

दर्बार-ए-हरम

(लफ़ज़न) मुक़द्दस दरबार , मुराद : ख़ाना-ए-काअबा

दराज़-दुम

(शाब्दिक) लम्बी पूँछवाला, लम्बपुच्छ, जिसकी पूँछ लम्बी हो

दराज़-दस्त

(लाक्षणिक) अन्यायी, अत्याचारी, ज़ालिम

दा-उल-असद

(वस्तुतः) बाघ को लगने वाला एक रोग, (चिकित्सा) कुष्ठ, कोढ़

दाब्बत-उल-अर्ज़

वो अजीब अल जानवर जो क़ुरब-ए-क़ियामत कोह-ए-सफ़ा से पैदा होगा और लोगों से कलाम करेगा इस के पास हज़रत-ए-सुलेमान अलैहि अस्सलाम की मुहर और हज़रत मूसा अलैहि अस्सलाम का असा होगा (हज़रत-ए-सुलेमान अलैहि अस्सलाम की मुहर और हज़रत-ए-मूसा अलैहि अस्सलाम के उसे से निशान लगा कर मुसलमान और काफ़िर की निशानदही करेगा

दो-बोल

दो शब्द, संक्षिप्त बातचीत, निकाह के हाँ और स्वीकृति के बोल

धड़म

किसी भारी चीज़ के गिरने की आवाज़, धड़ाम (शब्द ''से'' के साथ प्रयुक्त)

नक-बाल

नाक का बाल (रुक : निकम्मा तहती अलफ़ाज़

नक़ाब-बरदोश

(शाब्दिक) नक़ाब काँधे पर, अर्थात: बेपर्दा, बे-नक़ाब

नज्द

अरब का एक प्रदेश जहाँ से ‘वहाबिया’ संप्रदाय का जन्म हुआ, मजनूं यहीं पर अवारा फिरता था

नुजूम-दानी

(लफ़ज़न) इलम नुजूम से वाक़िफ़ होना , मुराद : इलम नुजूम, जोतश, सितारों से मुताल्लिक़ इलम , सितारों की चाल से हालात-ओ-वाक़ियात बताने का अमल

नज़्र पर हाथ रखना

(लफ़ज़न) किसी की पेश की हुई नज़र को हाथ से छूना , मुराद : नज़र क़बूल करना, इताअत से रज़ामंद होना

नज़र-कर्दा

(लफ़ज़न) जिस पर नज़र की गई हो मुराद : मंज़ूर-ए-नज़र,जिसे ख़ास तवज्जा हासिल हो

नेज़ा-दार

(पुरातन) सवा नेज़े पर आया हुआ, अत्यधिक प्रकाशमय (सूरज)

नुत्फ़ा-ए-शैतान

(लफ़ज़ा) शैतान की औलाद, मुराद : बद फ़ित्रत, ख़बीस, शैतान सिफ़त शख़्स

नैना लगाना

आँखें मिलाना , इशक़ लड़ाना (रुक : नेनां मातहती अलफ़ाज़)

नफ़सी

(लफ़ज़ा) मेरा नफ़स , मुराद : अपना आप, अपनी ज़ात (रुक : नफ़सी-नफ़सी

नफ़्सी-नफ़्सी

(शाब्दिक) मेरा नफ़्स मेरा नफ़्स

नुबूग़

(शाब्दिक) अभिव्यक्ति, प्रकटीकरण, व्यक्त करना

नब्ज़-गीर

(लफ़ज़न) नब्ज़ पकड़ने वाला , (मजाज़न) नब्ज़ महसूस करने वाला, तबीब, हकीम

नबी

ईशदूत, अवतार, पैग़म्बर, ईश्वर का दूत, पैगंबरी धर्मों में ईश्वर का दूत

नबी-मुजतबा

(शाब्दिक) चुना गया नबी; अर्थात :हज़रत मोहम्मद

नुमू-ए-पज़ीर

आकृति करना, रूप लेना, बढना, जिसमें बढ़ने की योग्या हो

नमक-आफ़रीं

(लफ़ज़न) नमक पैदा करने वाला , (मजाज़न) लुतफ़ पैदा करने वाला नीज़ ज़ायक़ा बख़श

नमक-पाश

घाव पर नमक छिड़कने वाला, (प्रतीकात्मक) कष्ट देनेवाला, व्यंग करनेवाला

नमक-बेज़

(शाब्दिक) नमक छानने वाला; (लाक्षणिक) नमक भरा, नमकीन

नमक-शुदा

(लफ़ज़न) जो नमक होगया हो , (मजाज़न) जिसे नमक लगाया गया हो (ख़ुसूसन मछली वग़ैरा

नम-गीरा

एक तरह का छोटा शामियाना जो ओस से बचने के लिए ताना जाता है।

नम-दीदा

रोता हुआ, जिसकी आँख तर हो, विलाप करने वाला, सीला हुआ, तर, भीगा हुआ, जिस पर तरी का असर हो गया हो, जिस पर पानी या ओस के क़तरे पड़े हूँ

नम-नाक

(लाक्षणीक) आँसूओं से तर

नमरूद

(शाब्दिक) शक्तिशाली भगवान

नुमायशी

(रुक : नुमाइशी मातहती अलफ़ाज़) दिखाने का , नाम का , फ़रेब पर मबनी

नर-पत

(शाब्दिक) इंसानों का स्वामी

नव-रंग

एक प्रकार की चिड़िया जिसके परों में नौ रंग होते हैं

नवा-संज

गाने वाला और कहने वाला, गायक, गवय्या

नवीद-ए-जाँ-फ़िज़ा

शाब्दिक: आत्मा को सुख देने वाला, ख़ुशख़बरी, प्रतिकामक: अत्यधिक खुशी का समाचार, प्राणों को आनंद देने वाली शुभ सूचना

नुस्ख़ा-कीमिया

(मजाज़न) कारआमद नुस्ख़ा, फ़ायदेमंद तजवीज़ या मश्वरा, निहायत मुफ़ीद और मूसिर मश्वरा

नस्ब

किसी सिम्त का क़सद करना या निशाना लेना (फ़र्हंग तलफ़्फ़ुज़)

नस्र

(शाब्दिक) बिखरी हुई चीज़, बिखेरना, छिटकाना

नस्र-ख़्वाँ

(लफ़ज़न) नस्र पढ़ने वाला , मुराद : शुहदाए कर्बला के मसाइब को मुरस्सा नस्र में पढ़ने वाला शख़्स

नस्र-ख़्वानी

(लफ़ज़न) नस्र पढ़ने का अमल , मुराद : शुहदाए कर्बला के मसाइब को नस्र में पढ़ना, एक किस्म की ज़ाकरी जिस में ज़ाकिर ऐसी नस्र पढ़ता है जो मुक़फ़्फ़ा और मुसज्जा होती है

नस्साख़

(शाब्दिक) बहुत बड़ा निरस्त करने वाला, निरस्त करने वाला, पिछले आदेश या चलन को समाप्त या रद्द कर देने वाला

नसिई

(लफ़ज़न) ताख़ीर, मोहलत , मुराद : इस्लाम के मुतबर्रिक महीनों के घटाने या बढ़ाने का अमल (अश्हर हिर्म यानी मुहर्रम, रजब, ज़ी क़ादा, ज़ी अलहजा को आगे पीछे कर लेना ज़ाती अग़राज़ के लिए मुहर्रम को सिफ़र क़रार देना और सिफ़र को मुहर्रम, इन महीनों में लड़ाई नाजायज़ थी, अरब जब लड़ना चाहते तो महीना आगे पीछे कर लेते थे)

नहनु-अक़रबु

हम क़रीब हैं, हम गले की नस से भी ज़्यादा क़रीब हैं

नहवा

(इलम हदीस) हदीस अमिता बह की एक क़िस्म, वो हदीस जो सिर्फ़ मानी में दूसरी हदीस के मुताबिक़ हो लेकिन लफ़ज़न मुवाफ़िक़ ना हो

नहस-ए-असग़र

(शाब्दिक) कम मनहूस, कम अशुभ

नहसैन

(लफ़ज़न) दो मनहूस , मुराद : दो सितारे जो नहस समझे जाते हैं, ज़ुहल और मिर्रीख़

नहो

ना हो (रुक : ना मातहती अलफ़ाज़)

नाइर

(लफ़ज़न) मालिक , साहिल माला बार की एक हाकिम और जंगजू ज़ात जो ख़ुद को खत्री कहती है और हिंदूओं के नज़दीक शूद्र का दर्जा रखती है

नातेह

(हैयत) चांद की पहली मंज़िल । तुम आज रात को सफ़र ना करो क्योंकि आज चांद मंज़िल नाता में है

नातिक़-तस्वीर

(शाब्दिक) बोलती तस्वीर; अर्थात : फ़िल्म, सिनेमा

नाफ़िराना

(लफ़ज़ा) बेज़ारी के साथ , मुराद : बुज़दिलों की तरह, बुज़दिलाना , भगोड़ों की तरह

नासिफ़

(लफ़ज़न) आधा आधा करने वाला, दो अद्ध्াों में बांटने वाला (Bisector) , (रियाज़ी) तंसीफ़ करने वाला

नाहीद-ज़ेब

(लफ़ज़न) नाहीद को ज़ीनत बख़शने वाला , (मजाज़न) स्यारा ज़ुहरा से ज़्यादा ख़ूबसूरत , (कन्ना यन) हुसैन-ओ-जमील

निकत

(रुक : निकट मातहती अलफ़ाज़) नज़दीक, पास, क़रीब

निगरान

किसी अख़बार या रिसाले वग़ैरा का सरपरस्त

निगोड़ा

= निगोड़ा

निबत्तर

(लफ़ज़न) जो बुरा ना हो , (मजाज़न) बदतर, बिलकुल बुरा आदमी

निर-ठोर

(लफ़ज़न) लामकां, जो किसी जगह में महिदूद ना हो , (मुजाज़ा) ख़ुदा

निर-बिचार

(लफ़ज़न) ग़ौर-ओ-फ़िक्र के बगै़र , (फ़लसफ़ा) किसी शैय का वो तसव्वुर जो उसे ज़मान-ओ-मकान की हदूद-ओ-क़यूद से बाहर रख कर किया जाये

निशात-ख़ातिर

दिल की तसल्ली, इतमीनान (रुक : निशा (१) के तहती अलफ़ाज़)

निशान-गीर

(लफ़ज़ा) सुराग़ लगाने वाला, खोज लगाने वाला, तशख़ीस करने वाला, मुराद : (साईंस) (मर्ज़ का) सुराग़ लगाने वाला अंसर, सराग़ी अंसर, मस्नूई तौर पर तैय्यार करदा हम जा अंसर

निशाना

रुक : निशाना (मातहती अलफ़ाज़) जो दरुस्त इमला है

निसार

क़ुर्बान

निसार

क़ुर्बान

नीलगूँ

नीले रंग का, आसमानी

नीलम्बर

नीले रंग का, नीलगूं, नीले कपड़ों वाला, (चेहरा, लिबास वग़ैरा)

नोक-पन

(लफ़ज़न) नुकीला होने की हालत , (मजाज़न) बांकपन, ख़ुशवज़ई, ख़ुश अदाई

नोचन

(लफ़ज़न) नोचने का अमल , तराकीब में मुस्तामल

नौ-आमोख़्ता

(लफ़ज़न) जिस ने हाल ही में सीखा हो , (मजाज़न) जो हाल ही में मुनकशिफ़ हुआ हो, नया नया ज़ाहिर होने वाला

नौ-कशीद

(शाब्दिक) नई भबका की हुई, नया खींचा हुआ (प्रायः) नई खींची हुई, नई-नई टपकाई हुई, नई बूँद-बूँद टपकाई हुई (शराब के लिए प्रयुक्त)

नौ-ग़ुंचगी

(लफ़ज़न) कली के ताज़ा होने या हाल में खुलने की हालत , (मजाज़न) ताज़गी , नौजवानी, कमउमरी

नौचन्दी

(रुक : नौ (१) मातहती अलफ़ाज़)नए चांद का

नौ-तौड़

नया तोड़ा हुआ

नौ-तौबा

वो शख़्स जिस ने ताज़ा तौबा की हो

नौ-पैदा

नया पैदा किया हुआ, जो अभी पैदा हुआ हो, जो अभी जन्मा हो

नौ-पैरास्ता

नई शादीशुदा औरत, दुल्हन नीज़ वो लड़की जो हाल ही में हाइज़ा हुई हो

नौ-बार

(लफ़ज़ा) मौसम का पहला फल , (क़ानून) ईसाईयों में मज़हबी औक़ाफ़ की पहले साल की जुमला आमदनी जो रोमा के पापाए आज़म के नज़र की जाती थी नीज़ निज़ाम जागीरदारी में एक असामी के मरने के बाद अराज़ी की एक साल की आमदनी जो बादशाह को पेश की जाती थी (First Fruits का तर्जुमा)

नौ-बियाहता

नवविवाहित, जिस की अभी अभी शादी हुई हो

नौमी-कैफ़

(शाब्दिक) नींद का नशा; (लाक्षणिक) नींद की हालत, ऊँघ

नौ-रस

(क़दीम) राग नीज़ गीत

नौ-रसीदा

(लफ़ज़न) नया पहुंचने वाला , (मजाज़न) नौरिस, नया पका हुआ , रस भरा , (कन्ना यन) नौ उम्र, कमसिन

नौ-रात

(रुक : नौ मातहती अलफ़ाज़) आशोज सदी की पहली से नौवीं तक के नौ रात और दिन, हिंदूओं का मज़हबी तहवार जिस में शुरू साल की नौ रातें वो इबादात और पूजा में मशग़ूल रहते हैं, देबी पूजा के दिन

नौ-रोज़े-ए-'आलम-अफ़रोज़

(लाक्षणिक) वो दिन जो सृष्टि-रचना का दिन समझा जाता है और त्यौहार की तरह मनाया जाता है

नौ-लखा

जड़ाऊ और बहुमूल्य

नौ-वज़'

ताज़ा बनाया हुआ, नया तरकीब दिया हुआ (लफ़्ज़ वग़ैरा)

पक्का-घर

शाब्दिक: मज़बूत मकान, पक्की हवेली, प्रतीकात्मक: जेल ख़ाना, बड़ा घर

पैकर-ए-ख़ाकी

मिट्टी का जिस्म, (मुराद) इंसान जिस की बनावट ख़ाक, मिट्टी से हुयी है

पंचम

(संगीत) सरगम या सप्तक का 'प' के रूप में पाँचवाँ स्वर जिसका स्त्रोत दिल और कोयल की कूक का स्वर भी माना जाता है, सितार के तार की वो आवाज़ जिस का सुर माध्यम हो, धीमा सुर, एक राग जो छः ख़ास रागों में तीसरा है मारवा ठाठ से लिया गया है

पछल-पाई

(मरग़बाज़ी) पैर के कांटे से हरीफ़ पर हमला करने के लिए मुर्ग़ का उल्टे क़दम पीछे हटने या मैदान करने का अमल

पंज-दस्त

(लफ़ज़न) पांच हाथ वाला, (मजाज़न) बहादुर, दिलेर, शुजाअ

पंज-दस्ती

(लफ़ज़न) पांच हाथ वाली, (मजाज़न) पांच लड़ैयों वाली , ज़्यादा, बकसरत

पंज-रोज़ा

(लाक्षणिक) थोड़े दिनों का, अस्थायी

पट्टा

एक रस्म जिस में ज़च्चा के मैके वाले पट्टा और शीरीनी लाते हैं एक ज़च्चा की पेशानी और दूसरा बच्चे के सर पर बांधते हैं ये पट्टा सलमा सितारे या ज़रदोज़ी के काम से भी तैय्यार किया जाता है

पत्थर रोलना

(शाब्दिक रूप से) पत्थर इकट्ठा करना, (लाक्षणिक) अव्यवस्थित स्वर में बोलना

पुतली का तारा

(लफ़ज़न) आंख की पुतली का तिल, कर, (मजाज़न) प्यारा, निहायत महबूब , लख़त-ए-जिगर, बेटा

पद-कमल

पद-कंज

पदमा

बंगाल में बहने वाली गंगा की पूरबी शाख़

पर कटना

(शाब्दिक), पंख वाले के पंख कट जाना

पर क़लम होना

(लफ़ज़न) पर कटना, (मजाज़न) बेबस-ओ-मजबूर किया जाना, क़ुव्वत परवाज़ से महरूम हो जाना

पर तौलना

(मजाज़न) आमादा होना, तैय्यार होना

पर लेना

(लाक्षणिक) कैंची का फल (दोनों भागों में से कोई भाग) लेना, अर्थात कैंची पकड़ना

पूर-ए-ताक

अंगूर का बेटा, (लाक्षणिक) साक़ी

पूर-ए-सदफ़

(लफ़ज़न) सीपी का बेटा, (मजाज़न) मोती

पुरंदर

(घर को फोड़ने वाला) सेंधमार, चोर

पर्दा पड़ना

(लफ़ज़न) महव होजाना, (मजाज़न) अक़ल मारी जाना (अक़ल समझ या आन के साथ) नज़र ना आना

पर्दा-कुशा

पर्दा खोलने वाला, पर्दा हटाने वाला, प्रकट करने वाला, दोष प्रकट करना, भेद खोलना

पर्दा-सोज़

पर्दा जलाने वाला, मुराद हिजाब दूर करने वाला, रहस्यों को खुोलने वाला

पर-फ़िशाँ

पर झाड़ने वाला, पर फाफड़ाने वाला अर्थात सांसारिक सुखों का त्यागी, प्रतीकात्मक: जहाज़ का ज़मीन पर उतरना

पुर-मग़्ज़

सार्थक, ज्ञानवर्धक, प्रमस्तिष्कीय, जिसमें बुद्धि हो, लाभदायक

प्रेम-सागर

शाब्दिक: प्रेम का समुंदर, अर्थात: इश्वर का एक नाम, भागवत प्राण के दसवें भाग या अध्याय का नाम जिसमें कृष्ण जी के प्रेम का हाल दर्ज है

पुर-रंग

शाब्दिक: रंगदार, रंगीन, प्रतीकात्मक: सक्रीय, क्रियात्मक

पुर-सितम

(लफ़्ज़ा) सितम से भरा हुआ,(मुजाज़ा) ज़्यादती करने वाला, ज़ालिम , इशवातराज़,अदा दिखाने वाला

पुरानी-चोट

(शाब्दिक) वह चोट जो बहुत पहले लगी हो, (लाक्षणिक) पुरानी परेशानियाँ, तकलीफ़ें

पराया-जुर्म

(लफ़ज़न) ग़ैर की ख़ता, दूसरे का गुनाह, किसी और की ग़लती, (मजाज़न) दिल का मुहब्बत में गिरफ़्तार होजाना

पैवंद-ए-ख़ाक होना

(शाब्दिक) मिट्टी में मिलना, फ़ना होना, मर जाना, ज़मीन में गाडा या दबाया जाना, दफ़न होना, किसी मृत शरीर को कब्र में रखा जाना

पेश-अंदाज़

खाना खाते समय घुटनों पर डाला जानेवाला कपड़ा।

पेश-मना'अत

(लफ़्ज़ा) पहले से अज़ीज़ होना रखना, माक़बल महिकमी-ओ-उस्तिवारी, आने वाले ख़तरात से पहले ही ख़बरदार करने या होने की हालत पैदा पेश आगाही, पेश अंदेशगी

पेशानी पर 'अरक़ आना

(शाब्दिक) माथे पर पसीना आना, (लाक्षणिक) लज्जित होना

पसीना सूखना

(लफ़ज़न) पसीना ख़ुशक होना, (मजाज़न) बहुत कम वक़्त या फ़ुर्सत में किसी जगह पहुंच कर दम लेना

पा-ए-तर्सा

मदिरा का प्याला, पानपात्र

पा-ए-दान

गाड़ी पर चढ़ने को पैर टिकाने की सीढ़ी जो गाड़ी के स्वरूप भिन्न प्रकार का होता है और सवार होने को सीढ़ी का काम करता है

पा-ए-रफ़तन-न-जा-ए-माँदन

(लफ़ज़न) ना जाने की क़ुव्वत ना ठहरने की जगह, इस मौक़ा पर बोलते हैं जब ना भागते बिन पड़े ना ठहरते, गोमगो की हालत

पाकोब

रौंदा हुआ, कुचला हुआ, दला हुआ

पात खड़कना

शाब्दिक: सूखे पत्तों का आवाज़ पैदा करना, प्रतीकात्मक: सरसराहट सी आवाज़ सुनाई देना, आहट होना, घबरा देने वाली आवाज़ पैदा होना

पा-दराज़

(रूपकात्मक) मुतमइन, आराम और सुकून से

पानी का बाल

(लाक्षणिक) काव्यात्मक कल्पना जो असंभव को संभव करती है

पानी बह जाना

(लफ़ज़न) पानी का किसी एक सिम्त सेलाब की सूरत में फैल जाना या चला जाना, (मजाज़न) वक़्त का गुज़र जाना, मौक़ा हाथ से निकल जाना

पा-ब-गिल

(लफ़ज़न) दलदल में फंसा हुआ, (मजाज़न) बेबस, आजिज़-ओ-मजबूर

पा-मर्द

जिसका पाँव किसी कठिनाई या विपदा में न डगमगाए, दृढ़ चित्त, स्थिरनिश्चयी, साहसी, हिम्मत वाला, सहायक

पालुंज

रुक : पा (तहती अलफ़ाज़)

पालाइश

बृद्धि, बढ़ेतरी, (अर्थात) विकास, आगे बढ़ना

पालागूँ

(लफ़ज़न) में आप की क़दमबोसी करूं, (मुरादन) सलाम या डन्डोत, कलमा-ए-ताज़ीम

पालागन

आदर-पूर्वक किसी पूज्य व्यक्ति के पैर छूने की क्रिया या भाव, चरण स्पर्श, साष्टाँग प्रणाम, दंडवत प्रणाम

पालागी

(लफ़ज़न) क़दमबोसी, (मजाज़न) डन्डोत, सलाम

पालान-परस्त

(लफ़ज़न) पालान पूजने वाला, (मजाज़न) असल को नज़र अंदाज़ कर के फ़रवा पर ज़ोर देने वाला

पाँव का बाना उतरवाना

(लफ़ज़न) पैर का बिल निकलवाना, (मजाज़न) ग़रूर या बड़ाई की असलीयत बनाना

पाँव धुलवाना

(शाब्दिक) पैर धुलवाना, (लाक्षणिक) निम्न स्तर का कार्य कराना, कमतर दर्जे का काम कराना

पाँव धुलाना

(लाक्षणिक) पैर धुलना, पैर साफ़ करना, (लाक्षणिक) सेवा करना, ख़िदमत करना

पाँव फैलाना

रुक : पांव पसारना

पाँव फँसना

(शाब्दिक) पांव किसी चीज़ में उलझना, (लाक्षणिक) झगड़े में फँसना

पाँव सहलाना

(लफ़ज़न) पांव के तलवों पर कपड़ा या हाथ फेरना, (मजाज़न) थकन दूर करना

पा-शिकस्ता

शाब्दिक: जिस का पांव टूट गया हो, जो चलने-फिरने में असमर्थ हो, प्रतीकात्मक: बेबस, लाचार, असहाय, विवश

पाशीदनी

छिड़कने योग्य, बिखेरने योग्य,

पासा उल्टा पड़ना

(लफ़ज़न) ऐसा पासा पड़ना जिस से खेलने वाला हार जाये (मजाज़न) किसी बात का ख़ाहिश या तदबीर के ख़िलाफ़ होना, तदबीर का ना काम हो जाना, ख़िलाफ़-ए-तवक़्क़ो होना

पिटा

एक रस्म जिस में ज़च्चा के मैके वाले पट्टा और शीरीनी लाते हैं एक ज़च्चा की पेशानी और दूसरा बच्चे के सर पर बांधते हैं ये पट्टा सलमा सितारे या ज़रदोज़ी के काम से भी तैय्यार किया जाता है

पिदरम सुल्तान बूद

पिदरम सुल्तान बूद (मेरा बाप बादशाह था) एसे अवसर पर बोला जाता है जब कोई व्यक्ति ख़ुद कोई विशेष दर्जा नहीं रखता है, लेकिन अपने पूर्वजों पर गौरव करता है, और उन की बड़ाई बयान करता रहता है

पिशाच

एक प्रकार के भूत या प्रेत जिनकी गणना हीन देवयोनियों में होती है तथा जो वीभत्स कर्म करने वाले माने जाते हैं

पिसर-ए-नूह

(लफ़ज़न) नूह का बेटा, (मजाज़न) औलाद जो बुरुँ की सोहबत में बिगड़ जाये

फुंग पर चढ़ाना

(लाक्षणिक) चोटी पर चढ़ाना, ख़ूब बढ़ा चढ़ा कर तारीफ़ करके दूसरे को ख़ुश करना

फ़सीह

ऐसा कवि या लेखक जिनकी रचनाएँ वाक्पटु हैं, सुंदर एवं परिमार्जित भाषा लिखने-बोलने वाला, सुवक्ता

बू

दुर्गंध, बदबू, बास, गंध, महक

बुकूर

(लफ़्ज़ा) मुहर ख़ेज़ी . (मुरादा) सुभ का वक़्त

बूक़ी

(लफ़ज़न) बूक़ (रुक) से मंसूब बूक़ के मानिंद, (जर्राही) ग़िज़ाई नाली के मुताल्लिक़, (अंग्रेज़ी) Bucca

बख़्त-ए-ख़ुफ़्ता

(शाब्दिक) सोया हुआ भाग्य

बख़्त-ए-तीरा

(अर्थात) दुर्भाग्य, बदनसीबी, बुरी क़िस्मत

बग-छुट

(घोड़ा) जिसकी लगाम छोड़ दी गई हो और इसीलिए जो बहुत तेजी से दौड़ा जा रहा हो, सरपट, बेतहाशा

बग-छूट

ढीली बागोन से, सरपट, बेतहाशा दौड़ता हुआ (घोड़ा) इस्तार

बग़ल-ज़न

(लाक्षणिक) ख़ुश होने वाला, उपहास करने वाला, मज़ाक़ उड़ाने वाला

बुगोबिशनौ

(शाब्दिक) कि और सन

ब-जुज़

अतिरिक्त, अलावा, सिवा

बज़्म-आरा

(लाक्षणिक) सभा का अध्यक्ष, सभा की शोभा बढ़ाने वाला, सभा में विराजमान

बज़्ला

बज़ला

बजाना

किसी बाजे आदि पर आघात पहुँचाकर अथवा हवा का ज़ोर पहुँचाकर उससे शब्द उत्पन्न करना, किसी बाजे की आवाज़ निकालना, बाजे से सुर पैदा करना

ब-ज़ोर

बलपूर्वक, दाबानुकूलित, जबरन, दबाव, विवशतापूर्वक, हठ पूर्वक, ज़बरदस्ती, हेकड़ी

बुझबुझौवल

रुक : बुझ (तहती अलफ़ाज़

बटपार

' बट-मार '

बटा

वह पड़ी पाई जो भिन्न का स्वरूप सूचित करने के लिए अंश या हर के बीच में लगाई जाती है, जैसे- 3/4 में 3 और 4 के बीच में; भिन्नांक; चिह्न, जैसे- ⅔

बटाई

खेत की पैदावार को बांटने के लिए दी जाने वाली मज़दूरी

बेटी-चोद

(लाक्षणिक) बेटी के साथ बुरा काम करने वाला, (अर्थात) एक बुरी गाली जो बहुत ग़ुस्से में किसी को दी जाती है

बैठना-उठना

(लफ़ज़न) नशिस्त-ओ-बर्ख़ास्त, बैठने और उठने का अमल, (मुरादन) सोहबत में शरीक होना, दोस्ताना तौर पर आने जाने के ताल्लुक़ात रखना

बुत-ए-तरसा

शाब्दिक: ईसाई महबूब, प्रतीकात्मक: गोरी-चिट्टी सुंदर प्रेमिका

बद-क़ौल

(शाब्दिक) बुरी बात कहने वाला, बद ज़बान, बुरी बातें करने वाला, (अर्थात्)वादा ख़िलाफ़, ज़बान देकर बदल जाने वाला

बुदबुदाना

(प्रतीकात्मक) इस तरह बोलना या पढ़ना कि होंटों की गति नज़र आए और बहुत हल्की सी सनसनाहट सुनाई दे (प्रायः मंत्रजाप आदि के लिए उपयोगित)

बूदम-ए-बेदाल

बूम, उल्लू, (बूदम शब्द से दाल अक्षर अर्थात् 'द' निकल जाय तो ‘बूम' रह जाता है)

बदल-गर

विद्युत ट्रांसफ़ार्मर

बुदाग़

(अर्थात) तलवार चलाने वाला

बंदा-ज़ादा

शाब्दिक: (आप के) दास का बेटा, अर्थात: मेरा बेटा, बड़े आदमी से अपने लड़के के लिए कहते हैं

बेदाद

ज़ुल्म, अन्याय, अधर्म, अनीति, बेइंसाफी, अन्यायपूर्ण कृत्, उत्पीड़न

बेदार करना

(अर्थात) अचेतना से चेतना में लाना, सावधान कर देना, (परिणाम आदि से) अवगत कर देना

बंदिशी

(लफ़ज़न) बंदिश (रुक) से मंसूब

बुन्यान-ए-मर्सूस

इमारत की ऐसी नींव जिसमें सीसे से जुड़ाई हुई हो, बहुत ही मज़बूत नींव, (शाब्दिक) सीसे से बनी हुई बुनियाद, (अर्थात्) वो बुनियाद जो बहुत मज़बूत और ठोस हो

बनस्पति

= वनस्पति

बपा

बरपा (रुक) , मुनाक़िद , क़ायम , पैदा

बे-पीर

(लाक्षणिक) निर्दय, निष्ठुर, ज़ालिम

बूफ़े

(शाब्दिक) होटल आदि में वह जगह जहाँ बरतन आदि रखने की अलमारियाँ होती हैं, (अर्थात) वह निमंत्रण जिसमें कपड़े पहनने का कोई विशेष नियम न हो और इसमें खाना खड़े हो कर खाया जाए (खाने वाले 'अपनी मदद स्वयं' के आधार पर मेज़ पर रखे हुए व्यंजनों में से खाना अपनी प्लेट मे

बे-बाक़

अंत

बम बाट करना

(शाब्दिक)नष्ट करना, तबाह-ओ-बर्बाद करना, (अर्थात) बहस आदि में विरोधी के विरुद्ध वाद-विवाद या गाली-गलौज आदि की भरमार करना, तहस नहस करना

बमकना

आवेश में आकर डींग हाँकना या शेखी बघारना, बेपर की उड़ाना, डींग मारना, शेख़ी बघारना, सीना फुलाना, उछलना

बयाद

रुक : ब (तहती अलफ़ाज़)

बर-अंगेख़्ता

(शाब्दिक) उभरा हुआ, उठा हुआ, जोश पर आया हुआ

बर-अफ़रोख़्ता

(शाब्दिक) आग पर रखा हुआ या जलता हुआ, शोले की तरह भड़कता या दहकता हुआ

बर-गश्ता

(शाब्दिक) फिरा हुआ, प्रतिकूल, , बाग़ी, विद्रोही

बर्दर

(शाब्दिक) दरवाज़े के बाहर, (लाक्षणिक) दूर

बर्दा

रुक: बुरदा

बर्दी

लद्दू बैलों का गिरोह जिन पर पेपारी लोग सामान लादते और लेजाते हैं

बर्फ़ानी

बर्फ़ से संबंध रखने वाली वस्तु, बर्फ़-जैसी ठंडी, बर्फ़ीली

बर-हक़

ठीक, दरुस्त, बजा, उचित, वाजिब, बेशक

ब्रह्माण्ड

कायनात, ब्रम्हांड, संपूर्ण जगत, विश्व, अंड

बरार

उत्पाद कर, कर वसुल करने वाला

बलद

बस्ती, नगर, शहर, क्षेत्र, देश

बलद-ए-अमीन

(अर्थात) मक्का

बल-बकरा

(वस्तुतः) बलि का बकरा, वध किया हुआ या वध के योग्य, वह व्यक्ति जो बिना कुछ किए या कहे लड़ाई में मारा जाए

बलवान

जिसमें अत्यधिक बल हो, शक्तिशाली, पुष्ट, मजबूत, बलिष्ठ

बेश-ओ-कम

 

ब-शर्ह-ए-सद्र

जी जान से, पूरे दिल से, खुले दिल से, हँसी-खुशी

बसे-ख़राबी

(शाब्दिक) बहुत उजाड़, (सूफ़ीवाद) प्रेमी का वास्तविक प्रियतम के प्रेम में पूर्णत्या विलीन होना

बस्ता करना

(मर्द की) शहवत बंद करदेना ताकि वो जमा पर क़ादिर ना होसके

बसातत

(लफ़ज़न) फैलाव, वुसअत, (फ़लसफ़ा) बसीत या ग़ैर मुरक्कब होने की कैफ़ीयत, नाक़ाबिल तजज़िया होने की सूरत-ए-हाल

ब-हक़

फ़ायदे में, के पक्ष में, के हित में

बहज़ाद

शाह इस्माइल सफ़वी के शासनकाल के दौरान एक प्रसिद्ध ईरानी चित्रकार थे। पीर सईद अहमद तबरीज़ी के छात्र इस मशहूर चित्रकार का नाम और काम साहित्य में रूपक के रूप में उपयोग किया जाता है

बेहतर

अपेक्षाकृत अच्छा, उत्तम, बहुत अच्छा, उम्दा, अधिक अच्छा

बहन-चोद

(शाब्दिक) बहन के साथ बुरा काम करने वाला, (अर्थात) एक गाली

बेहबूदी

कल्याण, भलाई, सुगति, ख़ुशहाली, ख़ैरियत, सलामती, क्षेम

बहर-उल-काहिल

(भुगोल) प्रशांत महासागर, एक महासागर जो एशिया के पूर्व एशिया और अमरीका के बीच में है

बहर-ए-अख़्ज़र

शाब्दिक: नीला समुंद्र, अर्थात रूस एवं ईरान की सीमा पर स्थित दुनिया की सबसे बड़ी नमकीन झील, बहर का स्पेन, कैसपियन (समुद्र), प्रतीकात्मक: आकाश

बहर-ए-अब्यज़

(अर्थात) रूस के उत्तर में एक छोटा समुद्र जहाँ बर्फ जमी रहती है, श्वेतसागर

बहर-ए-अहमर

शाब्दिक: लाल सागर अर्थात: अफ़्रीक़ा और अरब के मध्य का वो समुंद्र जो उत्तर में में सोएज़ नहर के ज़रीये रूम सागर और दक्षिण में आता है बाबुल-मंदब के माध्यम से अरब सागर से मिलता है, बहर-ए-कुल्ज़ुम

बहर-ए-आ'ज़म

(भूगोल) पानी के पाँच बड़े हिस्सों में से हर एक जो पृथ्वी को चारों तरफ़ से घेरे हुए हैं (जिनके नाम ये हैं: अटलांटिक महासागर, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर, आर्कटिक महासागर, दक्षिणी महासागर

बहर-ओ-बर

शाब्दिक: ज़मीन और समुन्द्र, खुश्की और तरी, अर्थात: सारा संसार, पूरी दुनिया

बहरैन

एक मज्मा-उल-जज़ाइर जो ख़लीज-ए-फारिस के मग़रिबी साहिल के क़रीब वाक़्य है

बहला-दार

(शाब्दिक) जेब या बटुए वाला (अर्थात) रूपए पैसे वाला

ब-हस्ब

(के) मुताबिक़, एतबार से (उमूमन तरकीब में मुस्तामल, जैसे बहसब तौफ़ीक़, बहसब मुरातिब-ओ-मदारिज)

बहाल

किसी को फिर से उसी हाल (दशा या हालत) में लाना जिसमें वह पहले रहा हो।

बहाली

पुर्नानयुक्ति, मुअत्तली से मुक्ति

बाइन

(लफ़्ज़ा) जुदा होने की वाला, (फ़िक़्ह) की तलाक़ की एक क़िस्म जिस के बाद फिर रुजू करने की इजाज़त नहीं

बागड़-बिल्ला

डरावनी शक्ल का एक क़िस्म का बड़ा बिल्ला, बच्चों को डराने का एक नाम जिस से ख़ौफ़नाक और डरावनी शक्ल का तसव्वुर होता है

बाघ-नख

शेर के पंजे जैसा फ़ौलाद का एक शस्त्र जो उँगलियों में पहना जाता है

बाज देना

(शाब्दिक रूप से) श्रद्धांजलि अर्पित करना, (लाक्षणिक) अपनी हीनता या हार या कमज़ोरी को स्वीकार करना, आज्ञाकारिता स्वीकार करना

बाज लेना

(शाब्दिक) ख़िराज लेना, कर लेना

बाज़ार की मिठाई

(लफ़ज़न) वो चीज़ जो हर शख़्स को आसानी से मिल सके, (मुरादन) कसबी, रंडी, तवाइफ़

बाज़ि'अ

(शाब्दिक) टुकड़े करने वाला, काट देने वाला (धर्मशास्त्र) वह चोट जिससे खाल फट जाए

बाज़ी का फूल

(लफ़ज़न) गुल बाज़ी, आतिशबाज़ी की चिनगारियां जो फूल की तरह मालूम होती हैं. (मजाज़न) मुतलव्विन उल-मिज़ाज

बाज़ी-ए-तिफ़्लाँ

(शाब्दिक) बच्चों का खेल (अर्थात) आसान काम

बाज़ीचा

(लाक्षणिक) आसान और सरल कार्य

बाट में पड़ना

(शाब्दिक) रासते में होना, (लाक्षणिक) आसानी से हाथ आना, प्रयास किए बिना मिल जाना, बहुत आसान होना

बाढ़ चढ़ना

बाढ़ चढ़ाना का अकर्मक

बाढ़ चलाना

हथियार पर धार रखना

बाढ़ झाड़ना

कई एक बंदूक़ को एक साथ छोड़ना, तोपों को पँक्तिबद्ध करके दाग़ना, फ़ायर करना

बाढ़ दाग़ना

कई एक बंदूक़ को एक साथ छोड़ना, तोपों को पंक्तिबद्ध करके दाग़ना, फ़ायर करना

बाढ़ मारना

कई एक बंदूक़ को एक साथ छोड़ना, तोपों को पँक्तिबद्ध करके दाग़ना, फ़ायर करना

बाढ़ लगाना

सीमाबंदी करना, घेरा घेरना, रोक लगाना

बातिया

दलदल

बातिहा

(शाब्दिक) फैलने वाला; (शल्यशास्त्र) वह पट्ठा जो हाथ को फैलाने सुकड़ने में मदद करता है

बादल-गीर

(शाब्दिक) (इतना ऊँचा कि) बादलों से टकराए, (अर्थात) अकबर के एक नौरत्न मानसिंह के बनवाए हुए बहुत ऊँचे महल का नाम जो ग्वालियर में क़िले के नीचे था

बादशाही-हुक्म

(अर्थात) वह आदेश जिसे स्थगित नहीं किया जा सकता, वो हुक्म जो टाला न जाये, कठोर दमनकारी आदेश, नादिरशाही आदेश

बादी

आरंभ, शुरु करने वाला, आरंभकर्ता

बानी-मबानी

(शाब्दिक) आधार रखने वाला

बाम-ए-दुनिया

(अर्थात) एशिया के मध्य में पामीर का ज़मीनी भाग जिसे फ़ारस के लोग इस नाम से संबोधित करते हैं

बाम-ए-नहुम

नवाँ आकाश, अर्थात् अर्श, जहाँ ईश्वर का सिंहासन है, नवाँ आसमान

बाम-ए-मसीह

चौथा आकाश, जो यीशू का निवास स्थान है

बारकल्लाह

क्या कहने हैं!, क्या कहना!

बाराह

वराह, शुकर

बाल बच्चों वाली

(अर्थात) चेचक

बाल-ओ-पर

(शाब्दिक) पक्षी के पर, परिंदे के बाज़ू और पर, पर-पुर्जे़

बाला-ए-ताक़

फा. वि. ताक़ पर, पृथक्, अलग, जिससे कोई सम्बन्ध न हो

बालिग़-उल-'उलूम

(शाब्दिक) ज्ञान में निपुर्ण, (अर्थात) (अठारवीं सदी के अंत और उन्नीसवीं सदी के आरंभ में) बी. ए पास (बैचलर आफ़ आर्टस का अनुवाद)

बासमती

(शाब्दिक रूप से) ख़ूशबू वाला, सुगंधित

बासित

साहित्यिक) अल्लाह सर्वशक्तिमान का एक विशेषता वाला एक नाम

बासिंदी

(शाब्दिक) सफ़ानियान क्षेत्र का निवासी, बासंद से संबद्ध (अर्थात) एक संप्रदाय का नाम जिसका संस्थापक अब्दुल अज़ीज़ बासंदी था (उसने 322 हिज्री में पैग़म्बर (देवदूत) होने का दावा किया लेकिन कुछ ही दिनों बाद सरकार ने उसके आंदोलन को कड़ाई के साथ कुचल दिया)

बाहम

परस्पर,आपस में, मिल जुल कर, मेल मिलाप, साथ साथ यकजा, अन्योन्य, एक साथ, मिलकर

बाहम-दिगर

एक-दूसरे के साथ, परस्पर

बा-हमा-ओ-बे-हमा

सबके साथ, और किसीके साथ न हो, ऐसा व्यक्ति जो भलाई में सबके साथ हो, और बुराई में किसी के साथ न हो।

बाहूर

(चिकित्सा) रोग की गंभीरता के कारण मन उत्पन्न होने वाला मानसिक विकार या उत्तेजना, बोहरान, बोहरान का दिन

बिचकन्ना

बचुली उंगली, अंगुश्त शहादत से मुत्तसिल उंगली , रुक : बच (तहती अलफ़ाज़

बिंत-ए-मरयम

(शाब्दिक) पवित्र मरयम की बेटी, (अर्थात) कुंवारी लड़की

बिंत-ए-रसूल

(शाब्दिक) पैग़म्बर मुहम्मद की बेटी (अर्थात) बीबी फ़ातिमा ज़हरा

बित्तिया

(अर्थात) बालिश्तिया

बिंतुल-'इनब

(अर्थात) अंगूरी शराब, शराब, द्राक्षासव, मदिरा, सुरा

बिरिच्छक

(लफ़ज़न) बिच्छू, (मुरादन) बुरज-ए-अक़रब (रुक

बिल्या

(लाक्षणिक) कटोरी, (ठगी) क़ब्र जहाँ क़त्ल किए हुए यात्री की लाश गाड़ी जाए

बिल्ली का रास्ता काटना

(लफ़ज़न) चलने रहगीर के सामने से बिल्ली का उधर से उधर गुज़र जाना, (मुरादन) मनहूस शगून होना

बिहदाना

बह या बही का बीज जो फीका, लिजलिजा, काला और लाल होता है

बिहरोज़ी

ख़ुशबख़ती, सौभाग्य, सुसंयोग, कामयाबी, समृद्धि

बिही-दाना

रुक : बह (तख़्ती अलफ़ाज़

बीबी

ख़ातून, कुल बधू, कुलीन स्त्री, महिला, जोरू, पत्नी, क्षेत्र विशेष में ननद को दिया गया संबोधन फ़ातिमा

बीर-बाली

दुल्हन की नाक में पहनाने की दो मोती और उन के दरमयान नग डाल कर तैय्यार की हुई बाली, नथ

बोंडी

कली (नवादरालालफ़ाज़) वो कली जो खुलने के क़रीब हो

बोलो राम करना

(शाब्दिक रूप से) 'बोलो राम' कहना (= राम का नाम लेना, एक शब्द जो हिंदुओं द्वारा शवयात्रा में बोला जाता है) कहना, (मतलब के तौर पर) जनाज़ा निकाल देना, नष्ट कर देना, मौत के घाट उतार देना, समाप्त कर देना

बौल-फ़िल-फ़िराश

एक रोग जिसमें रोगी सोते हुए पलंग पर पेशाब कर देता है, प्रायः यह रोग दस बारह बरस के बच्चों को होता है, शय्यामूत्र ।।

भत्ता

उबले हुए चावल

भूमि-दान

( लफ़ज़न) ज़मीन की शक्ल में दान या क़ुर्बानी या नज़राना, (अस्ला हिन्) ज़मींदारों की सयासी जमात की इमदाद के लिए अतयात देने की एक तहरीक

भिनकती-सूरत

(लफ़्ज़ा) ऐसी सूरत जिस पर मक्खियां भिनकती हूँ, मकरूह बदशकल या घिनावनी सूरत

भिनौट

(शाब्दिक) टूटा हुआ, अलग, (लाक्षणिक) नीच ज़ाति का

मु'अब्बद

उपासना करने वाला, पुजारी, पूजा करने वाला

मु'आतफ़ा

(शाब्दिक) आपस में प्यार करना (लाक्षणिक) संभोग, सहवास

मक्फ़ूफ़

पैराहन लपेटा हुआ

मुक़स्सब

(शाब्दिक) लिपटा हुआ; घँगराले (चिकित्सा) घुँगराले बाल

मक़ाम-ए-महमूद

पसंदीदा स्थान, जिसका वाअदा पैग़ंबर साहिब से किया गया है, उस स्थान का नाम जहाँ पैग़म्बर मोहम्मद मे'रजा की रात्री को पहुंचे थे

मकारिह

घृणित बातें, अप्रिय मामले, मुश्किलात, तकलीफ़, ज़हमतें

मग़्ज़-रौशन

(शाब्दिक) बुद्धि को प्रज्वलित कर देने वाला; (अभिप्राय) तंबाकू की बुकनी, नसवार, हुलास, तंबाकू; (ज़र्दा का) चूर्ण जो नाक से खीचने या सुड़कने के लिए बनाया जाए

मुग़्लक़

जिसका अर्थ समझना मुश्किल हो, अस्पष्ट, अव्यक्त, छिपा हुआ, व्यर्थक (बात), पेचीदा (बात), उलझा हुआ, बहुत कठिन या मुश्किल, समझ से बाहर (शब्द, बात, आदि)

मगस-गीर

शाब्दिक: मक्खियां पकड़ने वाला, मकड़ी, अर्थात: मकड़ी का जाला जिस में मक्खी फंस जाती है

मुज्तस

उन्मूलित, जड़ से उखाड़ा हुआ, दे. ‘बल्ले मज्तस'।

मजरूर

शाब्दिक: खींचा हुआ

मज़हब

धर्म, पन्थ, दीन, ईमान, मत, मार्ग, विचार, विधि

मंतूक़

कहने वाला, ज़िक्र करने वाला

मुतकब्बिर

(शाब्दिक) बड़े गुणों वाला, ईश्वर का एक लाक्षणिक नाम

मुत्तहिद-उल-मफ़हूम

(वह शब्द) जिन का मतलब एक हो, हम मानी, समानार्थक शब्द, पर्याय

मैदे की लोई

(शाब्दिक) गुँधे हुए मैदे का छोटा पीड़ा

मन भर का

(शाब्दिक)चालीस सेर का; (लाक्षणिक)बहुत भारी, अधिक वज़नी

मुनज़्ज़ा'

मीनार

मनहूत

छैला हुआ (लक्कड़ी वग़ैरा से) , (क़वाइद) तराशा हुआ, घड़ा हुआ (लफ़्ज़)

मुफ़त्तेह

खोलनेवाला।

मुफ़त्तित

(लफ़ज़न) तोड़ने वाला, रेज़ा रेज़ा करने वाला , (तिब्ब) वो तफ़र्रुक़ इअतसाल जिस से हड्डी चूर चूर होजाए नीज़ पथरी को रेज़ा रेज़ा करने की दवा , तप-ए-दिक़ का तीसरा दर्जा जिस में रतूबत साल्सा फ़ना होने लगती है

मुफ़तरक़

शाब्दिक: फ़र्क डालने वाला, प्रतीकात्मक: फूट डालने वाला, दो दोस्तों के बीच में दुश्मनी पैदा करा देने वाला, अलग कर देने वाला

मैमनत-गुस्तर

(लफ़ज़न) बरकत बिछाने वाला, (मजाज़न) बाबरकत, मुबारक, पुरसादत

मैमून-तबी'अत

(शाब्दिक)जिसकी आदतें बंदर जैसी हों, (लाक्षणिक) बेढंगा

मैमनत-माता

(शब्दिक) बरकतों भरा; (लाक्षणिक) अभिप्राय सौभाग्यशाली और प्रसन्न

मैमनत-मानूस

(लफ़ज़न) जिसे सआदत पसंद हो, (मजाज़न) सआदत वाला, बाबरकत

मैमनत-लुज़ूम

(लाक्षणिक) कल्याणकर, शुभान्वित, बाबरकत, मुबारक

मय-ख़्वार

शराब पीने वाला, शराबी, नशा बाज़, शराब पीने का आदी, पियक्कड़

मुरफ़्फ़ल

(शाब्दिक) जिसका दामन लंबा किया गया हो (छंदशास्त्र) तरफ़ील वाला भाग, वह अंश जिसके अंत में वतद-ए-मजमू (वह त्रीअक्षरीय शब्द जिसके पहले दो अक्षर गतिशील मात्रा के साथ हों) हो और वतद-ए-मजमू के बाद एक ऐसा पूरा सबब-ए-ख़फ़ीफ़ (वह दो अक्षरीय शब्द जिसका पहला अक्षर गतिशी

मुरा'आत

रक्षा, देख-रेख, रिआयत, मुरव्वत, कनखियों से देखना, जानवरों का बाहम मिल कर चरना, निगाह रखना

मैल

(कन्ना यन) ख़र्च या ज़ाए हो जाने वाली चीज़ (उमूमन रुपय पैसे के लिए मुस्तामल)

मुल्ज़िक़

(शाब्दिक) चिपकाने वाला; चिपकाया हुआ, एक साथ चिपकाया हुआ; (चिकित्सा) चिपकाने वाली अवषधि

मुल्तज़िम

घाट या सड़क वग़ैरा का महसूल वसूल करने वाला अफ़्सर या कारिंदा

मलदूद

(शाब्दिक) अधिक बचाव करने वाला; (चिकित्सा) वह कमज़ोर मरीज़ जिसके मुँह के एक कोने में दवा डाली जाए

मुल्ला-गुग

(लफ़ज़न) छोटा मिला , एक किस्म का चंडोल जो बहुत सवेरे फ़ज्र को उठता है और बोली बोलता हुआ आसमान पड़ चढ़ता है फिर तलूअ आफ़ताब के वक़्त नीचे आ जाता है

मुल्ला-ज़ादा

(शाब्दिक) मुल्ला का पुत्र या बेटा

मुलाबसत

(लाक्षणिक) लगाव, संबंध

मलायिक

रुक : मलाइक (मातहती अलफ़ाज़) जिस का ये एक इमला है

मुवल्लद

भाषाविज्ञान: ऐसे शब्द जिनकी बनावट और रूप-रेखा को हमने किसी अक्षरीय व्याकरण से बदल कर अपनी भाषा में सम्मिलित कर लिया हो

मूशिगाफ़ी

बाल की खाल निकालना, छिद्रान्वेषण, सूक्ष्मालोचना, छानबीन

मुस्तलह

वो शब्द जो किसी विशेष साहित्यिक या कलात्मक अभिप्राय को अदा करने के लिए बनाया जाए, अपने असली के अतिरिक्त परिभाषित अर्थों में प्रचलित (शब्द, परिभाषित)

मुसम्मता

मुसम्मत से संबंध रखने वाला, संगत, सामंजस्यपूर्ण

मंसूर

बिखरा हुआ मोती,

मुंसरिमी

अंतरिम स्थिति

मूसल बन कर गिरना

(लफ़्ज़ या बात वग़ैरा का) बहुत तकलीफ़-दह होना, निहायत अज़ीयत रसां होना

मूँह

रुक : मुँह (मातहती अलफ़ाज़)

मुँह से अदा करना

(शब्द आदि) ज़बान से कहना, बोलना

महज़ूफ़

विच्छेद किया गया, अलग किया गया, गिरा दिया गया

मुहन्नद

हिंद का अर्थात भारत का, हिन्दी बनाया हुआ तथा उर्दू बनाया हुआ, (प्रायः शब्द), वह शब्द जो किसी दूसरी भाषा का हो, परन्तु उसे हिंदी कर लिया गया हो जैसे, ‘जारूब' से झाडू, ‘आबखोरह' का अमखोरा आदि,

मुहमल

(क़वाइद) ऐसा लफ़्ज़ जिस के कोई मानी ना हूँ, जो किसी लफ़्ज़ के साथ बतौर ताबे इस्तिमाल होता है जैसे खाना वाना, रोटी ववटी में वाना और ववटी

महामंडल

वह मंडल जिसके अधीनस्थ अन्य मंडल हों, बहुत बड़ा मंडल, हुत बड़ा संघठन, बड़ा संघ, बड़ा गिरोह

महामंत्री

प्राचीन काल में राज्य या साम्राज्य का प्रधान मंत्री, प्राचीन काल में राज्य का सबसे बड़ा मंत्री, महामात्य

महामाई

चेचक की सात देवियों में से एक, (पुराण) दुर्गा, काली, चंडिका, महामाया

मुहिम्मा-दफ़्तरी

(लफ़ज़न) अहम उमूर (ईस्तलाहन) उमूर इआमा का दफ़्तर

मा'क़ूदात

(लफ़ज़न) मुंजमिद चीज़ें, (अर्ज़ियात) कम-ओ-बेश गोल शक्ल के कलसी या सलीकाई माद्दे जो रेतीले पत्थर या मिट्टी में पाए जाते हैं और अक्सर उन की तहें फौसल रीत के ज़र्रे और किसी और किस्म के मरकज़े के गर्द लिपटी होती हैं

मा'ज़ूल

(शाब्दिक) अलग किया गया

माद्दा

पदार्थ, सामान, सभी वस्तुएं बनाने वाला मसाला

मा-लहक़

बाद में आकर मिलने वाला, पीछे आने वाला (लफ़्ज़ या इबारत वग़ैरा)

माहद

(शाब्दिक) जो फैलाता है; अर्थात : ख़ुदा का एक नाम

मिन-जुमला

कुल में से, सब में से, सब में से, कुल में से, कुल मिलाकर

मियाही

(शाब्दिक) पानी का; (लाक्षणिक) भरा हुआ

मीख़-ज़न

(शाब्दिक) कील मारने वाला

मीरैन

(लफ़ज़न) दो (२) मीर, मुराद : अमीर ख़ुसरो और मीर हुस्न देहलवी

मीरान

(अविर) रबी अलाख़र का महीना (उमूमन मीराँ जी मुस्तामल)

मोक़ूस

(शाब्दिक) टूटा हुआ, (छंदशास्र) वो अंश जिसका स्वरयुक्त दोसरा अक्षर गिरा दिया गया हो

मो'तदिल

सामान्य, समशीतोष्ण, ना धीमा न तेज़, ना ज़्यादा ठंडा न ज़्यादा गर्म, संतुलित, मध्यम प्रकृति का, दरमयानी, ख़ुशगवार, पुरसुकून, ठहरा हुआ, यकसाँ, औसत, जिसका गुण या तासीर न तो अधिक गरम हो और न अधिक ठंढी

यक

अकेला, एक

यक-गोशा

(लफ़ज़न) एक गोशा, एक किनारा, एक तरफ़

यक-ज़ा

(शाब्दिक) एक समय में केवल एक बच्चा जनने वाला, (वनस्पति विज्ञान) एक ही धुरा या तने पर आधारित डालियाँ, एक बार मे एक जनने वाला

यक-जान

दोस्त, घनिष्ट मित्र, यकसाँ, इकट्ठा, एक साथ, मुत्तहिद, निहायत आमेख़्ता, ख़ूब मिला हुआ, एक दल, हमरंग

यक-डाल

(शाब्दिक) एक डाल के (फल); (लाक्षणिक) बराबर, एक से

यक-तबी'अत

(शाब्दिक) एक ही स्वभाव का (लाक्षणिक) पैग़म्बर ईसा के व्यक्तित्व में एक ही स्वभाव की आस्था रखने वाला व्यक्ति, मूल रूप से दिव्य और दूसरा या आंशिक रूप से मानव मानने वाला, पैग़म्बर ईसा के एकेश्वरवादी स्वभाव में विश्वास करने वाला

यक-तार

एक तार वाला, एक तार का सितार या बाजा, तंबूरा जिसे अक्सर फ़क़ीर बजाते और इस की आवाज़ पर भजन गाते फिरते हैं

यक-दरा

(शाब्दिक) एक दरवाज़े वाला, (लाक्षणिक) एक दर, एक दरवाज़ा

यक-मुठ

(शाब्दिक) एक मुट्ठी, (संकेतात्मक) इकट्ठा, एक साथ, मिलकर, परस्पर

यक-रंगा

(लफ़ज़न) एक रंग का , (मुसव्विरी) वो डिज़ाइन जिन में सफ़ैद पर सिर्फ़ एक रंग इस्तिमाल किया जाता है (अंग : Monotonous

यक-लोही

(शाब्दिक) एक लोहे के टुकड़े का, (लोहारी) तलवार का फल जो एक लोहे के टुकड़े का बना हो

यक-लौनी

(लफ़ज़न) एक रंग या साख़त पर मुश्तमिल , (तबीअयात) एक ही तूल मौज या ताद्दुद पर मबनी (तनवीर या ताबकारी) (अंग : Monochromatic)

यक-सिंफ़ी

(अदब) एक किस्म का, जिस में कोई एक कैफ़ीयत या लुतफ़ हो, एक फ़िज़ा या माहौल वाला

यग़ूस

मदद, निवारण, याचना की प्रतिक्रिया

यतीम

(शाब्दिक) अकेला रह जाने वाला या ऐसा व्यक्ति जिसकी तरफ़ से लापरवाही की जाये

यदुल्लाही

(कनाएन) हज़रत अली करम अल्लाह वजहा के यदा लल्ला होने की हालत, क़ुदरत, ताक़त

यन

जिस को

यरक़ानी-धूप

(शाब्दिक) अत्यधिक पीली धूप; (संकेतात्मक) पीलिया की बीमारी

यलग़ार

आक्रमण, चढ़ाई, धावा, हमला, हल्ला बोलना, शत्रु की सेना पर टूट पड़ना

यूसुफ़-ए-सानी

पैग़म्बर युसुफ़ के सामान सुंदर, जो देखने में बिलकुल यूसुफ़ जान पड़े, द्वितीय युसुफ़, अत्यंत सुंदर, यूसुफ़ का जोड़, पैग़म्बर मोहम्मद

यसरिब

अरब का एक प्रसिद्ध नगर, मदीना, का पुराना नाम

या-इलाही

ऐ ख़ुदा, ऐ अल्लाह, हे-भगवान, हे-प्रभु, हे-परमात्मा, भगवान के सम्मुख अपनी मनो-कामना पूर्ण करने के लिए उपयोग किया जाता है

याए

हर्फ़ " य " का फ़ारसी तलफ़्फ़ुज़ (रुक: या के तहती अलफ़ाज़)

याँग

(लफ़ज़न) हाँ (चीनी फ़लसफ़ा) कायनात की दो कुव्वतों में से एक जो मुसबत ख़्याल की जाती है (यन (रुक) का नक़ीज़)

याजूज

फसादी, झगडालू,

यात्रा

एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने की क्रिया। सफर

याद-ए-रफ़्ता

अतीत की स्मृति

यादगारी

(तसव्वुफ़) सांस जारी होना जिस को पासे अन्फ़ास कहते हैं, ज़िक्र इलहा, ज़िक्र ख़ुदा अल्लाह की याद में मसरूफ़ रहने की हालत

याबिस-ओ-रत्ब

(ज़रूरत-ए-शेअरी के सबब त पर ज़बर लगा दिया जाता है)

यासीन

पैग़म्बर मोहम्मद का उपनाम

यौम-उल-ख़मीस

(लाक्षणिक) पाँचवाँ दिन, बृहस्पतिवार

यौम-ए-सियाह

(लफ़ज़न) काला दिन , मुरादन : ख़राब दिन, ुबरा दिन, बदतरीन दिन , किसी ग़म के मौके़ पर या एहतिजाज के तौर पर मनाया जाने वाला दिन जिस में स्याह झंडे वग़ैरा लहराए जाते हैं या बाज़ूओं पर स्याह पट्टी बांधी जाती है

यौमुस्सब्त

शनिवार, शनीश्चर

राक़िस

(शाब्दिक) नाचने वाला, (खगोल शास्त्र) सितारों के एक झुरमुट (अट्ठाईस सितारे) का नाम जो सर्प नक्षत्र में विराजमान है

लुग़त से ख़ारिज होना

(लफ़्ज़ का) मतरूक होना, तर्क किया जाना, इस्तिमाल में ना आना

लुग़ती-अल्फ़ाज़

शब्दकोश के अनुसार शब्द, व्याकरण के अनुसार सही शब्द, (लाक्षणिक) कठिन, मुश्किल, जटिल (शब्द)

लासिक़

(लफ़ज़न) मिला हुआ, पैवस्ता, लगा हुआ, (नसीजयात) नख़ज़मायह का एक ख़ास तर केबी जुज़ु (अंग : Agglotinin)

लौह-ए-महफ़ूज़

जादू की तख़्ती

व-'अलैकुम

और तुम पर भी (किसी ग़ैर मुस्लिम या फ़ासिक़ के सलाम करने पर किसी मुस्लमान का जवाब)

वक़्त-आश्ना

(लफ़ज़न) वक़्त पहचानने वाला , (मजाज़न) होशयार

वक़्त-पैमाई

(शाब्दिक) समय मापने की क्रिया; (लाक्षणिक) समय काटना, वक़्त गुज़ारी

वुक़ूफ़

(शाब्दिक) ठहराव, क़ियाम

वक़्फ़ा-दार

(लफ़ज़न) वक़फ़ा रखने वाला , (बरक़यात) ग़ैर मुसलसल, रुक रुक कर होने वाला

वक़्स

(उरूज़) हर्फ़ सानी मुतहर्रिक को गिरा देना, बहर-ए-कामिल से मख़सूस एक ज़हाफ़ जिस में दूसरा हिस्सा हरकत के लिए हज़फ़ कर देते हैं, मतफ़ाअलन का एक ज़हाफ़ रुकन

वज़'

प्रारूप, स्वरूप, डिज़ाइन, चलन, बनावट, फैशन, पद्धति, शैली, ढंग

वुज़ू

रौशन रो होना, वुज़ू की हालत में, बावुज़ू, पाक साफ़

वज़'-ए-हमल

(लफ़ज़ा) बोझ उतारना, (असतलाहा) बच्चा पैदा होना, औरत का जनने से फ़ारिग़ होना

वुजूद-उल-वुजूद

(लफ़ज़न) वजूद का वजूद , मुराद : वजूद-ए-हक़ीक़ी का मज़हर, वजूद-ए-आदम जिसे अल्लाह ताला ने अपने नफ़स को पुतले में फूंक कर ज़ाहिर फ़रमाया

वज़्न

(हैयत) कौकब कलब अकबर के अठारह सितारों में से एक सितारे का नाम

वजबत

(लाक्षणिक) धमाके के साथ गुज़रना अथवा गिरना; डूबना (अर्थात) जान का निकल जाना (विशेष रूप से क़ुर्बानी के जानवर के लिए प्रयुक्त)

वती

पांव से रौंदना, अच्छी तरह सुधाना, रौंदना, मसलना, ठोकर मारना

वंदे-मातरम

ऐ हे मातृभूमि मैं सिर झुकाए हाथ जोड़े खड़ा होकर तुम्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, अर्थात: हिन्दुओं का एक राष्ट्रीय गीत, भारत का क़ौमी तराना, भारत के राष्ट्रीय गीत

वेदांत

उपनिषद, वेदों के सिद्धांतों का विवेचन और निरूपण करने वाला शास्त्र

वर

विवाह प्रस्ताव

वरक़्चा

(शाब्दिक) छोटा वर्क़, बारीक पत्रा, (सर्जरी) पत्ते जैसी खाल या झिल्ली की बारीक तह यानी एक पतला झिल्ली नुमा नसीज

वरक़-दर-वरक़

शाब्दिक: हर पृष्ठ पर, प्रतीकात्मक: कई पृष्ठों वाला, बहुत सी तहों वाला

वर्क़ां

(शाब्दिक) पन्ने, पुस्तक या पुस्तिका के पन्ने, (लाक्षणिक) कर्मों का लेखा-जोखा

वरीद

(लफ़ज़न) गर्दन की रग , वो रग जो गंदा ख़ून फेफड़ों में पहुंचाती है और वहां साफ़ होकर वो ख़ून शरयानों के ज़रीये जिस्म में फैल जाता है, रग (अंग : Vein)

वल-'आदियात

(लफ़ज़न) क़सम है इन (दौड़ने वाले) घोड़ों की , क़ुरान-ए-पाक की सौवीं (१००) सूरत अलादयात की तरफ़ इशारा जो तीसवीं पारे में है और वालादयात के अलफ़ाज़ से शुरू होती है

वल्लाह

ईश्वर की सौगंध के लिए या आश्चर्य प्रकट करने के लिए, ईश्वर की शपथ लेते हुए, खुदा की क़सम

वल्लाहु आ'लमु बिस्सवाब

ईश्वर ही अच्छा जानता है कि ठीक क्या है, ईश्वर को ख़ूब ज्ञात है कि सत्य क्या है

वल्लाह बिल्लाह

सौगंध खाने चेताने और ज़ोर देने के लिए प्रयुक्त

वल्लाहु-आ'लम

ख़ुदा जाने, ख़ुदा मालूम, अल्लाह ही जानता है, अल्लाह ही जाने, मुझे तो ख़बर नहीं, (आमतौर पर उस समय प्रयुक्त जब बोलने वाला ये ज़ाहिर करना चाहे कि जो बात में कह रहा हूँ संभव है वो सही न हो अथवा अपना अज्ञान ज़ाहिर करने के लिए प्रयुक्त)

वली

वह मनुष्य जो ख़ुदा के क़रीब हो, संरक्षक, मेहरबान

वली-'अहद

जिसे बादशाह अपने बाद तख़्त पर बैठाना चाहे, किसी व्यक्ति के गुण एवं कार्यक्षमता रखने वाला वह व्यक्ति जो उसका कार्य आगे चलाए, उत्तराधिकारी, युवराज, वारिस, राजकुमार

वलीद

छोकरा, खिदमतगार लड़का।

वली-रा-वली-मी-शनासद

(फ़ारसी फ़िक़रा उर्दू में मुस्तामल) (लफ़ज़ा) वली को वली पहचानता है , मुराद : आदमी अपनी किस्म के आदमी को पहचान लेता है , नेक को नेक और बद को बद पहचानता है, जो जिस ढंग का आदमी होता है उसे उसी ढंग का आदमी अच्छी तरह पहचानता है और वो उस की अच्छाई और बुराई को जल्द मालूम कर लेता है

वश्शम्स

(लफ़ज़न) सूरज की क़सम, क़ुरान-ए-पाक की इकया नौवीं सूरत अश्शम्स की तरफ़ इशारा जो तीसवीं पारे में है और वालशम्स के अलफ़ाज़ से शुरू होती है

वैशेषिक

वैशेषिक दर्शन का ज्ञाता या अनुयायी

वस्क़

(लफ़ज़न) जमा कर लेना , मुराद : बोझ जो ऊंट उठा सके, बार-ए-शुत्र , एक वज़न जो साठ (६०) साव के बराबर होता था

वस्ल हासिल करना

(शाब्दिक) मिलना, मिल जाना, मुलाक़ात हो जाना; संभोग होना, सहवास होना, माशूक़ से शारीरिक सम्बन्ध होना

वसलत

(तसव्वुफ़) मार्फ़त इलाही, महव होजाना, ज़ात-ए-बारी में मुसतग़र्क़ि रहना

वस्सलाम

और तुम सुरक्षित रहो, तुम इश्वर की दया हो, ख़ुदाहाफ़िज़, सलाम के साथ (सामान्यतः लेख के अंत में लिखा जाता है या विदा होते समय कहते हैं)

वसायत

शाब्दिक: जो कुछ कि आज्ञा किया गया, वसीयत, फ़िक़्ह: वकालत, अवयस्क की अभिभावकता, अभिभावक होना (शी'आ), वसी (हज़रत अली) का पद

वसिय्यत

एक चीज़ का दूसरी चीज़ से मिलना, मिलाप, किसी बात की प्रतिज्ञा लेना, किसी बात का परामर्श देना, मरनेवाले का अंतिम कथन, मरते समय अपनी जाइदाद और संपत्ति के प्रबंध अथवा व्यय के लिए अंतिम आदेश, प्ररिक्थ, उक्त आशय का लिखा हुआ आदेश पत्र, वसीयतनामा

वसीम

अंकित, चिह्नित, निशान किया हुआ, जिसपर चिह्न या निशान हो, (प्रतीकात्मक) सुंदर, आकर्षक, मनोहर, शोभित, ख़ूबसूरत, ख़ूबरू

वहन

(चिकित्सा) किसी चोट और शरीरिक कमजोरी के कारण हड्डी की कमज़ोरी

वह्य

सुख़न नरम

वहश

जंगली जानवर जो आदमी से भड़कते हों, जंगली जानवर

वहशत-अफ़्ज़ा

डर बढ़ाने वाला, भय बढ़ाने वाला (कोई ख़बर, वाक़िया, हालत वग़ैरा), ख़ौफ़ बढ़ाने वाला

वहशत-आवर

(शाब्दिक) भय में डालने वाला; (लाक्षणिक) भयानक, भयावह

वहशी को राम करना

(लफ़ज़ा) वहशी जानवर को सुधाना , (मजाज़न) ना-मानूस और अजनबी को मानूस बनाना या करना

वहाबी

उक्त सम्प्रदाय का अनुयायी

वाई

(लफ़ज़न) क़ौल

वाका

इस का, उन का रुक : (वा (१) मातहती अलफ़ाज़)

वाको

उनको, उसको,उसे.

वागुज़ार

किसी की ज़मीन या जायदाद वापस करना, छोड़ देना

वागुज़ार कराना

किसी संपत्ति को दूसरे के क़बज़े से छुड़ाना, गिरवी से छुड़ाना, बहाल कराना

वाग़िल

क़दीम अरब में माह इशवाल का एक नाम

वा'दा-ए-नुसरत

(लफ़ज़न) फ़तह-ओ-नुसरत का वाअदा , (मुरादन) वो वाअदा जो अल्लाह ताला ने इस्लाम और मुस्लमानों से फ़तह का किया और मैदान बदर में पूरा किया (वादा फ़तह मुबय्यन जो क़ुरआन हकीम की सूरा फ़तह में है)

वादी-ए-ऐमन

शाब्दिक: सीधे हाथ की घाटी, वह घाटी जहाँ पैग़म्बर मूसा ने ईश्वर की आवाज़ को सूना था और उनको दिव्य की प्राप्ति हुई थी, तूर पहाड़ के आसपास का क्षेत्र

वादीद

मुड़ कर देखना, लौट कर देखना

वाम-दार

(शाब्दिक) उधार रखने वाला, (लाक्षणीक) उधार लेने वाला, ऋणी व्यक्ति, देनदार व्यक्ति, क़रज़दार व्यक्ति

वामांदगी

रुके रहने या पीछे रह जाने की स्थिति, थकावट, राह में थककर रह जाना, दीनता, निःसहायता, लाचारी

वामाँदा

पीछे छूटा हुआ, थका हुआ, हारा हुआ, निढाल, पसमाँदा, दीन, दुखी, परेशान, लाचार, थक जाने के कारण रास्ते में पीछे छूटा हुआ

वारस्तगी

छुटकारा, निजात, मुक्ति मिलना, स्वच्छन्दता, निश्चितता, आज़ादी, मन मौजीपन

वारस्ता

बेपर्वा, स्वच्छंद, निश्चित, बेफ़िक्र, आजाद, महफ़ूज़, साफ़ बच निकलने वाला

वारिस-ए-परवेज़

शाब्दिक: ख़ुसरो परवेज़ का उत्तराधिकारी (ख़ुसरो परवेज़ की तरफ़ उपमा) प्रतीकात्मक: अत्यधिक मालदार,

वाला

निसबत रखने वाला (किसी शहर या जगह से)

वालिद-ए-माजिद

पूज्य पिता, वालिद बुजु़र्गवार, (सम्मान के लिए इस्तेमाल) बाप, पिदर

वाशाद

ख़ुश, ख़ुर्रम (रुक : वा (४) मातहती अलफ़ाज़)

विफ़ादत

(लफ़्ज़ न) दाख़िल होना, नज़दीक जाना, लौटना

विराम

क्रिया, गति, चाल आदि में होनेवाला अटकाव।

विलायत-ए-फ़क़ीहा

(लफ़ज़न) फ़क़ीहा की हुकूमत , (अहल इतशीअ) ये नज़रिया कि ममलकत की हुक्म रानी फ़क़ीहा आदिल-ओ-बसीर पर अल्लाह की जानिब से आइद की गई ज़िम्मेदारी है

विशई

(लफ़ज़न) अय्याश , बहुत नफ़सानी ख़ाहिश रखने वाला, शहवत परस्त , (मजाज़न) ज़ानी

विशाया

(शाब्दिक) कली-फुंदने; अर्थात्: चुग़ली करना

विष्णु

चैत का महीना

विष्णू-अवतार

(हिंदू) (लफ़ज़न) भगवान का इंसान या किसी और ज़ाहिरी जिस्म में जलवागर होना (वेदांत) वो बुज़ुर्ग हस्ती जो भगवान का रूप हो, भगवान का इंसानी रूप

विसादा

रवी का टुकड़ा जो जरासीम से पाक हो

विसाल-उल-'अनासिर

(शाब्दिक) तत्वोंं का मिलना, पदार्थों का संयोग

वीझ़न

(कनाएता) बसीरत, मुदब्बिराना नज़र नीज़ सयासी बसीरत, नुक्ता-ए- नज़र

वॉकी

इस की, इन की

शफ़ती

होंठ या लब का, होंठ से अदा होने वाला (शब्द) वग़ैरा

शम्सी-क़मरी

(शाब्दिक) सूरज और चाँद का, अर्थात: वह राशि जो सरकारी अधिकारी सूरज और चाँद महीने का अंतराल निकाल कर लिया करते थे, तीन-चार दिन की विदाई जो दासीयों और सेविकाओं को शाही महलों में मिला करती थी; दो-तीन चीज़ों को जो विभिन्न मात्राओं में हों बराबर कर देना

शेर-बहा

(लफ़ज़न) दूध की क़ीमत , मुराद : वो चढ़ावा जो बाअज़ मुस्लमान घरानों में शादी से पहले दूल्हा के यहां से दुल्हन के घर भेजा जाता है, बुरी

शीस

शाब्दिक: भगवान का उपहार, एक पैग़म्बर का नाम जो पैग़म्बर आदम की तीसरी संतान थी चूँकि क़ाबील ने हाबील का वध कर दिया था इसलिए अल्लाह ने उसके बदले के तौर पर इन्हें दिया था

सुनाई

दो इश्वर को मानने वाला

सब्ज़ा

रुक : सब्ज़ा (मातहती अलफ़ाज़)

समर आना

(लाक्षणिक) मक़सद या उद्देश्य पूरा होना, काम निकलना

सूरत बाँधना

तशकील पाना, सरअंजाम होना, (अलफ़ाज़ या अदाई से) समां दिखा देना, तस्वीर दिखा देना, मंज़र दिखाना, हूबहू बयान करना

सुराह

सार, तत्व, खुलासः, निष्कर्ष, निचोड़, एक अरबी शब्दकोष।

सरी'

जल्दी करने वाला, तेज़, त्वरित, तुरंत

सेहर-ए-हलाल

शाब्दिक: वह जादू जिसका करना धर्म में विहित है कविता का जादू,, मान्य जादू, प्रतीकात्मक: दिल को लुभाने वाला और उत्तम लेख, उत्कृष्ट कविता, फ़सीह-ओ-बलीग़ कलाम

सहीहैन

(लफ़ज़न) दो सही चीज़ें, मुराद: हदीस की दो मशहूर किताबें, सही बुख़ारी और सही मुस्लिम

साग़र छलकाना

(लफ़ज़ा्अ) दाद-ए-मै नोशी देना, पीना पिलाना

सौबान

प्रत्यागमन, वापस लौटना, फिरना, पैग़म्बर मोहम्मद साहब के एक दास का नाम

हैअत-ए-तबी'ई

(लफ़ज़न) वो निज़ाम जो क़ानून क़ुदरत के मुताबिक़ हो , (फ़लकियात) अजराम-ए-फल्की की हरकात के अस्बाब की तहक़ीक़ात जो मुशाहिदों से हासिल हो

हेच-मिक़दार

(लफ़ज़न) मिक़दार में कमतरीन , (मजाज़न) नाचीज़, कम हैसियत, बेवुक़त, हक़ीर, फ़िरोमाया

हेच-मिक़दारी

(लफ़ज़न) मिक़दार में निहायत कम होना , (मजाज़न) कम हैसियत होना, हक़ीर होना, घटिया पन

हज्र

वियोग, जुदाई, मध्याह्न, दोपहर, रोगी की बकवास, हजयान ।

हज्व

अपकीर्ति

हज्व-आलूद

(लफ़ज़न) बरी बातों में लिथड़ा हुआ , (मजाज़न) गालियों भरा, दुश्नाम वाला (उमूमन लहजे या ज़बान-ओ-बयान वग़ैरा)

हज़ीमत-आश्ना

(लफ़ज़न) शिकस्त से वाक़िफ़ , (मजाज़न) हारा हुआ, जिसे शिकस्त हुई हो

हड-वार

(लफ़ज़न) हडीयों की जगह , मुरदों को दफ़न करने की मख़सूस जगह, क़ब्रिस्तान (रुक : हड़ वाड़)

हतकड़ी

अपराधियों के हाथ में पहनाई जाने वाली ज़ंजीर, हथकड़ी

हतम

शाब्दिक: आगे के दाँत तोड़ना, उरूज़: 'मफ़ाईलुन' के बदले हुए रूपों में से एक रूप

हतौड़ा

लोहार का हथौड़ा, लोहार के एक औज़ार का नाम, खूंटी, कील आदि ठोकने का एक उपकरण जिसमें लंबी लकड़ी का एक हैंडल लगा होता है

हुनूद-अहमर

(लफ़ज़न) सुर्ख़ हिन्दी , मुराद : शुमाली अमरीका के क़दीम बाशिंदे, सुर्ख़ हिन्दी (अंग : Red Indian)

हुनर-फ़रोश

(शाब्दिक) प्रतिभा बेचने वाला, (लाक्षणिक) अपनी कला या कौशल आदि की नुमाइश करने वाला और वो जो अपनी कला या कौशल का दावा करे

हनी

पाचक, हाज़िम, स्वादिष्ठ, लज़ीज़, । सुगम, सहज ।।

हफ़्त-अल्वान

(लफ़ज़न) सात रंग , मुराद : रंगा रंग खाने , मुख़्तलिफ़ किस्म के लज़ीज़ ताम , सात मुख़्तलिफ़ किस्म के खाने ख़ुसूसन जो हज़रत ईसा पर उतरे थे, (रोटी, गोश्त (मछली), नमक, सरका, शहद, मक्खन, हलीम या साग

हफ़्त-जोश

(शाब्दिक) सात बार उबाला या जोश दिया हुआ, गला हुआ (विशेषतः पीतल)

हफ़्त-सुवर

(लफ़ज़न) सात सूरतों वाला , (कनाएता) फ़ारस में इस्तख़र का बुतख़ाना जिसे मह आबाद ने तामीर किया

हफ़्त-हर्फ़ी

सात हर्फ़ों का, सात हुरूफ़ वाला(लफ़्ज़)

हफ़्ताद-ओ-दो-तन

(लफ़ज़न) बेहतर अश्ख़ास, ७२ आदमी , मुराद : कर्बला में कूफ़े की फ़ौजों के मुक़ाबले पर हज़रत इमाम हसीनओ के बेहतर साथी

हफ़-नज़र

चशम-ए-बद्दूर, माशा अल्लाह नीज़ आँखों में ख़ाक, रुक : हफ़नज़र

हम-आवेज़

(लफ़ज़न) बाहम लिपटने या लटकने वाला , (मजाज़न) बरसर-ए-पैकार, मुक़ाबिल

हम-आवाज़

सहयोगी

हम-सफ़ीर

(लाक्षणिक) सह-भाषी, सह-विचार, सह-पाठी, मित्र, साथी

हमहमा

शाब्दिक: हर वो आवाज़ या गुप्त बात जिसमें भारीपन पाया जाता हो, धाड़, ज़ोरदार आवाज़, अर्थात: शेर की दहाड़, सिंह गर्जन, बैल या घोड़े की आवाज़

हमा-जा

(शाब्दिक) सभी स्थान, हर जगह; (सांकेतात्मक) सभी स्थानों पर उपस्थित, हर जगह मौजूद

हमा-बीन

(शाब्दिक) हर चीज़ को देखने वाला; अर्थात : ईश्वर, अल्लाह

हय्या-हय्या

(लफ़ज़न) जल्दी करो , एक साथ ज़ोर लगाने के लिए साथीयों को दावत देने की आवाज़ , (उमूमन) मज़दूर सामान उठाते वक़्त ज़ोर लगाने के लिए मिल कर बतौर नारा लगाते हैं

हर-जा

हर जगह, हर तरफ़, सब जगह, जगह जगह, हर स्थान पर, हर मौके पर

हर-दम

हर समय, हमेशा, सदैव, प्रतिपल, प्रतिक्षण, नित्य, निरंतर, लगातार

हर-बाबन

(ओ) बहुत ज़्यादा चालाक, शोख़, बहुत चलती हुई (रुक : हर (१) मातहती अलफ़ाज़

हरमान

(शाब्दिक) दो हरम, दो इमारतें, जिनके बारे में रिवायत है कि तूफ़ान नूह से पहले की बनी हुई हैं (कहा जाता है कि इन दोनों को हज़रत इदरीस अलेस्सलाम ने बनवाया था)

हर्ररा

(शाब्दिक) उसे लिखा, लेख के समापन पर सुलेखक अपने नाम से पहले प्रायः ये अरबी वाक्य लिखते हैं

हरहर

दाल की एक क़िस्म, अरहर

हेरी

बुलाने के लिए दी जानेवाली आवाज

हरी-चुग

(लाक्षणिक) वह जो केवल अच्छे समय में साथ दे, संपन्न अवस्था में साथ देने वाला, दरिद्रता में साथ छोड़ देने वाला

हल-अता

क्या आया, क्या गुज़रा, क़ुरान-ए-पाक के पारा २५ में सूरा दहर की पहली आयत के अलफ़ाज़ में से जो शी'आ रिवायत के मुताबिक़ अली, फ़ातिमा, हस, हुसैन की शान में नाज़िल हुई

हलाक-ख़ोर

(शाब्दिक रूप से) मृतपशु का मांँस खाने-वाला, मुर्दा माँस खाने वाला

हवा की मौज

(लफ़ज़न) हुआ की लहर , (कनाएता) झोंका , (मजाज़न) आरिज़ी या थोड़ी सी चीज़

हवा न पहुँचना

(शाब्दिक) हवा न आना तथा हवा की पहुँच न होना, बिलकुल भी पहुँच न होना, बिलकुल न पहुँच पाना

हवा में मु'अल्लक़

(लफ़ज़न) फ़िज़ा में लटका हुआ

हवाई-क़ज़्ज़ाक़

(लफ़ज़न) फ़िज़ाई लुटेरा , (कनाएता) परवाज़ के दौरान में हवाई जहाज़ को अग़वा करने वाला, हाई जैकर (अंग : Hijacker)

हवा-कशी

(लफ़ज़न) हुआ खींचने का अमल, (अनजीनरी) किसी बंद जगह के अंदर हुआ की ताज़गी, मुसलसल गर्दिश और हरकत से बहमरसानी (अंग : Ventilation)

हवा-सुधार

(शाब्दिक) हवा को ठीक करने वाला, (भौतिक विज्ञान) वह कृत्रिम प्रक्रिया जिसके द्वारा हवा के तापमान और आर्द्रता में परिवर्तित कर उसे मानव शरीर के तापमान के अनुसार सुखदायी बनाता है, प्रायः किसी भवन या कमरे में गर्म हवा को ठंडा करने की प्रक्रिया या विधि, वातानु

हैवीवेट

(लाक्षणिक) कठिन, मुश्किल से समझ में आने वाली, गाढ़ी (वार्तालाप, भाषा आदि)

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words